Daily Post Rajasthan

Daily Post Rajasthan Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Daily Post Rajasthan, Media/News Company, durga mandir Jaipur, Jaipur.

https://www.facebook.com/profile.php?id=100070030142883&mibextid=ZbWKwL

https://www.youtube.com/

https://www.instagram.com/dailypostrajasthan?igsh=MzdxczZwemE0aHlz

मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके फेसबुक पर

उत्तर प्रदेश के हाथरस के सत्संग में मची भगदड़ और 121 लोगों के मारे जाने पर सूरज पाल जाटव उर्फ़ ‘भोले बाबा’ ने पहली बार म...
06/07/2024

उत्तर प्रदेश के हाथरस के सत्संग में मची भगदड़ और 121 लोगों के मारे जाने पर सूरज पाल जाटव उर्फ़ ‘भोले बाबा’ ने पहली बार मीडिया में बयान दिया है.

उन्होंने कहा है कि सभी लोग शासन और प्रशासन पर भरोसा रखें, इस मामले में जो भी उपद्रव करने वाले हैं उन्हें माफ़ नहीं किया जाएगा.

पूरी ख़बर का LINK कमेंट बॉक्स में है.

खालिस्तानी लीडर के रूप में जाने जाने वाले अमृतपाल सिंह ने ली सांसद पद की शपथ |अमृतपाल सिंह एक घंटे परिजनों से मिलेगा | अ...
05/07/2024

खालिस्तानी लीडर के रूप में जाने जाने वाले अमृतपाल सिंह ने ली सांसद पद की शपथ |
अमृतपाल सिंह एक घंटे परिजनों से मिलेगा | अमृतपाल पंजाब के खडूर साहिब से लोकसभा चुनाव जीता है। जेल में रहने के कारण वो 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में 24 और 25 जून को अन्य सांसदों के साथ शपथ नहीं ले पाया था । नए सांसद के लिए 60 दिन के अंदर शपथ लेना जरूरी होता है। ऐसा न होने पर उसकी सदस्यता जा सकती है।
दिल्ली पुलिस संसद में शपथ के बाद अमृतपाल को उसके परिवार से मुलाकात करवाएगी। इसके लिए उसके परिवार को सेफ हाउस में लाया जा रहा है।​​​​​​​ यहां खडूर साहिब ​​​​​​​सांसद एक घंटे तक परिवार से मिलेगा। लोकसभा महासचिव की ओर से तय किए सुरक्षाकर्मी वहां मौजूद रहेंगे। अमृतपाल को पैरोल की 10 शर्तों में परिवार से दिल्ली में मुलाकात की मंजूरी दी गई है।
ने कांग्रेस उम्मीदवार कुलबीर सिंह जीरा को 1,97,120 वोटों के अंतर से हराया। #पंजाब #खालिस्तान #खालिस्तानी

राहुल गांधी ने हाथरस हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों से मुलाक़ात की और उनके लिए ज़्यादा से ज़्यादा और जल्दी मुआव...
05/07/2024

राहुल गांधी ने हाथरस हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों से मुलाक़ात की और उनके लिए ज़्यादा से ज़्यादा और जल्दी मुआवज़ा मांगा...

पंजाब से एमपी खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंहको दिल्ली लाया गया हैंऔर कुछ शर्तों के साथ दिल्ली सांसद भवन लाया गया हैं    ...
05/07/2024

पंजाब से एमपी खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह
को दिल्ली लाया गया हैं
और कुछ शर्तों के साथ दिल्ली सांसद भवन लाया गया हैं

24 साल में किसी भी सरकार की ओर से कोई राजनीतिक दबाव नहीं झेला: CJI  भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने दावा किया...
28/06/2024

24 साल में किसी भी सरकार की ओर से कोई राजनीतिक दबाव नहीं झेला: CJI

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने दावा किया है कि बतौर न्यायाधीश 24 साल के कार्यकाल में उन्हें किसी भी सरकार की ओर से किसी भी तरह के राजनीतिक दबाव का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने कहा, "भारत में हम जिन लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करते हैं, उनमें हम सरकार के राजनीतिक अंग से अलग-थलग जीवन जीते हैं। "
'हमारे कई निर्णयों का समाज पर गहरा प्रभाव पड़ता है'

28/06/2024

पति के प्यार में डूबी नजर आई सोनाक्षी सिन्हा
25/06/2024

पति के प्यार में डूबी नजर आई सोनाक्षी सिन्हा

मौसम का पूर्वानुमान गंगानगर हनुमानगढ़ अनूपगढ़ जिला में 26 तारीख को दोपहर के बाद हल्की बारिश कहां बूंदाबांदी हल्की आंधी आ...
25/06/2024

मौसम का पूर्वानुमान गंगानगर हनुमानगढ़ अनूपगढ़ जिला में 26 तारीख को दोपहर के बाद हल्की बारिश कहां बूंदाबांदी हल्की आंधी आने की संभावना बन रही है उसके बाद 28-29 को फिर से बारिश का दौर शुरू होने की संभावना बन रही है 🙏🙏🌾⛈️💨🌩️
28 जून से राज्य मे मानसून आने की सुखद ख़बर मिल सकती है👏🏻👏🏻👏🏻

