Raj Choudhary

Raj Choudhary शायरी


क्रिकेट

मोटिवेशन

तुम्हारी सफ़लता की वो हर रोज राहें देखती होंगी,तुम्हें अपनी माँ के लिए कामयाब होना है लड़कों...❤️💞
14/12/2024

तुम्हारी सफ़लता की वो हर रोज राहें देखती होंगी,

तुम्हें अपनी माँ के लिए कामयाब होना है लड़कों...❤️💞

शिकायत की पाई पाई जोड़ कर रखी थी हमने,उसने चाय दे कर सारा  #हिसाब बिगाड़ दिया..!💯❤️  🥰🥰🥰🌹🌹🌹
13/12/2024

शिकायत की पाई पाई जोड़ कर रखी थी हमने,
उसने चाय दे कर सारा #हिसाब बिगाड़ दिया..!💯❤️
🥰🥰🥰🌹🌹🌹

वन्दे विष्णुम भवभयहरं सर्व लोकेकनाथम। ॐ नमोः नारायणाय नमः। सुप्रभात मित्रों ....जय श्रीराम ...वंदेमातरम ...जय हिन्द ।त्र...
13/12/2024

वन्दे विष्णुम भवभयहरं सर्व लोकेकनाथम।
ॐ नमोः नारायणाय नमः।
सुप्रभात मित्रों ....जय श्रीराम ...वंदेमातरम ...जय हिन्द ।
त्रिदेव कृपा से आप सभी का दिन मङ्गलमयी हो ।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

हँसते मुस्कुराते चेहरों के पीछे एक शख्स का मलाल रहता है..❤️🌻
12/12/2024

हँसते मुस्कुराते चेहरों के पीछे
एक शख्स का मलाल रहता है..❤️🌻

वर्ल्ड चैंपयिन  #युवराज सिंह का आज  #जन्मदिन है. इस मौके पर बताइए कि युवराज सिंह ने किस गेंदबाज की गेंद पर लगातार छह छक्...
12/12/2024

वर्ल्ड चैंपयिन #युवराज सिंह का आज #जन्मदिन है. इस मौके पर बताइए कि युवराज सिंह ने किस गेंदबाज की गेंद पर लगातार छह छक्के जड़े थे? साथ ही कमेंट बॉक्स में दीजिए युवराज सिंह को जन्मदिन की बधाई...

खून की उल्टियों के साथ जो खेलता रहा,वो योद्धा हमारे देश का युवराज सिंह था..❤️🎂🔥
12/12/2024

खून की उल्टियों के साथ जो खेलता रहा,
वो योद्धा हमारे देश का युवराज सिंह था..❤️🎂🔥

हर असफल ब्यक्ति अपने कमबैक का,सेटबैक हर रोज तैयार कर रहा होता है..❤️🔥
12/12/2024

हर असफल ब्यक्ति अपने कमबैक का,
सेटबैक हर रोज तैयार कर रहा होता है..❤️🔥

घाट का एक खामोश पत्थर हूँ मैं ,मैंने नदी के हजार नखरे देखे है...❤️🌻
12/12/2024

घाट का एक खामोश पत्थर हूँ मैं ,

मैंने नदी के हजार नखरे देखे है...❤️🌻

उजड़ी बस्तियों में किस को ढूंढ़ते हो साहबबर्बाद लोग अक्सर चाय की दुकान पर मिलते है l ❤️🌻
12/12/2024

उजड़ी बस्तियों में किस को ढूंढ़ते हो साहब
बर्बाद लोग अक्सर चाय की दुकान पर मिलते है l ❤️🌻

शुभप्रभात!! दिन की शुरुआत श्रीराधा नाम से करें जय जय श्रीराधे 🌹🙏🌹
12/12/2024

शुभप्रभात!! दिन की शुरुआत श्रीराधा नाम से करें
जय जय श्रीराधे 🌹🙏🌹

कभी-कभी बिछडने की वजह हालात भी होते है ,हर प्रेम कहानी के अंत की वजह फरेब नहीं होता...❤️🌻
12/12/2024

कभी-कभी बिछडने की वजह हालात भी होते है ,
हर प्रेम कहानी के अंत की वजह फरेब नहीं होता...❤️🌻

मेरे सुकून का हर लम्हा...!केवल और केवल तुम्हारा साथ होना ..!!❤️
11/12/2024

मेरे सुकून का हर लम्हा...!
केवल और केवल तुम्हारा साथ होना ..!!❤️

मूहब्बत  कर  के  मुहब्बत  को  तरसा  हुं  मै        तुमहे  खोकर  तेरे  लिये  रोने  को  तरसा  हुं  मैं
11/12/2024

मूहब्बत कर के मुहब्बत को तरसा हुं मै
तुमहे खोकर तेरे लिये रोने को तरसा हुं मैं

सोलह श्रृंगार तो स्त्रियाँ खुद से ही कर लेती है,सत्रहवा श्रृंगार उनके पसंदीदा पुरूष का कंधा है..❤️🌻
11/12/2024

सोलह श्रृंगार तो स्त्रियाँ खुद से ही कर लेती है,
सत्रहवा श्रृंगार उनके पसंदीदा पुरूष का कंधा है..❤️🌻

उन्होंने पुरुषों से कभी उनकी सैलरी का नहीं पूछा,वो स्त्रियाँ जिन्होंने पुरूषों से सच मे प्यार किया..❤️🌻
11/12/2024

उन्होंने पुरुषों से कभी उनकी सैलरी का नहीं पूछा,
वो स्त्रियाँ जिन्होंने पुरूषों से सच मे प्यार किया..❤️🌻

Address

Jaipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Raj Choudhary posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Digital creator in Jaipur

Show All