Mera Jalore

Mera Jalore जालोर समेत देशभर की हर अपडेट सबसे पहले..

नहीं रहे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह. वे 2004-2014 तक दो बार प्रधानमंत्री रहे थे.
26/12/2024

नहीं रहे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह. वे 2004-2014 तक दो बार प्रधानमंत्री रहे थे.

23/12/2024

महाराष्ट्र के ठाणे से 5.79 करोड़ के सोना-चाँदी गहने चुराए, जालोर के 4 व सिरोही का 1 आरोपी सूरत से गिरफ्तार

22/12/2024

यह जालोर का सबसे बड़ा सरकारी जिला अस्पताल है. यहाँ पर स्टाफ से ज़्यादा कुत्ते घूमते हुए आपको दिखाई देंगे। हालात यह है की वार्डों में लगे बेड पर आराम भी फ़रमाते रहते है.

16/12/2024

जालोर में शिवसेना ने भारतीय किसान संघ का जलाया पुतला.

16/12/2024

जो भी निर्दोष पाया जाएगा उनके ख़िलाफ हम कार्रवाई करेंगे…
यह बयान राजस्थान सरकार में उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा उत्कर्ष कोचिंग संस्थान में हुए हादसे को लेकर दे रहे है.

15/12/2024

10-15 दिन और बैठते तो जवाई पर जालोर का हक जरूर तय हो जाता लेकिन भारतीय किसान संघ जो भाजपा से जुड़ा संगठन है और भाजपा के दवाब में धरना समाप्त कर दिया : रुपराज पुरोहित

15/12/2024

बिना ठोस आश्वासन धरना समाप्त करने की बात पर जालोर में धरना दे रहे किसान दो भागों में बंट गए. भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी धरना समाप्त करने के लिए राजी हुए तो किसानों ने विरोध कर पूछा की “जवाई पर जालोर का हक” तय करने के लिए बैठे थे उसका क्या…? करीब 1 घंटे तक किसान भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों का विरोध करते रहे. इस दौरान शिवसेना के जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित भावुक होकर रोने लगे. उनका कहना था की बिना नतीजे धरना क्यो समाप्त किया जा रहा.

15/12/2024
15/12/2024

आपको मेरे ख़िलाफ हाय…हाय करते हुए शर्म कैसे नहीं आई…
यह आक्रोश से भरे शब्द मुख्य सचेतक व जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग उन किसानों को बोल रहे है, जो 25 दिनों से जवाई पर जालोर का हक तय करने की माँग को लेकर धरने पर बैठकर संघर्ष कर रहे है.

13/12/2024

8 माह पहले शादी करके लाया, फिर झाड़ियों में छोड़कर फरार हुआ पति, जालोर कलेक्ट्रेट के आगे धरने पर बैठी पीड़िता

08/12/2024

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों का जालोर में आक्रोश रैली.

08/12/2024

ॐ जवाई माता नम:..
शब्द का उच्चारण शनिवार रात को जालोर में चल रहे धरने के दौरान किसान कर रहे थे. किसानों का कहना है की सरकार पिछले 20 दिनों से नहीं सुन रही है. जवाई नदी पर जालोर का हक तय करने के लिए अब 1008 बार जवाई माता को याद किया है.

02/12/2024

हम जालोरवासियों को भारत का नागरिक समझकर जवाई नदी के पानी पर हक तय करें सरकार : रूपराज पुरोहित, जिला प्रमुख शिवसेना

01/12/2024

ये गुंडागर्दी का वीडियो जालोर शहर का है.
जालोर के वन वे रोड पर एक मोबाइल की दुकान में बदमाश जबरदस्ती घुस गए। लोहे के सरिए व लाठियों से दुकानदार से मारपीट की।

23/11/2024

खीवसर में हार के बाद हनुमान बेनीवाल की पहली प्रतिक्रिया…
हमारा वोट हमारे पास है । मैं हारकर भागने वाला नहीं हूँ । अगले चार साल राजस्थान की सड़कों पर लड़ेगे । इस बार राजा साहब जा-जाकर रोये की मेरी मूछे कट जाएगी, इसलिए थोड़े उनके वोट बढ़े है।

22/11/2024

बालोतरा में युवती का अपहरण. घटना कैमरे में कैद.

सलमान ख़ान के ऑफिस में फ़ोन कर जान से मारने की धमकी देकर 2 करोड़ रूपए मांगने का आरोपी जाखल (सांचौर) निवासी भीखाराम पुत्र...
06/11/2024

सलमान ख़ान के ऑफिस में फ़ोन कर जान से मारने की धमकी देकर 2 करोड़ रूपए मांगने का आरोपी जाखल (सांचौर) निवासी भीखाराम पुत्र जाला राम बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कर्नाटक पुलिस ने पकड़कर महाराष्ट्र पुलिस को सौंपा.

29/10/2024

केरल के CM पिनरायी विजयन के काफिले की 5 गाड़ियां आपस में टकराईं, वीडियो CCTC में कैद

Address

NEW BUS STAND
Jalor
343001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mera Jalore posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mera Jalore:

Videos

Share