AHIR Regiment Demand

AHIR Regiment Demand अहीर_रेजिमेंट_हक_है_हमारा
यदुवंश, Yaduvanshi of india
Ahir Brand

खुशबू यादव जी को एशिया की  बॉडीबिल्डिंग फिटनेस प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल जीतने पर बहुत बहुत बधाई 💐💐💐
11/08/2024

खुशबू यादव जी को एशिया की बॉडीबिल्डिंग फिटनेस प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल जीतने पर बहुत बहुत बधाई 💐💐💐

श्रद्धेय नेता जी की प्रथम पुण्यतिथि पर शत शत नमन 🙏🙏जिन्दा रहेंगे आपके खयालात नेता जी धरती पुत्र अमर रहे🙏🙏🙏🙏 जिस महान शख्...
10/10/2023

श्रद्धेय नेता जी की प्रथम पुण्यतिथि पर शत शत नमन 🙏🙏

जिन्दा रहेंगे आपके खयालात नेता जी

धरती पुत्र अमर रहे🙏🙏🙏🙏

जिस महान शख्सियत ने यादव बिरादरी और पिछड़े वर्ग को इतना मान सम्मान दिलवाया मैं उनके चरणों में कोटि कोटि नमन करता हू 🙏 💐💐💐

NetRam YaDav

Akhilesh Yadav

सभी साथियों से अनुरोध है इसको जितना हो सके शेयर करें और 9 तारीख को यानी की कल सभी भाई भारी से भारी संख्या में देवरिया पह...
09/10/2023

सभी साथियों से अनुरोध है इसको जितना हो सके शेयर करें और 9 तारीख को यानी की कल सभी भाई भारी से भारी संख्या में देवरिया पहुंचे..!!

और प्रेम यादव के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज उठाये..!!

https://m.facebook.com/groups/268743414427694/?ref=share&mibextid=wxH8Uf

अलवर सांसद महंत श्री बाबा बालकनाथ जी महाराज को तिजारा विधानसभा से टिकट मिलने पर बहुत-बहुत बधाई...!! 💐
09/10/2023

अलवर सांसद महंत श्री बाबा बालकनाथ जी महाराज को तिजारा विधानसभा से टिकट मिलने पर बहुत-बहुत बधाई...!! 💐

प्रेम यादव का घर गिराने के लिए लगी नोटिस के खिलाफ उनके परिवार वालों ने सबूत सहित आपत्ति दर्ज करा दी है।अब देखते है न्याय...
08/10/2023

प्रेम यादव का घर गिराने के लिए लगी नोटिस के खिलाफ उनके परिवार वालों ने सबूत सहित आपत्ति दर्ज करा दी है।

अब देखते है न्यायालय क्या फैसला देता है
#प्रेम_यादव_को_न्याय_दो

 #अंजली_यादव पुत्री श्री अनिल  यादव भावनगर गुजरात ,बेचलर ऑफ फार्मेसी निरमा कॉलेज  #अहमदाबाद में लगातार दूसरे बर्ष  #गोल्...
08/10/2023

#अंजली_यादव पुत्री श्री अनिल यादव भावनगर गुजरात ,बेचलर ऑफ फार्मेसी निरमा कॉलेज #अहमदाबाद में लगातार दूसरे बर्ष #गोल्ड मैडल हासिल कर यादव समाज का नाम रौशन किया।
बहुत बहुत बधाई अंजली अजीत यादव नीमकाथाना

यह घर एक फौजी का है जो बॉर्डर पर खडे होकर देश की सेवा करके बनाया हुआ है ये घर मेहनत की कमाई का है, इसमे किसी के दान-दक्ष...
08/10/2023

यह घर एक फौजी का है जो बॉर्डर पर खडे होकर देश की सेवा करके बनाया हुआ है ये घर मेहनत की कमाई का है, इसमे किसी के दान-दक्षिणा मंदिर की कमाई का नही है..! स्वर्गीय प्रेम यादव की बेटी चीख चिख कर चिल्ला रही है के ये घर मेरे दादा जी ज़ब फ़ौज मे थे तब का बनवाया है लेकिन उत्तर प्रदेश की जातिवादी सरकार इसे गिराने जा रही है बल्कि इनके घर के आदमी की हत्या भी हुई लेकिन अंधी सरकार केवल अपनी राजनीती चमकाने के चक्कर मे इस घर को गिरा रही है अगर इन्साफ कर नहीं सकते तो जुल्म भी ना करो देवरिया...

