Geetanjali Post

Geetanjali Post har khabar pe rakhe nazar....

 #हड़ताल_खत्मसरकार और ट्रांसपोर्टरों में हुई सुलह, हड़ताल हुई खत्म...केंद्र सरकार के साथ बातचीत के बाद ट्रांसपोर्टर्स ने...
02/01/2024

#हड़ताल_खत्म
सरकार और ट्रांसपोर्टरों में हुई सुलह, हड़ताल हुई खत्म...
केंद्र सरकार के साथ बातचीत के बाद ट्रांसपोर्टर्स ने बड़ा फैसला लिया है. देश में चल रही ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल खत्म हो गई है।
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने हमें आश्वासन दिया है कि हिट एंड रन कानून फिलहाल लागू नहीं होगा।
ट्रक ड्राइवरों ने हड़ताल वापस लेने को कहा, कानून लागू करने से पहले बात होगी, ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल पर हुई बैठक। हिट एंड रन का नया कानून अभी लागू नहीं होगा। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की अध्यक्षता में बैठक, '10 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान लागू नहीं होगा।

30/12/2023

*राजस्थान की मंत्रिपरिषद*

*कैबिनेट मंत्री*

1. किरोड़ी लाल मीणा
2. गजेंद्र सिंह खींवसर
3. राज्यवर्धन राठौड़
4. बाबू लाल खराड़ी
5. मदन दिलावर
6. जोगाराम पटेल
7. सुरेश रावत
8. अविनाश गहलोत
9. जोगाराम कुमावत
10. हेमंत मीणा
11. कन्हैया लाल चौधरी
12. सुमित गोदारा

*राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)*

13. संजय शर्मा
14. गौतम कुमार दक
15. झाबर सिंह खर्रा
16. सुरेंद्र पाल सिंह टीटी
17. हीरा लाल नागर

*राज्यमंत्री*

18. ओटाराम देवासी
19. डॉ. मंजू बाघमार
20. विजय सिंह चौधरी
21. केके विश्नोई
22. जवाहर सिंह बेडम

28/12/2023

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे गिरिराज जी की परिवार के साथ दंडवत परिक्रमा करते हुए…

19/12/2023

भरतपुर से इस वक्त की बड़ी खबर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बाल-बाल बचे, पूछरी का लोटा पर गाड़ी गिरी नाले में, जिसके बाद दूसरी गाड़ी से रवाना हुए CM भजनलाल शर्मा, श्रीनाथजी मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

19/12/2023

लोकतांत्रिक व्यवस्था की हत्त्या और विपक्ष को खत्म करने की गहरी साजिश : लाल बहादुर खोवाल
- हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने 78 सांसदों को सस्पेंड करने की कार्रवाई की कड़ी निंदा की
- संसद की सुरक्षा में चूक का मुद्दा उठाकर सांसदों ने कर्तव्य निभाया, भाजपा ने दिखाई तानाशाही : लाल बहादुर खोवाल

हिसार : 78 सांसदों को एक ही दिन में सस्पेंड करने की कार्रवाई का विरोध करते हुए हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि यह लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने की गहरी साजिश है। उन्होंने कहा कि लोकसभा के 33 और राज्यसभा के 45 सांसद निलंबित करके भाजपा ने जनता को तानाशाही का तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि सांसद जनता का प्रतिनिधित्व करते हुए उनकी आवाज सरकार तक पहुंचाते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी सांसदों को सस्पेंड करके आम जनता की आवाज दबाना चाहती है। ए

19/12/2023

ज्ञानवापी विवाद मामले में इस वक्त की बड़ी खबर

इलाहाबाद HC से मुस्लिम पक्ष को लगा बड़ा झटका

HC ने मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज की

हिंदू पक्ष की याचिका सुनवाई योग्य मानी

11/12/2023

Today's Supreme Court verdict on the abrogation of Article 370 is historic and constitutionally upholds the decision taken by the Parliament of India on 5th August 2019; it is a resounding declaration of hope, progress and unity for our sisters and brothers in Jammu, Kashmir and Ladakh. The Court, in its profound wisdom, has fortified the very essence of unity that we, as Indians, hold dear and cherish above all else.

