JVP Media Group

JVP Media Group Official page of JVP Media Group, Jaipur. Reach out for all branding activities

17/01/2025

राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक सघ
छठा राज्य स्तरीय शौक्षिक सम्मेलन सत्र-2024-25

कोटा में 17 जनवरी को आयोजित हो रहे राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) के प्रांतीय सम्मेलन में आपका स्वागत है। प्रिय मित...
16/01/2025

कोटा में 17 जनवरी को आयोजित हो रहे राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) के प्रांतीय सम्मेलन में आपका स्वागत है। प्रिय मित्र श्री भैरुराम जी भींचर की शानदार लीडरशिप में शिक्षक साथियों का संवाद और सफलताओं का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। कार्यक्रम का प्रबंधन, मीडिया प्रमोशन, एंकरिंग और डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का अवसर मिला है। जय हो तेजल तपधारी जय श्री रालाबाबा धाम किंवाड़ा

माउंट एवरेस्ट विजेता नीरज जी चौधरी (अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग जयपुर) को निर्वाचन आयोग का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त हो...
16/01/2025

माउंट एवरेस्ट विजेता नीरज जी चौधरी (अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग जयपुर) को निर्वाचन आयोग का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। जय हो तेजल तपधारी जय श्री रालाबाबा धाम, हरिराम किंवाड़ा चेयरमैन जेवीपी मीडिया ग्रुप

15/01/2025

सुलेश चौधरी राजस्थान में जाट समाज की पहली महिला आरपीएस ऑफिसर जाट महिला शक्ति संगम जयपुर 5 जनवरी2025
Sulesh Chowdhary
जाट महिला शक्ति संगम का आयोजन 5 जनवरी 2025 को जयपुर के दुर्गापुर स्थित एग्रीकल्चर ऑडिटोरियम में हुआ। कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मी हरिराम किंवाड़ा और उनकी टीम के साथियों ने इस कार्यक्रम में देश प्रदेश की शिक्षित और सशक्त महिलाओं को एक शानदार प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया है। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण को लेकर जाट समाज के गौरवशाली अतीत , प्रगतिशील वर्तमान और सुनहरे भविष्य की डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। मां जमना देवी के पावन सानिध्य में आयोजित जाट महिला शक्ति संगम समारोह में राजस्थान विकास फाउंडेशन के चेयरमैन विकास सिरोही, राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल की पूर्व चेयरपर्सन पदमश्री कृष्णा पूनिया, नागौर की पूर्व सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा, राजस्थान सरकार के नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा, चोमू विधायक डॉ. शिखा मील बराला, राजस्थान में जाट समाज की पहली महिला आरपीएस सुलेश चौधरी, एडिशनल एसपी गीता चौधरी, काउंसलर सरोज चौधरी अजमेर, एडवोकेट सारिका चौधरी, मकराना प्रधान सुमिता भींचर, डेगाना प्रधान सुनीता चोयल, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव और टैगोर इंटरनेशनल स्कूल कुचामनसिटी की चेयरमैन सारिका सिंह, कड़वा डेंटल क्लिनिक कुचामन की डायरेक्टर डॉ. संगीत चौधरी , फतेहपुर से विधायक प्रत्याशी श्रवण सीएलसी, राजस्थान जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील, यूनाइटेड जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और श्री महावीर एजुकेशन हब के चेयरमैन बी आर भूकर, बालाजी होम्स के डायरेक्टर किशोर कुमार गढ़वाल, एचजी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हरिराम ग्वाला, राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश महासचिव मदन चौधरी समेत गणमान्य जन मौजूद रहे।
कार्यक्रम की महत्वपूर्ण उपलब्धियां:
मां जमना देवी का पावन सानिध्य , वात्सल्य और आशीर्वाद
पैनल डिस्कशन में सफलतम महिलाओं की मोटिवेशनल स्टोरी
समाज, राष्ट्र और मानव सेवा के रचनात्मक प्रकल्पों का संकल्प
सशक्त और विशिष्ट उपलब्धि वाली महिलाओं को वूमेन पावर अवार्ड
घर और खेत में काम करने वाली से लेकर अंतरिक्ष की उड़ान भरने वाली महिलाओं की गरिमामय उपस्थिति।
होनहार बालिकाओं का सम्मान और पुरस्कार
शिक्षा के विकास और सामाजिक सरोकारों में सहभागिता का आह्वान
प्रशासनिक सेवाओं और राजनीति में महिलाओं की दमदार भागीदारी,
देश- प्रदेश की विविधतापूर्ण संस्कृति का अद्भुत दृश्य,
ऐश्विका चौधरी का आकर्षक तेजल डांस,
अंतर्राष्ट्रीय कलाकार बनवारी लाल जाट और सीताराम का लीलण घोड़ी डांस,
सशक्त महिला, मजबूत समाज, अग्रणी राजस्थान और विकसित भारत का संकल्प
जय हो तेजल तपधारी जय श्री रालाबाबा धाम किंवाड़ा
Jyoti Mirdha @
#जाट_महिला_शक्ति_संगम

