मेरा हिंदुस्तान

मेरा हिंदुस्तान जय हिंद

उन्होंने कप को पैरों के नीचे रखा तो देश में संस्कार की बातें हो रही हैं और जब यहां के भारत देश के खिलाड़ी ही पैरों के नीच...
01/12/2023

उन्होंने कप को पैरों के नीचे रखा तो देश में संस्कार की बातें हो रही हैं और जब यहां के भारत देश के खिलाड़ी ही पैरों के नीचे थे तो देश मौन था।

05/10/2023

सख्त रवैया

01/10/2023
30/09/2023
25/09/2023

तेजादशमी
बोलो तेजा जी महाराज की जय 🙏

20/09/2023

श्री गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं 🙏

20/09/2023

शर्तों पर सुल्तान बनने से बेहतर है , अपनी ही मौज का फ़क़ीर बने रहना.!

राजस्थान की एक ही शान सतीश पूनिया कमल निशान Next Cm
10/09/2023

राजस्थान की एक ही शान सतीश पूनिया कमल निशान Next Cm

  All time Super Duper blockbuster  दो दशक के बाद ऐसी मूवी आई है।जो पूरे परिवार के साथ हम सभी लोग गर्व से देख सकते हैं। ...
30/08/2023

All time Super Duper blockbuster दो दशक के बाद ऐसी मूवी आई है।जो पूरे परिवार के साथ हम सभी लोग गर्व से देख सकते हैं। सन्नी पाजी को अब #बॉर्डर2 और #गदर3 दो मूवी लानी चाहिए।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 देश का नेशनल हीरो #सनीदेओल देश प्रेमी है। हिन्दुस्तान जिंदाबाद

27/08/2023

*"ये अंदाज़ केवल पुरानी दोस्ती में ही मिलते हैं। पुराने दोस्तों से मिलना शुरू कीजिए, फिर देखिए जिन्दगी कितनी खुशनुमा हो जाएगी"* 🤣😀😇

ना शर्ट उतारीना वीएफएक्स वाले सिक्स पैक्स दिखाएंना हिन्दू आस्था का मज़ाक़ उड़ायाबस शेर की तरह पाकिस्तान में गुर्रायाहिन्...
17/08/2023

ना शर्ट उतारी
ना वीएफएक्स वाले सिक्स पैक्स दिखाएं
ना हिन्दू आस्था का मज़ाक़ उड़ाया
बस शेर की तरह पाकिस्तान में गुर्राया
हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद!

एक कंप्लीट बॉलीवुड फ़िल्म संगीत ड्रामा इमोशन एक्शन
और कई सारे संदेश देती!

बधाई team

अपने स्वाभिमान की लड़ाई मजबूती से लड़ो..पूरा देश आपके साथ है ✊🇮🇳 #छोरी_धाकड़_है_धाकड़_है_छोरी   🇮🇳
01/05/2023

अपने स्वाभिमान की लड़ाई मजबूती से लड़ो..पूरा देश आपके साथ है ✊🇮🇳
#छोरी_धाकड़_है_धाकड़_है_छोरी
🇮🇳

06/03/2023

होली के पर्व की सभी को शुभकामनाएं।

दिल्ली के तख्त को चुनौती देने वाले महाराजा सूरजमल जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन  #महाराजा_सूरजमल_जन्म_उत्सव
13/02/2023

दिल्ली के तख्त को चुनौती देने वाले महाराजा सूरजमल जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन
#महाराजा_सूरजमल_जन्म_उत्सव

घातक एक कल्ट क्लासिक रचना है... ऐसी फिल्म अब दोबारा से बन ही नहीं सकती...इस फिल्म को लोग " ये मजदूर का हाथ है कात्या" जै...
12/02/2023

घातक एक कल्ट क्लासिक रचना है... ऐसी फिल्म अब दोबारा से बन ही नहीं सकती...इस फिल्म को लोग " ये मजदूर का हाथ है कात्या" जैसे डायलॉग की वजह से याद रखते हैं लेकिन ये फिल्म उससे कहीं अधिक है।

फिल्म के एक सीन में काशी का पिता अस्पताल में भर्ती होता है और उसे पता लगता है कि उसके पिता को कैंसर हो गया है और उसे ये बात अपने पिता से छुपानी होती है लेकिन काशी अपना दर्द छुपा नहीं पाता और अपने पिता के सामने रोने लगता है...ये सीन जितनी भी बार देखो हर बार इमोशनल कर देता है और साबित करता है सन्नी देओल भी उच्च लेवल के एक्टर हैं।

फिल्म के एक अन्य दृश्य में काशी का भाई काशी से कहता है कि मैं ये जगह छोड़कर गांव जा रहा हूं गांव में भी अपनी जमीन है... इसके जवाब में काशी कहता है कि कौनसी जमीं भैया?
बुजदिल की कही कोई जमीन नहीं होती...आज आप कात्या के डर से ये जगह छोड़ रहे हैं कल को गांव में कोई कात्या पैदा हो गया तो कहा जाओगे???
ये सीन भारतीय सिनेमा में ऐतिहासिक है... ऐसे डायलॉग वर्षों में एक दो बार ही लिखे जा सकते हैं... देखने वालों की रगों में भी ये सीन जोश भर देता है।

इस फिल्म से पहले अमरीश पुरी सैकड़ों फिल्मों में विलेन का रोल कर चुके थे लेकिन यहां पर उन्होंने एक रोगग्रस्त लाचार पिता की भुमिका निभाई थी... अपने बेटे काशी को बचाने के लिए वो कात्या के पैरों में जाकर गिर पड़े थे...ये सीन देखने में दर्दनाक था लेकिन इस सीन में अमरीश पुरी साहब ने अपनी अद्भुत अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया है।

अपने पिता और भाई की मौत के बाद तो जब जब काशी का मुकाबला कात्या और कात्या के भाईयों से होता है तब तब लगता ही नहीं कि हम कोई फिल्म देख रहे हैं...ऐसा लगता है कि ये कोई फिल्म ना चलकर कोई लाइव घटना चल रही है...ये राजकुमार संतोषी के उम्दा निर्देशन का कमाल था....लास्ट के कुछ दृश्यों में तो ऐसा लगता है कि सन्नी देओल सचमुच में ही इन लोगों को मार देगा... सन्नी देओल को घायल के लिए नेशनल अवार्ड मिला था लेकिन घातक फिल्म घायल से भी ज्यादा बेहतर फिल्म है... घातक जैसी रचनाएं रोज रोज नहीं होती... आजकल के बनावटी एक्शन दृश्यों वाली फिल्मों जिसमें हीरो ज़मीन पर पैर रखता है और गुंडे हवा में उड़ने लगते हैं उन सीनों से लाख गुना बेहतर थे घातक के एक्शन दृश्य।

Address

Jaipur
303005

Telephone

+919414143078

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मेरा हिंदुस्तान posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to मेरा हिंदुस्तान:

Videos

Share

Nearby media companies