राजस्थान समाचार

राजस्थान समाचार ''राजस्थान समाचार'' पर अपने आसपास की खबर
(262)

लाइव : निफ्ट जोधपुर का दीक्षांत समारोहजोधपुर। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान में शुक्रवार को बैच 2024 के स्टूडेन्ट्...
22/11/2024

लाइव : निफ्ट जोधपुर का दीक्षांत समारोह

जोधपुर। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान में शुक्रवार को बैच 2024 के स्टूडेन्ट्स के लिए दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान 210 स्टूडेन्ट्स को बैचलर और मास्टर्स की डिग्री प्रदान की गई। समारोह में मुख्य अतिथि कवर स्टोरी की प्रबंध निदेशक मंजुला तिवारी, निफ्ट के रजिस्ट्रार कर्नल विक्रांत लखनपाल, एकेडमिक अफेयर्स हेड प्रो सिन्जू महाजन का संस्थान के निदेशक प्रोफेसर जीएचएस प्रसाद ने अगुवानी कर अभिनंदन किया। राष्ट्रीय गीत के बाद अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर दीक्षांत समारोह की शुरूआत की। इस मौके पर एकेडमिक अफेयर्स हेड प्रो सिन्जू महाजन ने प्रशासनिक ओथ दिलाई। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर जीएचएस प्रसाद ने अकादमिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

06/11/2024

राइजिंग राजस्थान एजुकेशन प्री समिट में बोले निफ्ट निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद

टेक्नोलॉजी के साथ फैशन और डिजाइन में अपार संभावनाएं

जयपुर| डिजाइन और फैशन के फील्ड में आज अपार संभावनाएं है, आज का युग तकनीक और डिजाइन का युग है, हमें समस्याओं का मानव केन्द्रित समाधान ढूंढने की जरूरत है। इसके लिए सृजनशील और रचनात्मक युवाओं की खूब जरूरत है, यह कहना था राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) जोधपुर के निदेशक प्रो.जीएचएस प्रसाद का, वे बुधवार को राइजिंग राजस्थान प्री एजुकेशन समिट 2024 में स्किल डवलपमेंट एवं डिजिटल एजुकेशन सत्र में बोल रहे थे| प्रसाद ने कहा कि फैशन में लगातार बदलाव हो रहे है, अब कस्टमाइज़ कपड़े, वर्चुअल फिटिंग का जमाना है, इसमें तकनीक ने गति दी है| आज डिजाइन एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें रचनात्मकता और नवाचार की अपार संभावनाएं हैं। यहाँ करियर के कई विकल्प हैं जो युवाओं को अपनी रचनात्मकता और कौशल का उपयोग करके सफलता प्राप्त करने में मदद करते हैं।

निफ्ट जोधपुर में होगा 40 फ़ीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन जोधपुर| विजयादशमी पर्व के मौके पर हर बार रावण के चबूतरे स्थित राव...
12/10/2024

निफ्ट जोधपुर में होगा 40 फ़ीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन

जोधपुर| विजयादशमी पर्व के मौके पर हर बार रावण के चबूतरे स्थित रावण का पुतला 80 फ़ीट ऊंचाई के चलते खास चर्चा में रहता है, वहीं पहली बार निफ्ट जोधपुर में भी अनोखी पहल की है| इस बार निफ्ट में 40 फ़ीट से अधिक ऊंचाई के रावण के पुतले का दहन किया जा रहा है, यह शहर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है|

पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सम्पूर्ण जीवन आदर्श का आलोक: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे- राज्यपाल ने धानक्या स्थित राष्ट्रीय स्मारक...
25/09/2024

पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सम्पूर्ण जीवन आदर्श का आलोक: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे

- राज्यपाल ने धानक्या स्थित राष्ट्रीय स्मारक स्थल पहुंचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धा सुमन अर्पित किए

जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने बुधवार को धानक्या पहुंचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के धानक्या स्थित राष्ट्रीय स्मारक स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने बाद में वहां पर पंडित जी के जीवन से जुड़ी स्मृतियों के संग्रहालय का भी अवलोकन किया और कहा कि उनका सम्पूर्ण जीवन आदर्श का आलोक था।
बागडे ने कहा कि एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने युगीन संदर्भों में भारतीय सनातन संस्कृति को आधुनिक दृष्टि दी। उन्होंने पंडित जी के साथ की यादें भी साझा की और कहा कि उनका सान्निध्य किसी महा मानव के समीप रहने की अनुभूति है।
राज्यपाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने एकात्म मानववाद की मौलिक विचार दृष्टि ही हमें नहीं दी बल्कि अंत्योदय के विचारों और शिक्षाओं से आम जन के कल्याण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मुंबई में पंडित जी के सान्निध्य को याद करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल जी की कथनी और करनी एक थी। वह विराट मानवीय दृष्टि के युगपुरुष थे।

कुलपति प्रो. अनिल रॉय ने किया शेखावाटी साहित्य संगम 2024  के पोस्टर का विमोचनजयपुर| शेखावाटी साहित्य संगम 2024 के पोस्टर...
18/09/2024

कुलपति प्रो. अनिल रॉय ने किया शेखावाटी साहित्य संगम 2024 के पोस्टर का विमोचन

जयपुर| शेखावाटी साहित्य संगम 2024 के पोस्टर विमोचन की श्रृंखला में बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार राय एवं रजिस्ट्रार राकेश कुमार गुप्ता की मौजूदगी में पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें शेखावाटी साहित्य संगम के मीडिया प्रभारी सचिन शर्मा, अभिमन्यु सिंह राठौड़, डॉ अशोक महला एवम मनोज उपस्थित रहे|
इसी श्रृंखला में गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज कटराथल में भी पोस्टर विमोचन कार्यक्रम रखा गया जिसमें राजकीय राजकीय कला महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सवाई सिंह धायल एवं अन्य सभी स्टाफ के सदस्यों एवम महाविद्यालय के छात्रों की उपस्थिति में पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम रखा गया। जिसमे शेखावाटी साहित्य संगम के मीडिया प्रभारी सचिन शर्मा उपस्थित रहे| पोस्टर विमोचन के समय मीडिया प्रभारी सचिन शर्मा ने यह बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष 2024 में भी होने जा रहा है "शेखावाटी साहित्य संगम" का पांचवां संस्करण 28 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक इस 5 दिवसीय कार्यक्रम में आपको शेखावाटी क्षेत्र की अद्वितीय झलक देखने को मिलेगी। प्रतिदिन अपनी संस्कृति, साहित्य व संविधान पर आधारित अनेक ज्ञानवर्धक सत्र चर्चाओं के साथ स्कूली बच्चों की प्रतियोगिता, सामाजिक व सांस्कृतिक जीवन पर आधारित प्रस्तुतियों के साथ शाम को कवि सम्मेलन, नृत्य और संगीत का शानदार माहौल देखने को मिलेगा । जिसमे मुख्य रूप से आने वाले वक्ता फिल्म आयाम से अभिनेता व निर्माता करणवीर बोहरा रहेंगे, साथ ही रक्षा व महिला सशक्तिकरण पर एक सत्र तूलिका रानी का रहेगा जो वायुसेना से है l विभिन्न विषयों पर भी अनेक चर्चा सत्र होंगे l इन सत्रों के प्रमुख वक्ता पदमश्री देवेंद्र झाझडिया , नुसरत मेहंदी ( हिंदी- उर्दू साहित्यकार) , साहित्यकार प्रखर श्रीवास्तव ("हे राम" पुस्तक के लेखक), प्रख्यात विचारक एवम चिंतक सुनील आंबेकर जी है l राकेश जी डामोर का जनजातीय विषय पर भी एक सत्र रहेगा ।
इसके साथ ही शाम के समय एक शाम विराट कवि सम्मेलन एवम एक शाम विश्वप्रसिद्ध कबीर कैफे बैंड तथा एक शाम लोक नाट्य रहने वाला है । इस संगम में 25 से अधिक प्रकाशकों की पच्चीस हजार से अधिक पुस्तकें भी बिक्री के लिए रहेगी l साहित्य सामाजिक व राष्ट्रीय विचारों से संबंधित होगा l बच्चों के लिए भी ज्ञान वर्धक साहित्य उपलब्ध रहेगा l शेखावाटी में आयोजित इस कार्यक्रम ने बहुत कम समय में बड़ी पहचान बनाई है l यह पांच दिवसीय कार्यक्रम 28 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 को जैन भवन, बजाज रोड़, सीकर में आयोजित होगा l

