DigiBhartam

DigiBhartam DIGIBHARATAM is a Social Media Marketing Agency, All Type of Social Media Handling, Graphic Degine.

डीजिटल स्वराज एक सोशल मीडिया एजेंसी है जो "राष्ट्र-प्रथम" भावना में विश्वास करने वाले सभी राष्ट्र-भक्त राजनीतिग्यो, राजनैतिक पार्टियों, संगठनों/ताकतों..इत्यादि के लिए ऑनलाइन रेपुटेशन मैनेजमेंट का काम व्यावसायिक रूप से करती है।

सोशल मीडिया पर कम अथवा अधिक सक्रिय होना, आपके राजनीतिक कद को घटा/बढा सकता सकता है, आपकी पदोन्नति में सीधा रुकावट/सहायक हो सकता है, उस पर खर्च करने में कटौती करना कहा तक जाय

ज है!!! बाकी आप आप स्वयं समझदार है!

समय के साथ चलिए। सोशल मीडिया को दरकिनार करना एक बड़ी भारी भूल साबित हो सकती है।

यदि आप एक राजनीतिज्ञ है और डिजिटल मीडिया पर कमजोर है तो आपका भविष्य अंधकार में है आपके हिस्से का पद कोई और ले जाएगा

पार्टी के जूनियर व सीनियर कार्यकर्ताओ/पदाधिकारियों एवं जनता तक आपके विचार, क्रियाकलाप एवं योजनाओ को तुरंत पहुँचाने का सबसे तेज, सस्ता व सरल मध्य है : सोशल मीडिया

डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग अपने आप मे एक राकेट साइंस है, इस काम को जिम्मेदार एवं सक्षम हाथों में सौंप देना ही सही है।

सही स्क्रिप्ट, कम्युनिकेशन की स्पष्टता और सटीकता, उचित डिज़ाइन, टारगेट ग्रुप चयन, टाइमिंग, न्यूनतम बजट में अधिकतम लीड्स... इत्यादि एवं : # सोशल मीडिया पर सदैव एक्टिव रहना (24 घंटे - 365 दिन सक्रिय नजर आना।)

# हर जरूरी मुद्दे पर बात करना, अपने विचार व्यक्त करना,।

# अपने दल के जिला/संभाग/अंचल/प्रदेश/देश स्तर के नेताओ की पोस्ट्स पर अपना समर्थन व्यक्त करना।


# प्रदेश, देश और दुनिया के हर महत्त्वपूर्ण मुद्दे पर अपनी राय उचित भाषा (हिंदी/अंग्रेजी/क्षेत्रीयभाषा/बोली) मे रखना।

# अच्छी डिज़ाइन वाले पोस्टरस बनाना।

# कुछ-कुछ पोस्ट्स को GIF या कार्टून या वीडियो इत्यादि के रूप में डालना।

# अपनी हर सार्वजनिक गतिविधि के फोटो/वीडियो एडिट करके उचित भाषा के साथ सोशल मीडिया चेनल्स पर तुरंत डालना।

# स्थानीय अथवा राष्ट्रीय स्तर के सभी क्षेत्रो के प्रमुख, प्रसिद्ध एवं प्रतिष्ठित जीवित व्यक्तियों को ग्रीट करना, उनकी पोस्ट्स का लाइक/कमेंट/शेयर ... करके समर्थन करना।

# धार्मिक/सामाजिक तिथियों/त्योहारों.. पर संबधित अनुयायियों को ग्रीट करना।
..... और भी बहुत कुछ डिजिटल मीडिया के माध्यम से करना, जिससे समाज मे आपका प्रभाव बड़ें।

इसी का दूसरा नाम है ORM (Online Reputation Management) या कहिये सोशल मीडिया मैनेजमेंट।

इसी काम को त्वरित, त्रुटिरहित और सटीक रूप से करना हमारा व्यवसाय है। इस अत्यंत आवश्यक कार्य की चिंता हमें सौंप दीजिये, आप तो अपना जनाधार बढ़ाइये। हम आपके फैंस/लाइक्स/कमैंट्स/शेयर्स..बढ़ाएंगे, जो फलस्वरूप आपका कद बढ़ाएगा।


यह काम हम जैसे किसी अनुभवी टीम को ही सौंपिए। हो सकता है कि कोई कम जानकार या अनघड़ आपके इस काम को निःशुल्क अथवा न्यूनतम शुल्क में ही कर रहे हो, मगर वो किसी दिन आपका बडा नुकसान कर सकते है।

और शायद आप जितना सोच रहे है, उस से तो कम में ही हम आपका यह काम जिम्मेदारी से करने के लिए तत्पर है।

सोशल मीडिया पर आपकी सक्रियता बढाने की चिंता/जिम्मेदारी एक प्रोफेशनल सोशल मीडिया एजेंसी (याने हमे) सौंप दीजिये।


अधिक जानकारी के लिए 9983664466 पर व्हाट्सएप्प या काल करके सम्पर्क करे !

Address

PratapNagar
Jaipur
302033

Opening Hours

Monday 9am - 7pm
Tuesday 9am - 7pm
Wednesday 9am - 7pm
Thursday 9am - 7pm
Friday 9am - 7pm
Saturday 9am - 7pm
Sunday 9am - 7pm

Telephone

+919216262023

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DigiBhartam posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DigiBhartam:

Share

Nearby media companies


Other Social Media Agencies in Jaipur

Show All