I want to assure the resilient people of Jammu, Kashmir and Ladakh that our commitment to fulfilling your dreams remains unwavering. We are determined to ensure that the fruits of progress not only reach you but also extend their benefits to the most vulnerable and marginalised sections of our society who suffered due to Article 370.

The verdict today is not just a legal judgment; it is a beacon of hope, a promise of a brighter future and a testament to our collective resolve to build a stronger, more united India.

11/12/2023

जम्मू कश्मीर अनुच्छेद 370 हटाने का मामला

सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

अनुच्छेद 356 के तहत राष्ट्रपति को फैसला लेने का अधिकार

5 अगस्त 2019 का केंद्र सरकार का फैसला रहेगा बरकरार

30 सितंबर 2024 तक जम्मू कश्मीर में चुनाव भी कराए जाए

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने सुनाया फैसला

मोहित पाण्डेय होंगे अयोध्या में नव निर्मित प्रभु श्री राम मन्दिर के मुख्य पुजारी 3000 आवेदकों की कड़ी स्पर्धा और देश के ...
10/12/2023

मोहित पाण्डेय होंगे अयोध्या में नव निर्मित प्रभु श्री राम मन्दिर के मुख्य पुजारी 3000 आवेदकों की कड़ी स्पर्धा और देश के प्रमुख धर्माचार्यों द्वारा ली गई परीक्षा में सफल हो कर आजीवन प्रभु सेवा का अवसर मिला।
्री_राम 🙏🙏

गुजरात के सूरत से एक अविश्वसनीय मामला सामने आया है। 14 साल का एक बच्चा समुद्र में डूब गया। परिवार वाले उसके शव की बाट जो...
04/10/2023

गुजरात के सूरत से एक अविश्वसनीय मामला सामने आया है। 14 साल का एक बच्चा समुद्र में डूब गया। परिवार वाले उसके शव की बाट जोह रहे थे। लेकिन 36 घंटे बाद जब वह नवसारी में बीच समुद्र में मछुआरे को मिला तो उसकी साँसे चल रही थी। इस दौरान यह बच्चा गणेश जी की प्रतिमा के फ्रेम के सहारे तैरता रहा था।

यह बच्चा 14 साल का लखन है। वह 29 सितंबर 2023 को अपने भाई करन करन और बहन अंजली तथा अपनी दादी के साथ अम्बाजी मंदिर घूमने आया था। मंदिर में दर्शन के बाद बच्चे समुद्र तट पर जाने की जिद दादी से करने लगे। दादी उन्हें डुमास तट पर सैर के लिए लेकर गईं।

दोनों भाई समुद्र की लहरों के बीच खेल रहे थे। दोपहर का समय होने के कारण समुद्र की लहरे तेज थीं। दोनों को लहरे अपने साथ बहा ले गई। शोर मचाने पर करन को आसपास खड़े लोगों ने बचा लिया, लेकिन लखन लहरों के साथ बह गया।

लखन के लहरों में बहने के बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गई। लेकिन समुद्र में हलचल के कारण उसका कोई पता नहीं लगाया जा सका। परिवार ने लखन के जीवित मिलने की उम्मीद छोड़ दी। उसका शव मिलने की बाट जोह रहे थे।

लेकिन 1 अक्टूबर की शाम को लखन के पिता विकास देवीपूजक को नवसारी से एक फ़ोन आया। लखन का परिवार नवसारी पहुँचा तो पाया कि वह जीवित और पूरी तरह से स्वस्थ है। लखन को कोई चोट भी नहीं आई थी।

गणेश प्रतिमा के अवशेषों के सहारे समुद्र में डूबने से बचा लखन
लखन के समुद्र में बहने के पश्चात एक गणेश प्रतिमा के अवशेष उसके हाथों में आ गए। इसके सहारे वह समुद्रतल पर तैरता रहा। लखन बहते-बहते डुमास से गुजरात के नवसारी जिले की तरफ पहुँच गया था। नवसारी के एक मछुआरे रासिक टंडेल समुद्र में मछलियाँ पकड़ने गए हुए थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि कोई एक लकड़ी के सहारे तैर रहा है और सहयाता माँग रहा है।