अहिल्याबाई होल्कर सामाजिक परिवर्तन की वाहक रहीं : मनोज कुमारलखनऊ। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री...
18/09/2024

अहिल्याबाई होल्कर सामाजिक परिवर्तन की वाहक रहीं : मनोज कुमार

लखनऊ। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री मनोज कुमार ने मंगलवार को कहा कि अहिल्याबाई होल्कर सामाजिक परिवर्तन की वाहक रहीं। उन्होंने घुमंतू समाज के उत्थान के लिए काम किया। भीलों के लिए भील कौड़ी की शुरुआत की और उन्हें कृषि के लिए प्रेरित किया। वह युद्ध क्षेत्र में स्वयं जाकर सैनिकों का उत्साह बढ़ाती थीं। महिलाओं की सेना का गठन किया। महारानी ने उद्योग, व्यापार एवं आर्थिक उन्नति का ढ़ांचा तैयार किया। राज्य की आय कैसे बढ़ सकती है इसके लिए आर्थिक सुधार किये।

मनोज कुमार ने हिन्दी संस्थान के मुंशी प्रेमचंद सभागार में 'अहिल्या बाई होल्कर का जीवन दर्शन' विषयक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि संत स्वरूपा अहिल्याबाई होल्कर साक्षात देवी थीं। संत जैसा जीवन जीते हुए उन्होंने साधना के साथ शासन किया। उनकी राजाज्ञाओं पर ‘श्री शंकर आज्ञा’ लिखा रहता था। गायों को चरने के लिए भूमि खाली छोड़ने और पक्षिओं एवं मछलियों के लिए दाना डालने की व्यवस्था थी। संगोष्ठी का आयोजन अखिल भारतीय साहित्य परिषद अवध प्रांत के तत्वावधान में किया गया था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुशील चन्द्र त्रिवेदी ने की। उन्होंने कहा कि मुगल साम्राज्य के विपरीत छोटे राज्य बनाकर संघर्ष करके अहिल्या बाई होल्कर ने देश में सांस्कृतिक एकता का परचम लहराया। पिछले 2000 वर्षों में देश में सांस्कृतिक एकता के लिए अहिल्या बाई ने सर्वाधिक कार्य किए।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ.पवन पुत्र बादल ने कहा कि रिश्तों की सुगंध केवल भारत में ही मिलती है। भारत की कुटुम्ब परम्परा को तोड़ने के लिए षड्यंत्र हो रहे हैं। भारत की परिवार व्यवस्था को छिन्न-भिन्न करने के लिए नायक-नायिकाओं के सीरियल बनाये जा रहे हैं। हमें भविष्य की पीढ़ी को अपनी परम्परा एवं संस्कृति से जोड़कर रखना है।
इस अवसर पर साहित्य परिषद के प्रांत अध्यक्ष विजय त्रिपाठी, प्रांत महामंत्री द्वारिका प्रसाद रस्तोगी, प्रांत सह मंत्री डॉ.बलजीत कुमार श्रीवास्तव समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