14/01/2025

जयपुर में जाट समाज मेडिको मीट का 19 जनवरी को होगा आयोजन

मानवता की सेवा में समर्पित जाट समाज के मेडिकल क्षेत्र में कार्यरत युवाओं के विजन और मिशन को मजबूती देने के लिए रविवार 19 जनवरी 2025 को जयपुर में जाट मेडिको मीट का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में 600 से अधिक चिकित्सा क्षेत्र में सेवारत साथी शामिल होंगे। कार्यक्रम संयोजक डॉ. कुलदीप पूनिया और नर्सिंग ऑफिसर जेपी कस्वां ने बताया कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज और आरयूएचएस से संबद्ध सभी चिकित्सालयों में कार्यरत डॉक्टर्स, नर्सिंग ऑफिसर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर्स, ईसीजी टेक्निशियन और डेंटल टेक्निशियन समेत सभी चिकित्सा कर्मी शामिल होंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम का इवेंट मैनेजमेंट और मंच संचालन जेवीपी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन हरिराम किंवाड़ा और उनकी टीम करेंगे। जय हो तेजल तपधारी जय श्री रालाबाबा धाम किंवाड़ा

To strengthen the vision and mission of the youth working in the medical field of Jat community dedicated to the service of humanity, Jat Medico Meet is being organized in Jaipur on Sunday 19 January 2025. More than 600 colleagues serving in the medical field will participate in the program. Program coordinator Dr. Kuldeep Poonia and Nursing Officer JP Kaswan said that all medical personnel including doctors, nursing officers, pharmacists, lab technicians, radiographers, ECG technicians and dental technicians working in all hospitals affiliated to SMS Medical College and RUHS will participate. On this occasion, the event management and stage management of the program will be done by JVP Media Group Chairman Hariram Kinwada and his team. Jai Ho Tejal Tapdhari Jai Shri Ralababa Dham Kinwada

