प्रासंगिक सामाजिक बातें- ए. के.त्रिपाठी

  • Home
  • India
  • Jaipur
  • प्रासंगिक सामाजिक बातें- ए. के.त्रिपाठी

प्रासंगिक सामाजिक बातें- ए. के.त्रिपाठी Cricket Current talks, Life Success Stories, Spritual knowledge, Youth empowerment दिन-प्रतिदिन के सामाजिक मुद्दों पर विचार - विमर्श

अगर एक्टिंग में दम हो तो शक्ल काली गोरी होने से कुछ फर्क नही पड़ता यह साबित कर दिया है पुष्पा 2 फिल्म में केशव का किरदार ...
24/12/2024

अगर एक्टिंग में दम हो तो शक्ल काली गोरी होने से कुछ फर्क नही पड़ता यह साबित कर दिया है पुष्पा 2 फिल्म में केशव का किरदार निभाने वाले एक्टर जगदीश प्रताप भंडारी ने लेकिन अभी तक इस शानदार एक्टर की किसी ने भी तारीफ तक नहीं
की ।

Thanks for being a top engager and making it on to my weekly engagement list! 🎉 Shamim Bagi, Ranjeet Kumar Singh, Rambil...
24/12/2024

Thanks for being a top engager and making it on to my weekly engagement list! 🎉 Shamim Bagi, Ranjeet Kumar Singh, Rambilas Gope, Ajay Dubey, Devang Patel, Ramprasad Pareta, Ayub Mulla, Mukesh Meena

मित्रो नमस्कार ! सभी मित्रों को कृषक दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं !कृषि प्रधान देश में , हे कृषक तेरी दुर्गति कैसी है .?आज...
23/12/2024

मित्रो नमस्कार ! सभी मित्रों को कृषक दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं !
कृषि प्रधान देश में , हे कृषक तेरी दुर्गति कैसी है .?
आजादी के बाद भी, तेरी दशा वैसी की वैसी है ॥

आजादी के बाद भी कृषकों को , कृषि उत्पादों के सही मूल्य नहीं मिल पा रहे हैं ! यदि कृषकों को कृषि उत्पादों के उचित मूल्य मिलने लगें तो कृषक बंधु उत्तरोत्तर विकास पथ अग्रसर हों !

किसान की उन्नति ही है देश की प्रगति ।।।।

#किसान #कृषक #कृषकदिवस। #किसानदिवस

राजस्थानी लोगों को छोड़कर शेष दुनिया को लगता है कि राजस्थान में पानी नहीं है और यहाँ खून सस्ता व पानी महँगा हैं...जबकि यह...
23/12/2024

राजस्थानी लोगों को छोड़कर शेष दुनिया को लगता है कि राजस्थान में पानी नहीं है और यहाँ खून सस्ता व पानी महँगा हैं...जबकि यहाँ सबसे शुद्धता वाला पानी जमीन में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है।

राजस्थान के लोगों को पूरे विश्व में सबसे बड़े कंजूस कृपण समझा जाता है...
जबकि पूरे भारत के 95% बड़े उद्योगपति राजस्थान के हैं, राममंदिर के लिए सबसे ज्यादा धन राजस्थान से मिला है...
राममंदिर निर्माण में उपयोग होने वाला पत्थर भी राजस्थान का ही है..!

राजस्थान के लोगों के बारे में दुनिया समझती है ये प्याज और मिर्च के साथ रोटी खाने वाले लोग हैं...जबकि पूरे विश्व मे सर्वोत्तम और सबसे शुद्ध भोजन परम्परा राजस्थान की हैं...

पूरे विश्व मे सबसे ज्यादा देशी घी की खपत राजस्थान में होती हैं,
यहाँ का बाजरा विश्व के सबसे पौष्टिक अनाज का खिताब लिये हुए है..!