"हर घर तिरंगा" से समाज में जनजागृति : प्रो. जीएचएस प्रसाद - एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भी कार्यक्रम आयोजितजोधपुर। ...
14/08/2024

"हर घर तिरंगा" से समाज में जनजागृति : प्रो. जीएचएस प्रसाद

- एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भी कार्यक्रम आयोजित

जोधपुर। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान में ​हर घर तिरंगा अभियान के ​तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस मौके पर संस्थान के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने कहा कि आज समाज में इस अभियान से जनजागृति आई| प्रसाद ने बताया कि छात्र—छात्राओं को स्वतंत्रता एवं तिरंगे के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और सभी को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया। इसके बाद यूनियन बैंक आफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत स्टूडेन्ट्स, फैकल्टी और ​अधिकारियों ने 100 पौधे लगाये। इस मौके पर यूनियन बैंक आफ इंडिया के रीजनल मैनेजर धीरज शर्मा ने युवाओं से अपनी माँ के प्रति प्रेम,आदर और सम्मान के प्रतीक के रूप में एक पेड़ लगाने और धरती माता की रक्षा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में यूनियन बैंक आफ इंडिया के करवर शाखा के मैनेजर महेश चंद्र कछवाहा सहित सभी फैकल्टी मेंबर्स, कर्मचारी, स्टूडेन्ट्स मौजूद रहें।

1500 भक्तों ने एक साथ डमरू बजाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनायाउज्जैन। श्रावण मास के पावन महीने में 1500 भक्तों ने उज्जैन के...
05/08/2024

1500 भक्तों ने एक साथ डमरू बजाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

उज्जैन। श्रावण मास के पावन महीने में 1500 भक्तों ने उज्जैन के शक्ति पथ महाकाल लोक में एक साथ डमरू बजाकर एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया। यह आयोजन सोमवार को सुबह 11:30 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति और मध्य प्रदेश सरकार के सांस्कृतिक मामलों के विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने स्थल पर आधिकारिक घोषणा कर इस अद्वितीय कीर्तिमान को मान्यता दी। रिकॉर्ड बनाने के इस प्रयास की परिकल्पना और क्रियान्वयन विश्व रिकॉर्ड सलाहकार निश्चल बरोट द्वारा किया गया, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए सभी मानदंड पूरे किए गए हैं।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद उमेशनाथ महाराज, सांसद अनिल फिरोजिया, उज्जैन उत्तर विधायक अनिल कालूहेड़ा, घट्टिया विधायक सतीश मालवीय, उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल, उज्जैन नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, नगर जिला अध्यक्ष विवेक जोशी और उज्जैन उत्तर विधानसभा संयोजक जगदीश पांचाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

09/06/2024

देख लीजिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में कौन कौन मंत्री बन रहा है..!

04/06/2024

राजस्थान के परिणाम #लोकसभा

भाजपा- 14
इंडिया गठबंधन-11

जयपुर शहर - मंजु शर्मा BJP
अजमेर - भागीरथ चौधरी BJP
राजसमंद - महिमा कुमारी BJP
दौसा - मुरारीलाल मीणा INC
बीकानेर - अर्जुनराम मेघवाल BJP
झालावाड़ - दुष्यंत सिंह BJP
धौलपुर - भजनलाल जाटव INC
पाली - पीपी चौधरी BJP
भरतपुर - संजना जाटव INC
उदयपुर - मन्नालाल रावत BJP
चित्तौड़गढ़ - सीपी जोशी BJP
जालोर - लुंबाराम चौधरी BJP
श्रीगंगानगर - कुलदीप इंदौरा INC
जयपुर ग्रामीण - राव राजेन्द्र सिंह BJP
नागौर - हनुमान बेनीवाल RLP
भीलवाड़ा - दामोदर अग्रवाल BJP
चूरु - राहुल कस्वां INC
बाँसवाड़ा - राजकुमार रोत BAP
सीकर - अमराराम CPI(M)
झुँझुनू - बृजेंद्र ओला INC
जोधपुर - गजेन्द्र सिंह शेखावत BJP
अलवर - भूपेन्द्र यादव BJP
कोटा - ओम बिरला BJP
बाड़मेर - उम्मेदाराम बेनीवाल INC
टोंक - हरीशचंद्र मीना INC