13/01/2025

डॉ. सतीश पूनिया,तेजा मंदिर ट्रस्ट जाट समाज का शपथ ग्रहण और प्रतिभा सम्मान समारोह 9 जनवरी 2025
श्री तेजा मंदिर ट्रस्ट जाट समाज कोटा के स्थापना दिवस 9 जनवरी 2025 को आयोजित कार्यकारिणी शपथ ग्रहण, स्नेह मिलन और प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ स्नेह भोज के ऐतिहासिक और शानदार आयोजन की समस्त कार्यकारिणी को बधाई। श्री तेजा मंदिर ट्रस्ट जाट समाज कोटा के अध्यक्ष विजय सिंह चौधरी, उपाध्यक्ष नंदलाल चौधरी, महामंत्री जितेंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष रवि चौधरी और उप मंत्री धर्म सिंह चौधरी समेत पूरी टीम के शानदार मैनेजमेंट और समर्पण रहा। समारोह में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह, बीजेपी राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा बीजेपी के प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया, न्यायाधीश डॉ. राजेंद्र सिंह चौधरी, पैरा ओलंपिक काउंसिल के अध्यक्ष पदम श्री देवेंद्र झाझड़िया, किशनगढ़ के विधायक डॉ. विकास चौधरी , झालावाड़ जाट महासभा के अध्यक्ष और शाहपुरा प्रधान प्रतिनिधि सीताराम जाट, किशनगंज के प्रधान मनोज चौधरी, जेवीपी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन हरिराम किंवाड़ा, देवली जाट समाज विकास समिति की पूरी टीम, श्री किसान बोर्डिंग छात्रावास मेड़ता सिटी से बुद्धाराम छाबा और रामरख कमेड़िया समेत प्रदेश भर के गणमान्य जन मौजूद रहे। कार्यक्रम में श्री तेजा मंदिर ट्रस्ट के 21 ट्रस्टी गणों ने सम्मानित अतिथियों को शाल ओढ़ाकर और सम्मान प्रतीक भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर समाज में शिक्षा के विकास और सामाजिक सरोकारों में सहभागिता निभाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में राजकीय सेवा से सेवानिवृत होने वाले 28 वरिष्ठ जनों और नव चयनित प्रतिभाओं के रूप में 31 युवाओं का सम्मान किया गया। श्री तेजा मंदिर ट्रस्ट की कार्यकारिणी ने आगामी समय में निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन शुरू किए जाने का भी प्रस्ताव रखा , जिससे समाज के सहयोग से संपादित किया जाएगा। जय हो तेजल तपधारी जय श्री रालाबाबा धाम किंवाड़ा

13/01/2025

पदम श्री देवेंद्र झाझड़िया,तेजा मंदिर ट्रस्ट जाट समाज का शपथ ग्रहण और प्रतिभा सम्मान समारोह 9 जनवरी 2025
श्री तेजा मंदिर ट्रस्ट जाट समाज कोटा के स्थापना दिवस 9 जनवरी 2025 को आयोजित कार्यकारिणी शपथ ग्रहण, स्नेह मिलन और प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ स्नेह भोज के ऐतिहासिक और शानदार आयोजन की समस्त कार्यकारिणी को बधाई। श्री तेजा मंदिर ट्रस्ट जाट समाज कोटा के अध्यक्ष विजय सिंह चौधरी, उपाध्यक्ष नंदलाल चौधरी, महामंत्री जितेंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष रवि चौधरी और उप मंत्री धर्म सिंह चौधरी समेत पूरी टीम के शानदार मैनेजमेंट और समर्पण रहा। समारोह में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह, बीजेपी राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा बीजेपी के प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया, न्यायाधीश डॉ. राजेंद्र सिंह चौधरी, पैरा ओलंपिक काउंसिल के अध्यक्ष पदम श्री देवेंद्र झाझड़िया, किशनगढ़ के विधायक डॉ. विकास चौधरी , झालावाड़ जाट महासभा के अध्यक्ष और शाहपुरा प्रधान प्रतिनिधि सीताराम जाट, किशनगंज के प्रधान मनोज चौधरी, जेवीपी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन हरिराम किंवाड़ा, देवली जाट समाज विकास समिति की पूरी टीम, श्री किसान बोर्डिंग छात्रावास मेड़ता सिटी से बुद्धाराम छाबा और रामरख कमेड़िया समेत प्रदेश भर के गणमान्य जन मौजूद रहे। कार्यक्रम में श्री तेजा मंदिर ट्रस्ट के 21 ट्रस्टी गणों ने सम्मानित अतिथियों को शाल ओढ़ाकर और सम्मान प्रतीक भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर समाज में शिक्षा के विकास और सामाजिक सरोकारों में सहभागिता निभाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में राजकीय सेवा से सेवानिवृत होने वाले 28 वरिष्ठ जनों और नव चयनित प्रतिभाओं के रूप में 31 युवाओं का सम्मान किया गया। श्री तेजा मंदिर ट्रस्ट की कार्यकारिणी ने आगामी समय में निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन शुरू किए जाने का भी प्रस्ताव रखा , जिससे समाज के सहयोग से संपादित किया जाएगा। जय हो तेजल तपधारी जय श्री रालाबाबा धाम किंवाड़ा

