15/01/2025
सुलेश चौधरी राजस्थान में जाट समाज की पहली महिला आरपीएस ऑफिसर जाट महिला शक्ति संगम जयपुर 5 जनवरी2025
Sulesh Chowdhary
जाट महिला शक्ति संगम का आयोजन 5 जनवरी 2025 को जयपुर के दुर्गापुर स्थित एग्रीकल्चर ऑडिटोरियम में हुआ। कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मी हरिराम किंवाड़ा और उनकी टीम के साथियों ने इस कार्यक्रम में देश प्रदेश की शिक्षित और सशक्त महिलाओं को एक शानदार प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया है। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण को लेकर जाट समाज के गौरवशाली अतीत , प्रगतिशील वर्तमान और सुनहरे भविष्य की डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। मां जमना देवी के पावन सानिध्य में आयोजित जाट महिला शक्ति संगम समारोह में राजस्थान विकास फाउंडेशन के चेयरमैन विकास सिरोही, राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल की पूर्व चेयरपर्सन पदमश्री कृष्णा पूनिया, नागौर की पूर्व सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा, राजस्थान सरकार के नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा, चोमू विधायक डॉ. शिखा मील बराला, राजस्थान में जाट समाज की पहली महिला आरपीएस सुलेश चौधरी, एडिशनल एसपी गीता चौधरी, काउंसलर सरोज चौधरी अजमेर, एडवोकेट सारिका चौधरी, मकराना प्रधान सुमिता भींचर, डेगाना प्रधान सुनीता चोयल, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव और टैगोर इंटरनेशनल स्कूल कुचामनसिटी की चेयरमैन सारिका सिंह, कड़वा डेंटल क्लिनिक कुचामन की डायरेक्टर डॉ. संगीत चौधरी , फतेहपुर से विधायक प्रत्याशी श्रवण सीएलसी, राजस्थान जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील, यूनाइटेड जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और श्री महावीर एजुकेशन हब के चेयरमैन बी आर भूकर, बालाजी होम्स के डायरेक्टर किशोर कुमार गढ़वाल, एचजी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हरिराम ग्वाला, राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश महासचिव मदन चौधरी समेत गणमान्य जन मौजूद रहे।
कार्यक्रम की महत्वपूर्ण उपलब्धियां:
मां जमना देवी का पावन सानिध्य , वात्सल्य और आशीर्वाद
पैनल डिस्कशन में सफलतम महिलाओं की मोटिवेशनल स्टोरी
समाज, राष्ट्र और मानव सेवा के रचनात्मक प्रकल्पों का संकल्प
सशक्त और विशिष्ट उपलब्धि वाली महिलाओं को वूमेन पावर अवार्ड
घर और खेत में काम करने वाली से लेकर अंतरिक्ष की उड़ान भरने वाली महिलाओं की गरिमामय उपस्थिति।
होनहार बालिकाओं का सम्मान और पुरस्कार
शिक्षा के विकास और सामाजिक सरोकारों में सहभागिता का आह्वान
प्रशासनिक सेवाओं और राजनीति में महिलाओं की दमदार भागीदारी,
देश- प्रदेश की विविधतापूर्ण संस्कृति का अद्भुत दृश्य,
ऐश्विका चौधरी का आकर्षक तेजल डांस,
अंतर्राष्ट्रीय कलाकार बनवारी लाल जाट और सीताराम का लीलण घोड़ी डांस,
सशक्त महिला, मजबूत समाज, अग्रणी राजस्थान और विकसित भारत का संकल्प
जय हो तेजल तपधारी जय श्री रालाबाबा धाम किंवाड़ा
Jyoti Mirdha @
#जाट_महिला_शक्ति_संगम