पैराडाइज साइंस एकेडमी सपोटरा का उत्कृष्ट परिणामसपोटरा| करौली के सपोटरा स्थित पैराडाइज साइंस एकेडमी का बाहरवीं बोर्ड परिण...
21/05/2024

पैराडाइज साइंस एकेडमी सपोटरा का उत्कृष्ट परिणाम

सपोटरा| करौली के सपोटरा स्थित पैराडाइज साइंस एकेडमी का बाहरवीं बोर्ड परिणाम उत्कृष्ट रहा| साइंस बायोलॉजी के छात्र मनकुश प्रजापत ने PCB में 97.30 % बनाकर बाजी मारी| संस्था के केमिस्ट्री एक्सपर्ट डॉ.अनिल शुक्ला ने बताया कि उनके सब्जेक्ट में अधिकतम बच्चों के विशेष योग्यता लगी है l मनकुश प्रजापत के पिता बायोलॉजी एक्सपर्ट लाल जी प्रजापत ने बच्चों को 100 में से 100 मार्क्स दिलाकर एक मिसाल कायम की है, वहीं एग्रीकल्चर संकाय से ज्योति मीणा ने 96% बनाकर विद्यालय का नाम रोशन किया, इसी प्रकार से कला संकाय से शिवानी मीणा ने 95.20% बनाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है l इस मौके पर विद्यालय के निदेशक एम एल जोरवाल एवं चेतराम मीणा ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है और उनको बधाइयां दी।

छत्तीसगढ़ः इनामी नक्सली समेत 29 नक्सली मारे गए, तीन घायल जवानों की हालत खतरे से बाहरछत्तीसगढ़ के कांकेर जिलान्तर्गत हापा...
16/04/2024

छत्तीसगढ़ः इनामी नक्सली समेत 29 नक्सली मारे गए, तीन घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिलान्तर्गत हापाटोला जंगल में मंगलवार को नक्सलियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। इनामी नक्सली कमांडर सहित 29 नक्सली मार गिराए गए हैं। घटनास्थल से भारी संख्या में हथियारों की बरामदगी हुई है। इलाके में तलाशी अभियान फिलहाल जारी है। इस दौरान घायल तीन सुरक्षा जवानों की हालत खतरे से बाहर है।

आईजी बस्तर सुदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इनामी नक्सली सहित 29 नक्सली मारे गए गए हैं। सभी 29 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शवों की शिनाख्त अभी नहीं हुई है। मौके पर तलाशी अभियान जारी है। मुठभेड़ में बीएसएफ जवान रमेश चौधरी सहित तीन जवान भी घायल हो गये, जिनकी हालत सामान्य और खतरे से बाहर है। घायल जवानों के बेहतर उपचार की जरूरी व्यवस्था की जा रही है।
जिले के थाना छोटेबेटिया क्षेत्र अंर्तगत बिनागुंडा एवं कोरोनार के मध्य हापाटोला के जंगल में डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। इस दौरान नक्सलियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी नक्सली कमांडर शंकर राव एवं 25 लाख की इनामी नक्सली कमांडर ललिता भी मारे गए हैं। साथ ही 07 एके 47 एवं 03 एलएमजी के साथ भारी मात्रा में गोला- बारूद बरामद होने की सूचना मिल रही है। मुठभेड़ स्थल पर तलाशी अभियान पूरा कर जवानों के वापस लौटने के बाद विस्तृत जानकारी मिल पायेगी।

अब पूर्व सैनिक बनेंगे सरकारी अध्यापक : शिक्षा मंत्री बोले - शहीदों की वीरांगनाओ को देंगे नौकरी, मुख्यमंत्री को भेजेंगे प...
16/04/2024

