राजस्थान को तो ऐसे ही नेता चाहिए, किरोडीलाल जी जैसे जो उनकी बात ना माने ठोकर मारे- मुरलीधर महाराज
संतो के द्वारा डॉ किरोड़ीलाल मीणा जी की जमकर हो रही तारीफ।
आपकी अनुपस्थिति में भी आपको बात हो रही है, इससे बेहतर क्या चाहिए।
@DrKirodilalBJp
@highlight
कॉलेजियम सिस्टम बंद हो यह साहब की बहुत पुरानी मांग थी। सुप्रीम कोर्ट हाई कोर्ट के जजों सीधी भर्ती में पारदर्शिता होनी चाहिए इसके लिए डॉक्टर साहब ने कई बार संसद में आवाज उठाई।
आमागढ़ प्रकरण के दौरान हम अकेले पड़ गए थे, हर कोई खिलाफ हो गया था और बाबा को हर आदमी अपशब्द कह रहा था आज की तरह,यहां तक की हमारे कई कार्यकर्ताओं के भी सुर बदल गए थे , लेकिन अगले दिन पूरा समाज जय बोल रहा था। कुछ चीजें हमारी समझ पकड़ नहीं पाती, बात हमारे उपर से निकल जाती हैं, कुछ हमारे पूर्वाग्रह होते हैं और कुछ जन्मजात विरोधी तो हैं ही! लेकिन बाबा आज भी अपनी जगह सही है।
I am support kirodi baba
Kirodi Lal Meena
विगत दिनों श्रीनगर फरसो गांव की नदी में डूब कर 7 युवकों की मौत की हृदय विदारक हुई घटना को लेकर आज डॉ. किरोड़ी लाल जी मीना के साथ बयाना, श्रीनगर फरसो गांव पहुंचकर दिवंगत पुण्यात्माओं के परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान डॉ. साहब ने जिला कलेक्टर से बात कर सभी पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन से 4/4 लाख रुपए व प्रधानमंत्री आवास सहित नियमानुसार अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के निर्देश दिए। Kirodi Lal Meena