यह जालोर का सबसे बड़ा सरकारी जिला अस्पताल है. यहाँ पर स्टाफ से ज़्यादा कुत्ते घूमते हुए आपको दिखाई देंगे। हालात यह है की वार्डों में लगे बेड पर आराम भी फ़रमाते रहते है.
जालोर में शिवसेना ने भारतीय किसान संघ का जलाया पुतला.
जो भी निर्दोष पाया जाएगा उनके ख़िलाफ हम कार्रवाई करेंगे…
यह बयान राजस्थान सरकार में उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा उत्कर्ष कोचिंग संस्थान में हुए हादसे को लेकर दे रहे है.
जालोर में किसानों के धरने पर रो पड़े शिवसेना के जिला प्रमुख. रोते हुए बोले जवाई पुनर्भरण की माँग को लेकर बैठे थे, समझौता में उसका नाम नहीं. हमारे पेट का सवाल है.
10-15 दिन और बैठते तो जवाई पर जालोर का हक जरूर तय हो जाता लेकिन भारतीय किसान संघ जो भाजपा से जुड़ा संगठन है और भाजपा के दवाब में धरना समाप्त कर दिया : रुपराज पुरोहित
बिना ठोस आश्वासन धरना समाप्त करने की बात पर जालोर में धरना दे रहे किसान दो भागों में बंट गए. भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी धरना समाप्त करने के लिए राजी हुए तो किसानों ने विरोध कर पूछा की “जवाई पर जालोर का हक” तय करने के लिए बैठे थे उसका क्या…? करीब 1 घंटे तक किसान भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों का विरोध करते रहे. इस दौरान शिवसेना के जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित भावुक होकर रोने लगे. उनका कहना था की बिना नतीजे धरना क्यो समाप्त किया जा रहा.
आपको मेरे ख़िलाफ हाय…हाय करते हुए शर्म कैसे नहीं आई…
यह आक्रोश से भरे शब्द मुख्य सचेतक व जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग उन किसानों को बोल रहे है, जो 25 दिनों से जवाई पर जालोर का हक तय करने की माँग को लेकर धरने पर बैठकर संघर्ष कर रहे है.
जालोर में 10 रू. का सिक्का व्यापारी नहीं ले रहे है तो होगी कार्रवाई. SP ने दी चेतावनी. #jalore
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों का जालोर में आक्रोश रैली.
ॐ जवाई माता नम:..
शब्द का उच्चारण शनिवार रात को जालोर में चल रहे धरने के दौरान किसान कर रहे थे. किसानों का कहना है की सरकार पिछले 20 दिनों से नहीं सुन रही है. जवाई नदी पर जालोर का हक तय करने के लिए अब 1008 बार जवाई माता को याद किया है.
18 दिनों से जालोर में धरने पर बैठे किसानों की नहीं सुनी तो शिवसेना ने कुंभकरण की तरह सरकार को जगाने का किया प्रयास.
हम जालोरवासियों को भारत का नागरिक समझकर जवाई नदी के पानी पर हक तय करें सरकार : रूपराज पुरोहित, जिला प्रमुख शिवसेना