राजस्थानी लोगों को छोड़कर शेष दुनिया को लगता है कि राजस्थान के लोग छप्पर और झौपड़ियों में रहते हैं इन्हें पक्के मकानों की जानकारी कम हैं...
जबकि यहाँ के किले,इमारतें और उन पर अद्भुत नक्काशी विश्व में दूसरी जगह कहीं नही हैं...
यहाँ अजेय किले और हवेलियाँ हजारों वर्ष पुरानी हैं...
मकराना का मार्बल,जोधपुर व जैसलमेर का पत्थर अपनी अनूठी खूबसूरती के कारण विश्व प्रसिद्ध हैं !
राजस्थान में चीन की दीवार जैसी ही दूसरी उससे मजबूत दीवार भी है जिसे दुनिया में पहचान नहीं मिली..!
पर्यटकों के लिए सर्दी में जैसलमेर स्वर्ग बना हुआ है ।

राजस्थानी लोगों को छोड़कर शेष दुनिया को लगता है कि राजस्थान में कुछ भी नहीं...
जबकि यहाँ पेट्रोलियम का अथाह भंडार मिला है... गैसों का अथाह भंडार मिला है...
यहाँ कोयले का अथाह भंडार मिला है..!

अकेले राजस्थान में यहाँ की औरतों के पास का सोना इक्ठ्ठा किया जाए तो शेष भारत की औरतों से ज्यादा सोना होगा।
सबसे ज्यादा सोने की बिक्री भी राजस्थान के जोधपुर में होती हैं !

राजस्थान के जलवायु के बारे में दुनिया समझती है यहाँ बंजर भूमि और रेतीले टीले हैं जहाँ आँधियाँ चलती रहती है...
जबकि राजस्थान में कई झीलें ,झरने और अरावली पर्वतमाला के साथ रणथम्भौर पर्वतीय शिखर हैं जो विश्व के टॉप टूरिज्म पैलेस हैं,
इसके अलावा राजस्थान में झीलों से निकला नमक शेष भारत में 80% नमक की आपूर्ति करता है जो 100%शुद्ध प्राकृतिक नमक हैं,

इसके अलावा भी बहुत सारी ऐसी बातें हैं जिन्हें दुनिया नहीं जानती और यह सब गलत शिक्षा नीति की वजह से राजस्थान का नकारात्मक चरित्र गढ़ा गया जिसे दुनियाभर में सच समझा गया..!

यहाँ राजस्थान की बलुई मिट्टी पूनम की रात में कुंदन की तरह चमककर स्वर्ण का आभास कराती हैं...
इन्ही पहाड़ो की वजह से इसे 'मरुधरा' कहा जाता है..!
राजस्थान का इतिहास गर्व से लबरेज और यहाँ का जीवन सबसे शुद्ध हैं..!
कण कण वंदनीय और गाँव- गाँव एक इतिहास में दर्ज कहानियों पर खड़ा है..!

#राजस्थान खास क्यों हैं❓

1.👉भारत के 100 सबसे अमीर व्यक्तियो में से 35 राजस्थानी व्यापारी हैं।
2.दंगो में हज़ारो लोग मारे गए हैं लेकिन राजस्थान में 1 भी नहीं ..!
3.राजस्थान अकेले इतने सैनिक देश को देता है जितना केरला, आन्ध्र-प्रदेश और गुजरात मिलकर भी नहीं दे पाते.....!!
4.कर्नल सूबेदार सबसे ज्यादा राजस्थान से है...!!
5.उच्च शिक्षण संस्थानों में राजस्थानी इतने हैं कि महाराष्ट्र और गुजरात के मिलाने से भी बराबरी नहीं कर सकते.........
6.राजस्थान अकेला ऐसा राज्य है जहाँ किसान कृषि कारणों से आत्म-हत्या नहीं करतें जैसा कि मीडिया अन्य राज्यों में दिखाता है, जबकि सबसे अधिक सूखा यहाँ पड़ता है, क्यूकि राजस्थान में बुज़दिल नही दिलेर पैदा होते है...!!
7.आज भी राजस्थान में सबसे ज्यादा संयुक्त परिवार बसते है...!!
8.यहां एक रिक्शा चलाने वालों को भी 'भाई' कह कर बुलाते हैं...!!

