Goswami girl

Goswami girl सच्चे प्रेम करने वाले हमें फ़ॉलो करें राजस्थानी छोरी
(2)

21/11/2024

@

hii फ्रेंड्स आप मुझे stars bhejkar support kar sakte hai jisse me aapke liye पसंदीदा content bana saku .thanku all frien...
31/10/2024

hii फ्रेंड्स आप मुझे stars bhejkar support kar sakte hai jisse me aapke liye पसंदीदा content bana saku .thanku all friends

31/10/2024

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

🎉 Just completed level 3 and am so excited to continue growing as a creator on Facebook! Thanks all friends and facebook...
07/09/2024

🎉 Just completed level 3 and am so excited to continue growing as a creator on Facebook! Thanks all friends and facebook family members ⭐🥳⭐🥳

Good night All friends 😚
04/09/2024

Good night All friends 😚

Like
30/08/2024

Like

31/07/2024

लोकेशन किस किस को पता है मेरी Following Love Like Me

08/07/2024

आपके वहा मौसम केसा है दोस्तों

    लेने पर बहुत बहुत  #बधाई हो 💐💐💐
30/03/2024

लेने पर बहुत बहुत #बधाई हो 💐💐💐

आज page par 47k+ सदस्य पूर्ण हुए।आपका प्यार और सहयोग आगे भी यूं ही बना रहे। Thanks all friends and family
15/03/2024

आज page par 47k+ सदस्य पूर्ण हुए।
आपका प्यार और सहयोग आगे भी यूं ही बना रहे। Thanks all friends and family

दिए जलाओ, दिल नहीं....! Happy diwali ♥️☺️🤍
12/11/2023

दिए जलाओ, दिल नहीं....!
Happy diwali ♥️☺️🤍

करवा चौथ   लघुकथाकालेज के स्टाफ रूम में सभी महिला लेक्चरार एक ही डिस्कशन कर रही थी कि कल करवा चौथ पर पति ने तुम्हे क्या ...
30/10/2023

करवा चौथ लघुकथा
कालेज के स्टाफ रूम में सभी महिला लेक्चरार एक ही डिस्कशन कर रही थी कि कल करवा चौथ पर पति ने तुम्हे क्या दिया या तुमने क्या मांगा। कोई नई रिंग तो कोई नए डायमंड टाप्स दिखा रही थी। किसी ने नई चेन तो किसी ने नई चूड़ियाँ पहनी हुई थी। तभी एक प्राध्यापिका इतराते हुए बोली, "मेरे पास हर तरह की ज्वैलरी तो पहले से ही बहुत है। इसलिए मैंने तो अपने पति से लेटेस्ट डिजाइन की नेट की साड़ी ली।'
इन सब बातों से बेखबर मीना चुपचाप सोफे के कोने में बैठी अपनी किताब पढ़ रही थी। संध्या ने उसे टोका ,"मीना तुमने क्या मांगा ? तुम्हारे पति ने तुम्हें क्या उपहार दिया?हमें नहीं बताओगी "?
मीना ने बड़े शान्त भाव में कहा, "मैं करवा चौथ पर अपने पति से कुछ नहीं मांगती"।
सब एक साथ बोली, 'क्यू भई हम उनके लिए पूरा दिन भूखी प्यासी रहती है। व्रत रखतीं है। इतना तो हमारा हक बनता है'।
मीना ने फिर उसी भाव में कहा, 'व्रत मैं अपने प्रेम और विश्वास के लिए रखती है। अपने पति से प्रेम है इसलिए उनकी निरोगी काया और लम्बी उम्र के लिए रखती हूँ। अगर मैंने उसके बदले में कुछ मांग लिया या उम्मीद की कि मेरे पति शाम को चांद के साथ साथ उपहार दर्शन भी करवाये यानि मेरे लिए कोई कीमती तोहफा लाए तो मेरा प्यार क्या हुआ, ये तो सौदा हो गया।' अब सभी प्राध्यापिकाएँ निरूतर होकर एक-दूसरे का मुहँ ताक रही थी।

बचत की सीख"सुनो, आज बंटी फिर अपने मनपसंद खिलौने को खरीदने की जिद पर अड़ गया है। चलो चलकर उसे खिलौना दिला देते हैं।"सविता...
01/10/2023

