*👉🏻 आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी का खुलकर किया विरोध*
*👉🏻 पवन कुमार टीनू,दीपक बाली और मोहिंदर भगत पर दीपक संधू ने लगाए निगम चुनावों की टिकटों की बिक्री के आरोप, देखें वीडियो सिर्फ जालंधर खबरनामा पर 👇🏻*
*👉🏻 जालंधर वेस्ट के विधायक मोहिंदर भगत के घर के बाहर वार्ड नं 34 के निवासियों का प्रदर्शन, वार्ड 34 के "आप" उम्मीदवार के खिलाफ हुए लोग*
*👉🏻 देखें मौके की वीडियो सिर्फ जालंधर खबरनामा पर 👇🏻*
*👉🏻 जालंधर में गोलीबारी के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने "लंडा ग्रुप" के 02 कुख्यात गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया*
*👉🏻 देखें मौके की वीडियो और तस्वीरें सिर्फ जालंधर खबरनामा पर 👇🏻*
* 7 हथियार और कई कारतूस बरामद। दोनों तरफ से 50 से ज्यादा गोलियां चलीं।
* गैंगस्टर का पीछा करते समय 2 पुलिस अधिकारी घायल; बदमाशों को भी चोटें आईं।
* जबरन वसूली, हत्या और हत्या के प्रयास सहित जघन्य अपराधों में शामिल गैंगस्टर।
* सी.पी. जालंधर ने संगठित अपराध गठजोड़ को खत्म करने के लिए अथक प्रयास करने का संकल्प लिया।
जालंधर के गांव नूरपुर में सरेआम गुंडागर्दी प्रवासी पर दिनदहाड़े सरेआम दात से हमला।
गांव नूरपुर में युवक द्वारा लड़की को छेड़छाड़ कर परेशान करने व सुबह स्कूल जाते समय और छुट्टी के बाद दोपहर घर वापस आते समय रास्ते में रोक कर तंग परेशान करने पर लड़की द्वारा अपने पारिवारिक सदस्य को बताया इसके बाद लड़की के परिवार ने छेड़छाड़ करने वाले लड़के को समझाया और लड़की को तंग परेशान करने के लिए मना किया तो युवक द्वारा दूसरे दिन सुबह जब लड़की के परिवार के सदस्य उसे स्कूल छोड़कर वापस आ रहे थे तो रास्ते में उक्त द्वारा पारिवारिक सदस्यों पर दात से हमला कर दिया जिससे लड़की का भाई बुरी तरह घायल हो गया और फिर आरोपी युवक जान से मारने की धमकियां देकर फरार हो गया लड़की का परिवार बहुत ही डरा सहमा हुआ है डर के मारे परिवार ने पुलिस को भी कंप्लेंट नहीं की रोपी युवक द्वारा फिर दोबारा से जा
थाना रामा मंडी पुलिस को चोर दे रहे चुनौती
जालंधर के महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू में रहते जितेंद्र शर्मा के घर बीती रात को चोर घुसे और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार थाना रामा मंडी की पुलिस को इलाके में हो रही चोरियों के बारे में कई बार बताया गया और लिखित में कंप्लेंट दी गई पर पुलिस का इस और कोई ध्यान नहीं जिस कारण इलाके में अपराधियों का हौसला बुलंद है पुलिस के ढीलेपन के कारण कहीं कोई बड़ी घटना न घट जाए इसलिए लोगों में डर का माहौल है
🙏🏻🌹जै माता दी🌹🙏🏻
मां चिंतपूर्णी मंदिर जालंधर के मुख्य पुजारी आनंद कुमार त्रिपाठी आज आरंभ हुए नए महीने को सुनते हुए
*👉🏻 मेडिकल स्टोर में हुआ गुंडागर्दी का नंगा नाच*
*👉🏻 दस लोगों ने दुकान में घुस कर किया दो युवकों पर हमला,वीडियो वायरल, देखें वीडियो सिर्फ़ जालंधर खबरनामा पर 👇🏻*
*👉🏻 कपूरथला बस स्टैंड स्थित MIC मोबाइल शॉप पर गोलियां चलाने वाले आरोपी हुए सीसीटीवी में कैद, दोनों हाथों से गोलियां चलाता दिखाई दे रहा आरोपी*
*👉🏻 गोलियां चलाने वाले हमलावर कौशल ग्रुप (हरियाणा) के गैंगस्टर बताये जा रहे, 5 करोड़ की फिरौती मांगने की सूचना, देखें घटना की वीडियो सिर्फ़ जालंधर खबरनामा/हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻*
*👉🏻 कपूरथला बस स्टैंड के पास स्थित MIC मोबाइल स्टोर में चली गोलियां, हमलावर हुए मौके से फरार*
*👉🏻 पुलिस कर रही मामले की जांच, देखें मौके की वीडियो सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस/जालंधर खबरनामा पर 👇🏻*
(हरीश)- जालंधर शहर में हर तरफ लुटेरों की हाहाकार
थाना डिवीजन नंबर 2 के अधीन पढ़ते आदर्श नगर भी सुरक्षित नहीं रहे कहे जाने को तो यह इलाका VIP है कल रात 10:00 बजे मॉडल टाउन मैं आदर्श नगर कांटा छुरी के साथ वाली गली में प्रवासी नेपाली युवक को कृपाण और दातार दिखाकर लूट लिया नेपाली युवक अपनी जान बचाने के लिए भाग लुटेरों ने पीछा करके उसे घेर कर उस से मोबाइल व नगदी छीन ली।