Morning News

Morning News Morning news best hindi newspaper in Rajasthan with Jaipur, Ajmer and Sikar Edition.
(2)

कोरोना के कारण टल गई अक्षय कुमार की सूर्यवंशीमुंबई 13 मार्च  बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म सूर्यवंशी ...
13/03/2020

कोरोना के कारण टल गई अक्षय कुमार की सूर्यवंशी

मुंबई 13 मार्च बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज को कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण टाल दिया गया है।

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका निभायी में हैं। सूर्यवंशी पहले 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोनो वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है। सूर्यवंशी की टीम ने सोशल मीडिया के जरिए यह घोषणा की थी कि फिल्म रिलीज को पोस्टपोन किया जा रहा है। इतने बड़े फैसले से रोहित शेट्टी थोड़े निराश तो हैं लेकिन उनका कहना है कि वह इसके लिए तैयार थे।

रोहित शेट्टी ने कहा, “यह तो होना ही था। हम फिल्म को पोस्टपोन करने का तो लंबे समय से सोच रहे थे, बस सही दिन और सही वक्त का इंतजार कर रहे थे। फिल्म का टलना ही सभी के लिए बेहतर है ट’और हम दुखी नहीं हैं। फिल्म तो आ ही जाएगी लेकिन लोगों की सेफ्टी पहले आती है। अब जब इतने सारे सिनेमाहॉल को बंद करने का आदेश दिया जा रहा हो, ऐसे समय में फिल्म की रिलीज को टालना ही बेहतर फैसला है।”


केरल में कोरोना के 16 मामलों की पुष्टि, 4180 पर निगरानीतिरुवनंतपुरम 12 मार्च केरल में जानलेवा कोरोना वायरस (कोविड-19) के...
13/03/2020

केरल में कोरोना के 16 मामलों की पुष्टि, 4180 पर निगरानी

तिरुवनंतपुरम 12 मार्च केरल में जानलेवा कोरोना वायरस (कोविड-19) के 16 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 4180 लोगों पर निगरानी रखी जा रही है।

मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने गुरुवार शाम राज्य सचिवालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 4180 लोग निगरानी में रखा गया हैं और अब तक 16 लोगों में इस घातक वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

श्री विजयन ने कहा कि दुबई से आए दो व्यक्तिों में एक को कन्नूर परियाराम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में और दूसरे कतर के त्रिशूर जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इटली से आए एक अन्य व्यक्ति को तिरुवनंतपुरम सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा कि 4180 लोगों में से 3910 अपने घरों में और 270 राज्य के विभिन्न अस्पतालों के

अपने करियर का 100वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलेंगे टेलरन्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर शुक्रवार से भारत के खिला...
20/02/2020

अपने करियर का 100वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलेंगे टेलर

न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर शुक्रवार से भारत के खिलाफ शुरु हो रहे पहले टेस्ट के दौरान कीर्तिमान रचते हुए अपने करियर का 100वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे।

टेलर अब तक 99वें टेस्ट मैच खेल चुके हैं और भारत के खिलाफ वेलिंगटन में 21 फरवरी से होने वाला मैच उनके करियर का 100वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच होगा। टेलर इस दौरान क्रिकेट के तीनों प्रारुप में 100 मैच खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।


निर्भया मामला: दोषियों का नया हथकंडा, विनय ने खुद को किया घायलनिर्भया दुष्कर्म एवं हत्या मामले के चारों दोषियों के फांसी...
20/02/2020

निर्भया मामला: दोषियों का नया हथकंडा, विनय ने खुद को किया घायल

निर्भया दुष्कर्म एवं हत्या मामले के चारों दोषियों के फांसी टलने का विकल्प खत्म होने लगा तो अब वे नया हथकंडा अपनाने लगे हैं। दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद चारों दोषियों में एक विनय शर्मा ने जेल की दीवार पर माथा पटककर खुद को घायल कर लिया है।

जेल सूत्रों के मुताबिक विनय तिहाड़ जेल के बैरक नंबर तीन में रह रहा है। चारों दोषियों पर प्रभारी वार्डन की कड़ी नजर रहती है, फिर भी विनय खुद को चोट पहुंचाने में सफल हो गया। वार्डन ने विनय को रोकने की कोशिश लेकिन तब तक वह घायल हो चुका था। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे भेज दिया गया।

