Bol Do.com

Bol Do.com Bol Do com is team of journalists for providing trusted news. follow our Page for more updates.
(2)

बिना नंबर प्लेट और अवैध तरीके से लगाई गई वाहन नंबर प्लेटों पर होगी कार्रवाई: जिलाधिकारीजालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण...
23/04/2024

बिना नंबर प्लेट और अवैध तरीके से लगाई गई वाहन नंबर प्लेटों पर होगी कार्रवाई: जिलाधिकारी

जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश के अनुपालन में जनपद के समस्त वाहन स्वामियों को सूचित किया जाता है कि जनपद में बिना नम्बर प्लेट, धुँधली नम्बर प्लेट, क्षतिग्रस्त नम्बर प्लेट, ग्रीस/मिट्टी लगी नम्बर प्लेट, कपड़ा बँधी नम्बर प्लेट, पंजीयन अंक छुपी नम्बर प्लेट व बिना हाई सिक्योरिटी (एचएसआरपी) नम्बर प्लेट लगाये वाहनों का संचालन कर रहे हैं। उनको सूचित किया जाता है कि वह उक्त प्रश्नगत त्रुटियों को अविलम्ब ठीक कराकर ही अपने वाहन का संचालन करें, अन्यथा कि स्थिति में मार्ग चेकिंग के दौरान वाहन बिना नम्बर प्लेट, धुँधली नम्बर प्लेट, क्षतिग्रस्त नम्बर प्लेट, ग्रीस/मिट्टी लगी नम्बर प्लेट, कपड़ा बँधी नम्बर प्लेट, पंजीयन अंक छुपी नम्बर प्लेट व बिना हाई सिक्योरिटी (एचएसआरपी) नम्बर प्लेट के संचालित पाए जाते हैं तो ऐसे वाहनों को कानून व्यवस्था में बाधा डालने व शासकीय राजस्व की चोरी में संलिप्त समझा जाएगा और ऐसे वाहन के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। साथ ही ऐसे वाहनों के वाहन स्वामियों के विरुद्ध आई0पी0सी0 की 420 इत्यादि सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपार्ट (एफ0आई0आर0) दर्ज करा दी जाएगी, जिसका समस्त उत्तरदायित्व वाहन स्वामी का होगा।

District Magistrate/District Election Officer, Jalaun Bol Do.com Jalaun Police Dr Iraj Raja IPS UP Police DM Jalaun

जालौन से बीजेपी प्रत्याशी भानुप्रताप वर्मा 28 अप्रैल को भरेंगे नामांकनउरई(जालौन)। केन्द्रीय सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यो...
17/04/2024

जालौन से बीजेपी प्रत्याशी भानुप्रताप वर्मा 28 अप्रैल को भरेंगे नामांकन

उरई(जालौन)। केन्द्रीय सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्योग राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा 28 अप्रैल को पूरे ताम झाम से संसदीय चुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल करेंगे इस दौरान पहले उनका जुलूस टाउन हाल मैदान में एकत्र होगा | उम्मीद है कि स्टार प्रचारक के रूप में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य टाउनहाल की सभा में पहुँच कर प्रस्थान के पूर्व सभा को संबोधित करेंगे |

भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई इसे अपने पहले शक्ति प्रदर्शन के रूप में ले रही है जिसके मद्दे नजर पार्टी के सारे जन प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी , सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा और माधौगढ़ विधायक मूल चन्द्र निरंजन व सभी पार्टी ब्लाक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अलावा पार्टी के सभी पदाधिकारी जुलूस को एतिहासिक बनाने के लिए पूरे मनोयोग से जुटे हुए हैं।

26 अप्रैल से इस संसदीय क्षेत्र में नामांकन शुरू होने जा रहे हैं | भाजपा ने नामांकन की तिथियाँ प्रदेश स्तर से निधारित की हैं | संभव है कि इसके पहले उम्मीदवार अपने पंडित जी के द्वारा बताये जाने वाले मुहूर्त के अनुसार व्यक्तिगत तौर पर एक दो नामांकन सेट दाखिल करने पहुंचेगे।

Bhanu Pratap Singh Verma Bol Do.com District Magistrate/District Election Officer, Jalaun MYogiAdityanath Jalaun Police Gauri Shankar Verma Dr Iraj Raja IPS BJP Uttar Pradesh Bharatiya Janata Party (BJP) Ghanshyam Anuragi Narendra Modi

12/04/2024

कार सवार युवक के साथ दबंगों ने की बेरहमी से मारपीट, लाठी डंडों की चोटों से युवक के शरीर में आईं कई गंभीर चोटें

कार चालक की गलती से लकड़ी के टाल में घुस गई थी कार, जिससे गुस्साई भीड़ ने कार चालक और कार सवार को बेरहमी से पीटा

