Hindi News India

Hindi News India Latest Hindi News In India, Local News Hindi News India, Hindi News, Hindi news India.
(13)

03/12/2024

पप्पू यादव को Z+ सुरक्षा दिलाने के लिए समर्थकों ने रचा खेल, लॉरेंस के नाम पर धमकी दिलाई*
*पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिल रही धमकियों के पीछे का सच सामने आ गया है। उनके ही समर्थकों ने जेड प्लस सुरक्षा दिलाने के लिए यह खेल रचा था। गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया कि सांसद के करीबी ने उन्हें धमकी भरा वीडियो बनाने के लिए कहा था।

23/11/2024
गुजरात के गोधरा कांड पर बनी विक्रांत मैसी स्टारर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की देशभर में जमकर तारीफ हो रही है. बड़ी संख्या में ...
22/11/2024

गुजरात के गोधरा कांड पर बनी विक्रांत मैसी स्टारर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की देशभर में जमकर तारीफ हो रही है. बड़ी संख्या में दर्शक फिल्म देखने पहुंच रहे हैं. इस बीच प्रोड्यूसर एकता कपूर भी फिल्म देखने पहुंचीं. एकता कपूर ने कहा, 'राम जी का नाम लेकर हमने फिल्म बनाई है, अब उनके ही सहारे हैं. सच्चाई से भरी फिल्म सब लोगों को बहुत पसंद आ रही है.'

प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ के लिए संत महात्माओं का औपचारिक तौर पर आगमन रविवार 3 नवंबर से शुरू हो गया ...
11/11/2024

प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ के लिए संत महात्माओं का औपचारिक तौर पर आगमन रविवार 3 नवंबर से शुरू हो गया है. वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने अक्टूबर 2024 के पहले सप्ताह में इस बात पर फैसला लिया कि कुंभ में आधार कार्ड के साथ प्रवेश हो ताकि कोई गैर सनातनी मेला क्षेत्र में एंट्री ना कर पाए. अखाड़े के इस फैसले के बाद लगातार राजनीतिक दलों के नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं.

'मेरे दोस्त को एतिहासिक जीत की बधाई', PM मोदी🇮🇳 ने डोनाल्ड ट्रंप🇺🇸 को चुनाव जीतने पर और क्या कहा_पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्...
06/11/2024

'मेरे दोस्त को एतिहासिक जीत की बधाई', PM मोदी🇮🇳 ने डोनाल्ड ट्रंप🇺🇸 को चुनाव जीतने पर और क्या कहा

_पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है। पीएम ने कहा, ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को और आगे बढ़ाने की बात करुंगा।

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. यह पूरा मामला ...
26/10/2024

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. यह पूरा मामला बरेली के बहेड़ी क्षेत्र के मोहल्ला टांडा का है. दोनों ने प्रेम विवाह किया था. शाहिद उर्फ भूरा नाम के लड़के ने दो साल पहले गैर-बिरादरी में युवती से शादी की थी. कुछ दिनों बाद दोनों में झगड़े होने लगे. एक दिन पति को इतना गुस्सा आ गया कि उसने अपनी पत्नी पर चाकू से वार कर दिया. परिजनों का आरोप है कि पति उसे प्रताड़ित करता था, सिगरेट से जलाता और करंट लगाता था.

26/10/2024

दो राज्यों के डिपार्टमेंट के बिच हुआ विवाद 😄

राजस्थान परिवहन निगम के परिचालक द्वारा हरियाणा पुलिस की महिला सिपाही से टिकट मांगना पड़ा बहुत ही महंगा
राजस्थान रोडवेज की कई बसों के हरियाणा पुलिस ने काटे चालान, बड़ी संख्या मे बसों के चालान कटने से मचा हड़कंप

हिमाचल प्रदेश के हिडिम्बा मंदिर पहुंचीं सारा अली खान, नई फिल्म के लिए लिया आशीर्वाद.            बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट...
25/10/2024

हिमाचल प्रदेश के हिडिम्बा मंदिर पहुंचीं सारा अली खान, नई फिल्म के लिए लिया आशीर्वाद.


बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस सारा अली खान के फैंस ये बात अच्छी तरह से जानते हैं कि वो महादेव की बहुत बड़ी भक्त हैं और अक्सर ही देवी-देवताओं के मंदिरों में दर्शन करने भी जाया करती है, जिसकी फोटो-वीडियो वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करती हैं. इसके लिए एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन सारा पर इन सब बातों को कोई खास असर नहीं पड़ता और वो मंदिरों में जाती रहती हैं.
सारा इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म में सारा पहली बार आयुष्मान खुराना के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करती नजर आएंगी. जिसको लेकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. इसी बीच सारा अली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिनमें वो हिमाचल प्रदेश में नजर आ रही हैं. इन्हीं तस्वीरों में से एक हिमाचल प्रदेश में स्थित हिडिम्बा मंदिर की है, जहां वो माता के दर्शन करने पहुंचीं और अपनी आने वाली फिल्म के लिए आशीर्वाद भी लिया.