लैरिसा-रंधावा का नया गाना सूरमा सूरमा हुआ रिलीज़ब्राज़ीलियाई एक्ट्रेस-मॉडल लैरिसा बोन्सी, गुरु रंधावा और जय सीन का नया गा...
20/02/2020

लैरिसा-रंधावा का नया गाना सूरमा सूरमा हुआ रिलीज़

ब्राज़ीलियाई एक्ट्रेस-मॉडल लैरिसा बोन्सी, गुरु रंधावा और जय सीन का नया गाना...सूरमा सूरमा... रिलीज हो गया है।

सूरमा सूरमा गाना टी सीरीज के यूट्यूब पेज पर रिलीज़ किया गया है। गाना रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में भी चल रहा है। गाने में लैरिसा ने गाने सूरमा सूरमा में गुरु रंधावा और जय सीन के साथ दमदार प्रदर्शन दिया है। यह गाना सुर्खियों में बना हुआ है। फैंस को गाना बहुत पसंद आ रहा है।

चीन में कोरोना वायरस से अबतक 2004 की मौतचीन के हुबई प्रांत में महामारी का रूप ले चुके घातक काेरोना वायरस की चपेट में आकर...
19/02/2020

चीन में कोरोना वायरस से अबतक 2004 की मौत

चीन के हुबई प्रांत में महामारी का रूप ले चुके घातक काेरोना वायरस की चपेट में आकर अबतक 2004 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इससे संक्रमित 74,185 लोगों का इलाज विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है। चीन के स्वास्थ्य समिति ने बुधवार को बताया कि कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों में 136 और लोगों की मौत हो गयी जिससे अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 2004 हो गयी है। इस प्रांत में कोरोना से संक्रमण के 1749 नये मामले सामने आये जिससे इसके पीड़ितों की संख्या बढ़कर 74185 पहुंच गयी है। 🍺

मोदी मुझे पसंद लेकिन भारत से ट्रेड डील नहीं : ट्रंपभारत के दो दिवयीय दौरे पर आने से चंद दिनों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डो...
19/02/2020

मोदी मुझे पसंद लेकिन भारत से ट्रेड डील नहीं : ट्रंप
भारत के दो दिवयीय दौरे पर आने से चंद दिनों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह भारत के साथ एक बहुत बड़ी ट्रेड डील करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि यह अमेरिकी चुनाव से पहले हो पाएगाी या नहीं। श्री ट्रंप 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत दौरे पर जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान अमेरिका और भारत के बीच बड़े द्विपक्षीय समझौते हो सकते हैं। साथ ही श्री ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर आशंका के बादल मंडराने लगा है। श्री ट्रंप ने कैलिफोर्निया रवाना होने से पूर्व यहां संवाददाताओं से बातचीत में भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर आशंका जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वह भारत के साथ एक बहुत बड़ी ट्रेड डील करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि यह अमेरिकी चुनाव से पहले हो पाएगाी या फिर नहीं। भारत और अमेरिकी के व्यापारिक रिश्ते पर श्री ट्रंप ने कहा कि भारत ने हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है। लेकिन उन्होंने श्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें भारत दौरे से काफी उम्मीदें हैं। श्री ट्रंप ने भारत के साथ ट्रेड संबंधों से असंतोष जाहिर करते हुए कहा, “भारत ने हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है।” श्री ट्रंप ने कहा,“मैं पीएम मोदी को बहुत पसंद करता हूं। उन्होंने मुझे बताया कि एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल के बीच 70 लाख लोग होंगे। मुझे पता है कि स्टेडियम सेमी अंडर कंस्ट्रक्शन है, लेकिन यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। इसलिए यह बहुत दिलचस्प होगा। मुझे आशा है आप इसे पसंद करेंगे।”

मोदी मुझे पसंद लेकिन भारत से ट्रेड डील नहीं : ट्रंपभारत के दो दिवयीय दौरे पर आने से चंद दिनों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डो...
19/02/2020

मोदी मुझे पसंद लेकिन भारत से ट्रेड डील नहीं : ट्रंप
भारत के दो दिवयीय दौरे पर आने से चंद दिनों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह भारत के साथ एक बहुत बड़ी ट्रेड डील करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि यह अमेरिकी चुनाव से पहले हो पाएगाी या नहीं।