मारपीट से घायल कार सवार युवक अभय निगम का भी नाम पुलिस ने किया मुकदमे में शामिल, जबकि उसी के साथ की गई मारपीट

मारपीट करने वालों को उल्टा कोतवाल उरई दे रहे संरक्षण, उल्टा धारा 144 का उल्लंघन करने वालों पर मेहरबान दिखे कोतवाल साहब

कोंच बस स्टैंड चौकी के पास बने स्वर्गधाम के बाहर हुई थी मारपीट, विडियो वायरल होने के बाद सच्चाई आई सामने

पीड़ित परिवार न्याय के लिए लगा रहा उरई कोतवाली के चक्कर, आखिर क्यों नहीं सुन रहे कोतवाल साहब ?

पूरा मामला जनपद जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र का

अंकुर श्रीवास्तव✍️

Bol Do.com District Magistrate/District Election Officer, Jalaun Dr Iraj Raja IPS Jalaun Police BJP Uttar Pradesh UP Police MYogiAdityanath Bhanu Pratap Singh Verma Gauri Shankar Verma DIG Range Jhansi

12/04/2024



सचेत एप के माध्यम से अगले 3 घंटों में उक्त जनपदों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने (30-70 किमी प्रति घंटे तक की सतही हवा) के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश का आरेंज अलर्ट की सूचना प्राप्त हुई हैः-
1- औरैया
2- फिरोजाबाद
3- इटावा
4- फर्रुखाबाद
5- आगरा
6- हमीरपुर
7- हरदोई
8- जालौन
9- कन्नौज
10- कानपुर देहात
11- कानपुर नगर
12- मैनपुरी
13- उन्नाव

11/04/2024

ईद के त्यौहार पर बाजार हुए गुलज़ार, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धूम धाम से मनाया त्यौहार, मांगी अमन चैन की दुआएं

11/04/2024

छात्राओं ने मुस्कान इंस्टीयूट के संचालक अंकुर शुक्ला पर लगाया धोखाधड़ी करने का आरोप

बीएससी नर्सिंग के कोर्स में एडमीशन के नाम पर फ्रॉड करने का लगाया आरोप

एक सेमेस्टर की पूरी फीस जमा करवाने के बाद भी डेढ़ वर्ष तक नही कराई गई कोई परीक्षा

छात्राओं के द्वारा परीक्षा का दबाब बनाने पर संचालक के द्वारा हरिद्वार में कराई गई फर्जी परीक्षा

डिवाइन कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस हरिद्वार के होस्टल में कराई बिना प्रवेश पत्र के फर्जी तरीके से परीक्षा

छात्राओं ने डीएम को शिकायती पत्र देकर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

जालौन के उरई नगर स्थित मुस्कान इंस्टीट्यूट का मामला

District Magistrate/District Election Officer, Jalaun MYogiAdityanath Bol Do.com Jalaun Police Gauri Shankar Verma Bhanu Pratap Singh Verma Dr Iraj Raja IPS Ghanshyam Anuragi

04/04/2024

वन विभाग की टीम ने नगर की प्रसिद्ध नत्थू पंसारी की दुकान पर की छापेमारी

वन्य जीवों के बॉडी पार्ट्स की तस्करी और विक्री करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को फारेस्ट अधिकारियों ने किया गिरफ्तार

फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की छापेमारी में टीम ने बरामद किए हिरन के सींग, हाथी दांत का बुरादा, कोरल्स, स्पाइनी टेल्ड लिजार्ड सहित कई प्रतिबंधित वन्य जीवों के अंग व उनसे बनने वाला सामान

वन विभाग की टीम ने लाखो रुपये कीमत के प्रतिबंधित सामान के साथ मौके से 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

मुख्य आरोपी दुकान संचालक मौके से भागने में हुआ सफल

वाइल्ड आई एनजीओ दिल्ली की सूचना पर वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई

उरई कोतवाली क्षेत्र के माहिल तालाब का मामला

अंकुर श्रीवास्तव ✍️

Bol Do.com District Magistrate/District Election Officer, Jalaun MYogiAdityanath Jalaun Police UP Police Dr Iraj Raja IPS DIG Range Jhansi IG Range Kanpur

02/04/2024

देश में इडी गठबंधन के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा हैः केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा

जालौन। केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने मंगलवार को जालौन के उरई नगर के एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि, पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर है। पूरे प्रदेश में माहौल भगवामय, भाजपामय और मोदीमय है। नरेन्द्र मोदी के गरीब कल्याण के कार्यों के कारण मोदी के प्रति जनता के मन में विश्वसनीयता घर कर गई है। गरीब के जीवन स्तर में सुधार आया है वे ग़रीबी से निकल रहे हैं। मोदी जी के नेतृत्व में इस बार 400 पार का आँकड़ा बीजेपी अवश्य पार करेगी क्योंकि अबकी बार जनता फिर से मोदी जी को चुनने का मन बना चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि इडी गठबंधन गुमराह कर रहा है। हमने देखा कि भ्रष्टाचारी किस घमंड से अपने भ्रष्टाचार को जस्टिफाई कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ मगर इंडी गठबंधन के नेता कहते हैं कि भ्रष्टाचारी को बचाओ। इंडी गठबंधन के नेता प्रधानमंत्री मोदी पर चाहे कितने भी हमले कर लें, प्रधानमंत्री मोदी रुकने वाले नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी के लिए देश की 140 करोड़ जनता उनका परिवार है, और मोदी जी अपने परिवार को भ्रष्टाचारियों से बचाने की लड़ाई लड़ रहें हैं।उन्होंने आगे कहा कि जिसने देश को लूटा है, उसे तो लौटाना ही पड़ेगा, ये मोदी की गारंटी है। ये घोटालेबाजों की बारात है जहां सब देश को लूटना चाहते हैं और यह भी चाहते हैं कि उनके भ्रष्टाचार पर चर्चा न हो। मतलब घोटाला अपना हर रोज बड़े चाव से करते हैं वो और ये भी चाहते हैं कि कोई एक्शन भी न हो ये गठबंधन, जनबंधन नहीं, ठगबंधन है।

उन्होने आगे कहा कि कांग्रेस-आम आदमी पार्टी दिल्ली में तो इलू-इलू कर रही है। लेकिन पंजाब में हम आपके हैं कौन हो रहा है। पश्चिम बंगाल में ममता ने साथ में लड़ने से इनकार कर दिया। बिहार में आरजेडी ने अपने उम्मीदवार पहले घोषित कर दिए। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ने अपने उम्मीदवार पहले घोषित कर दिए। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी छोड़ कर सांसद और विधायक जा रहें हैं। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को कोई भाव नहीं दे रहा। इनके नेता देश तोड़ने की बात करते हैं लेकिन उस पर एक्शन की बजाय लोकसभा का टिकट देते हैं। ये देश की शक्ति का अपमान करते लेकिन सब नग कहते हैं। ये शाहजहां नेता जैसे अपराधी पर चुप रहते हैं। ये हिंदू देवी-केनचित के अपमान पर चुप रहते हैं। ये झूठे आरोप लगाते हैं लेकिन बाद में माफी मांगते हैं।

उन्हीन कहा कि इनके नेताओं के चेहरे देखिये, हर एक चेहरे पर घोटाले और भ्रष्टाचार का काला धब्बा है। जेल में बंद नेताओं को कोर्ट भी जमानत नहीं दे रही है। सत्येन्द्र जैन, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह को कोर्ट जमानत नहीं दे रही है। केजरीवाल और हेमंत सोरेन को भी जमानत नहीं मिल पा रही है। कांग्रेस को इनकम टैक्स की रिकवरी नोटिस को हाईकोर्ट भी सही ठहरा चुका है। आज कल देश में विपक्षी पार्टियों द्वारा भ्रष्टाचार को मैडल की तरह पेश करने का फैशन चल पड़ा है। उनका भ्रष्टाचार ही उनका शिष्टाचार बन गया है। मामला कोर्ट में हो, तब भी इन सबको चिल्लाना है। कोर्ट में दलीलें काम नहीं आती तो बाहर में हल्ला मचाते हैं। प्रदेश में इडी गठबंधन के पार्टनर्स में कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व पांच हजार करोड़ रुपये के घोटाले में जेल से बेल पर चल रहा है। जीप घोटाले से लेकर हेलिकॉप्टर घोटाले तक और देश के लोकतंत्र को बदनाम करने में लेकर चीन की सत्तारूद्र पार्टी में एमओयू साइन करने तक इन पर आरोप लगे हुए हैं और मजा ये कि ये गर्व से इसे बताते नहीं थकते। दूसरे पार्टनर समाजवादी पार्टी को सब जानते हैं कि किस तरह से प्रदेश को गर्त में धकेला है। इन्होंने यूपी को भ्रष्टाचार प्रदेश और दंगा प्रदेश बनाया। इन्होंने प्रदेश के संसाधनों को लूटने का समाजवादी मॉडल विकसित कर रखा था। वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया इनकी मुख्य नीति थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है। जनता किसी के भी झाँसे में आने वाली नहीं है। यूपी में 80 की 80 सीटें भाजपा की झोली मे जाएगी। यूपी में कांग्रेस को कोई भाव नहीं दे रहा है। इंडी गठबंधन की बात करने वाली कांग्रेस पर आकाश से लेकर पाताल तक और आजादी से लेकर आज तक घोटाले के आरोप हैं। सपा को सब जानते ही है कि उसके समय में भ्रष्टाचार चरम पर रहा। उनके परिवारवाद से भी यूपी की जनता पीड़ित रही। ये देश की शक्ति का अपमान करते हैं, लेकिन सब चुप रहते हैं। रामचरित्र मानस, हिंदू देवी-देवताओं पर चुपी साधे रहते हैं। कहा कि जेल में बंद सत्येंद्र जैन, मनीष सिसौदिया व संजय सिंह को कोर्ट जमानत नहीं दे रही है। केजरीवाल कोर्ट के आदेश पर रिमांड पर हैं। आप पार्टी पर सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि बताएं कि क्या सुनीता केजरीवाल अब अघोषित रूप से दिल्ली की मुख्यमंत्री हैं।