अतिथि को यहां आज भी देवता के समान दर्जा देते हैं
और यहां पर अतिथियों की #खातिरदारी में कोई कसर नहीं छोड़ते
जय भारत .....
जय राजस्थान.....
म्हारो प्यारो राजस्थान
म्हारो रंगीलो राजस्थान
ताज महल अगर प्रेम की निशानी है.
तो "गढ़ चित्तोड़" एक शेर की कहानी है.
"कुछ लोग हार कर भी जीत जाते हैं !
कुछ लोग जीत के भी हार जाते हैं !!
नहीं दिखते है अकबर के निशान यहाँ कहीं पर भी, . . . . . .लेकिन. . . . . . .
"राणा के घोड़े हर चौराहे पर आज भी नज़र आते हैं।
___" जय जय राजस्थान "______

🐪🐪🐪

अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।

मिस्त्री तो अवार्ड लेने के काविल है पर मालिक किसकी प्लानिंग कर रहा है😀😀😀😀😀 क्या लगता है आपको 😂
23/12/2024

मिस्त्री तो अवार्ड लेने के काविल है पर मालिक किसकी प्लानिंग कर रहा है😀😀😀😀😀
क्या लगता है आपको 😂

सुशीला मीणा :राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के रामेर तालाब गांव की 13 साल की सुशीला मीणा आजकल चर्चा का विषय है। बिना जूते, त...
22/12/2024

सुशीला मीणा :राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के रामेर तालाब गांव की 13 साल की सुशीला मीणा आजकल चर्चा का विषय है। बिना जूते, तेज रफ्तार से गेंदबाजी करती इस लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसा वायरल हुआ कि पूरे देश में उनकी चर्चा होने लगी।

राजस्थान सरकार के मंत्री डॉक्टर किरोड़ी मीणा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सुशीला से वीडियो कॉल पर बात की। दीया कुमारी जी ने वादा किया कि सुशीला के स्कूल का मैदान और बेहतर बनाया जाएगा। साथ ही, उन्होंने सुशीला को जयपुर आने का न्योता भी दिया।

सुशीला का कहना है, "सचिन सर ने मेरे लिए ट्वीट किया, यह मेरे लिए सबसे बड़ी बात है। मैं खूब मेहनत करूंगी और देश का नाम रोशन करूंगी।"

इनका वीडियो खुद सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया और लिखा, "इनका एक्शन जहीर खान जैसा है। एकदम शानदार!" जहीर खान ने भी सुशीला की तारीफ की। इसके बाद सुशीला की जिंदगी ने करवट भरी है। गांव के लोग बधाई देने पहुंचे हैं। कोई बल्ला लाया, तो कोई गेंद। कुछ ने तो नगद इनाम भी दिया। एक महिला ने तो 51000 का सहयोग दिया ।

सुशीला गरीब परिवार से है। उसके पिता मजदूरी करके उसकी खेल की जरूरतें पूरी करते हैं। उन्होंने कहा, "हम गरीब जरूर हैं, लेकिन बेटी को कभी खेलने से रोका नहीं।" सुशीला, जो पांचवीं क्लास में पढ़ती है, ने तीन साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। टीवी पर क्रिकेट देखते हुए उसने बॉलिंग करना सीखा ।

इस छपरी युग में जब लड़के-लड़कियां सफलता का शार्ट कट अपना रहे हैं। ईश्वर करे ऐसे मेहनती योग्य बच्चों के सपने अवश्य पूरे हों।
पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि इस ग्रामीण टैलेंट को भी पहचान मिल सकें ।

महिला हॉकी जूनियर एशिया कप में टीम इंडिया के शानदार सफर की समीक्षा! हॉकी खेल में 1-1 से बराबर रहने के बाद भारत ने फाइनल ...
21/12/2024

महिला हॉकी जूनियर एशिया कप में टीम इंडिया के शानदार सफर की समीक्षा! हॉकी खेल में 1-1 से बराबर रहने के बाद भारत ने फाइनल में शूट-आउट में चीन को हराया।🏑

राष्ट्रीय खेल में जीत दिलाने वाली होनहार खिलाड़ियों को बधाई ।

#हॉकी

पूरे देश मे नारियल की कीमत एक समान है , इसका क्या कारण हैं?मित्रो,भारत के हर राज्य और केंद्रशासित प्रदेश या राज्य मे जहा...
20/12/2024

पूरे देश मे नारियल की कीमत एक समान है , इसका क्या कारण हैं?

मित्रो,भारत के हर राज्य और केंद्रशासित प्रदेश या राज्य मे जहां भी जाते है वहाँ सभी जगह एक बात समझ नहीं आयी की पूरे देश मे नारियल की कीमत एक जैसी ही क्यों हैं...