इसके पश्चात रासिक ने नाव लखन की तरफ मोड़ दी और रस्सी के सहारे उसे अपनी नाव में खींच लिया। बदहवास हालत में मिले लखन को रासिक ने खाना-पानी और चाय दी तथा उसके परिवार को सूचित किया। इसके पश्चात पुलिस ने लखन के परिवार से सम्पर्क साधा।

परिवार ने छोड़ दी थी उम्मीद
परिवार ने लखन के जीवित मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी। लखन के पिता ने कहा है कि अम्बा माता की कृपा से उनका बच्चा बच सका है। समुद्र तट पर लाए जाने के बाद लखन को प्राथमिक उपचार दिया गया था।
Vijay rathore

https://youtu.be/0QmJ3jtl4RQ?si=UbBT6SUrrO4fXaWkअपने क्षेत्र की खबरें देखने के लिए चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करें।हमसे ...
22/09/2023

https://youtu.be/0QmJ3jtl4RQ?si=UbBT6SUrrO4fXaWk
अपने क्षेत्र की खबरें देखने के लिए चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करें।
हमसे जुड़ने और खबर और विज्ञापन देने के लिए 9509366445, 9782122195 पर संपर्क करें।

*🔴गधे से खिंचवाकर शोरूम पहुंचाई 18 लाख की कार, मालिक बोला- कंपनी वाले सुन नहीं रहे थे, Video**राजस्थान के उदयपुर में एक ...
26/04/2023

*🔴गधे से खिंचवाकर शोरूम पहुंचाई 18 लाख की कार, मालिक बोला- कंपनी वाले सुन नहीं रहे थे, Video*

*राजस्थान के उदयपुर में एक युवक ने साढ़े 18 लाख रुपये कीमत की कार खरीदी थी, लेकिन कुछ समय बाद कार बार-बार खराब होने लगी. इससे परेशान होकर युवक ने कंपनी को कॉल किया, लेकिन कंपनी ने टाइमिंग देकर गाड़ी तुरंत ले जाने में भी असमर्थता जता दी. गुस्से में आकर कार मालिक ने गधे से कार को खींचते हुए शोरूम तक पहुंचा दिया.*

गधे से खिंचवाकर शोरूम पहुंचाई कार.

*उदयपुर,*
राजस्थान के उदयपुर में एक युवक ने कार खरीदी, लेकिन उसमें डेढ़ महीने बाद ही खराबी आ गई. युवक का कहना है कि कार में एक के बाद एक इतनी गड़बड़ी हुईं कि परेशान हो गया. जब वह सगाई की रस्म करने ससुराल पहुंचा तो वहां भी कार खराब हो गई. जब कंपनी को कॉल किया तो वहां भी तुरंत सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद कार को गधे से खिंचवाकर शोरूम पहुंचाया. इसका वीडियो सामने आया है.

जानकारी के अनुसार, उदयपुर के सुंदरवास निवासी राजकुमार पूर्बिया ने क्रेटा कार खरीदी थी. कार खरीदने के डेढ़ महीने बाद ही उसमें खराबी आना शुरू हो गई. एक दिन राजकुमार जब इंगेजमेंट में गए थे तो वहां भी कार खराब हो गई. राजकुमार ने कंपनी को कॉल कर जानकारी दी और कार जे जाने को कहा, लेकिन कंपनी ने समय देते हुए तुरंत मौके से कार को ले जाने में असमर्थता जता दी.

*शोरूम प्रबंधन के व्यवहार से दुखी होकर किया विरोध*
कार शोरूम प्रबंधन के इस व्यवहार से कार मालिक इतना दुखी हो गए कि उन्होंने विरोध का अनूठा तरीका खोज निकाला. राजकुमार ने अपनी नई कार को गधे खिंचवाया और शोरूम पर जा पहुंचे, जहां कंपनी के शोरूम और उनके कर्मचारियों के व्यवहार के खिलाफ विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है.

