Radhe_12

Radhe_12 Provide online work

28/07/2023

27/07/2023

21/07/2023

radhe radhe❤️

20/07/2023

Radhe radhe

20/07/2023

Radha Krishna

20/07/2023
20/07/2023

विकास का मतलब प्रकृति का हनन करना नही प्रकृति का संरक्षण कर विकास करना वास्तविक विकास हैं। क्यों कि प्रकृति रहेगी तो मानवजाति रहेगा।
शुभ रात्रि🙏

20/07/2023

यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में अपनी सेंचुरी माता-पिता को डेडिकेट की। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाने के बाद 21 साल के भारतीय ओपनर बोले, 'काफी इमोशनल मोमेंट था मेरे लिए, मैं इसे अपने माता-पिता को डेडिकेट करना चाहूंगा। बैटिंग अब भी जारी है, डबल सेंचुरी का नहीं सोच रहा, टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने पर फोकस है।'

वहीं शतक के बाद यशस्वी के पिता भूपेंद्र जायसवाल कावड़ यात्रा करने निकल गए थे। उन्होंने कहा था, 'भोलेबाबा से यही मांगूंगा कि बेटा मेरा दोहरा शतक मारे और उसकी (यशस्वी) मेहनत सफल हो।'

हालांकि यशस्वी ने साफ किया वे डबल सेंचुरी का न सोचकर टीम के स्कोर पे फोकस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'बैटिंग जारी है, कोशिश यही रहेगी कि मैं टीम के लिए जितना लम्बा हो सके उतना खेलता रहूं। ये मेरे करियर का स्टार्ट ही है, कोशिश तो यही है कि अपने आप को आगे भी फोकस और डिसिप्लिन में रख सकूं। आगे भी मेरी कोशिश रहेगी कि टीम को कैसे अच्छा स्टार्ट दिलाऊं। पर्सनल स्कोर से ज्यादा टीम के लिए अच्छा करने पर ध्यान दे रहा हूं।'

'सेंचुरी लगाना मेरे लिए काफी इमोशनल मोमेंट था। परिवार और जिन लोगों ने भी मुझे सपोर्ट किया, उन सभी को मैं थैंक्यू बोलना चाहूंगा। मेरी जर्नी (सफर) काफी लम्बी रही, मुझे यहां तक पहुंचाने में कई लोगों का सपोर्ट रहा। मैं अपने मां-बाप को ये सेंचुरी डेडिकेट करना चाहूंगा, मेरे करियर में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा।'

बहरहाल रोहित शर्मा और यशस्वी ने 229 रन की बड़ी साझेदारी के साथ अपने अपने शतक भी पूरे कर भारत का पलड़ा भारी कर दिया है।

Address

Ajmer Road
Jaipur
302001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Radhe_12 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Digital creator in Jaipur

Show All