चाहे जिन राज्य जैसे केरल, कर्नाटक, गोवा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश मे नारियल के पेड़ बहुत हैं और वहा नारियल काफी होते हैं वहा भी वही रेट और जिन राज्यों जैसे देश के उत्तर, पच्छिम और मध्य भारत जहाँ नारियल बिल्कुल नहीं होते वहा भी एक समान रेट...।

बल्कि कही कही तो तटीय प्रदेशों में भी नारियल और भी महंगा मिलता हैं जहाँ नारियल बहुत होता हैं... चाहे गोवा या अंडमान केरल कही भी और तो और गोवा में तो एक बीच का नाम कोको बीच इसीलिए पड़ा की इस बीच और आसपास नारियल के बहुत पेड़ हैं और जब वहा नारियल पिया तो कीमत हमारे राजस्थान से भी ज्यादा 70/- रुपए थी... जबकि जयपुर में 60 -65 रुपये में ही नारियल मिल जाता है ।
इसको हम नारियल पानी को लेकर विविधता में एकता कह सकते है । 😂
ऐसा क्यों ? जहां नारियल बहुत होता हैं वहा तो सस्ता होना चाइये... बल्कि ज्यादा महंगा है ।
वहा नारियल बेचने वालो या स्थानीय लोगो से इसका कारण पूछो तो वो सही या सटीक उत्तर नहीं दे पाते...

यदि आपको इसका सही या सटीक कारण पता हो तो कृपया कमेंट बॉक्स मे उत्तर दीजिये..।

साथियो एक किसान ही ऐसा प्राणी है जो हर चीज का प्रयोग सही ढंग से करने की सोचता है । जल संरक्षण का नायाब तरीका l जिन्हें प...
19/12/2024

साथियो एक किसान ही ऐसा प्राणी है जो हर चीज का प्रयोग सही ढंग से करने की सोचता है । जल संरक्षण का नायाब तरीका l जिन्हें पर्यावरण संरक्षण की चिंता हैं, वे ही ऐसा नवाचार करते हैं l 👍 इजराइल जैसे सूखे क्षेत्र में भी यह ड्रिप प्रणाली बहुत सफल रही है भारत का शुष्क क्षेत्रो में भी इसे अपनाना चाहिए ।

जुगाड़ के मामले में भारतीय_किसान किसी से भी पीछे नहीं है... एक साथ पानी डालने से जल्दी सुख जाता है.... इसलिए #पानी की #बोतल में ग्लूकोज_नली की तरह बारिक पाईप से टमाटर् के पौधे के निचे बुंद टपकती रहे ये जुगाड़ सही है..
एक #लाइक तो किसान को बनता है.

भारतीय मूल की बेटी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अभी भी अंतरिक्ष मे फसी हुई है । उनको सकुशल लाने के प्रयास किये जा रहे...
19/12/2024

भारतीय मूल की बेटी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अभी भी अंतरिक्ष मे फसी हुई है । उनको सकुशल लाने के प्रयास किये जा रहे लेकिन सुनीता विलियम्स की फरवरी में भी धरती पर नहीं होगी वापसी
सूचना के अनुसार जानिये क्यों देरी हो रही 👇👇👇👇
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स लंबे समय से स्पेस में फंसी हुई हैं. 5 जून को वह बोइंग स्टारलाइनर के जरिए अपने साथी बुच विल्मोर के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में गई थीं. स्टारलाइनर में तकनीकी समस्याओं के कारण उनकी वापसी संभव नहीं हो पाई. उनकी वापसी में एक बार फिर देरी हो रही है. अगले क्रू लॉन्च में देरी के कारण ऐसा हुआ है. अंतरिक्ष यात्री मूल रूप से फरवरी 2025 में लौटने वाले थे. लेकिन नासा ने मंगलवार को घोषणा की कि वे कम से कम मार्च के अंत तक अंतरिक्ष में रहेंगी ।

वापस सकुशल धरती पर आने के लिए हम उनके लिए शुभकामना / दुआ कर सकते हैं ।

रविचंद्रन आश्विन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया, इस मौके पर किंग विराट कोहली ने उनके लिए एक खास पोस्ट लिखी, उन्होंने लिखा ...
19/12/2024