अंकुर श्रीवास्तव ✍️

Bol Do.com MYogiAdityanath Narendra Modi Bhanu Pratap Singh Verma Gauri Shankar Verma BJP Uttar Pradesh Ghanshyam Anuragi Bharatiya Janata Party (BJP)

"लोकतंत्र का पर्व देश का गर्व" के तहत नागरिकों को अधिक से अधिक मतदान के लिए करें प्रेरित-जिला निर्वाचन अधिकारीजालौन। मतद...
02/04/2024

"लोकतंत्र का पर्व देश का गर्व" के तहत नागरिकों को अधिक से अधिक मतदान के लिए करें प्रेरित-जिला निर्वाचन अधिकारी

जालौन। मतदाताओं को मतदान के दिन किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए संयुक्त रूप से नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज व माधवराव सिंधिया व्यास इंटर कॉलेज कालपी में बने बूथों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को मॉडल बूथ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बिजली, शौचालय, पेयजल, फर्नीचर व रैंप आदि को देखा साथ ही निर्देशित किया कि इन बूथों को मॉडल बूथ बनाया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि बूथों के सभी कक्षों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे, साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार महिला, वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध रहें। मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए और मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव एक महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए संबंधित अधिकारी व कर्मचारी निर्वाचन ड्यूटी को निर्वहन पूरी तरह से सजग व सतर्क होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी चुनाव करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेवारी है, इसलिए चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के लिए सभी अधिकारी आपसी तालमेल योजनाबद्ध व गंभीरता से अपना दायित्व निभाएं। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, लोकतंत्र का पर्व, देश का गर्व के तहत सभी अधिकारी व कर्मचारी नागरिकों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें। इसके लिए विभिन्न माध्यमों से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कर नागरिकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक चुनाव संबंधित परेशानी अथवा समस्या के लिए जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम नं० 05162-250288 व 1950 पर संपर्क कर सकता है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कालपी हेमंत पटेल, क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

District Magistrate/District Election Officer, Jalaun Bol Do.com MYogiAdityanath Gauri Shankar Verma Dr Iraj Raja IPS Bhanu Pratap Singh Verma

मानकों की अनदेखी व गुणवत्ता की कमी होने पर अधिकारियों पर होगी कार्यवाही- जिलाधिकारीसंबंधित अधिकारी व ठेकेदार के विरुद्ध ...
01/04/2024

मानकों की अनदेखी व गुणवत्ता की कमी होने पर अधिकारियों पर होगी कार्यवाही- जिलाधिकारी

संबंधित अधिकारी व ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश

जालौन। प्रांतीय खंड द्वारा डाकोर ब्लॉक के ग्राम मूलूपुरा से व्यासपुरा तक बनाई जा रही डेढ किलोमीटर निर्माणाधीन सड़क पर ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री लगाई जा रही का स्थानीय लोगों ने घटिया निर्माण सामग्री का विरोध करते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए जांच समिति बनाकर निर्माणाधीन सड़क की जांच कराई गई। जांच में बिना सफाई व विटमिन की मात्रा कम सड़क निर्धारित मानक अनुरूप नहीं पाई गई साथ ही गुणवत्ता में भी कमी पाई गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार की मिली भगत से अधोमानक सड़क निर्माण को दृष्टिगत रखते हुए विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ शासन को भी पत्र प्रेषित किया। संबंधित अधिकारी व ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए, साथ ही अधोमानक निर्माणाधीन सड़क को उखाड़ कर मानक अनुरूप गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानकों की अनदेखी व गुणवत्ता की कमी होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

District Magistrate/District Election Officer, Jalaun Bol Do.com MYogiAdityanath Gauri Shankar Verma Bhanu Pratap Singh Verma Ghanshyam Anuragi Dr Iraj Raja IPS