 : उत्तर भारत पर मेहरबान होने वाला है मानसून, 2 दिनों के अंदर उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड में होगा मूसलाधार दस्तक: उत्तर भार...
25/06/2024

: उत्तर भारत पर मेहरबान होने वाला है मानसून, 2 दिनों के अंदर उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड में होगा मूसलाधार दस्तक:

उत्तर भारत में 2 महीने की प्रचंड गर्मी के बाद मानसून 2024 सक्रिय होने वाला है। बीते दो दिनों से उत्तर प्रदेश हरियाणा और पूर्वी राजस्थान सहित बुंदेलखंड में प्रीमानसून की सक्रियता लगातार बनी हुई है।

मध्य भारत पर बने एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण उत्तर भारत में बंगाल की खाड़ी की तरफ से पूर्वी हवाओं का जोर बढ़ रहा है। जो अपने साथ में बारिश को लेकर आ रही है।

मौसमी चक्र:
• मानसून की उतरी आगमन रेखा इस समय वेरावल राजपीपला उज्जैन विदिशा सीधी चाईबासा हल्दिया पाकुड़ और रक्सौल से गुजर रही है।

• अगले 24 से 48 घंटे के अंदर मानसून उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, बंगाल, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, व गुजरात के इलाकों में आगे बढ़ेगा।

• 27 से 29 जून के बीच मानसून लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, दक्षिण राजस्थान, बुंदेलखंड व कच्छ के इलाकों तक पहुंच सकता है।

• एक सक्रिय चक्रवर्ती हवाओं का क्षेत्र गुजरात के आसपास के इलाकों पर बना हुआ है जिसके कारण गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश और दक्षिण राजस्थान में बरसात की गतिविधियां बढ़ेगी।

• एक ट्रफ दक्षिण पूर्वी राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड से होते हुए उत्तरी बंगाल तक बनी हुई है।

कल का मोसम पूर्वानुमान:

कल लद्दाख, जम्मू कश्मीर एव हिमाचल प्रदेश में बिखरे तौर पर हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है।

उत्तराखंड, चंडीगढ़, पूर्वी और दक्षिणी हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड, अवध, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, दक्षिणी राजस्थान, उत्तर गुजरात और पश्चिमी मध्य प्रदेश में कई जगहों पर हल्की से मध्य बरसात होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है।

दक्षिण-पूर्वी पंजाब, दक्षिण-पश्चिमी हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, मध्य राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश और कच्छ के इलाको में कल मेघगर्जन के साथ बिखरे तौर पर हल्की बरसात होगी। कुछ एक जगह तेज बरसात भी संभव है।

दक्षिण गुजरात, मध्य गुजरात में अनेकों जगह मध्यम से भारी बारिश होगी। कुछ जगह अति भारी बारिश भी संभव है।

और अधिक जानकारी पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े रहिए:
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/Ev7bK2hx3ElISjT0ZuwwHQ

आज मनुष्य इतना मतलबी और हृदयहीन हो गया है की शब्द नही है कहने को। स्मार्ट फोन की दुनिया में जहां वीडियो बनाकर कुछ लाइक्स...
24/06/2024

आज मनुष्य इतना मतलबी और हृदयहीन हो गया है की शब्द नही है कहने को। स्मार्ट फोन की दुनिया में जहां वीडियो बनाकर कुछ लाइक्स, कॉमेंट्स और फॉलोअर्स बढ़ने के चक्कर में जाने कितने लोगो को bullying का सामना करना पड़ता है यह जग जाहिर है।
टिकटोक गया तो reels ने सत्यानाश कर रखा है लोगो की मानसिकता को। जहां मर्जी शुरू हो जाते है वीडियो बनाने। खुद के बनाते बनाते दूसरे का बिना उसकी आज्ञा के बना कर अपलोड करना कहां तक सही है ? क्या सीख दे रहे है हम नई पीढ़ी को। बच्चों को क्या बोले जब अधेड़ उम्र की लोग नाच गाना, नाटक, डायलॉग बाजी के विडियोज बनाकर फेमस होने में busy है पर कभी यह नहीं सोचते की आप एक जनरेशन को खराब कर रहे हो।
ऐसे ही एक कृत्य से भंगार वाले बाबा ने अपने आप को फांसी लगा कर जीवन का त्याग कर दिया । क्योंकि एक युवा जो अपने आप को influencer कहता है उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर उसको शेयर किया । फिर को कोई उसके पास आया उसका वीडियो शेयर करने लगा। उसको परेशान करने लगा। भंगार लेवनो है कहकर परेशान करने लगे ।

लोगों की मानसिकता कहां चली गई। क्या जीवन सिर्फ reels influencer और वीडियो बनाना ही है। आज यह लोगों के मजाक का शिकार हुए थे कल को कोई और होगा। कौन है इसका जिम्मेदार? हंसी मजाक सब अपनी जगह पर जब इंसान ही इंसान की जान के पीछे पड़ जाए तो ढूंढ ऐसे इंसानों के पीछे ।

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और अभिनेता ज़हीर इक़बाल ने मुंबई में एक निजी समारोह में शादी की.शादी के बाद उन्होंने मुंबई में...
24/06/2024

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और अभिनेता ज़हीर इक़बाल ने मुंबई में एक निजी समारोह में शादी की.