श्री ट्रंप 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत दौरे पर जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान अमेरिका और भारत के बीच बड़े द्विपक्षीय समझौते हो सकते हैं। साथ ही श्री ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर आशंका के बादल मंडराने लगा है।

श्री ट्रंप ने कैलिफोर्निया रवाना होने से पूर्व यहां संवाददाताओं से बातचीत में भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर आशंका जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वह भारत के साथ एक बहुत बड़ी ट्रेड डील करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि यह अमेरिकी चुनाव से पहले हो पाएगाी या फिर नहीं।

भारत और अमेरिकी के व्यापारिक रिश्ते पर श्री ट्रंप ने कहा कि भारत ने हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है। लेकिन उन्होंने श्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें भारत दौरे से काफी उम्मीदें हैं।

श्री ट्रंप ने भारत के साथ ट्रेड संबंधों से असंतोष जाहिर करते हुए कहा, “भारत ने हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है।”

श्री ट्रंप ने कहा,“मैं पीएम मोदी को बहुत पसंद करता हूं। उन्होंने मुझे बताया कि एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल के बीच 70 लाख लोग होंगे। मुझे पता है कि स्टेडियम सेमी अंडर कंस्ट्रक्शन है, लेकिन यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। इसलिए यह बहुत दिलचस्प होगा। मुझे आशा है आप इसे पसंद करेंगे।”



मिमी के लिए कृति ने बढ़ाया 15 किलो वजनबॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने अपनी आने वााली फिल्म मिमी के लिये 15 किलो वजन बढ़ाय...
19/02/2020

मिमी के लिए कृति ने बढ़ाया 15 किलो वजन

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने अपनी आने वााली फिल्म मिमी के लिये 15 किलो वजन बढ़ाया है।

कृति अपनी आने वााली फिल्म मिमी के लिए खास तैयारी कर रही हैं। फिल्म में वह सरोगेट मां का किरदार निभाती दिखेंगी। लक्ष्मण उटेकर निर्देशित मिमी के लिए कृति सेनन खास तैयारी कर रही हैं। फिल्म में अपने किरदार को विश्वसनीय बनाने के लिए कृति ने 15 किलो अपना वजन बढ़ाया है।

नारियल पानी के ला-जवाब 5 फायदेनारियल के पानी में एंटीऑक्सिडेंट्स और पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इसके अलावा ...
18/02/2020

नारियल पानी के ला-जवाब 5 फायदे

नारियल के पानी में एंटीऑक्सिडेंट्स और पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इसके अलावा इसमें विटामिन सी, मैगनीशियम , पोटेशियम सोडियम और कैल्शियम भी पाया जाता है. यह शरीर को स्वस्थ्य रखने में मदद करते है और रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाते हैं.गर्मियों में इसका सेवन शरीर के लिए बहुत ही फ़ायदेमंद होता है. नारियल का पानी शरीर में पीएच बनाये रखता है. इसमें पाया जाने वाला एंटीऑक्सिडेंट्स शरीर में मौजूद फ्री रेडिकल्स को खत्म करता है और कई बिमारियों से राहत दिलाता है

सचिन को मिला लॉरियस स्पोर्ट्स मोमेंट अवार्डबर्लिन 18 फरवरी महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को खेल जगत के प्र...
18/02/2020

सचिन को मिला लॉरियस स्पोर्ट्स मोमेंट अवार्ड

बर्लिन 18 फरवरी महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को खेल जगत के प्रतिष्ठित लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

भारत ने 2011 आईसीसी विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था जिसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने सचिन को अपने कंधों पर उठाकर पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया था। यह क्षण क्रिकेट प्रशंसकों के दिलों-दिमाग पर हमेशा के लिए दर्ज हो गए। इस क्षण को पिछले 20 वर्षों के दौरान सर्वश्रेष्ठ खेल क्षण माना गया जिसके लिए सचिन को सोमवार को जर्मनी के बर्लिन शहर में आयोजित एक समारोह में लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट पुरस्कार (2000-2020) से नवाजा गया। यह पल क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अविस्मरणीय हो गए।

सचिन को यह सम्मान क्रिकेट प्रशंसकों के वोटों के आधार पर मिला है। खेल प्रेमियों को 2000 से 2020 के बीच खेल की दुनिया के ऐसे ‘श्रेष्ठ पल’ को चुनना था जब खेल के कारण लोग ‘बेहद असाधारण रूप से’ एकजुट हुए हों। क्रिकेट प्रशंसकों ने सचिन को विजेता बनाने के लिए उनके पक्ष में सबसे अधिक वोट डाले।

विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए विश्व कप फाइनल में श्रीलंका को छह विकेट से हराया था। धोनी ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को विजेता बनाया था। 2011 का विश्व कप मास्टर ब्लास्टर का छठा और अंतिम विश्व कप था।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड-(2000-2020) के विजेता के नाम की घोषणा की और महान टेनिस खिलाड़ी बोरिस बेकर ने सचिन को अवार्ड की ट्रॉफी सौंपी।


‘मलंग’ की सफलता से खुश हैं आदित्य राॅय कपूरबॉलीवुड अभिनेता आदित्य राय कपूर फिल्म मलंग की सफलता से काफी खुश हैं।आदित्य रा...
18/02/2020

‘मलंग’ की सफलता से खुश हैं आदित्य राॅय कपूर

बॉलीवुड अभिनेता आदित्य राय कपूर फिल्म मलंग की सफलता से काफी खुश हैं।

आदित्य राॅय कपूर की फिल्म मलंग हाल ही में प्रदर्शित हुयी है जिसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। आदित्य इस फिल्म में ग्रे रोल में नजर आए। आदित्य रॉय कपूर ने कहा कि फिल्म की बड़ी ओपनिंग से वह खुश हैं और दर्शक उन्हें एक्शन हीरो के रूप में स्वीकार कर रहे हैं।

योगी ने बोर्ड परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएंउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों ...
18/02/2020

योगी ने बोर्ड परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को सफलता की शुभकामनायें देते हुये उन्हे तनाव रहित होकर आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में शामिल होने का आवाहन किया है। श्री योगी ने कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडियेट के परीक्षार्थी तनाव रहित होकर आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में शामिल हों। इन परीक्षाओं में विद्यार्थियों की सफलता की मंगलकामना करते हुए उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि छात्र-छात्राओं का परिश्रम उन्हें अच्छे नतीजे दिलाएगा। उन्होने उन्होंने विद्यार्थियों के माता-पिता और शिक्षकों को भी शुभकामना दी है।


मुंबई और चेन्नई में होगा उद्घाटन मुकाबला, शनिवार को डबल हैडर नहींनयी दिल्ली,  बेशुमार दौलत से भरपूर इंडियन प्रीमियर लीग ...
17/02/2020

मुंबई और चेन्नई में होगा उद्घाटन मुकाबला, शनिवार को डबल हैडर नहीं

नयी दिल्ली, बेशुमार दौलत से भरपूर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सत्र का उद्घाटन मुकाबला 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा और इस बार टूर्नामेंट में शनिवार को कोई डबल हैडर नहीं होगा।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने पिछले सत्र में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर चौथी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया था। टूर्नामेंट का इस बार का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। हालांकि टूर्नामेंट का नॉकऑउट का चरण अभी घोषित नहीं किया गया है। लीग चरण का आखिरी मैच बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच 17 मई को खेला जाएगा।

शनिवार का डबल हैडर समाप्त किये जाने से इस बार टूर्नामेंट एक सप्ताह बढ़ गया है। पिछली बार यह 44 दिन तक चला था लेकिन इस बार यह 50 दिनों तक चलेगा। इस सत्र में सिर्फ रविवार के दिन ही दो मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में छह डबल हैडर होंगे जो रविवार को खेले जाएंगे।


अर्जुन को अभिनेता बनाने का सुझाव सलमान ने दिया था : बोनी कपूरबॉलीवुड फिल्मकार बोनी कपूर का कहना है कि अर्जुन कपूर को अभि...
17/02/2020

अर्जुन को अभिनेता बनाने का सुझाव सलमान ने दिया था : बोनी कपूर

बॉलीवुड फिल्मकार बोनी कपूर का कहना है कि अर्जुन कपूर को अभिनेता बनाने का सुझाव सलमान खान ने दिया था।

बोनी कपूर ने बताया कि अर्जुन को अभिनय की दुनिया में उतारने के लिए सलमान ने ही सुझाव दिया। अर्जुन हमेशा से ही फिल्म डायरेक्टर बनना चाहता था और इसी वजह से एक नए हीरो के तौर पर उन्हें लॉन्च करने की मेरी कोई योजना नहीं थी, लेकिन फिर एक दिन मुझे अचानक सलमान का कॉल आया कि अर्जुन को अभिनय में हाथ आजमाना चाहिए, क्योंकि उसमें इसके सारे गुण हैं, तो सलमान ने अर्जुन को अपने अंडर ले लिया और उसे तैयार किया।