*18.50 लाख रुपये में खरीदी थी क्रेटा कार,?*
डेढ़ महीने बाद हुई खराब
इस मामले को लेकर कार मालिक राजकुमार का कहना है कि उन्होंने क्रेटा कार की सेकेंड टॉप मॉडल करीब 18.50 लाख रुपये में खरीदी थी, लेकिन कार खरीदने के बाद एक से डेढ़ महीने में ही प्रॉब्लम शुरू हो गई. जब कार अपनी इंगेजमेंट में लेकर पहुंचा तो वहां भी कार बंद हो गई.

राजकुमार ने कहा कि इसके बाद कंपनी को कॉल करके कार ले जाने को कहा, लेकिन कंपनी ने कार ले जाने के लिए सुबह 9 बजे से शाम सात बजे तक का समय बताते हुए असमर्थता जता दी. इसके बाद राजकुमार पूर्बिया दूसरे ही दिन कार को गधे से खिंचवाते हुए शोरूम पर पहुंच गए और शोरूम प्रबंधन के रवैये को लेकर विरोध जताया.

रिक्शा चालक के सिर पर महिला ने लगाया छाता, सुकून देने वाली वायरल फोटो के बारे में जान लीजिए सबकुछ*तपती दोपहरी में बुजुर्...
21/04/2023

रिक्शा चालक के सिर पर महिला ने लगाया छाता, सुकून देने वाली वायरल फोटो के बारे में जान लीजिए सबकुछ*

तपती दोपहरी में बुजुर्ग रिक्शा चालक की बेबसी को महिला सवारी बर्दाश्त न कर सकी, और उसने पसीने से लथपथ रिक्शावाले को राहत देने के लिए अपना छाता उसके सिर पर के ऊपर लगा दिया. अब एक तस्वीर देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग इसे मानवीयता का संदेश मानकर शेयर कर रहे हैं.

महिला सवारी ने रिक्शा चालक के सिर के ऊपर लगाया अपना छाता.
*बुलंदशहर*
इंटरनेट पर फैलती घृणा, बहस, आरोप-प्रत्यारोपों की तपिश के बीच वायरल हुई एक तस्वीर यूजर्स के लिए सुकून की छांव लेकर आई है. इस तस्वीर को देख साफ समझा जा सकता है कि चिलचिलाती धूप में एक महिला सवारी साइकिल रिक्शा चालक के सिर को अपने छाते से ढंक रखा है. महिला की इस इंसानियत को देख सोशल मीडिया यूजर्स महिला की तारीफ करते नहीं थक रहे. अब लोग यह खोजने में जुटे हैं कि आखिर यह तस्वीर किस जगह की है और रिक्शा पर बैठी महिला कौन है?

वायरल फोटो से पता चलता है कि एक महिला अपनी मंजिल की ओर जा रही थी. इसके लिए उसने रिक्शा बुलाया और उसमें बैठ गई. लेकिन वह देखती है कि भीषण गर्मी और धूप से रिक्शा चालक बेहाल होता जा रहा है, तभी वह अपने सिर पर लगाए हुए छाते को आगे की ओर कर देती है ताकि बुजुर्ग रिक्शावाले के सिर पर छांव हो जाए.

इस मानवीयता भरी तस्वीर को अब इंटरनेट पर अलग अलग कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है. अब यूजर्स उस महिला की इसलिए सराहना कर रहे हैं, क्योंकि उसने अनजान रिक्शा चालक को तपती दोपहरी में अपने छाते के सहारे थोड़ा-बहुत सुकून देने की कोशिश की.
आज तक की पड़ताल में पता चला है कि वायरल तस्वीर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर स्थित कालाआम चौराहे से क्लिक की गई है. एक ट्विटर यूजर्स का दावा है कि शनिवार को 40 डिग्री सेल्सियस तापमान से जिले की जनता बेहाल थी.

इसी दौरान एक स्कूल की टीचर हुमा छुट्टी के बाद दोपहर में अपने घर जाने के लिए निकलीं. कालाआम चौराहे पर रिक्शे चालक को जब उन्होंने धूप से बुरी तरह विचलित होते देखा तो अपनी छतरी उसके सिर के ऊपर लगा दी.
आईएएस नेहा शर्मा के अनाधिकारिक अकांउट से भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया है- आज लाखों डिग्रियां हो गई है कॉलेजों में मगर, इंसानियत का पाठ ऐसा कोई चित्र ही सिखाता है.