13/01/2025

शिक्षा में नवाचार और तकनीक को लेकर सुनील चौधरी का स्पेशल इंटरव्यू

13/01/2025

न्यायाधीश डॉ. राजेंद्र सिंह चौधरी, कोटा में तेजा मंदिर ट्रस्ट जाट समाज का शपथ ग्रहण और प्रतिभा सम्मान समारोह 9 जनवरी 2025

श्री तेजा मंदिर ट्रस्ट जाट समाज कोटा के स्थापना दिवस 9 जनवरी 2025 को आयोजित कार्यकारिणी शपथ ग्रहण, स्नेह मिलन और प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ स्नेह भोज के ऐतिहासिक और शानदार आयोजन की समस्त कार्यकारिणी को बधाई। श्री तेजा मंदिर ट्रस्ट जाट समाज कोटा के अध्यक्ष विजय सिंह चौधरी, उपाध्यक्ष नंदलाल चौधरी, महामंत्री जितेंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष रवि चौधरी और उप मंत्री धर्म सिंह चौधरी समेत पूरी टीम के शानदार मैनेजमेंट और समर्पण रहा। समारोह में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह, बीजेपी राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा बीजेपी के प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया, न्यायाधीश डॉ. राजेंद्र सिंह चौधरी, पैरा ओलंपिक काउंसिल के अध्यक्ष पदम श्री देवेंद्र झाझड़िया, किशनगढ़ के विधायक डॉ. विकास चौधरी , झालावाड़ जाट महासभा के अध्यक्ष और शाहपुरा प्रधान प्रतिनिधि सीताराम जाट, किशनगंज के प्रधान मनोज चौधरी, जेवीपी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन हरिराम किंवाड़ा, देवली जाट समाज विकास समिति की पूरी टीम, श्री किसान बोर्डिंग छात्रावास मेड़ता सिटी से बुद्धाराम छाबा और रामरख कमेड़िया समेत प्रदेश भर के गणमान्य जन मौजूद रहे। कार्यक्रम में श्री तेजा मंदिर ट्रस्ट के 21 ट्रस्टी गणों ने सम्मानित अतिथियों को शाल ओढ़ाकर और सम्मान प्रतीक भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर समाज में शिक्षा के विकास और सामाजिक सरोकारों में सहभागिता निभाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में राजकीय सेवा से सेवानिवृत होने वाले 28 वरिष्ठ जनों और नव चयनित प्रतिभाओं के रूप में 31 युवाओं का सम्मान किया गया। श्री तेजा मंदिर ट्रस्ट की कार्यकारिणी ने आगामी समय में निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन शुरू किए जाने का भी प्रस्ताव रखा , जिससे समाज के सहयोग से संपादित किया जाएगा। जय हो तेजल तपधारी जय श्री रालाबाबा धाम किंवाड़ा

Most Photo of IIITians Get-together in Coaching Hub Jaipur 12th January 2025,
12/01/2025

Most Photo of IIITians Get-together in Coaching Hub Jaipur 12th January 2025,

12/01/2025

जस्साराम चौधरी का विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह में विशेष साक्षात्कार हरिराम किंवाड़ा
Jassa Ram Choudhary's special interview at Vivekanand Global University convocation Hariram Kinwada

12/01/2025

पूर्व डीजीपी डॉ. के राम बगड़िया का विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में साक्षात्कार हरिराम किंवाड़ा

12/01/2025

विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. ललित के पंवार का विशेष साक्षात्कार हरिराम किंवाड़ा

8th Convocation of Vivekananda Global University 12th January 2025
विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी का आठवां दीक्षांत समारोह 12 जनवरी 2025

Most photographs of Vivekananda Global University (VGU) 8th convocation ceremony with honorable governor Haribhau bagde ...
12/01/2025

Most photographs of Vivekananda Global University (VGU) 8th convocation ceremony with honorable governor Haribhau bagde and dignitaries.