ब्राज़ीलियाई एक्ट्रेस और मॉडल लैरिसा बोन्सी को लांच करेंगे सलमान खानलैरिसा बोन्सी एक ब्राज़ीलियाई मॉडल, डांसर हैं और उन्...
15/02/2020

ब्राज़ीलियाई एक्ट्रेस और मॉडल लैरिसा बोन्सी को लांच करेंगे सलमान खान

लैरिसा बोन्सी एक ब्राज़ीलियाई मॉडल, डांसर हैं और उन्होंने अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ ब्लॉकबस्टर ‘गीत सुबह होने न दे’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की। इसके अलावा उन्होंने टाइगर श्रॉफ, सूरज पंचोली के साथ कुछ म्यूजिक वीडियो एल्बम भी किए है।

जयपुर के इन्द्राबाजार में आगराजस्थान की राजधानी जयपुर के इन्द्राबाजार में आज दोपहर भीषण आग लग जाने से करीब एक दर्जन दुका...
15/02/2020

जयपुर के इन्द्राबाजार में आग

राजस्थान की राजधानी जयपुर के इन्द्राबाजार में आज दोपहर भीषण आग लग जाने से करीब एक दर्जन दुकानें जल गयी जबकि एक दमकलकर्मी झुलस गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्द्राबाजार में दोपहर करीब एक बजे एक पटाखे की दुकान में अचानक आग लग गयी जो आस पास की कई कपडों की दुकानों में फैल गई। करीब 15 दमकलों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

शमी की अगुवाई में गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को किया ढेरहेमिल्टन, 15 फरवरी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अगुवाई में भारतीय गें...
15/02/2020

शमी की अगुवाई में गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को किया ढेर

हेमिल्टन, 15 फरवरी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड एकादश को दूसरे दिन शनिवार को 263 पर सिमेट दिया और टेस्ट सीरीज से पहले मेजबान टीम के लिए खतरे की घंटे बजा दी। भारत की ओर से शमी ने 10 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 18 रन, उमेश यादव ने 49 रन और नवदीप सैनी ने 58 रन देकर दो-दो विकेट झटके जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को 46 रन पर एक विकेट मिला। रवींद्र जडेजा को हालांकि 25 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं हुआ।

कोटड़ा के किले से निकली बाघा - भारमली की प्रेम कहानीबाड़मेर, 14 फरवरी राजस्थान के बाड़मेर में कोटड़ा के योद्धा राव बाघजी ...
14/02/2020

कोटड़ा के किले से निकली बाघा - भारमली की प्रेम कहानी
बाड़मेर, 14 फरवरी राजस्थान के बाड़मेर में कोटड़ा के योद्धा राव बाघजी और दासी भारमली की अमर प्रेम कथा आज भी गूंजती है।
मरुप्रदेश राजस्थान की प्रेम गाथाओं में मूमल-महेन्द्रा, ढोला-मारु एवं बाघा-भारमली की गाथायें सदियों से गूंज रही हैं।
थार के इस समुन्द्र में कई प्रेम गाथाओं ने जन्म लिया होगा, लेकिन बाघा - भारमली की प्रेम कथा राजस्थान के लोक जगत में विशिष्ट स्थान रखती है। समाज और परम्पराओं के विपरीत बाघा -भारमली की प्रेम कथा बाड़मेर जैसलमेर के कण कण में समाई है
https://morningnews.news/ #/news-detail/kotada-ke-kile-se-nikalee-baagha-bhaaramalee-kee-prem-kahaanee

ट्रिपल रोल में नजर आयेंगे अक्षय कुमारबॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार सिल्वर स्क्रीन पर ट्रिपल रोल में नजर आयेंगे।अक...
14/02/2020

ट्रिपल रोल में नजर आयेंगे अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार सिल्वर स्क्रीन पर ट्रिपल रोल में नजर आयेंगे।
अक्षय कुमार हाल ही अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में अभिनेता तीन अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया है कि बहुत जल्द ही वह अपने फैंस के लिए एक और मसालेदार और मनोरंजक चीज लेकर पेश होने वाले हैं।

