Tamal sa seju

Tamal sa seju Jai Hind jai Bharat ��

25/01/2025

BHIM ARMY Aazad Samaj Party - Kanshi Ram

  नेपाल प्रतियोगिता में तीन हजार मीटर दौड़ में अर्जुन मेघवाल ने स्वर्ण पदक विजेता होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।। ...
08/01/2025


नेपाल प्रतियोगिता में तीन हजार मीटर दौड़ में अर्जुन मेघवाल ने स्वर्ण पदक विजेता होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।।

"8 साल की उम्र में शादी, घूँघट में भेड़-बकरियां चराई, लेकिन अपनी मेहनत और लगन से बॉडी बनाकर गोल्ड जीतने वाली राजस्थान की...
08/01/2025

"8 साल की उम्र में शादी, घूँघट में भेड़-बकरियां चराई, लेकिन अपनी मेहनत और लगन से बॉडी बनाकर गोल्ड जीतने वाली राजस्थान की गोल्डन गर्ल को दिल से सलाम। गोल्ड जीतने पर इस बेटी को ढेर सारी बधाइयां! ❤️🙏" प्रिया सिंह मेघवाल

08/12/2024
सबका साथ सबका विकास....🙄सबका टाइम आता है....😁
26/11/2024

सबका साथ सबका विकास....🙄
सबका टाइम आता है....😁

आज तक एक भी मैच ना हारने वाली यूई सुसाकी को हराकर विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है आज तारीफ़ करने में कंजूसी ना करना
08/08/2024

आज तक एक भी मैच ना हारने वाली यूई सुसाकी को हराकर विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है आज तारीफ़ करने में कंजूसी ना करना

पश्चिम  #राजस्थान का देशी फ्रीज किस किस के घर पर है ये फ्रीज
11/04/2024

पश्चिम #राजस्थान का देशी फ्रीज किस किस के घर पर है ये फ्रीज

07/04/2024

Jai bhim 💙

समुद्र की तरह रखें अपनी पहचान,ऊपर से ख़ामोश और अंदर से तूफान...  #❤️👑⚔️.SEJU⚔️ BROTHER ⚔️
03/07/2023

समुद्र की तरह रखें अपनी पहचान,
ऊपर से ख़ामोश और अंदर से तूफान... #❤️👑
⚔️.SEJU⚔️ BROTHER ⚔️

 #खिंकारणा।आज कल खिंकारणे का कल्चर लगभग खत्म हो चुका है। नियम यह था कि भाई चाहे बड़ा हो या छोटा वो बहन के पांव नही छुएगा ...
19/11/2022

#खिंकारणा।

आज कल खिंकारणे का कल्चर लगभग खत्म हो चुका है। नियम यह था कि भाई चाहे बड़ा हो या छोटा वो बहन के पांव नही छुएगा शीश पर हाथ घुमाएगा। या फिर हाथ रखेगा।
पहले क्या गांव में कभी कोई सवासणी सासरे से पीहर आती थी तो सुनने को मिल ही जाता था कि"आज फलाणे री दिकरी आयी है, मथे मथे हाथ फेरे आऊं" या फिर उएना बोलाए आऊं" । सासरे से आने वाली सवासणी को भी इंतजार रहता था, फलाणे- फलाणे काकोसा अभी तक खिंकारणे के लिए नही आये है।

उस एक खिंकारणे के पीछे कितने सारे समिचारो का आदान-प्रदान होता था।
सवासणी अपने से लेकर अपने सासरे, सासु-सुसरे, जेठ-जेठाणी, निणद-नणदोई, देवर-देवराणी, भुआ सासु, काके, भाभे। सभी पूरे कुड़बे के समिचार देती थी। बदले में जो भी फलाणा काका जाते थे।अपने घर के समिचार देकर आते थे।

फिर उस सवासणी के द्वारा लाई गई संम्भाळ ढिगली के रूप में घरों घर दी जाती थी, चितुणी करके। मगत, सातु, कुछ भी हो सकता था। अधिकतर तो मगत ही आता था।

फिर उसके बाद वारिसूंई उस सवासणी की रोटी पलाई जाती थी। उस दिन घर मे स्पेशल कुछ बनाया जाता था। घर के बुढियो द्वारा पूछे जाने पर कहते थे कि "आज फलाणी सवासणी री रोटी पलाई हती "

