Reet 2025

Reet 2025 Join to this group
(1)

20/12/2024

भारत का नेपोलियन' किसे कहते हैं ?

(A) चंद्रगुप्त प्रथम
(B) स्कंदगुप्त
(C) समुद्रगुप्त
(D) अशोक

भावुक पल High Times     यह मेरे लिए भावुक पल है। मैं बीसीसीआइ के अलावा सभी साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा।...
19/12/2024

भावुक पल High Times


यह मेरे लिए भावुक पल है। मैं बीसीसीआइ के अलावा सभी साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। हर क्रिकेटर की जिंदगी में यह दिन आता है। मेरे लिए आज यह दिन है। -रविचंद्रन अश्विन

ब्रिस्बेन@पत्रिका. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को खत्म हुए तीसरे टेस्ट मैच के बाद दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इसके साथ ही हरभजन सिंह के बाद भारत के सबसे शानदार ऑफ स्पिनर के 14 साल पुराने क्रिकेट करियर का समापन हो गया। उन्होंने पांच जून, 2010 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट के साथ आगाज किया था। उन्होेंने करियर का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला। वह गुरुवार को स्वदेश लौट आएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बीच यह फैसला इसलिए किया, क्योंकि उन्हें अंतिम एकादश में मौके नहीं मिल रहे

भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे

अश्विन महान स्पिनर अनिल कुंबले (953 विकेट) के बाद भारत की ओर से सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 287 अंतरराष्ट्री मैचों में 765 विकेट चटकाए। इनमें टेस्ट मेें 537, वनडे में 156 और टी-20 में 72 विकेट शामिल हैं।

18/12/2024

मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग हैं?
A) त्वचा
B) यकृत
C) पैर
D) नाक

R**T 2024 Sample of Application Form (नमूने के रूप में आवेदन-पत्र)😍👍
16/12/2024

R**T 2024 Sample of Application Form (नमूने के रूप में आवेदन-पत्र)😍👍

16/12/2024

राजस्थान का भूल-भुलैया महल कौनसा है?
A) खेतड़ी महल
B) विनय पैलेस
C) हवामहल
D) जल महल

14/12/2024

**T_MASTER_CAPSULE

➠ बुद्धि का एक कारक सिद्धांत — अल्फ्रेड बिने

➠ बुद्धि का द्विकारक सिद्धांत — स्पीयर मैंन

➠ बुद्धि का त्रिकारक सिद्धांत — स्पीयर मैंन

➠ बुद्धि का बहु तत्व/खंड सिद्धांत — थोर्नडाइक

➠ बुद्धि का बहुबुद्धि सिद्धांत — हावर्ड गार्डनर

➠ बुद्धि का समूह कारक सिद्धांत — थर्स्टन

➠ बुद्धि का त्रिआयामी सिद्धांत — गिलफोर्ड

क्या ऐतिहासिक जीत!18 साल के डी. गुकेश ने सिंगापुर में मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन को मात देकर 2024 के वर्ल्ड चेस चैंपियन क...
14/12/2024

क्या ऐतिहासिक जीत!
18 साल के डी. गुकेश ने सिंगापुर में मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन को मात देकर 2024 के वर्ल्ड चेस चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है।

गुकेश ने न केवल यह ताज भारत को दिलाया, बल्कि वह क्लासिकल शतरंज के सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने पूरे देश को गर्व से भर दिया है! 🇮🇳

बने रहो प्रेरणा, गुकेश! आपकी यह उपलब्धि नई पीढ़ी को आगे बढ़ने की हिम्मत देती है। 👏🎉

13/12/2024

Teaching EXAMS की तैयारी वाले ध्यान दें 📣
अभी Salary 7th Pay Commission के अनुसार मिलती है ।
7th Pay Commission का गठन 28 फ़रवरी, 2014 को तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गठित किया था और मोदी सरकार ने जनवरी 2016 से लागू किया था तो Teachers की Salary में काफी बढ़ोतरी हुई थी ।

👉2025 में जब बजट पेश होगा तो
8th Pay 💰 Commission की घोषणा हो सकती और सब कुछ तैयार होने के बाद 2026 के अंत तक यह लागू होने की उम्मीद की जा सकती है,

DSSSB/KVS/NVS/EMRS की आने वाली Vacancy और Exams में Selection ले लेना सबकी Salary लाखों में होगी उस वक्त,

(अगर 8वें वेतन आयोग में कर्मचारी यूनियन की मांग मान ली जाती है, तो सरकारी कर्मचारियों की मिनिमम वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर 34,560 रुपये मतलब 92% बढ़ोतरी)

मर्जी आपकी है पढ़ो या मत पढ़ो।

✴ R**T पात्रता परीक्षा 27 फरवरी को होगी... ऑनलाइन आवेदन 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2025 तक **t
11/12/2024

✴ R**T पात्रता परीक्षा 27 फरवरी को होगी...

ऑनलाइन आवेदन 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2025 तक
**t

R**T में बड़ा बदलाव, बीएड - डीएलएड प्रथम वर्ष के अभ्यर्थी भी हो सकेंगे शामिल, 1.50 लाख अभ्यर्थियों को फायदा, इसी माह जार...
11/12/2024

R**T में बड़ा बदलाव, बीएड - डीएलएड प्रथम वर्ष के अभ्यर्थी भी हो सकेंगे शामिल, 1.50 लाख अभ्यर्थियों को फायदा, इसी माह जारी होगा रीट का नोटिफिकेशन- श्री श्री मदन जी दिलावर के आशीर्वचन ❤️🥳

30/11/2024

पशु परिचर भर्ती परीक्षा हेतु Dress Code
Video credit by Birjesh Sir (Kuchaman Classes)

नि:शुल्क रोडवेज बस से यात्रा पशु परिचर भर्ती परीक्षा के लिए जरूरी सूचना ताकि परिक्षार्थियों को कोई सफर में कोई दिक्कत ना...
30/11/2024

नि:शुल्क रोडवेज बस से यात्रा
पशु परिचर भर्ती परीक्षा के लिए जरूरी सूचना ताकि परिक्षार्थियों को कोई सफर में कोई दिक्कत ना हो

29/11/2024

राजस्थान के किस शहर को "विंड सिटी" के नाम से जाना जाता है?

A) जयपुर
B) जैसलमेर
C) उदयपुर
D) अलवर

💥 R**T Exam  का आयोजन फरवरी 2025 में करवाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए...🌟 R**T परीक्षा क...
27/11/2024

💥 R**T Exam का आयोजन फरवरी 2025 में करवाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए...

🌟 R**T परीक्षा का आयोजन 1 ही दिन करवाने पर चर्चा की गई....

26/11/2024

26 November को कोनसा दिवस मनाया जाता है?

Address

Jaipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Reet 2025 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Reet 2025:

Videos

Share

Category