सोनम यादव (राजा का ताल फिरोजाबाद)को उत्तर प्रदेश की अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम का कप्तान घोषित किए जाने पर बहुत बहुत बधाई...
08/10/2023

सोनम यादव
(राजा का ताल फिरोजाबाद)को उत्तर प्रदेश की अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम का कप्तान घोषित किए जाने पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं

02/10/2023
झज्जर जिले के दीपक यादव को रास्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा रास्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में किया गया सम्मानित।उत...
01/10/2023

झज्जर जिले के दीपक यादव को रास्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा रास्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में किया गया सम्मानित।

उत्कृष्ट कार्यो के कारण किया सम्मानित

"राव आया भाव आया" यह शब्द हरियाणा के जनता के मुख पर एक ऐसे मुख्यमंत्री के लिए निकली थी जिन्होंने हरियाणा राज्य की काया ह...
30/09/2023

"राव आया भाव आया" यह शब्द हरियाणा के जनता के मुख पर एक ऐसे मुख्यमंत्री के लिए निकली थी जिन्होंने हरियाणा राज्य की काया ही बदल दी । आज उसी महान शख्सियत की पुण्यतिथि है पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार, शेर-ए-अहीरवाल, यदुकुल गौरव राजा राव बिरेन्द्र सिंह जी की पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन।

राजा राव बीरेंद्र सिंह जी का जन्म 20 फरवरी 1921 में आफारिया गोत्र से तालुक रखने 1857 क्रांति के अमर शहीद राव रामलाल जी की पीढ़ी में राव भाल सिंह जी के पुत्र के रूप में नांगल पठानी के हवेली में हुआ । बालकाल में राव बिरेंद्र सिंह जी को रामपुरा के जैलदार राव राजा बलबीर सिंह जी ने गोद ले लिया । राव राजा बिरेंद्र सिंह जी के परवरिश राव बलबीर सिंह जी के बेटी राजकुमारी सुमित्रा देवी "बाई जी" के देख रेख में हुई । उस जमाने में राव बिरेंद्र सिंह जैसा पढ़ा लिखा इंसान उन इलाकों में नही था । युवा अवस्था में ही उन्होंने भारतीय यादव महासभा की पूर्ण स्थापना कर देश के कोने कोने में अहीर रेजिमेंट का मुद्दा और राजा राव तुलाराम का इतिहास पहुंचाने का महान कार्य किया साथ ही उन्होंने यादवों को जागरूक करने में अतुलनीय योगदान भी दिया इसके साथ ही । विशाल हरियाणा पार्टी के जरिए उन्होंने प्रधान मंत्री इंद्रागांधी को चुनौती देते हुए अपनी बहुमत की सरकार हरियाणा में बनाई और
आपातकाल के बाद इंदिरा गांधी के आग्रह पर राव ने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय किया। वर्ष 1980 में केंद्र में कांग्रेस सरकार बनने पर इंदिरा गांधी ने राव को कृषि, ¨सचाई, ग्रामीण विकास, खाद्य एवं आपूर्ति जैसे महत्वपूर्ण विभागों का जिम्मा सौंपा। 1996 के बाद से उन्होंने सक्रिय राजनीति छोड़ दी थी।

अपने पूर्वज रेवाड़ी रियासत के बचे खुचे धरोहरों का नवीनीकरण कराने का कार्य राव साहब ने करवाया था । राव साहब का विवाह धूम धाम से उत्तर प्रदेश के उरावर स्टेट की अहीर राजकुमारी से हुआ था। साथ ही राव साहब के पास कई शाही नस्ल के कुत्ते और घोड़े भी थे जिनके देख रेख के लिए भी अलग से नौकर चाकर होते थे

आजाद भारत में राजा साहब जी ने सबसे पहले रेजिमेंट के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया और लगातार कई घण्टे भाषण दिया और अहीर रेजिमेंट यज्ञ की ज्वाला को दोबारा जलाया और रेजिमेंट यज्ञ शुरु किया।

तो आइए हम सब प्रण लेते हैं राव साहब का अधूरा सपना अहीर रेजिमेंट बनवाने और अहीर इतिहास को घर घर पहुंचने का कार्य हम सभी करेंगे ।

