31/05/2020
सेवा में
श्रीमान नरेंद्र मोदी जी
प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली ( 110011 )
विषय – सम्पूर्ण भारत के एक शादी में इतने व्यवसायी को भुखमरी से बचाने लॉक डाउन की वजह से शादी व अन्य मांगलिक , सामाजिक , सरकारी व समस्त प्रकार के उत्सव बन्द होने से इस व्यवसाय से जुडे साउण्ड व्यापारी बहुत ज्यादा प्रभावित होने से उनके कर्मचारी व श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने बाबत् ।
महोदय जी .
निवेदन यह है की मंच पर गाने वाले , बजाने वाले , नाचने वाले , एंकरिंग करने वाले व शादी समारोह में ढोल थाली व बैन्ड बजाने वाले साथ में साउण्ड वाले कलाकार साउंड एंड लाइट के व्यापारी जब काम करते थे तब उनको कमाई होती थी लेकीन इस कोरोना काल में पिछले दो महिनो से बिना कमाई के घरो में बैठे है यह व्यापारी इस प्रकार है।1. विवाह स्थल 2. टेन्ट हाऊस का सामान 3. लाईट डेकारेशन मय डी.जी. सेट 4. साउंड एंड लाइट ( महिला संगीत , घर के लिये ) 5. एंकर ( महिला संगीत एंकरिंग करने वाला ) 6. फोटोग्राफर , प्रोजेक्टर , ड्रोन , क्रेन , LED 7. हलवाई 8. हलवाई बर्तन , मसाला पिसने की चक्की , डी फ्रीज 9. रोटी बनाने वाली घर के लिये 10. लकड़ी के गट्टे , कोयला , बर्फ 11. तन्दुर , केलड़ी की रोटी , तवा सब्जी 12. कॉफी मशीन , चाय वाला 13. चाट स्टॉल व फ्रूट स्टॉल , जूस , आईसक्रीम , सोड़ा शिकंजी 14. हाईड्रोलिक वरमाला सेट / दुल्हन डोली / लवाजमा / बग्घी 15. सभी प्रकार का किराणा सामान ( हलवाई स्टॉल के अनुसार ) 16. डेयरी के सामान ( दूध , मावा , पनीर , क्रीम ) 17. बारात स्वागत , नाश्ता आईटम , साफा 18. वरमाला , स्वागत फूल , कार डेकोरेशन , रूम डेकोरेशन 19. मिनरल वाटर ( पीने का पानी ) 20. केटर्स , वुडन काउंटर 21. डिस्पोजल 22. गैस सिलेण्डर 23. बैण्ड बाजा , शहनाई वादक 24. ढोल ( मन्दसौरी ) 25. घोड़ी ( निकासी के लिये ) 26. निकासी लाईट मय जनरेटर 27. पटाखे ( निकासी , स्टेज ) 28 लाटीपार्लरोकोलियो । 29. साफा शेरवानी ( दुल्हा पक्ष ) 30. दुल्हन ज्वैलरी सेट 31. सिक्योरिटी गार्ड ( घर विवाह स्थल ) 32. मेहन्दी लगाने के लिए 33. हल्दी ( पीठी ) लगाने के लिए ( नाई ) 34. मजदूर 35. शादी कार्ड , शगुन के लिफाफे , स्टीकर 36. लोडिंग टेम्पो 37. बस , कार , ड्राईवर 38. जूता पॉलिश 39. प्रेस वाला ( धोबी ) 40. नाई ( दाढ़ी , बाल काटना ) 41. ग्लो साइन बोर्ड / स्वागत फ्लेक्स ( टेन्ट गेट के लिये ) 42. पण्डित जी ( पूजा सामान ) 43. मिठाई के खाली डिब्बे 44. गिफ्ट आइटम ( बांटने के लिये ) 45. बासण ( कलश ) डिजाइनर 46. ताले ( विवाह स्थल वघर ) 47. इनवाला 48. राजस्थानी / पंजाबी @ Jaipur, Rajasthan