Jalandhar Khabarnama News Paper & Web Tv

Jalandhar Khabarnama News Paper & Web Tv ਜਲੰਧਰ ਖ਼ਬਰਨਾਮਾ ਅਖਬਾਰ ਅਤੇ ਚੈਨਲ ਨੂੰ ਖ਼ਬਰਾ?

12/01/2025
28/12/2024

वीडियो में देखें कैसे एक्टिवा की डिक्की का लॉक तोड़कर चोर सामान लेकर छूमंतर हो गया

थाना डिवीजन नंबर 7 के एरिया में नहीं रुक रही स्नैचिंग और चोरी की घटनाएं कॉल सेंटर में काम करने वाली सिमरन शर्मा ने बताया की अर्बन स्टेट फेस 2 शिव मंदिर के पास स्थित एच डीए फसी बैंक की पार्किंग में शाम तकरीबन 7:00 के आसपास दो एक्टिवा सवार आए और पार्किंग स्थित खड़ी एक्टिवा डिक्की का लॉक तोड़कर उसमें रखा पर्स व पुराना मोबाइल लेकर फरार हो गए पर्स में तकरीबन आठ हजार रुपए कैश भी था सिमरन ने बताया कि जब हम थाना डिवीजन 7 नंबर कंप्लेंट देने गए तो वहां स्थित पुलिस मुलाजिम ने कहा कि हम सुबह आकर मौका देखेंगे वहां स्थित लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले बैंक के सामने से भी मोबाइल किसने की हुई थी तब भी पुलिस ने कुछ खास एक्शन नहीं लिया

12/12/2024

*👉🏻 आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी का खुलकर किया विरोध*

*👉🏻 पवन कुमार टीनू,दीपक बाली और मोहिंदर भगत पर दीपक संधू ने लगाए निगम चुनावों की टिकटों की बिक्री के आरोप, देखें वीडियो सिर्फ जालंधर खबरनामा पर 👇🏻*

11/12/2024

*👉🏻 जालंधर वेस्ट के विधायक मोहिंदर भगत के घर के बाहर वार्ड नं 34 के निवासियों का प्रदर्शन, वार्ड 34 के "आप" उम्मीदवार के खिलाफ हुए लोग*

*👉🏻 देखें मौके की वीडियो सिर्फ जालंधर खबरनामा पर 👇🏻*

22/11/2024

*👉🏻 जालंधर में गोलीबारी के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने "लंडा ग्रुप" के 02 कुख्यात गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया*

*👉🏻 देखें मौके की वीडियो और तस्वीरें सिर्फ जालंधर खबरनामा पर 👇🏻*

* 7 हथियार और कई कारतूस बरामद। दोनों तरफ से 50 से ज्यादा गोलियां चलीं।

* गैंगस्टर का पीछा करते समय 2 पुलिस अधिकारी घायल; बदमाशों को भी चोटें आईं।

* जबरन वसूली, हत्या और हत्या के प्रयास सहित जघन्य अपराधों में शामिल गैंगस्टर।

* सी.पी. जालंधर ने संगठित अपराध गठजोड़ को खत्म करने के लिए अथक प्रयास करने का संकल्प लिया।

20/11/2024

जालंधर के गांव नूरपुर में सरेआम गुंडागर्दी प्रवासी पर दिनदहाड़े सरेआम दात से हमला।

गांव नूरपुर में युवक द्वारा लड़की को छेड़छाड़ कर परेशान करने व सुबह स्कूल जाते समय और छुट्टी के बाद दोपहर घर वापस आते समय रास्ते में रोक कर तंग परेशान करने पर लड़की द्वारा अपने पारिवारिक सदस्य को बताया इसके बाद लड़की के परिवार ने छेड़छाड़ करने वाले लड़के को समझाया और लड़की को तंग परेशान करने के लिए मना किया तो युवक द्वारा दूसरे दिन सुबह जब लड़की के परिवार के सदस्य उसे स्कूल छोड़कर वापस आ रहे थे तो रास्ते में उक्त द्वारा पारिवारिक सदस्यों पर दात से हमला कर दिया जिससे लड़की का भाई बुरी तरह घायल हो गया और फिर आरोपी युवक जान से मारने की धमकियां देकर फरार हो गया लड़की का परिवार बहुत ही डरा सहमा हुआ है डर के मारे परिवार ने पुलिस को भी कंप्लेंट नहीं की रोपी युवक द्वारा फिर दोबारा से जाकर प्रवासी के घर पर भी जान से मारने की धमकियां देकर आया आरोपी युवक द्वारा दात से हमला करने वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया

06/11/2024

थाना रामा मंडी पुलिस को चोर दे रहे चुनौती

जालंधर के महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू में रहते जितेंद्र शर्मा के घर बीती रात को चोर घुसे और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार थाना रामा मंडी की पुलिस को इलाके में हो रही चोरियों के बारे में कई बार बताया गया और लिखित में कंप्लेंट दी गई पर पुलिस का इस और कोई ध्यान नहीं जिस कारण इलाके में अपराधियों का हौसला बुलंद है पुलिस के ढीलेपन के कारण कहीं कोई बड़ी घटना न घट जाए इसलिए लोगों में डर का माहौल है

Address

Sandhu Building Near Narinder Cinema, Punjab’India
Jalandhar
144001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jalandhar Khabarnama News Paper & Web Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jalandhar Khabarnama News Paper & Web Tv:

Videos

Share