वापिस ससुराल जाती थी तब पूरे परिवार की औरतें गांव की औरतें इकट्ठी होती थी।
सवासणी सबको देखकर बे-राजी होती थी। सबसे गले मिलती फिर किसी काकी, या फिर बडी मां द्वारा कहा जाता था,"बाई नांह कुरळो कराओ, मिठो मुंह कराओ, गुळ लाओ, ये काम सवासणी की भोजाई द्वारा किया जाता था।

उसके बाद डोरो, अरणी, कोयल जैसे गीत उगेरे जाते थे। ओर दिकरी सभी से विदा लेकर सासरे चली जाती थी।

अब तो सवासणीयां कब आती है और कब जाती है कोई पता नही लगता, ना ही कोई खिंकारणे जाता है और ना ही संम्भाळ आती है, ओर ना ही कोई रोटी पलाता है। सम्पन्नता ओर अधिक सुख सुविधाएं सब कुछ ले गयी हमारा ओर हम आबाद होने के ढोंग में किसी से मतलब नही रखने के ढोंग में अपना सब कुछ जलाते जा रहे है।इतिश्री। (धन्यवाद)

Tamal sa seju

23/10/2022

व्यक्ति की पहचान उसके मुख से निकली हुई वाणी से होती हैं,

वरना उपदेश तो दीवारों पर भी बड़े आकर्षक लिखे रहते हैं..!!

 #हमारी_बेटियां जैसलमेर जिले के खुईयाला गांव की बेटी अनिता ने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर से पीएचडी की उपाधि प...
16/09/2022

#हमारी_बेटियां

जैसलमेर जिले के खुईयाला गांव की बेटी अनिता ने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। इनकी शोध का विषय "इंपेक्ट ऑफ कॉर्पोरेट गवर्नेंस आन डिसक्लोज़र प्रेक्टिसेस ऑफ इंडियन कंपनीज" था ।
बेटी अनीता को बहुत बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य शुभकामनाएँ।

13/09/2022

दूसरों के महल में गुलामी करने से बेहतर है कि अपनी झोपङी मे राज करना
✌🥰🙏

बाड़मेर जिले की मेघवाल समाज की पहली सब इंस्पेक्टर बनी  #लक्ष्मी_मेघवाललक्ष्मी गढ़वीर के संघर्ष की कहानी एक मिसाल है, मान...
11/09/2022

बाड़मेर जिले की मेघवाल समाज की पहली सब इंस्पेक्टर बनी #लक्ष्मी_मेघवाल
लक्ष्मी गढ़वीर के संघर्ष की कहानी एक मिसाल है, मानव समाज के हर वर्ग से निवेदन है बेटियों को भी जीने व पढ़कर आगे बढ़ने का अवसर जरूर दें।
अगर मौका मिले तो बेटियां वो कर सकती है जो बेटे नहीं कर पाये।

10 लाख का दहेज़5 लाख का खानाघड़ी पहनायीअंगूठी पहनाईमंडे का खानाफिर सब सुसरालियो को कपड़े देना ।बारात को खिलाना फिर बारात...
09/09/2022

10 लाख का दहेज़
5 लाख का खाना
घड़ी पहनायी
अंगूठी पहनाई
मंडे का खाना
फिर सब सुसरालियो को कपड़े देना ।
बारात को खिलाना फिर बारात को जाते हुए भी साथ में खाना भेजना
बेटी हो गई कोई सज़ा हो गई।
और यह सब जब से शुरू होता है जबसे बातचीत यानी रिश्ता लगता है
फिर कभी नन्द आ रही है, जेठानी आ रही है
कभी चाची सास आ रही है मुमानी सास आ रही है टोलीया बना
बना के आते हैं और बेटी की मां चेहरे पे हलकी सी मुस्कराहट लिए सब
को आला से आला खाना पेश करती है सबका अच्छी तरह से वेलकम
करती है फिर जाते टाइम सब लोगो को 500-500 रूपे भी दिए जाते
है फिर मंगनी हो रही है बियाह ठहर रहा है फिर बारात के आदमी तय
हो रहे है 500 लाए या 800
बाप का एक एक बाल कर्ज में डूब जाता है और बाप जब घर आता है
शाम को तो बेटी सर दबाने बैठ जाती है कि मेरे बाप का बाल बाल मेरी
वजह से कर्ज में डूबा है
भगवान के वास्ते इन गंदे रस्म रिवाजों को खत्म कर दो ताकि हर बाप, कर्ज में डूबा ना हो व
अपनी बेटी को इज़्ज़त से विदा कर सके।
बदलाव एक कोशिश

Address

Jaisalmer

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tamal sa seju posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category