अब पूर्व सैनिक बनेंगे सरकारी अध्यापक : शिक्षा मंत्री बोले - शहीदों की वीरांगनाओ को देंगे नौकरी, मुख्यमंत्री को भेजेंगे प्रस्ताव

कोटा, 16 अप्रैल । राजस्थान के शिक्षा विभाग ने नई पहल करते हुए पूर्व सैनिकों को सरकारी अध्यापक बनाने की तैयारी की है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घोषणा की है कि पूर्व सैनिक बीएड के बराबर होंगे। जिन्हें मेरिट और आरक्षण के आधार पर अध्यापक बनाया जाएगा। सैनिकों की आकस्मिक मौत होने और शहीद होने पर वीरांगना या आश्रितों को अनुकम्पा में सरकारी नौकरी देंगे। राजस्थान शिक्षा विभाग पहली बार इसकी पहल कर रहा है। इसका प्रस्ताव जल्द तैयार कर शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेजेगा। यह घोषणा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रामगंजमंडी में लोकसभा चुनाव भाजपा कार्यालय के उद्घाटन समारोह के दौरान कही।

शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि कुछ पूर्व सैनिकों ने शिक्षा विभाग में अध्यापक बनने के लिए आवेदन किया है। लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी मानने को तैयार नहीं है। उनका तर्क है कि पूर्व सैनिकों की शिक्षा ट्रेनिंग शिक्षा विभाग से कम है। ऐसे में अध्यापक नहीं बना सकते। ऐसे मे अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पूर्व सैनिकों को बी.एड डिग्री के बराबर मानना पड़ेगा। ऐसे मे अब पूर्व सैनिकों को मेरिट के आधार पर और आरक्षण के आधार पर सरकारी अध्यापक बनाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय सैनिकों की दुर्भाग्य से सामान्य मौत हो जाती है, या लड़ाई के दौरान शहीद हो जाते है। लेकिन शहीद की वीरांगनाओं को अनुकम्पा नियुक्ति देने के प्रावधान नहीं है। मैंने मेरे शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए है। पूरे हिंदुस्तान में राजस्थान शिक्षा विभाग पहल करेगा कि शहीद की वीरांगना या आश्रित परिवार को राजस्थान मे सरकारी नौकरी देंगे। ज़िसके प्रस्ताव तैयार हो रहे है, जो जल्द मुख्यमंत्री के पास भेजे जायेंगे।

10/04/2024

अनोखी पहल : निफ्ट जोधपुर के दीक्षांत समारोह में दाबु ब्लॉक प्रिंटिंग के अंगवस्त्र और राजस्थानी साफा पहने दिखेंगे स्टूडेंट्स, 200 स्टूडेन्ट्स को मिलेगी डिग्री

जोधपुर। वस्त्र मंत्रालय के राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) जोधपुर का दीक्षांत समारोह का आयोजन 12 अप्रैल,शुक्रवार को रिदम रंगमंच पर किया जायेगा। इस दौरान 2023 बैच के स्टूडेन्ट्स को डिग्री दी जाएगी। निफ्ट जोधपुर के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने बताया कि दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि ​डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह होंगे और समारोह में वोकल फॉर लोकल को प्रमोट करते हुए सभी स्टूडेंट्स को पीपाड़ की दाबु ब्लॉक प्रिंटिंग से बने अंगवस्त्र और राजस्थानी साफा पहनाया जायेगा। इस मौके पर निफ्ट महानिदेशक आईएएस तनु कश्यप और डीन एकेडमिक प्रो. सुधा ढ़ीगरा मौजूद रहेंगी। प्रसाद ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 14 छात्राओं 6 छात्रों को मैडल और 200 स्टूडेंट्स को स्नातक एवं स्नातकोत्तर की उपाधि दी जाएगी।