जेल में बंद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की 60 साल की उम्र में हार्ट अटैक के चलते हुई मौतबांदा (यूपी) की जेल में बंद गैंगस्टर...
28/03/2024

जेल में बंद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की 60 साल की उम्र में हार्ट अटैक के चलते हुई मौत

बांदा (यूपी) की जेल में बंद गैंगस्टर व राजनेता मुख्तार अंसारी (60) की कथित तौर पर हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई है। इससे पहले मुख्तार को मंगलवार को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुख्तार के भाई और गाज़ीपुर से सांसद अफज़ाल अंसारी ने मुख्तार को ज़हर दिए जाने का आरोप लगाया था।

Bol Do.com Akhilesh Yadav Samajwadi Party

जिलाधिकारी ने सदर तहसील का किया औचक निरीक्षणउरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने मण्डी स्थित तहसील उरई का औचक निरीक्षण...
28/03/2024

जिलाधिकारी ने सदर तहसील का किया औचक निरीक्षण

उरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने मण्डी स्थित तहसील उरई का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
तहसील में आये फरियादियों से वार्ता कर संबंधित अधिकारियों से लंबित आवेदनों का निस्तारण कराया। उन्होने तहसील के समस्त पटलों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होने न्यायालय तहसीलदार को निर्देशित किया कि समस्त वादों को दर्ज कर समयान्तर्गत वादों का निस्तारण करें एवं अविवादित वादों का समय अंतर्गत निस्तारण करना सुनिश्चित करें। धारा 34 के प्रकरण में कृषि बैनामा ऑनलाईन प्राप्त होने के बाद आर0सी0सी0एम0एस पोर्टल पर शत प्रतिशत बैनामे को दर्ज किया जाए। उन्होने निर्देशित किया कि धारा 24, धारा 116/117 तथा धारा 80, धारा 67 का समयबद्ध निस्तारण किया जाये, साथ ही निर्देशित किया कि 03 साल व 05 साल से पुराने प्राप्त वादों को प्राथमिकता पर समयनुसार विशेष अभियान चलाकर निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाये। आय, जाति, निवास का कोई भी प्रार्थना पत्र एक सप्ताह से अधिक और हैसियत प्रमाण पत्र एवं धारा 24 के प्रकरण गुण दोष के आधार पर एवं दायरा की तिथि के अनुसार क्रम से पैमाइश 02 माह के भीतर लम्बित प्रकरण समयबद्ध वाद निस्तारण करना सुनिश्चित करें। भूमि विवाद में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंचकर गुणदोष के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देशित किया कि बंधक, खसरा खतौनी नकल लेने वालों को खतौनी आदि देने में बिलम्ब नही होना चाहिये साथ ही उन्होंने कहा कि समस्त लेखपालों का समय निर्धारित का नाम अंकित करते हुए सूचना पटपर चष्पा करें जिससे फरियादियों को परेशान न होना पड़े।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सुरेश पाल, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि मौजूद रहे।

District Magistrate/District Election Officer, Jalaun Bol Do.com Gauri Shankar Verma Bhanu Pratap Singh Verma Ghanshyam Anuragi

एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाशिकायतकर्ता विकास कुमार की लिखित शिकायत पर एंटी कर...
28/03/2024

एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

शिकायतकर्ता विकास कुमार की लिखित शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने योजना बनाकर बाबू को किया गिरफ्तार

बाबू ने शिकायतकर्ता से रिश्वत के तौर पर मांगे थे ₹7000

शिकायतकर्ता संग एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने बाबू को ₹5000 रुपए लेते हुए बनाया वीडियो, किया गिरफ्तार

उरई विद्युत वितरण खण्ड प्रथम में तैनात बाबू मोहन सिंह यादव पर हुई कार्यवाही

एंटी करप्शन टीम झांसी ने बाबू को हिरासत में लेकर उरई कोतवाली में की पुछतांछ

पूरा मामला जनपद जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र का

अंकुर श्रीवास्तव✍️

District Magistrate/District Election Officer, Jalaun Bol Do.com MYogiAdityanath Jalaun Police Gauri Shankar Verma Bhanu Pratap Singh Verma Dr Iraj Raja IPS UP Police DIG Range Jhansi IG Range Kanpur

28/03/2024

उरई विद्युत विभाग के एक बाबू को एंटी करप्शन टीम ने ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार!