रविचंद्रन आश्विन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया, इस मौके पर किंग विराट कोहली ने उनके लिए एक खास पोस्ट लिखी, उन्होंने लिखा - मैंने आपके साथ 14 साल तक खेला है और जब आपने आज मुझे बताया कि आप रिटायर हो रहे हैं, तो मैं थोड़ा भावुक हो गया और साथ में खेले गए उन सभी सालों की यादें मेरे सामने आ गईं। मैंने आपके साथ यात्रा के हर पल का आनंद लिया है, आपका कौशल और भारतीय क्रिकेट में मैच जीतने का योगदान बेमिसाल है और आपको हमेशा भारतीय क्रिकेट के दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। आपके जीवन में आपके परिवार और आपके लिए जो कुछ भी सामने आता है, उसके लिए शुभकामनाएँ। आपको और आपके करीबी लोगों को बहुत सम्मान और ढेर सारा प्यार। हर चीज़ के लिए शुक्रिया दोस्त।❤️🇮🇳

लीजेंड भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा करके सबको चोंका दिया है । भारतीय टीम ...
18/12/2024

लीजेंड भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा करके सबको चोंका दिया है । भारतीय टीम के लीजेंड खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के 106 टेस्ट मैच,537 विकेट जिसमें 37 बार 5 विकेट हॉल और 3503 रन जिसमे 14 अर्धशतक और 6 शतक और लगभग 14 साल के लंबे और यादगार अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट कैरियर का सुखद अंत हो गया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास का ऐलान करके सबको चौंका दिया।

अपने पूरे कैरियर में रविचंद्रन अश्विन टीम हित को सबसे ऊपर रखने वाले खिलाड़ी रहे एक बार पुनः उन्होंने ये फैसला लेकर साबित किया कि वो टीम के हित के बारे में सोचते हैं। हम सभी रविचंद्रन अश्विन को हमेशा मिस करेंगे। बॉल के साथ बल्ले से भी कमाल दिखाने वाले अन्ना आप सदैव लीजेंड ही रहेंगे ।

सांकेतिक संलग्न चित्र : अन्ना के 100 टेस्ट पूरे करने के अवसर पर टीम द्वारा दिये गए सम्मान का है ।

अगड़े बल्लेबाज फेल बॉलर ने संभाली पारी । गाबा टेस्ट के चौथे दिन भारत की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की आखिरी ...
18/12/2024

अगड़े बल्लेबाज फेल बॉलर ने संभाली पारी । गाबा टेस्ट के चौथे दिन भारत की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की आखिरी विकेट के लिए 54 गेंद पर अटूट 39 रनों की साझेदारी भारत के उन तमाम बल्लेबाजों के मुंह पर जोरदार तमाचा है जो पिच और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का हौआ बनाए हुए हैं। बुमराह हर बार टीम को संकट से बचाने का प्रयास कर रहे हैं चाहे वो गेंद से हो या बल्ले से हो। फॉलो ऑन टालकर आकाशदीप और बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवे दिन बल्लेबाजी करने को मजबूर तो कर ही दिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक आकाशदीप 27 रन और बुमराह 10 रन बनाकर अभी नाबाद हैं। जिस सकारात्मक सोच के साथ जसप्रीत बुमराह खेलते हैं वो देखने लायक है। बुमराह अगर पिंक बाल टेस्ट में भी कप्तान होते तो कहानी अलग ही होती।

अगर ऑस्ट्रेलिया को गावस्कर बॉर्डर ट्रॉफी जीतने से कोई रोक रहा है तो वो है बुमराह केवल बुमराह ।

भारत की महिला हॉकी टीम ने जीता एशिया कप । भारतीय महिला राष्ट्रीय खेल हॉकी टीम के एशिया कप चैंपियन बनने पर इतना सन्नाटा क...
17/12/2024

भारत की महिला हॉकी टीम ने जीता एशिया कप । भारतीय महिला राष्ट्रीय खेल हॉकी टीम के एशिया कप चैंपियन बनने पर इतना सन्नाटा क्यों है, क्रिकेट टीम जीतती तो पूरा देश जश्न में डूब जाता है ।

किसानों का जीवन बहुत ही कठिन और चुनौतीपूर्ण होता है। वे अपनी फसलों की रखवाली के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, और कभी-कभी त...
16/12/2024

किसानों का जीवन बहुत ही कठिन और चुनौतीपूर्ण होता है। वे अपनी फसलों की रखवाली के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, और कभी-कभी तो वे अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए रात भर जागते भी रहते हैं।