आगे पढ़ने के लिए -https://morningnews.news/ #/news-detail/triple-role-me-nazar-aenge-akshay-kumar

आज का इतिहास (प्रकाशनार्थ 14 फरवरी)1537 - गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह की पुर्तगालियों ने हत्या की।1556 - पंजाब के गुरदा...
14/02/2020

आज का इतिहास (प्रकाशनार्थ 14 फरवरी)
1537 - गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह की पुर्तगालियों ने हत्या की।
1556 - पंजाब के गुरदासपुर जिले के कलानौर में अकबर का 13 वर्ष की उम्र में राज्याभिषेक हुआ।
1658 - दारा शिकोह ने बहादुरपुर के युद्ध में शाह शुजा को हराया।
आगे पढ़ने के लिए - https://morningnews.news/ #/news-detail/aaj-ka-itihas-14-february

Trailer Released : अंग्रेजी मीडियम फिल्म का ट्रेलर लॉचइरफान खान, करीना कपूर, और राधिका मदान स्टारर अंग्रेजी मीडियम फिल्म...
13/02/2020

Trailer Released : अंग्रेजी मीडियम फिल्म का ट्रेलर लॉच
इरफान खान, करीना कपूर, और राधिका मदान स्टारर अंग्रेजी मीडियम फिल्म का ट्रेलर लॉच हो गया है. मूवी मे कॉमेडी, फैमिली इमोशन, ड्रामा तीनो देखा जा सकता है. इस फिल्म को होमी अदजानिया ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 20 मार्च 2020 को रिलीज हो रही है.

आगे पढ़ने के लिए - https://morningnews.news/ #/news-detail/english-medium-trailor

इशांत का फिटनेस टेस्ट 15 फरवरी कोगलुरु, भारत की टेस्ट टीम में शामिल तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का 15 फरवरी को बेंगलुरु में ...
13/02/2020

इशांत का फिटनेस टेस्ट 15 फरवरी को
गलुरु, भारत की टेस्ट टीम में शामिल तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का 15 फरवरी को बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिटनेस टेस्ट कराया जाएगा और फिटनेस टेस्ट पास करने की सूरत में ही वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्टों की सीरीज में हिस्सा ले पाएंगे।

आगे पढ़ने के लिए - https://morningnews.news/ #/news-detail/ishant-ka-fitness-test--feb-ko-15

दिल्ली के स्टार्टअप ने की ‘फ्यूल एप’ की शुरुआतदिल्ली की एक स्टार्टअप कंपनी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के हाउस...
13/02/2020

दिल्ली के स्टार्टअप ने की ‘फ्यूल एप’ की शुरुआत

दिल्ली की एक स्टार्टअप कंपनी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के हाउसिंग सोसाइटी, अस्पताल, मॉल और अन्य बड़े खरीदारों के लिए डीजल आपूर्ति के उद्देश्य से ‘फ्यूल हमसफर’ एप लाँच किया है।
यह एेप डीजल हैडलिंग से जुड़ी परेशारियों को दूर करेगा। एप पर ग्राहक का ऑर्डर मिलते ही उसे नजदीकी डीजल ब्राउजर को फॉरवर्ड कर दिया जाएगा, इससे काफी कम समय में ग्राहक को डीजल की आपूर्ति हो जाएगी।
आगे पढ़ने के लिए - https://morningnews.news/ #/news-detail/delhi-ke-startup-ne-ki-flue-app-ki-shuruat

कांग्रेस में डेमोक्रेट सांसद कर सकते हैं ट्रंप के बजट का विरोधवाशिंगटन 13 फरवरी (स्पूतनिक) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्...
13/02/2020

कांग्रेस में डेमोक्रेट सांसद कर सकते हैं ट्रंप के बजट का विरोध

वाशिंगटन 13 फरवरी (स्पूतनिक) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वित्तीय वर्ष 2021 के लिये प्रस्तावित 4.8 खरब डॉलर के बजट को कांग्रेस में डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद खारिज कर सकते हैं।
अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की बजट समिति के अध्यक्ष जॉन यरमुथ ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वित्तीय वर्ष 2021 के लिये प्रस्तावित 4.8 खरब डॉलर के बजट को कांग्रेस में डेमोक्रेटिक सांसद खारिज कर सकते हैं क्योंकि यह पक्षपातपूर्ण नहीं बल्कि तर्कहीन और विनाशकारी है।”
आगे पढ़ने के लिए - https://morningnews.news/ #/news-detail/democrats-in-congress-may-oppose-trump-s-budget