*वहीं, दूसरे सोशल मीडिया यूजर्स रिक्शा चालक और महिला के फोटो को 'मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं होता',* 'इंसानियत जिंदा रहे', 'सुकून देने वाली तस्वीर...' जैसे तमाम शीर्षकों के साथ शेयर कर रहे हैं.

🙏🏻JAI MAA VAISHNODEVI🙏🏻शब्दों में बताना मुश्किल है इस  अनुभव को.श्री माता वैष्णोदेवी जी के दरबार से अद्धकुआरी मंदिर तक र...
30/03/2023

🙏🏻JAI MAA VAISHNODEVI🙏🏻
शब्दों में बताना मुश्किल है इस अनुभव को.
श्री माता वैष्णोदेवी जी के दरबार से अद्धकुआरी मंदिर तक रंग-बिरंगे फूलों से अद्भुत सजा है मां का दरबार...

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

माँ वैष्णोदेवी को जब बुलाना होता है तब ही हम जा सकते है उनके पास....

तमिलनाडु की मारवाड़ी जैन अरुणा विजय ने सोनी टीवी के मास्टर शेफ इंडिया में टॉप टेन में आने के बाद उस व्यंजन को बनाने से स...
09/02/2023

तमिलनाडु की मारवाड़ी जैन अरुणा विजय ने सोनी टीवी के मास्टर शेफ इंडिया में टॉप टेन में आने के बाद उस व्यंजन को बनाने से स्पष्ट मना कर दिया जिसमें अंडा डालना जरूरी था। अरुणा ने 25 लाख की इनामी दौड़ से हटने का फैसला किया।
ऐसी धर्म प्रेमी महिला पर जैन समाज न जाने कितने 25 लाख न्यौछावर देगा। अरुणा ने अपने धार्मिक एवं पारिवारिक मूल्यों के अनुसरण का श्रेष्ठतम और महान उदाहरण पेश किया 👍

'जन्म दिन की बधाईउठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए' का संदेश देने वाले युवाओं के प्रेरणास्त्रोत, स...
12/01/2023

'जन्म दिन की बधाई

उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए' का संदेश देने वाले युवाओं के प्रेरणास्त्रोत, समाज सुधारक युवा युग-