27/03/2024

उरई नगर पालिका के दावे हुए फेल

शहर में गंदगी और मच्छरों से बेहाल हो रहे लोग

23/03/2024

सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट "बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे" अंधेरे की चपेट में

यूपीडा कर्मचारियों की लापरवाही दे रही बड़े हादसे को निमंत्रण

जालौन। उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे अब हर तरीके से बन कर तैयार है जिस पर अब वाहन चालकों को भारी भरकम टोल भी दे कर चलना पड़ता है। लेकिन वहीं बात करें सुविधाओ की तो यूपीडा कर्मचारियों ने जैसे अपने आंख कान बंद कर रखे हों। स्थानीय निवासी और राहगीरों का कहना है कि डकोर के पास बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे पर लगी स्ट्रीट लाइट जलती ही नहीं हैं जिससे वहां कई बार लोग अंधेरे की चपेट में आने से हादसे का शिकार हो चुके हैं और शाम होते ही अंडर ब्रिज के नीचे अराजक तत्व अपना डेरा जमा लेते हैं जिससे किसान और क्षेत्र वासी वहां से गुजरने में डरते हैं। यहां तक कि कई बार अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ अराजक तत्व ट्रक से डीजल भी चुरा कर ले जाते हैं। स्थानीय लोगों ने जब इसकी शिकायत एक्सप्रेस वे अथोरिटी से की तो उनके कर्मचारियों ने बात को अनसुना कर दिया और स्थिति आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई है। अगर ऐसा ही रहा तो किसी दिन कोई बड़ी अप्रिय घटना भी सुनने को मिल सकती है।

Bol Do.com District Magistrate/District Election Officer, Jalaun MYogiAdityanath Narendra Modi Jalaun Police Gauri Shankar Verma Bhanu Pratap Singh Verma Dr Iraj Raja IPS BJP Uttar Pradesh UP Police Ghanshyam Anuragi DIG Range Jhansi Bharatiya Janata Party (BJP) IG Range Kanpur Akhilesh Yadav

जिले की साइबर क्राइम टीम की त्वरित कार्रवाई से लौटी पीड़ित के चहरे की मुस्कान25 हजार की धनराशि महज 24 घटों में कराई वापि...
22/03/2024

जिले की साइबर क्राइम टीम की त्वरित कार्रवाई से लौटी पीड़ित के चहरे की मुस्कान

25 हजार की धनराशि महज 24 घटों में कराई वापिस

ऑनलाइन ठगी का शिकार होने की पीड़ित ने की थी साईबर थाने में शिकायत

पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम टीम ने तुरंत संज्ञान लेकर वापिस कराई पूरी धनराशि

पीड़ित अभय कुमार गुप्ता ने दिया साईबर टीम और पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद

पूरा मामला जनपद जालौन के उरई शहर का

Bol Do.com District Magistrate/District Election Officer, Jalaun Jalaun Police Dr Iraj Raja IPS UP Police DIG Range Jhansi IG Range Kanpur

होली के दिन देशी,विदेशी शराब की दुकानों के खुलने का समय सुबह 10से शाम 5 बजे तक होगा : जिलाधिकारीउरई । जिलाधिकारी राजेश क...
21/03/2024

होली के दिन देशी,विदेशी शराब की दुकानों के खुलने का समय सुबह 10से शाम 5 बजे तक होगा : जिलाधिकारी

उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जनपद में शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत आबकारी अधिनियम की धारा-59 में प्र जबदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए होली पर्व के अवसर पर लोक शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पूर्व वर्षों की भांति दिनांक 25.03.2024 को जनपद जालौन स्थित समस्त थोक व फुटकर आबकारी अनुज्ञापनों के खुलने के समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक एफ0एल0-2 (विदेशी मदिरा थोक अनुज्ञापन)/2बी (बीयर थोक अनुज्ञापन), सी०एल०-2 (देशी शराब थोक अनुज्ञापन) तथा देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडल शॉप एवं भांग की फुटकर दुकानों तथा रेस्टोरेन्ट बार, एफ0एल0-6,7 अनुज्ञापनों को बन्द करने का निर्देश दिए।

उक्त अवधि में जनपद जालौन में स्थित समस्त आबकारी के थोक एवं फुटकर अनुज्ञापन बन्द रखे जायेंगें, तथा बन्दी की अवधि का कोई प्रतिफल अनुज्ञापियों को देय नहीं होगा।

Bol Do.com District Magistrate/District Election Officer, Jalaun Jalaun Police

"उरई शहर वासियों के लिए खुशखबरी"इस होली को बनाएं यादगार "होली स्प्लैश पूल पार्टी" के साथ, जिसमें होगा लाइव डीजे, रेन डां...
18/03/2024

"उरई शहर वासियों के लिए खुशखबरी"

इस होली को बनाएं यादगार "होली स्प्लैश पूल पार्टी" के साथ, जिसमें होगा लाइव डीजे, रेन डांस, नेचुरल कलर और खूब सारी मस्ती,