किसानों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जैसे कि मौसम की अनिश्चितता, फसलों की बीमारियाँ, और कीटों का हमला। इसके अलावा, किसानों को अपनी फसलों को बाजार में बेचने के लिए भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

लेकिन फिर भी, किसानों का जीवन बहुत ही समृद्ध और संतुष्ट होता है। वे अपनी मेहनत से उगाई गई फसलों को देखकर गर्व महसूस करते हैं, और वे जानते हैं कि उनकी मेहनत से देश की आबादी को खाना मिलता है।

जैसा कि, किसानों का जीवन बहुत ही कठिन होता है, लेकिन वे अपनी मेहनत से देश को खाना देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हमें किसानों का सम्मान करना चाहिए और उनकी मेहनत को सराहना चाहिए ।
सांकेतिक चित्र संलग्न : पूस की सर्द रात में धान की रखवाली करता वृद्ध किसान ।

क्या आपने भी कभी खेत की रखवाली की है या खेती की है ।

उतना ही लो थाली में , व्यर्थ ना जाये नाली में ।।।

My favourite 02 players among this picture , आपके पसंदीदा कौन है जिनमे से । और ये सहवाग पाजी के पीछे कौन प्लेयर है पहचान...
14/12/2024

My favourite 02 players among this picture , आपके पसंदीदा कौन है जिनमे से । और ये सहवाग पाजी के पीछे कौन प्लेयर है पहचान गए तो नाम भी बता दीजिए ।

ये है डी गुकेश शतरंज का नया भारतीय विश्व चैंपियन । विश्व शतरंज चैंपियनशिप में चीन को हरा कर देश के लिए मैडल जीत लाया ,ले...
14/12/2024

ये है डी गुकेश शतरंज का नया भारतीय विश्व चैंपियन ।
विश्व शतरंज चैंपियनशिप में चीन को हरा कर देश के लिए मैडल जीत लाया ,लेकिन इस बेटे को कोई बधाई नहीं देगा

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने गुरुवार, 12 दिसंबर को सिंगापुर में वर्ल्ड शतरंज चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया। वह इस खिताब को जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने।
गुकेश, विश्वनाथन आनंद के बाद शतरंज में विश्व चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने। गुकेश ने निर्णायक 14वें गेम में चीन के डिंग लिरेन को हराकर खिताब जीता।

"सपने पैसों के मोहताज नहीं होते" सही कहा ना! आज आपको मिलाते हैं  #नागपुर के सूरज भाई से, जिन्होंने कभी हार नहीं मानी और ...
13/12/2024

"सपने पैसों के मोहताज नहीं होते" सही कहा ना! आज आपको मिलाते हैं #नागपुर के सूरज भाई से, जिन्होंने कभी हार नहीं मानी और आज भी अपने बनने के सपने को उड़ान देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं l
हम सभी में से कई लोग बस बहाने बनाते हैं लेकिन #नागपुर के #सूरज भाई सभी के लिए मिसाल बन चुके हैं l दरअसल सूरज भाई अपनी स्पेशल गाड़ी पर #समोसे बेचते हैं जिसकी एक प्लेट की कीमत 15 रुपए हैं जिसमें आपको दो समोसे और तली हुई हरी मिर्च मिलती है l
सूरज भाई चलने में असमर्थ हैं उनके पिताजी उन्हें समोसे बनाकर देते हैं और वो गर्म गर्म #समोसे लेकर #नागपुर की गलियों में निकल जाते हैं l दो से तीन घंटों में उनके 70 -80 समोसे बिक जाते हैं l इन्हीं पैसों से वो बाकी समय में की तैयारी में जुट जाते हैं l

दुनिया चाहे कुछ भी कहे, मेहनत करने वाला इंसान अपना रास्ता निकाल ही लेता है l

हो सके तो आप इस post को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे इनको भी कुछ मदद मिल सके l सूरज भाई जैसे लोगों को एक सैल्यूट तो बनता है l

Address

Jaipur Rajsthan
Jaipur
302017

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when प्रासंगिक सामाजिक बातें- ए. के.त्रिपाठी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to प्रासंगिक सामाजिक बातें- ए. के.त्रिपाठी:

Videos

Share