वो जीना चाहती थी...वो उसके साथ सात जन्मों तक निभाने को तैयार थी...लेकिन एक दरिंदे ने उसे प्यार के जाल में फासकर मौत की न...
25/10/2024

वो जीना चाहती थी...वो उसके साथ सात जन्मों तक निभाने को तैयार थी...लेकिन एक दरिंदे ने उसे प्यार के जाल में फासकर मौत की नींद सुला दी...नांगलोई की रहने वाली सोनिया ने जिसे संजू समझकर प्यार किया था...दरअसल वो सलीम निकला...और करवाचौथ के दिन उसे अपने साथ ले गया...और रोहतक के जंगल में हत्या के बाद जमीन में दफना दिया।
नांगलोई की रहने वाली सोनिया जब संजू उर्फ सलीम जब फोन पर बात करती थी...और घर वाले पूछते थे कि किससे बात कर रही हो...वो कहती भूत से बात कर रही है...लेकिन क्या पता था कि ये भूत नहीं बल्कि संजू के भेष में धूर्त सलीम है. सोनिया संजू उर्फ सलीम के प्यार में इस कदर पागल थी कि वो करवाचौथ के दिन उसके नाम का व्रत रखा...और अपना सारा सामान लेकर संजू उर्फ सलीम के पास जाने के लिए निकल गई..और सलीम नाम का आरोपी उसे अपने साथ ले गया, सोनिया करवाचौथ के दिन घर से निकली लेकिन फिर दोबारा वापस नहीं लौटी...उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था..परिवार वाले परेशान थे...और जब वो सोनिया को खोजते हुए संजू उर्फ सलीम के घर पहुंचे तो परिवार वालों ने धमकी दी की घर मत आना नहीं तो काटकर फेंक देंगे
पुलिस के मुताबिक संजू उर्फ सलीम कत्ल की बात कबूल कर ली है, संजू ने पूछताछ में उन्हें बताया कि हत्या की साजिश उसने पहले रच ली थी, और इसके लिए फिर उसने अपने दो साथियों रितिक और पंकज को मिलाया...कार किराए पर ली...और सोनिया को लेकर सीधे रोहतक के लिए निकल पड़ा...मौका देखकर सोनिया की गला दबाकर हत्या कर दी...और फिर उसकी बॉडी को रोहतक के जंगल में दफना दिया।

21/10/2024

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, 7 लोगों की गोली मारकर हत्या

कोर्ट का यह फैसला मिसाल हैन जाने कितने लोग रेप के झूठे केसेज में फंसकर न केवल जेल में सड़ते हैं बल्कि सामाजिक प्रताड़ना ...
18/10/2024

कोर्ट का यह फैसला मिसाल है
न जाने कितने लोग रेप के झूठे केसेज में फंसकर न केवल जेल में सड़ते हैं बल्कि सामाजिक प्रताड़ना भी झेलते हुए घुट घुटकर मरते हैं। आरोप लगने पर मीडिया बलात्कारी की तरह ही पेश करता है और बरी होने पर कोई पूछता भी नहीं। केस झूठा साबित होने पर भी उसे कभी पीड़ित नहीं माना जाता। झूठा आरोप लगाने वाली लड़की/महिला का तो कभी मीडिया में नाम भी नहीं आता। झेलते बेचारे लड़के/पुरुष ही हैं।
बरेली के जज साहब को हमारा नमन पहुंचे। इस तरह के फैसले झूठे केस करवाने की प्रवृत्ति को हतोत्साहित करने में मददगार होंगे।

17/10/2024

न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 46 रन बनाकर ऑलआउट हुई! पांच बल्लेबाज़ नहीं खोल पाए खाता!

विराट कोहली: 0
सरफराज खान: 0
केएल राहुल: 0
रवींद्र जडेजा: 0
आर अश्विन: 0

देश में क़ानून की देवी अब “अंधी” नहीं।CJI ने आँखों से पट्टी उतारी। हाथ में तलवार की जगह संविधान
16/10/2024

देश में क़ानून की देवी अब “अंधी” नहीं।

CJI ने आँखों से पट्टी उतारी।

हाथ में तलवार की जगह संविधान

Address

Jaipur
<<NOT-APPLICABLE>>

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindi News India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share