12/12/2024
सच्चाई
एक मासूम बच्चा आपदा एवं प्रबंधन विभाग की पोल खोल गया
आपदा प्रबंधन विभाग के पास ऐसी बड़ी मशीन क्यों नहीं?
किसानों की लापरवाही,गलतियों,कमियों,भूलो को उजागर कर गया
प्रशासन को जगा गया,अब ऑर्डर नोटिस निकाले जा रहे है कुआं,बोर बोल खुले न छोड़े,कही दिखे तो हल्के के पटवारी जिम्मेदार होंगे
माताओं को सबक दे गया कि बच्चों की देखभाल में लापरवाही नहीं करें
सोशल मीडिया यूजर अफवाह फैलाने,डॉलर कमाई को बहुत भसड़ मचा रहे थे
झींगर बहुत जल्दबाजी कर रहे थे
उतावले लोग बहुत उल्टी सीधी खबर डाल रहे थे
ये फेसबुक यूजरों की गंभीरता ,संवेदनशीलता ,इंसानियत की कमी को उजागर करता है
NDRF टीम को पाताल से बच्चा निकालना था,लेकिन पहले दिन,घंटे से ही बड़ी मशीन नहीं मंगाई और चौबीस घंटे निकलने के बाद ये सोचा
बच्चा भूख प्यास से पैतालीस घंटे जीवित था
ये प्रशासन,NDRF का फेलियर है
बच्चा 24घंटे में हर हालत में निकालना था
ग्रामीणों ने रास्तों पर किस तरह कब्जे,अतिक्रमण कर रखा जो मशीन को घटनास्थल पर पहुंचने ,गांव में ही,लोकल में ही पांच घंटे लगे 5km की दूरी तय करने में
इतने घंटे तो भीलवाड़ा से दौसा पहुंचने में भी नहीं लगे होंगे
ये घटना सभी गांव वालो को सबक है कि रास्ते चौड़े कर ले
रास्तों पर अतिक्रमण बंद कर दो
अंधविश्वासों ,पाखंडों पर विराम लगे
क्रेडिट के भूखे यहां भी जैकारे,राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप से बाज नहीं आए
सिस्टम,तकनीक हारी
हम हारे,हमारी कमजोरी,कमियां ही रही।
बच्चा हार के भी,स्वर्गवासी होकर बहुत कुछ पोल खोल गया, सीख,सबक दे गया
पेरेंट्स की गलतीयों से उन्होंने अपना बच्चा खो दिया
अगर बोर वेल ढका हुआ होता तो बच्चा क्यों गिरता?
***n 😭😭🙏