जय श्री कृष्ण जय अहीरवाल

पहलवान वीरेंद्र सिंह यादव उर्फ गूंगा पहलवान ने कल एक बार फिर से हरियाणा राज्य मूक-बधिर कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्था...
30/09/2023

पहलवान वीरेंद्र सिंह यादव उर्फ गूंगा पहलवान ने कल एक बार फिर से हरियाणा राज्य मूक-बधिर कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया…

बधाई 💐

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा सूर्यकुमार यादव को हर एक मैच में खेलना चाहिए। किसकी जगह पर ये मैं नहीं जानता। हाला...
29/09/2023

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा सूर्यकुमार यादव को हर एक मैच में खेलना चाहिए। किसकी जगह पर ये मैं नहीं जानता। हालांकि उनका नाम टीम शीट पर सबसे पहले लिखा जाना चाहिए। इसके बाद ही दूसरे प्लेयर्स का चयन होना चाहिए। वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं और पूरी तरह से मैच का पासा पलट सकते हैं। जब वो परफॉर्म करते हैं तो फिर मैच को एकतरफा बना देते हैं। उनसे बेहतर स्ट्राइक रेट से कोई भी बल्लेबाज बैटिंग नहीं कर पाता है। फिनिशर्स में हमारे पास हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा हैं। हालांकि मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव को पांचवें नंबर पर खेलना चाहिए। उन्हें वर्ल्ड कप के हर एक मैच का हिस्सा होना चाहिए। उनसे बेहतर प्लेयर किसी टीम में नहीं है।

जय हिंद 🇮🇳

भारत के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने सूर्यकुमार यादव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है हरभजन सिंह ने कहा है कि अगर भारत की...
29/09/2023

भारत के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने सूर्यकुमार यादव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है हरभजन सिंह ने कहा है कि अगर भारत की टीम 2023 का वर्ल्ड कप जीतना चाहती है या फिर काहे की फाइनल तक भी पहुंचाना चाहती है तो भारतीय टीम मैनेजमेंट को सूर्यकुमार यादव को हर मैच में जगह देनी चाहिए हरभजन सिंह ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा कि अगर सूर्यकुमार यादव जैसा बल्लेबाज 50 बाल भी खेलता है तो वह कम से कम 70 रन बनाकर जाएगा जो की भारतीय टीम को मैच में जितने की पोजीशन में लाकर खड़ा कर देगा

मध्य प्रदेश अहिरवाड़ा के बेमगंज के सुल्तानगंज में नईगढ़िया रियासत के अहीर राजा राव हनुमंत प्रताप सिंह जूदेव यादव उर्फ रा...
28/09/2023

मध्य प्रदेश अहिरवाड़ा के बेमगंज के सुल्तानगंज में नईगढ़िया रियासत के अहीर राजा राव हनुमंत प्रताप सिंह जूदेव यादव उर्फ राजा बाबा की मूर्ति का अनावरण क्षत्रीय अहीर समाज द्वारा हुआ । आपको बता दे की राव हनुमंत प्रताप सिंह यादव को देवगिरी यादव राजवंश का वंशज माना जाता है।

अहीर यादव समाज को बहुत बहुत बधाई
वीर अहीर क्षत्रीय अहीर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ख़िलाड़ी मार्क वॉ सूर्यकुमार यादव की बैटिंग के कायल हो गए है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में सूर...
27/09/2023

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ख़िलाड़ी मार्क वॉ सूर्यकुमार यादव की बैटिंग के कायल हो गए है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में सूर्या की शानदार बल्लेबाज़ी देखने के बाद उन्होंने कहा वह किसी भी गेंदबाज़ को जहाँ चाहते है वहां शॉट मारने का दम रखते है।"

पार्थ सारथी 👈


#मार्कवॉ #सूर्यकुमारयादव #क्रिकेटखबर

सिविल जज बनने पर ऐश्वर्या यादव को बहुत बहुत बधाई💐💐💐
27/09/2023

सिविल जज बनने पर ऐश्वर्या यादव को बहुत बहुत बधाई💐💐💐

Address

Jaipur
Jaipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AHIR Regiment Demand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Digital creator in Jaipur

Show All