Being with Meenaji

Being with Meenaji - Available on YouTube and Instagram
Daily Vlogs
managed by :Indrajeet khohlya

सच्चाई एक मासूम बच्चा आपदा एवं प्रबंधन विभाग की पोल खोल गयाआपदा प्रबंधन विभाग के पास ऐसी बड़ी मशीन क्यों नहीं?किसानों की...
12/12/2024

सच्चाई
एक मासूम बच्चा आपदा एवं प्रबंधन विभाग की पोल खोल गया
आपदा प्रबंधन विभाग के पास ऐसी बड़ी मशीन क्यों नहीं?
किसानों की लापरवाही,गलतियों,कमियों,भूलो को उजागर कर गया
प्रशासन को जगा गया,अब ऑर्डर नोटिस निकाले जा रहे है कुआं,बोर बोल खुले न छोड़े,कही दिखे तो हल्के के पटवारी जिम्मेदार होंगे
माताओं को सबक दे गया कि बच्चों की देखभाल में लापरवाही नहीं करें
सोशल मीडिया यूजर अफवाह फैलाने,डॉलर कमाई को बहुत भसड़ मचा रहे थे
झींगर बहुत जल्दबाजी कर रहे थे
उतावले लोग बहुत उल्टी सीधी खबर डाल रहे थे
ये फेसबुक यूजरों की गंभीरता ,संवेदनशीलता ,इंसानियत की कमी को उजागर करता है
NDRF टीम को पाताल से बच्चा निकालना था,लेकिन पहले दिन,घंटे से ही बड़ी मशीन नहीं मंगाई और चौबीस घंटे निकलने के बाद ये सोचा
बच्चा भूख प्यास से पैतालीस घंटे जीवित था
ये प्रशासन,NDRF का फेलियर है
बच्चा 24घंटे में हर हालत में निकालना था
ग्रामीणों ने रास्तों पर किस तरह कब्जे,अतिक्रमण कर रखा जो मशीन को घटनास्थल पर पहुंचने ,गांव में ही,लोकल में ही पांच घंटे लगे 5km की दूरी तय करने में

इतने घंटे तो भीलवाड़ा से दौसा पहुंचने में भी नहीं लगे होंगे

ये घटना सभी गांव वालो को सबक है कि रास्ते चौड़े कर ले

रास्तों पर अतिक्रमण बंद कर दो
अंधविश्वासों ,पाखंडों पर विराम लगे
क्रेडिट के भूखे यहां भी जैकारे,राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप से बाज नहीं आए
सिस्टम,तकनीक हारी
हम हारे,हमारी कमजोरी,कमियां ही रही।
बच्चा हार के भी,स्वर्गवासी होकर बहुत कुछ पोल खोल गया, सीख,सबक दे गया
पेरेंट्स की गलतीयों से उन्होंने अपना बच्चा खो दिया
अगर बोर वेल ढका हुआ होता तो बच्चा क्यों गिरता?
***n 😭😭🙏

 #कालीखाड़ बोरवेल में फंसे मासूम आर्यन के रेस्क्यू के लिए ये बहु उद्देशीय मशीन को लाया जा रहा है।।नन्हे बच्चे की सलामती क...
10/12/2024

#कालीखाड़ बोरवेल में फंसे मासूम आर्यन के रेस्क्यू के लिए ये बहु उद्देशीय मशीन को लाया जा रहा है।।नन्हे बच्चे की सलामती के लिए दुआं करते रहिए!

सर्व समाज द्वारा बरवाड़ा में हजारों की संख्या में नरेश मीणा की रिहाई को लेकर सभा को संबोधित करते हुए।नरेश भाईसाहब ने सर्...
08/12/2024

सर्व समाज द्वारा बरवाड़ा में हजारों की संख्या में नरेश मीणा की रिहाई को लेकर सभा को संबोधित करते हुए।
नरेश भाईसाहब ने सर्व समाज का प्यार कमाया है। नरेश मीणा के लिए बरवाड़ा में सर्व समाज द्वारा नरेश मीणा जिंदाबाद ।। नरेश मीणा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए। भाईसाहब नरेश मीणा कि कमाई दिखाई दे रही है। अपने लिए लोगों के दिलों में प्यार कमाया है।
🙏🙏🙏🙏🙏

08/12/2024
07/12/2024
नई सरकार आने पर बहुत सी योजनाओं में परिवर्तन करते रहते है जिससे आमजन को बहुत प्रेसानियो का सामना करना पड़ता है। हॉस्पिटल...
05/12/2024

नई सरकार आने पर बहुत सी योजनाओं में परिवर्तन करते रहते है जिससे आमजन को बहुत प्रेसानियो का सामना करना पड़ता है। हॉस्पिटल में पहले इमरजेंसी में कोई मरीज भर्ती होता था तो उसका तुरंत मुफ्त इलाज होता था बिना कोई वक्त बर्बाद करे परंतु नई सरकार अब योजना में कुछ बदलाव कर रही है जिससे गंभीर मरीज को काउंटर की लाइन में लगकर लाइव वेरिफिकेशन करवाना होगा उसके बाद 3,4 घंटों में अप्रूवल आने पर उसका मुफ्त इलाज होगा। आपकी क्या राय है ये बदलाव जरूरी है या नही?

आयोग द्वारा संशोधित पत्र जारी कर दिया है।  #समरावता_हिंसा   #विकास_सांगवान_sp
05/12/2024

आयोग द्वारा संशोधित पत्र जारी कर दिया है। #समरावता_हिंसा #विकास_सांगवान_sp

बालाजी मंदिर खोहल्या
05/12/2024

बालाजी मंदिर खोहल्या

पहले अक्सर , बिरसा मुंडा की फोटो देखा करते थे आज पहली बार किसी के कार्ड पर  #नरेश भाई की फोटो देखी है,ये होती है किसी के...
03/12/2024

पहले अक्सर , बिरसा मुंडा की फोटो देखा करते थे आज पहली बार किसी के कार्ड पर #नरेश भाई की फोटो देखी है,ये होती है किसी के प्रति दीवानगी,, नरेश मीणा जिंदाबाद 👌
इंकलाब जिंदाबाद ..Naresh Meena

23/11/2024

डॉ साहब की पोस्ट आज बहुत दर्द दे गई हमे तो अपनो ने लूटा गैरों मै कहा दम था
😭😭😭

राजस्थान उपचुनाव में देवली-उनियारा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्री Rajendra Gurjar MLA जी को जीत की हार्दिक बधाई एव...
23/11/2024

राजस्थान उपचुनाव में देवली-उनियारा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्री Rajendra Gurjar MLA जी को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

जिस गांव के लोगो ने वोट देकर 2 बार एमएलए और वर्तमान में सांसद बनाया उनके हाल चाल पूछने अभी तक हरीश मीणा नही आए। मतदान के...
21/11/2024

जिस गांव के लोगो ने वोट देकर 2 बार एमएलए और वर्तमान में सांसद बनाया उनके हाल चाल पूछने अभी तक हरीश मीणा नही आए। मतदान के दिन के बाद से तो पता नही कहा गायब हो गए। ऐसे नेताओं को जनता सबक अगले इलेक्शन में दिखा देगी।

20/11/2024

गांव वालो ने सच बोला डॉ किरोड़ी लाल हुए नाराज सभा छोड़कर निकल गए

Address

Jaipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Being with Meenaji posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Being with Meenaji:

Videos

Share


Other Digital creator in Jaipur

Show All