बचत की सीख

"सुनो, आज बंटी फिर अपने मनपसंद खिलौने को खरीदने की जिद पर अड़ गया है। चलो चलकर उसे खिलौना दिला देते हैं।"सविता ने ड्राइंग रूम में आकर रवि से कहा।
"पर इस तरह तो तुम उसकी आदत बिगड़ दोगी। उसे यह कभी एहसास ही नहीं होगा कि खिलौने की भी कोई कीमत होती है।"
"इतना कमा रहे हैं तो क्या अपने बच्चे को उसके मनपसंद के खिलौने भी नहीं दिला सकते।"
" यह सब उसी का है लेकिन अगर उसके अंदर मितव्ययिता की आदत नहीं आएगी तो उसके लिए कितना भी कमा कर रखेंगे वह उसे बर्बाद ही कर देगा। तुमने वो कहावत नहीं सुनी है, "पूत सपूत तो क्या धन संचय, पूत कपूत तो क्या धन संचय।"
"ये कहावत उसे सुनाओ और समझाओ। शायद तुम्हारी ही सुन ले।"इतना कहकर सविता किचन की ओर बढ़ गयी और रवि सोच में पड़ गया कि बंटी को बचत की आदत कैसे सिखाई जाए। अचानक रवि की आँखों में चमक आ गयी और वो घर से बाहर निकल गया।
रवि ज़ब लौटकर आया तो उसने घर में घुसते ही बंटी को अपने पास बुलाया और उसके सामने एक मिट्टी की छोटी सी गुल्लक रख दी। ना बंटी को कुछ समझ आ रहा था ना सविता को। दोनों ही भोचक्की निगाहों से रवि को घूर रहे थे।
रवि ने अपनी जेब से 100 का नोट निकाला और गुल्लक में डाल दिया।
"पापा ये क्या हैं?" बंटी की आँखों में जानने की उत्सुकता थी।
"ये तुम्हारा बैंक है। अच्छा बताओ तुम्हे रोज कितनी पॉकेट मनी मिलती है?" रवि ने बंटी से पूछा।
"10 रूपये"
"और तुम उन रुपयों का क्या करते हो?"
"अपनी मनपसंद टॉफ़ी चॉकलेट खा लेता हूँ। "
"और ज़ब बुआ घर आयी थी, उन्होंने पैसे दिए उसका क्या किया।"
"वो भी मैंने इसी तरह खर्च कर दिए। "
"मतलब तुमने उन पैसों का कोई अच्छा use नहीं किया। अगर तुमने वो रूपये बचाए होते तो तुम आज अपना मनपसंद खिलौना ले सकते थे।"बंटी के चेहरे पर अफ़सोस दिखाई देने लगा।
"कोई बात नहीं बंटी। अब भी तुम चाहो तो अपने पैसों का सदुपयोग कर सकते हो।" रवि ने बंटी को सांत्वना दी तो बंटी के चेहरे पर मुस्कान आ गयी।
"वो कैसे पापा"
" ये बैंक है ना। तुम चाहो तो अपनी पॉकेट मनी से चॉकलेट ना लेकर इस बैंक में डाल सकते हो ताकि वक़्त आने पर तुम इन पैसों से अपनी जरूरत की चीज ले सको। चाहो तो किसी दिन तुम चॉकलेट भी खा सकते हो। लेकिन बचत करना सब्र का काम हैं और सब्र का फल हमेशा........ मीठा होता है।"इतना कहकर रवी खिलखिला उठा।
"पापा, मैं भी अब अपने पैसों को बचाकर अपनी मनपसंद चीज लूंगा और कभी भी फिजूलखर्ची नहीं करूँगा। " बंटी रवि से वादा करते हुए उसके गले लग गया। रवि ने भी बंटी को अपने अंक में भर लिया। रवि और सविता दोनों के चेहरे पर संतुष्टि के भाव थे ।
Goswami girl

#बचत

20/09/2023

अकेलापन कहता है नया महबूब बनाया जाएजिम्मेदारी कहती है वक्त बहुत बर्बाद होगा
31/08/2023

अकेलापन कहता है नया

महबूब बनाया जाए

जिम्मेदारी कहती है वक्त

बहुत बर्बाद होगा

 #पत्नी
26/08/2023

#पत्नी

आज page par 13k+ सदस्य पूर्ण हुए।आपका प्यार और सहयोग आगे भी यूं ही बना रहे।
10/08/2023

आज page par 13k+ सदस्य पूर्ण हुए।
आपका प्यार और सहयोग आगे भी यूं ही बना रहे।

Address

Jaipur

Telephone

+916647645764

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Goswami girl posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Digital creator in Jaipur

Show All