आज ही बुक कराएं अपना और अपने दोस्तों का इंट्री पास

नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें 👇



Bol Do.com

लोक सभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्थापित किया कंट्रोल रूम, 24×7 जारी रहेगी व्यवस्था
17/03/2024

लोक सभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्थापित किया कंट्रोल रूम, 24×7 जारी रहेगी व्यवस्था

सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में 6 और उम्मीदवार किए घोषितलोकसभा चुनाव-2024 के लिए सपा ने उत्तर प्रदेश में 6 और उम्मीद...
17/03/2024

सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में 6 और उम्मीदवार किए घोषित

लोकसभा चुनाव-2024 के लिए सपा ने उत्तर प्रदेश में 6 और उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने आज़मगढ़ से धर्मेंद्र यादव, जालौन से नारायण दास अहिरवार, इटावा से जीतेंद्र दोहरे, सुलतानपुर से भीम निषाद और गौतमबुद्ध नगर से महेंद्र नागर को टिकट दिया है। सपा ने मिश्रिख से रामपाल राजवंशी की जगह मनोज कुमार राजवंशी को उम्मीदवार बनाया है।

Samajwadi Party Akhilesh Yadav

विज्ञापन
17/03/2024

विज्ञापन

ज़िला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा जनपद में आदर्श आचार संहिता को सुचारु रूप से पालन करने के लिए...
16/03/2024

ज़िला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा जनपद में आदर्श आचार संहिता को सुचारु रूप से पालन करने के लिए निम्नवत दिशा निर्देश दिए गए:-

1)आचार संहिता के दौरान नई परियोजनाओं अथवा कार्यक्रमों अथवा वित्तीय स्वीकृतियों की घोषणाओं अथवा शिलान्यास आदि का पूर्ण रूप से निषेध किया गया है।

2) साथ ही शासकीय योजनाओं हेतु नव स्वीकृती बनाना भी निषेध किया गया है।

3) साथ ही अवगत कराया कि निर्वाचन के समय मे कोई भी सरकारी कर्मचारी पोलिटिकल एक्टिविटी में शामिल नही हो सकता। अगर ऐसा होता है तो इसे भी अचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

4) निर्वाचन के समय माननीय मंत्रीगण द्वारा ऑफिसियल वाहनों का प्रयोग राजनैतिक कार्यो के लिए निषेध किया गया है।

5) किसी भी दशा में बिना अनुमति के लाउडस्पीकर का प्रयोग निषेध किया गया है।

6) किसी भी जुलूस/रैली के लिए जगह, समय और रुट का निर्धारण पहले से करके पुलिस प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है। बिना पूर्व सूचना के किसी भी जुलूस/रैली को अनुमति नही दी जाएगी।

7) ऑफिसियल कार्यो को कैम्पेनिंग के कार्यो में मिक्स नही किया जाएगा।

8) किसी भी प्रकार का प्रलोभन चाहे आर्थिक अथवा कोई और तरह से मतदाताओं को देना निषेध है।

9) निर्वाचक के द्वारा किसी भी प्रकार की जातिय और साम्प्रदायिक अपील नही की जाएगी।

10) दूसरी पार्टियों व उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा असत्यापित आरोपो और विकृतियों के आधार पर किसी की आलोचना नही की जाएगी।

11) किसी भी धार्मिक स्थल का प्रयोग चुनाव प्रचार (जैसे भाषणों, पोस्टरों, बैनरों) के लिए नही किया जाएगा।

12) पोलिंग स्टेशनो के 100मीटर दायरे के अंदर किसी भी प्रकार की चुनावी मीटिंग, कनवेनसिंग, कोई भी आपत्तिजनक कार्य या कोई भी कैम्पेनिंग करने की अनुमति नही होगी।

13) ऐसे किसी भी जगह पर रैली की अनुमति नही दी जाएगी जहां पर पहले से किसी पार्टी की बैठक चल रही हो।

14) बूथो और पोलिंग स्टेशनो के आस पास किसी भी प्रकार के झंडे, पोस्टर, चिन्हों या प्रचार सामग्री का प्रयोग करना निषेध है।

15) निर्वाचन के दौरान शराब का वितरण की अनुमति नही है।

16) नॉमिनेशन के दौरान केवल 3 वाहनो को ही RO/ARO के कार्यालय के 100मीटर के दायरे में आने की अनुमति होगी।

17) जिन गाड़ियों पर राजनैतिक दलों के झंडे लगे होते है उनका प्रयोग निषेध किया गया है। केवल राजनैतिक दलों के पदाधिकारि ही RO से अनुमति लेकर गाड़ी में झंडे का प्रयोग कर सकते है।