पुरुष 'स्वामी विवेकानंद' का जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता (वर्तमान में कोलकाता) में हुआ। इनके जन्मदिन को ही राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
उनका जन्मदिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाए जाने का प्रमु्ख कारण उनका दर्शन, सिद्धांत, अलौकिक विचार और उनके आदर्श हैं, जिनका उन्होंने स्वयं पालन किया और भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी उन्हें स्थापित किया। उनके ये विचार और आदर्श युवाओं में नई शक्ति और ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। उनके लिए प्रेरणा का एक उम्दा स्त्रोत साबित हो सकते हैं।
किसी भी देश के युवा उसका भविष्य होते हैं। उन्हीं के हाथों में देश की उन्नति की बागडोर होती है। आज के पारिदृश्य में जहां चहुं ओर भ्रष्टाचार, बुराई, अपराध का बोलबाला है जो घुन बनकर देश को अंदर ही अंदर खाए जा रहे हैं। ऐसे में देश की युवा शक्ति को जागृत करना और उन्हें देश के प्रति कर्तव्यों का बोध कराना अत्यंत आवश्यक है। विवेकानंद जी के विचारों में वह क्रांति और तेज है जो सारे युवाओं को नई चेतना से भर दे। उनके दिलों को भेद दे। उनमें नई ऊर्जा और सकारात्कमता का संचार कर दे।
स्वामी विवेकानंद की ओजस्वी वाणी भारत में तब उम्मीद की किरण लेकर आई जब भारत पराधीन था और भारत के लोग अंग्रेजों के जुल्म सह रहे थे। हर तरफ सिर्फ दु्ख और निराशा के बादल छाए हुए थे। उन्होंने भारत के सोए हुए समाज को जगाया और उनमें नई ऊर्जा-उमंग का प्रसार किया।
सन् 1897 में मद्रास में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा था 'जगत में बड़ी-बड़ी विजयी जातियां हो चुकी हैं। हम भी महान विजेता रह चुके हैं। हमारी विजय की गाथा को महान सम्राट अशोक ने धर्म और आध्यात्मिकता की ही विजयगाथा बताया है और अब समय आ गया है भारत फिर से विश्व पर विजय प्राप्त करे। यही मेरे जीवन का स्वप्न है और मैं चाहता हूं कि तुम में से प्रत्येक, जो कि मेरी बातें सुन रहा है, अपने-अपने मन में उसका पोषण करे और कार्यरूप में परिणत किए बिना न छोड़ें। हमारे सामने यही एक महान आदर्श है और हर एक को उसके लिए तैयार रहना चाहिए, वह आदर्श है भारत की विश्व पर विजय। इससे कम कोई लक्ष्य या आदर्श नहीं चलेगा, उठो भारत...तुम अपनी आध्यात्मिक शक्ति द्वारा विजय प्राप्त करो। इस कार्य को कौन संपन्न करेगा?' स्वामीजी ने कहा 'मेरी आशाएं युवा वर्ग पर टिकी हुई हैं'।
स्वामी जी को यु्वाओं से बड़ी उम्मीदें थीं। उन्होंने युवाओं की अहं की भावना को खत्म करने के उद्देश्य से कहा है 'यदि तुम स्वयं ही नेता के रूप में खड़े हो जाओगे, तो तुम्हें सहायता देने के लिए कोई भी आगे न बढ़ेगा। यदि सफल होना चाहते हो, तो पहले ‘अहं’ ही नाश कर डालो।' उन्होंने युवाओं को धैर्य, व्यवहारों में शुद्धता रखने, आपस में न लड़ने, पक्षपात न करने और हमेशा संघर्षरत् रहने का संदेश दिया।
आज भी स्वामी विवेकानंद को उनके विचारों और आदर्शों के कारण जाना जाता है। आज भी वे कई युवाओं के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बने हुए हैं।

30/12/2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी का 100 की साल की उम्र में निधन हुआ।

तवांग क्लेश के बाद भारत ने किया अग्नि 5 का परीक्षण, 5500 किमी दूर स्थित टारगेट किया तबाह-अग्नि 5 के बाद अग्नि 6 और सूर्य...
16/12/2022

तवांग क्लेश के बाद भारत ने किया अग्नि 5 का परीक्षण, 5500 किमी दूर स्थित टारगेट किया तबाह

-अग्नि 5 के बाद अग्नि 6 और सूर्य जैसी मिसाइलें तैयार कर रहा भारत, इनकी तैनाती के बाद बदल जाएगा सैन्य परिदृश्य

नई दिल्ली/उड़ीसा। भारत की सबसे ताकतवर मिसाइल अग्नि -5 (Agni -V) का सफल परीक्षण बुधवार-गुरुवार की रात को संपन्न हुआ। ओडिशा स्थित एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से दागी गई अग्नि मिसाइल एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है जिसने 5500 किलोमीटर दूर मौजूद अपने टारगेट को सफलता पूर्वक उड़ा दिया। इसके साथ ही चीन, जापान, इंडोनेशिया, मेडागास्कर, रूस और यूक्रेन जैसे देशों का पूरा का पूरा क्षेत्रफल अग्नि- 5 की जद में आ गया है।

इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एंव विकास संगठन (DRDO) और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) ने संयुक्त रूप से मिलकर बनाया है। गौरतलब है कि हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में भारतीय व चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के मद्देनजर इस परीक्षण को काफी अहम माना जा रहा है।

अग्नि मिसाइल की रेंज

अग्नि-5 मिसाइल 29,401 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दुश्मन पर हमला करती है। इसमें रिंग लेजर गाइरोस्कोप इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम, जीपीएस, NavIC सैटेलाइट गाइडेंस सिस्टम लगा हुआ है। अग्नि-5 मिसाइल टारगेट पर सटीकता से हमला करता है। अगर टारगेट अपनी जगह से 10 से 80 मीटर तक भी खिसक जाता है तो भी उसका बचना मुश्किल है।

