राइजिंग राजस्थान एजुकेशन प्री समिट में बोले निफ्ट निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद
टेक्नोलॉजी के साथ फैशन और डिजाइन में अपार संभावनाएं
जयपुर| डिजाइन और फैशन के फील्ड में आज अपार संभावनाएं है, आज का युग तकनीक और डिजाइन का युग है, हमें समस्याओं का मानव केन्द्रित समाधान ढूंढने की जरूरत है। इसके लिए सृजनशील और रचनात्मक युवाओं की खूब जरूरत है, यह कहना था राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) जोधपुर के निदेशक प्रो.जीएचएस प्रसाद का, वे बुधवार को राइजिंग राजस्थान प्री एजुकेशन समिट 2024 में स्किल डवलपमेंट एवं डिजिटल एजुकेशन सत्र में बोल रहे थे| प्रसाद ने कहा कि फैशन में लगातार बदलाव हो रहे है, अब कस्टमाइज़ कपड़े, वर्चुअल फिटिंग का जमाना है, इसमें तकनीक ने गति दी है| आज डिजाइन एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें रचनात्मकता और नवाचार की अपार संभावनाएं हैं। यहाँ करियर के कई विकल्प हैं
देख लीजिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में कौन कौन मंत्री बन रहा है..!
आकर्षण अग्रवाल नाम के युवा बता रहे है "प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के लिए किये काम के दावों का सच"!
अनोखी पहल : निफ्ट जोधपुर के दीक्षांत समारोह में दाबु ब्लॉक प्रिंटिंग के अंगवस्त्र और राजस्थानी साफा पहने दिखेंगे स्टूडेंट्स, 200 स्टूडेन्ट्स को मिलेगी डिग्री
जोधपुर। वस्त्र मंत्रालय के राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) जोधपुर का दीक्षांत समारोह का आयोजन 12 अप्रैल,शुक्रवार को रिदम रंगमंच पर किया जायेगा। इस दौरान 2023 बैच के स्टूडेन्ट्स को डिग्री दी जाएगी। निफ्ट जोधपुर के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने बताया कि दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह होंगे और समारोह में वोकल फॉर लोकल को प्रमोट करते हुए सभी स्टूडेंट्स को पीपाड़ की दाबु ब्लॉक प्रिंटिंग से बने अंगवस्त्र और राजस्थानी साफा पहनाया जायेगा। इस मौके पर निफ्ट महानिदेशक आईएएस तनु कश्यप और डीन एकेडमिक प्रो. सुधा ढ़ीगरा मौजूद रहेंगी। प्रसाद ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 14
निफ्ट के स्पेक्ट्रम-24 में स्टूडेंट्स ने बिखेरा जलवा,आईआईटी निदेशक शांतनु चौधरी ने किया उद्घाटन
जोधपुर।राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) के वार्षिक उत्सव स्पेक्ट्रम 2024 में इस बार विभिन्न कलाओं का अनूठा संगम देखने को मिला। स्टूडेंट्स ने विभिन्न राज्यों की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हुए एक कल्चरल परेड से वार्षिक उत्सव का आगाज कियाl संस्थान के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने बताया कि तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव स्पेक्ट्रम-24 का आयोजन 15 से 17 मार्च तक होगा। करवड़ स्थित निफ्ट कैम्पस में आयोजित होने वाले स्पेक्ट्रम कार्यक्रम में स्टूडेंट्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है। इसमें विभिन्न कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने भी भाग लिया। प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रो. शांतनु चौधरी ने स्टूडेंट
स्पेक्ट्रम-24 : निफ्ट का तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव "स्पेक्ट्रम" 15 से 17 मार्च तक होगा आयोजित
जोधपुर।राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) के वार्षिक उत्सव स्पेक्ट्रम 2024 में इस बार विभिन्न कलाओं का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। संस्थान के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने बताया कि तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव स्पेक्ट्रम-24 का आयोजन 15 से 17 मार्च तक होगा। करवड़ स्थित निफ्ट कैम्पस में आयोजित होने वाले स्पेक्ट्रम कार्यक्रम में स्टूडेंट्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। इसमें विभिन्न कॉलेज के छात्र- छात्राएं भी भाग ले रहे है, स्टूडेंट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रो. शांतनु चौधरी रहेंगे। पहले दिन मिस्टर एंड मिस स्पेक्ट्रम-24 का आयोजन होगा जिसमें तीन राउंड मे
Live : निफ्ट जोधपुर में ओपन हाउस, स्टूडेंट्स ले रहे है कॅरियर की जानकारी
निफ्ट जोधपुर में कुलपति प्रजापति बोले आयुर्वेदिक चिकित्सा कई हजार साल पुरानी, स्टूडेंट्स के लिए आयुर्वेद एवं हॉम्योपैथी ओपीडी शुरू
जोधपुर। वस्त्र मंत्रालय के राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय की ओर से शुक्रवार से ओपीडी परामर्श की शुरूआत हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा कई हजार साल पुरानी है। इसीलिए आज भी इसमें किसी रोग का उपचार या उसकी रोकथाम करने के लिए हर्बल दवाओं के साथ-साथ विशेष प्रकार के योग, व्यायाम और आहार बदलाव आदि की भी मदद ली जाती है। इससे पहले कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति ने फीता काटकर आयुर्वेद एवं हॉम्योपैथी ओपीडी शुरूआत की। निफ्ट जोधपुर के निदेशक प्रो. डॉ जीएचएस प्रसाद ने बताया कि आयुर्वेदिक नियमों क
सपोटरा से भाजपा के प्रत्याशी हंसराज की बढ़त के बाद कार्यकर्ता ख़ुशी मनाते हुए, इनके सामने कांग्रेस के दिग्गज नेता रमेश मीणा है
Live : निफ्ट जोधपुर के निदेशक प्रो.(डॉ) जीएचएस प्रसाद इंटरनेशनल डिजाइन सिम्पोजियम को संबोधित करते हुए
निदेशक प्रो जीएचएस प्रसाद बोले "क्राफ्ट बाजार हर साल आर्टिजंस को मंच देकर लाभान्वित करता है"