18) सरकारी परिसर में किसी भी प्रकार का डिफेंसमेंट (जैसे वाल पेंटिंग, बैनर, पोस्टर, होर्डिमग व झंडे) की अनुमति नही होगी।

19) ऐसी प्राइवेट सम्पत्तियां जो डिफेंसमेंट लॉ के अंतर्गत नही आती है, और जो सरलता से हटाई जाने वाली सामग्री है उनको लगाने की अनुमति सम्पत्ति मालिक की लिखित अनुमति के बाद लगाई जा सकती है। साथ ही उक्त लिखित अनुमति की कापी को RO कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है।

20) गेस्ट हाउसों में किसी भी प्रकार की पॉलिटिकल एक्टिविटी की अनुमति नही होगी।

21) वाहनों और बैठकों में लाउडस्पीकर का प्रयोग करने की अनुमति सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक दी जाती है। उक्त समय के बाद यदि लाउडस्पीकर का प्रयोग किया गया तो इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और कार्यवाही की जाएगी।

22) लाउडस्पीकर के प्रयोग के लिए अनुमाति लेना अनिवार्य है। बिना अनुमति के लाउडस्पीकर का प्रयोग निषेध है।

District Magistrate/District Election Officer, Jalaun Jalaun Police Dr Iraj Raja IPS Bol Do.com UP Police

Press Release
16/03/2024

Press Release

16/03/2024

16/03/2024

शराब बनी मौत का कारण दोस्त ने ही दोस्त को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

Bol Do.com District Magistrate/District Election Officer, Jalaun Jalaun Police Dr Iraj Raja IPS UP Police

जिला न्यायाधीश ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित किया जिला कारागार का निरीक्षणउरई। जनपद न्यायाधीश लल्लू सिंह, जिलाधिका...
15/03/2024

जिला न्यायाधीश ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित किया जिला कारागार का निरीक्षण

उरई। जनपद न्यायाधीश लल्लू सिंह, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेनू यादव ने जिला कारागार उरई का त्रैमासिक संयुक्त निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने जेल अस्पताल, किशोर बैरक, महिला बैरक, एवं कारागार की अन्य बैरकों का निरीक्षण तथा बैरक में निरूद्ध बंदियों से उनके मुकदमें की पैरवी, स्वास्थ्य, खाने, रहने एव मुलाकात के बारे में जानकारी ली गयी। किसी भी बंदी द्वारा किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की गयी।कारागार की प्रशासनिक व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था एवं कारागार में निरूद्ध बंदियों को अच्छे से रखने के लिये उन्होंने प्रशंसा व्यक्त की तथा ग्रीष्म कालीन मौसम आने के कारण कारागार में कोचिया एवं मौसम के हिसाब से अन्य फूल पौधे लगाये जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक नीरज देव, कारापाल प्रदीप कुमार, कारागार चिकित्साधिकारी राहुल वर्मन, एवं उप कारापाल अमर सिंह उपस्थित रहे।

Bol Do.com District Magistrate/District Election Officer, Jalaun Jalaun Police Dr Iraj Raja IPS Gauri Shankar Verma Bhanu Pratap Singh Verma MYogiAdityanath

उरई नगर पालिका के नए अधिशासी अधिकारी बनाए गए गिरीश चंद्र
14/03/2024

उरई नगर पालिका के नए अधिशासी अधिकारी बनाए गए गिरीश चंद्र

12/03/2024

जनपद वासियों को मिली नई ट्रेनों की सौगात, सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा ने महाकाल एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

Bhanu Pratap Singh Verma Bol Do.com District Magistrate/District Election Officer, Jalaun MYogiAdityanath Narendra Modi Gauri Shankar Verma Bharatiya Janata Party (BJP)

05/03/2024

ABVP के कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी का पुतला फूंका

पश्चिम बंगाल में चल रहे मामले को लेकर फूंका गया पुतला

TMC नेताओं पर जमीन कब्जाने समेत लग रहे गंभीर आरोप

सन्देशखाली में महिलाओं के साथ शोषण के लग रहे आरोप

पश्चिम बंगाल की सीएम पर संरक्षण देने का लगाया आरोप

ABVP कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम डीएम को सौपा ज्ञापन

उरई नगर के जिला परिषद तिराहे पर किया पुतला दहन

Bol Do.com District Magistrate/District Election Officer, Jalaun MYogiAdityanath Jalaun Police BJP Uttar Pradesh Bharatiya Janata Party (BJP) Narendra Modi Bhanu Pratap Singh Verma Gauri Shankar Verma Ghanshyam Anuragi IG Range Kanpur DIG Range Jhansi Dr Iraj Raja IPS Mamata Banerjee

Address

Jalaun
285001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bol Do.com posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bol Do.com:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Jalaun

Show All

You may also like