अग्नि मिसाइल की क्षमता

मिसाइल के सिरे पर दो से 10 हथियार लगाए जा सकते है। यानी एक ही मिसाइल एक साथ कई सौ किलोमीटर में फैले अलग-अलग 2 से 10 टारगेट तक पर सटीक निशाना लगा सकती है। अग्नि-5 मिसाइल का वजन 50 हजार किलोग्राम है। यह 17.5 मीटर लंबी है। इसका व्यास 2 मीटर यानी 6.7 फीट है। इसके ऊपर 1500 किलोग्राम वजन का परमाणु हथियार लगा सकते हैं। इस मिसाइल में तीन स्टेज के रॉकेट बूस्टर हैं जो सॉलिड फ्यूल से उड़ते हैं। इसकी गति साउंड की स्पीड से 24 गुना ज्यादा है। यानी एक सेकेंड में 8.16 किलोमीटर की दूरी तय करती है।

अग्नि-5 की तैनाती

अग्नि-5 मिसाइल की तैनाती स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड (Strategic Forces Command) में की गई है। इस कमांड के तहत ही भारत की सभी मिसाइलों का संचालन किया जाता है। इसमें पृथ्वी, अग्नि और सूर्य जैसी मिसाइलें शामिल हैं। सूर्य मिसाइल अभी बनी नहीं है। इसकी रेंज 12 से 16 हजार किलोमीटर होगी। उससे पहले अग्नि-6 बनाई जाएगी जिसकी मारक क्षमता 8 से 12 हजार किलोमीटर रेंज की होगी। इसी कमांड में नौसेना की धनुष और सागरिका जैसी सैन्य मिसाइलें भी शामिल हैं जो समुद्र से ही दुश्मन पर हमला करने में सक्षम हैं।

अग्नि-5 ट्रक पर भी हो सकती है लोड

अग्नि-5 मिसाइल को लॉन्च करने के लिए मोबाइल लॉन्चर का उपयोग करते हैं। इसे ट्रक पर लोड करके किसी भी स्थान पर पहुंचाया जा सकता है।

15/12/2022

हर दिन पावन
15 दिसम्बर/ पूण्य तिथि

लौहपुरुष सरदार पटेल

15 अगस्त, 1947 को अंग्रेजों ने भारत को स्वाधीन तो कर दिया; पर जाते हुए वे गृहयुद्ध एवं अव्यवस्था के बीज भी बो गये। उन्होंने भारत के 600 से भी अधिक रजवाड़ों को भारत में मिलने या न मिलने की स्वतन्त्रता दे दी। अधिकांश रजवाड़े तो भारत में स्वेच्छा से मिल गये; पर कुछ आँख दिखाने लगे। ऐसे में जिसने इनका दिमाग सीधाकर उन्हें भारत में मिलाया, उन्हें हम लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम से जानते हैं।

वल्लभभाई का जन्म 31 अक्तूबर, 1875 को हुआ था। इनके पिता श्री झबेरभाई पटेल ग्राम करमसद (गुजरात) के निवासी थे। उन्होंने भी 1857 में रानी झाँसी के पक्ष में युद्ध किया था। इनकी माता लाड़ोबाई थीं।
बचपन से ही ये बहुत साहसी एवं जिद्दी थे। एक बार विद्यालय से आते समय ये पीछे छूट गये। कुछ साथियों ने जाकर देखा, तो ये धरती में गड़े एक नुकीले पत्थर को उखाड़ रहे थे। पूछने पर बोले - इसने मुझे चोट पहुँचायी है, अब मैं इसे उखाड़कर ही मानूँगा। और वे काम पूरा कर ही घर आये।

एक बार उनकी बगल में फोड़ा निकल आया। उन दिनों गाँवों में इसके लिए लोहे की सलाख को लालकर उससे फोड़े को दाग दिया जाता था। नाई ने सलाख को भट्ठी में रखकर गरम तो कर लिया; पर वल्लभभाई जैसे छोटे बालक को दागने की उसकी हिम्मत नहीं पड़ी। इस पर वल्लभभाई ने सलाख अपने हाथ में लेकर उसे फोड़े में घुसेड़ दिया। खून और मवाद देखकर पास बैठे लोग चीख पड़े; पर वल्लभभाई ने मुँह से उफ तक नहीं निकाली।