12/01/2025

युवा साथियों का विजन और संकल्प राष्ट्रीय युवा दिवस पर, टीम जेवीपी मीडिया ग्रुप

12/01/2025

डीडवाना जिले के युवा नेता सुखाराम डोडवाड़िया का विशेष साक्षात्कार
Special interview of Didwana district's youth leader Sukharam Dodwadiya

11/01/2025

कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी कोटा में तेजा मंदिर ट्रस्ट जाट समाज का शपथ ग्रहण और प्रतिभा सम्मान समारोह 9 जनवरी 2025
Cabinet Minister Kanhaiyalal Choudhary oath taking and talent award ceremony of Teja Mandir Trust Jat Samaj in Kota

श्री तेजा मंदिर ट्रस्ट जाट समाज कोटा के स्थापना दिवस 9 जनवरी 2025 को आयोजित कार्यकारिणी शपथ ग्रहण, स्नेह मिलन और प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ स्नेह भोज के ऐतिहासिक और शानदार आयोजन की समस्त कार्यकारिणी को बधाई। श्री तेजा मंदिर ट्रस्ट जाट समाज कोटा के अध्यक्ष विजय सिंह चौधरी, उपाध्यक्ष नंदलाल चौधरी, महामंत्री जितेंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष रवि चौधरी और उप मंत्री धर्म सिंह चौधरी समेत पूरी टीम के शानदार मैनेजमेंट और समर्पण रहा। समारोह में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह, बीजेपी राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा बीजेपी के प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया, न्यायाधीश डॉ. राजेंद्र सिंह चौधरी, पैरा ओलंपिक काउंसिल के अध्यक्ष पदम श्री देवेंद्र झाझड़िया, किशनगढ़ के विधायक डॉ. विकास चौधरी , झालावाड़ जाट महासभा के अध्यक्ष और शाहपुरा प्रधान प्रतिनिधि सीताराम जाट, किशनगंज के प्रधान मनोज चौधरी, जेवीपी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन हरिराम किंवाड़ा, देवली जाट समाज विकास समिति की पूरी टीम, श्री किसान बोर्डिंग छात्रावास मेड़ता सिटी से बुद्धाराम छाबा और रामरख कमेड़िया समेत प्रदेश भर के गणमान्य जन मौजूद रहे। कार्यक्रम में श्री तेजा मंदिर ट्रस्ट के 21 ट्रस्टी गणों ने सम्मानित अतिथियों को शाल ओढ़ाकर और सम्मान प्रतीक भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर समाज में शिक्षा के विकास और सामाजिक सरोकारों में सहभागिता निभाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में राजकीय सेवा से सेवानिवृत होने वाले 28 वरिष्ठ जनों और नव चयनित प्रतिभाओं के रूप में 31 युवाओं का सम्मान किया गया। श्री तेजा मंदिर ट्रस्ट की कार्यकारिणी ने आगामी समय में निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन शुरू किए जाने का भी प्रस्ताव रखा , जिससे समाज के सहयोग से संपादित किया जाएगा। जय हो तेजल तपधारी जय श्री रालाबाबा धाम किंवाड़ा
Kanhaiya Lal Choudhary

11/01/2025

विकाश चौधरी विधायक किशनगढ़ कोटा में तेजा मंदिर ट्रस्ट जाट समाज का शपथ ग्रहण और प्रतिभा सम्मान समारोह 9 जनवरी 2025
Vikas Chaudhary MLA Kishangarh Oath taking and Pratibha Samman ceremony of Teja Mandir Trust Jat Samaj in Kota on 9 January 2025

Vikash Choudhary

Address

F-6, Pratap Plaza, Sector 5, Tonk Road, Pratap Nagar 9667325702
Jaipur
302033

Telephone

9784412859

Website

https://www.instagram.com/jvpmediagroup/reels/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JVP Media Group posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JVP Media Group:

Share