बीजेपी की नयी सूची
24/03/2024

बीजेपी की नयी सूची

कांग्रेस : सुनील शर्मा का टिकट बदलकर प्रताप सिंह खाचरियावास को उतारा
24/03/2024

कांग्रेस : सुनील शर्मा का टिकट बदलकर प्रताप सिंह खाचरियावास को उतारा

16/03/2024

आचार संहिता से पहले प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियां

किसान आयोग - सीआर चौधरी

जीवजंतु कल्याण बोर्ड - जसवंत बिश्नोई

सैनिक कल्याण -प्रेमसिंह बाजोर

एससी आयोग - राजेन्द्र नायक

देवनारायण बोर्ड - ओमप्रकाश भड़ाना

माटी कला बोर्ड - प्रहलाद टांक

15/03/2024

निफ्ट के स्पेक्ट्रम-24 में स्टूडेंट्स ने बिखेरा जलवा,आईआईटी निदेशक शांतनु चौधरी ने किया उद्घाटन

जोधपुर।राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) के वार्षिक उत्सव स्पेक्ट्रम 2024 में इस बार विभिन्न कलाओं का अनूठा संगम देखने को मिला। स्टूडेंट्स ने विभिन्न राज्यों की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हुए एक कल्चरल परेड से वार्षिक उत्सव का आगाज कियाl संस्थान के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने बताया कि तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव स्पेक्ट्रम-24 का आयोजन 15 से 17 मार्च तक होगा। करवड़ स्थित निफ्ट कैम्पस में आयोजित होने वाले स्पेक्ट्रम कार्यक्रम में स्टूडेंट्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है। इसमें विभिन्न कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने भी भाग लिया। प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रो. शांतनु चौधरी ने स्टूडेंट्स को बहुआयामी विकास की सलाह दी। पहले दिन मिस्टर एंड मिस स्पेक्ट्रम-24 का आयोजन हुआ जिसमें तीन राउंड में वॉक,टैलेंट एवं सवाल—जवाब जैसे सत्रों का आयोजन किया गया। इसके बाद आयोजित होने वाले स्टैडअप कॉमेडी शो में परफॉर्मेंस में कॉमेडियन जसप्रीत सिंह, गौरव पुरोहित, हेमेन्द्र सिंह और गौरव सारस्वत ने समां बांधा।
छात्र विकास गति​विधि समंवयक प्रियंका वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन मेगा इवेंट मोत्तैनाई थीम पर फैशन शो का आयोजन होगा जिसमें जज की भूमिका में सेलिब्रेटी चीफ गेस्ट मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2023 चेतना जोशी तिवारी और डिजाइनर हरशद पहुजा रहेंगे। इसके बाद म्यूजिकल नाइट आयोजित होगी जिसमें अक्षत एंड फ्रेंड्स बैंड प्रस्तुति देगा। तीसरे दिन ईडीएम नाइट आयोजित होगी जिसमें मुंबई से डीजे पर्च और डीजे मैक्स आकर्षण का केन्द्र होंगे। इसमें विभिन्न कॉलेज के स्टूडेन्ट्स रजिस्ट्रेशन के साथ भाग ले सकते है। कार्यक्रम में कल्चरल पैरेड, डांस, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, स्पोर्ट्स प्रतियोगिता एवं लिटरेरी प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। कार्यक्रम के टाइटल स्पोंसर ओटीसी रिसोर्ट, नोवेयर कैफे, को स्पोंसर बंगलो12, डिफेंस इलेक्टॉनिक्स, मेकअप पार्टनर अफीम सेलोन, फोटोग्राफी पार्टनर डी एंड डी फोटोग्राफी, फूड पार्टनर कांसा बिलंका, गिफ्टिंग पार्टनर पर्ल एडोर, ट्रेवल पार्टनर ट्रेवलोस्थान और रेडियो पार्टनर माईएफएम होगा।

Address

Lal Kothi Scheme Jaipur
Jaipur
302015

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when राजस्थान समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share