साधारण परिवार होने के कारण वल्लभभाई की शिक्षा निजी प्रयास से कष्टों के बीच पूरी हुई। अपने जिले में वकालत के दौरान अपनी बुद्धिमत्ता, प्रत्युत्पन्नमति तथा परिश्रम के कारण वे बहुत प्रसिद्ध हो गये। इससे उन्हें धन भी प्रचुर मात्रा में प्राप्त हुआ। इससे पहले उनके बड़े भाई विट्ठलभाई ने और फिर वल्लभभाई ने इंग्लैण्ड जाकर बैरिस्टर की परीक्षा उत्तीर्ण की।

1926 में वल्लभभाई की भेंट गांधी जी से हुई और फिर वे भी स्वाधीनता आन्दोलन में कूद पड़े। उन्होंने बैरिस्टर वाली अंग्रेजी वेशभूषा त्याग दी और स्वदेशी रंग में रंग गये। बारडोली के किसान आन्दोलन का सफल नेतृत्व करने के कारण गांधी जी ने इन्हें ‘सरदार’ कहा। फिर तो यह उपाधि उनके साथ ही जुड़ गयी। सरदार पटेल स्पष्ट एवं निर्भीक वक्ता थे। यदि वे कभी गांधी जी से असहमत होते, तो उसे भी साफ कह देते थे। वे कई बार जेल गये। 1942 के ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ में उन्हें तीन वर्ष की सजा हुई।

स्वतन्त्रता के बाद उन्हें उपप्रधानमन्त्री तथा गृहमन्त्री बनाया गया। उन्होंने केन्द्रीय सरकारी पदों पर अभारतीयों की नियुक्ति रोक दी। रेडियो तथा सूचना विभाग का उन्होंने कायाकल्प कर डाला। गृहमन्त्री होने के नाते रजवाड़ों के भारत में विलय का विषय उनके पास था। सभी रियासतें स्वेच्छा से भारत में विलीन हो गयीं; पर जम्मू-कश्मीर, जूनागढ़ तथा हैदराबाद ने टेढ़ा रुख दिखाया। सरदार की प्रेरणा से जूनागढ़ में जन विद्रोह हुआ और वह भारत में मिल गयी। हैदराबाद पर पुलिस कार्यवाही कर उसे भारत में मिला लिया गया।

जम्मू कश्मीर का मामला प्रधानमन्त्री नेहरु जी ने अपने हाथ में रखा। इसी से उसका पूर्ण विलय नहीं हो पाया और वह आज भी सिरदर्द बनी है। 15 दिसम्बर, 1950 को भारत के इस महान सपूत का देहान्त हो गया।

29/11/2022

अगर कोई आपके फोन कॉल को रिकॉर्ड करता है तो आप उस पर कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं. क्योंकि बगैर अनुमति किसी की कॉल रिकॉर्ड करना कानूनी अपराध है

29/11/2022
27/11/2022

*ये गर्भ गृह जहां कारावास में श्री कृष्ण का जन्म हुआ... सरकार ने सार्वजनिक रूप से पहली बार दर्शन के लिए खोल दिया...*

180 वर्षों से अनवरत जारी बिसाऊ की आन बान और शान की प्रतीक विश्वप्रसिद्ध मूक रामलीला में आप सभी का हार्दिक स्वागत है….. 2...
25/09/2022

180 वर्षों से अनवरत जारी बिसाऊ की आन बान और शान की प्रतीक विश्वप्रसिद्ध मूक रामलीला में आप सभी का हार्दिक स्वागत है….. 26th September से 9th October तक बिसाऊ में होने वाली इस अतुल्य धरोहर को देखने एवं अनुभव करने पधारें….. आप का स्वागत है बिसाऊ की पावन धरा पर

खाटूश्यामजी (सीकर) : आम जन हेतु विशेष-सूचना
18/08/2022

खाटूश्यामजी (सीकर) : आम जन हेतु विशेष-सूचना

Address

Jaipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Geetanjali Post posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Geetanjali Post:

Videos

Share

Category


Other Newspapers in Jaipur

Show All