दिलकश अदाओं से लोगों को दीवाना बनाया मधुबाला नेबॉलीवुड में मधुबाला को एक ऐसी अभिनेत्री के रूप में याद किया जाता है जिन्ह...
13/02/2020

दिलकश अदाओं से लोगों को दीवाना बनाया मधुबाला ने

बॉलीवुड में मधुबाला को एक ऐसी अभिनेत्री के रूप में याद किया जाता है जिन्होंने अपनी दिलकश अदाओं और दमदार अभिनय से लगभग चार दशक तक सिने प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया।
मधुबाला का मूल नाम मुमताज बेगम देहलवी था। उनका जन्म दिल्ली में 14 फरवरी 1933 को हुआ था।
आगे पढ़ने के लिए - https://morningnews.news/ #/news-detail/madhubala-ke-janmdin-ke-avsar-par

निर्भया मामला : केंद्र की अपील पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुक्रवार तक टलीhttps://morningnews.news/ #/news-detail/nirbha...
13/02/2020

निर्भया मामला : केंद्र की अपील पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुक्रवार तक टली
https://morningnews.news/ #/news-detail/nirbhaya-case-supreme-court-ne-sunvai-friday-tak-roki

✨📣विलेन का किरदार निभाना चाहते हैं कार्तिक आर्यन✨📣बॉलीवुड के नये चोक्लेटी बॉय अभिनेता कार्तिक आर्यन विलेन का किरदार निभा...
04/02/2020

✨📣विलेन का किरदार निभाना चाहते हैं कार्तिक आर्यन✨📣

बॉलीवुड के नये चोक्लेटी बॉय अभिनेता कार्तिक आर्यन विलेन का किरदार निभाना चाहते हैं।

कार्तिक आर्यन की छवि फिल्म इंडस्ट्री में रोमांटिक हीरो की है। कार्तिक ने अपनी बकेट लिस्ट के बारे में बताया है। कार्तिक से पूछा गया कि क्या वह कभी विलेन की भूमिका निभाने पर विचार करेंगे? इस पर उन्होंने कहा, ‘मुझे अच्छा लगेगा। मैं ऐसी भूमिका की तलाश कर रहा हूं जहां कैरेक्टर नेगेटिव या ग्रे हो। उम्मीद है कि मुझे एक मौका जरुर मिलेगा।”

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'लव आज कल' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। कार्तिक आर्यन ने कहा, “मैं इम्तियाज़ अली का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे ‘लव आज कल’ में काम करने का मौका दिया। मैं बस विश्वास नहीं कर सकता कि यह यात्रा खत्म होने आ गई है और यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है।”

यह फिल्म वेलेंटाइन डे के अवसर पर 14 फरवरी को रिलीज होगी।

✨📣विलियम्सन पहले दो वनडे से बाहर✨📣हैमिलटन, 04 फरवरी  भारत से टी-20 सीरीज 0-5 से हार चुकी न्यूजीलैंड की टीम को बुधवार से ...
04/02/2020

✨📣विलियम्सन पहले दो वनडे से बाहर✨📣

हैमिलटन, 04 फरवरी भारत से टी-20 सीरीज 0-5 से हार चुकी न्यूजीलैंड की टीम को बुधवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज की पूर्वसंध्या पर गहरा झटका लगा है जब उसके कप्तान केन विलियम्सन बाएं कंधे में चोट के चलते पहले दो वनडे से बाहर हो गए हैं।

विलियम्सन की जगह टॉम लाथम कप्तानी संभालेंगे। विलियम्सन की जगह मार्क चैपमैन को टीम में शामिल किया गया है। विलियम्सन को तीसरे टी-20 के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद वह टी-20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबले नहीं खेल सके थे।

टीम प्रबंधन के मुताबिक, विलियम्सन के तीसरे वनडे खेलने पर संशय बना हुआ है लेकिन उनके 21 फरवरी से शुरू होने वाली दो टेस्टों की सीरीज में खेलने की उम्मीद है। मार्क ने भारत ए के खिलाफ लगातार शतक बनाये थे।

📣✨राष्ट्रीय स्तर पर एनआरसी लागू करने के बारे में फैसला नहीं : शाह✨📣नयी दिल्ली 04 फरवरी सरकार ने मंगलवार को स्पष्ट किया क...
04/02/2020

📣✨राष्ट्रीय स्तर पर एनआरसी लागू करने के बारे में फैसला नहीं : शाह✨📣

नयी दिल्ली 04 फरवरी सरकार ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि पूरे देश में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) लागू करने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।

गृह मंत्री अमित शाह ने एक तारंकित प्रश्न के लिखित उत्तर में यह बात कही। उन्होंने कहा “अभी तक सरकार ने एनआरसी को राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने का कोई निर्णय नहीं लिया है।”

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर असम में एनआरसी लागू कर दिया गया है। स्वयं सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता सदन से बाहर यह कह चुके हैं कि एनआरसी को पूरे देश में लागू किया जायेगा। देश के कई हिस्सों में तभी से इसका विरोध शुरू हो गया था ।

🇮🇳ना सरकार मेरी है!ना रौब मेरा है!ना बड़ा सा नाम मेरा है!मुझे तो सिर्फ एक बात का गर्व हैं, ,मैं “भारत” का हूँ और "भारत” ...
25/01/2020

🇮🇳ना सरकार मेरी है!
ना रौब मेरा है!
ना बड़ा सा नाम मेरा है!
मुझे तो सिर्फ एक बात का गर्व हैं, ,
मैं “भारत” का हूँ और "भारत” मेरा है🇮🇳

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं मॉर्निंग न्यूज़ की ओर से

💐Aap Ki Farmaish की विजेता हैं💐- बहुत बहुत बधाइयाँ आप सभी को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए।जल्द ही नई प्रतियोगिता क...
25/01/2020

💐Aap Ki Farmaish की विजेता हैं💐-

बहुत बहुत बधाइयाँ आप सभी को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए।
जल्द ही नई प्रतियोगिता के साथ हाज़िर होंगे।
जय हिंद
जय भारत
Stay Connected

😂MOD- Meme Of the Day😂
25/01/2020

😂MOD- Meme Of the Day😂

✨📣भारत ने चौथी बार किया 200 से ऊपर के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा✨📣आकलैंड, भारत ने रिकॉर्ड चौथी बार टी-20 में 200 से ऊपर ...
25/01/2020

✨📣भारत ने चौथी बार किया 200 से ऊपर के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा✨📣

आकलैंड, भारत ने रिकॉर्ड चौथी बार टी-20 में 200 से ऊपर के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को पहले टी-20 मुकाबले में यह कामयाबी हासिल की।

न्यूजीलैंड ने पांच विकेट पर 203 रन बनाये जबकि भारत ने चार विकेट पर 204 रन बनाये। भारत ने इससे पहले 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में 202 रन, 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में 207 रन और 2019 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ हैदराबाद में 208 रन बनाकर जीत हासिल की थी।

भारत जहां चार बार यह कारनामा कर चुका है वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दो बार यह कारनामा किया है। दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्ट इंडीज, इंग्लैंड, बंगलादेश और क़तर एक-एक बार 200 से ऊपर के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर चुके हैं।

इस मैच में रिकॉर्ड पांच अर्धशतक बने। किसी टी-20 मुकाबले में यह पहला मौका है जब पांच बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाये हैं। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर (नाबाद 58) और ओपनर लोकेश राहुल (56) ने अर्धशतक बनाये जबकि न्यूजीलैंड की तरफ से कॉलिन मुनरो (59), केन विलियम्सन (51) और रॉस टेलर (नाबाद 54) ने अर्धशतक बनाये।

Address

Building A-9, Sudarshanpura Road
Jaipur
302006

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Morning News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

ABOUT US

The ‘Morning News’ newspaper was created with one motive in mind: provide the world with positive news that makes their day significantly better. While we realize that print media should be wholesome by offering news of all kinds, Morning News wants to be optimistic. It wants the world to know that humanity can still thrive in situations full of chaos and trouble.

The ‘Morning News’ newspaper’s circulation number is 45000+. With its headquarters based in Jaipur, it aims to gather readers not only in Rajasthan but also the entire world.

With your morning tea, we want to give you a sweet slice of the world.

Our website, E-paper and the regularly printed newspaper is divided into several categories so that the reader can navigate through and handpick the news that they want to read and explore.