शादी के बाद उन्होंने मुंबई में रिसेप्शन रखा जिसमें कई राजनेता, कलाकार और उद्योगपति शामिल हुए.

पौंग डैम में राजस्थान की हिस्सेदारी 49 प्रतिशत है। 1300 फीट तक खाली करने के बाद उसे 1400 फीट तक भरा जाता है। यानी मानसून...
24/06/2024

पौंग डैम में राजस्थान की हिस्सेदारी 49 प्रतिशत है। 1300 फीट तक खाली करने के बाद उसे 1400 फीट तक भरा जाता है। यानी मानसून में करीब 100 फीट अधिकतम पानी भरा जा सकता है। अगर पूरा भर गया तो उसमें 49 फीट पानी राजस्थान का है। कम भरा तो 1300 फीट के बाद जितना पानी आया उसकी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी राजस्थान की होती है। इसलिए राजस्थान की नज़र पोंग डैम पर होती है। क्योंकि इसी साल नहरबंदी भी होनी है। इसके अलावा रबी में कम से कम छह बारी और अधिकतम 7 बारी पानी चार समूह की मांग होती है। इसलिए पौंग डैम का भरना जरूरी है। मानसून हिमाचल पर मेहरबान होने वाला है। हालांकि कई बार ऐसा हुआ जब डैम पूरा नहीं भरा इसलिए तब चार समूह की जगह तीन समूह में रबी में भी पानी मजबूरी में देना पड़ा।

दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली ज़मानत पर लंबी सुनवाई के बाद अपना फ़ैसला 2-3 दिनों के ...
21/06/2024

दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली ज़मानत पर लंबी सुनवाई के बाद अपना फ़ैसला 2-3 दिनों के लिए रिज़र्व रख लिया है.

अदालत ने इससे पहले राऊज़ एवेन्यू कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को मिली ज़मानत पर रोक लगा दी थी.

अरविंद केजरीवाल को मिली ज़मानत पर रोक लगाने के लिए दायर की गई ईडी की याचिका पर हाई कोर्ट का फ़ैसला आने तक अरविंद केजरीवाल जेल से रिहा नहीं हो सकेंगे.


कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वाराणासी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफ़िले पर मंगलवार को चप्पल फेंके जाने की घटना प...
20/06/2024

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वाराणासी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफ़िले पर मंगलवार को चप्पल फेंके जाने की घटना पर टिप्पणी की है.

राहुल गांधी ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए कहा है कि विरोध गांधीवादी तरीके से किया जाना चाहिए.

राहुल गांधी ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता कर कथित पेपर लीक के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि विपक्ष कथित पेपर लीक के मुद्दे को संसद में उठाएगा.

इस दौरान राहुल गांधी ने ये भी कहा कि चुनाव नतीजों ने 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कमज़ोर कर दिया है और अब लोगों में उनका डर ख़त्म हो रहा है.'

इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद एक्स पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “एक और महत्वपूर्ण बात जो प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहनी रह गई. नरेंद्र मोदी और उनके काफिले पर चप्पल फेंका जाना बहुत ही निंदनीय है और उनकी सुरक्षा में गंभीर चूक है. सरकार की नीतियों पर अपना विरोध गांधीवादी तरीके से दर्ज कराया जाना चाहिए, लोकतंत्र में हिंसा और नफ़रत की कोई जगह नहीं है.”

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से CISF ने एक 24 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। जो 67 साल का सीनियर सिटिजन बनकर कनाडा जाने की त...
20/06/2024

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से CISF ने एक 24 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। जो 67 साल का सीनियर सिटिजन बनकर कनाडा जाने की तैयारी कर रहा था। उसके पास से नकली पासपोर्ट भी बरामद किया गया। यह मामला जाली पासपोर्ट और प्रतिरूपण का था। इसलिए यात्री को उसके सामान के साथ कानूनी कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया।

20/06/2024

*सांसद अमृतपाल सिंह की हिरासत बढ़ी.*

एक साल के लिए बढ़ाई गई अमृतपाल की हिरासत, NSA के तहत डिब्रूगढ़ की जेल में बंद हैं अमृतपाल, निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर खडूर साहिब से जीता था चुनाव, कांग्रेस उम्मीदवार कुलबीर सिंह जीरा को हराया था अमृतपाल ने, 'वारिस पंजाब दे' संगठन का प्रमुख है अमृतपाल.

कनाडा की संसद में खालिस्तानी निज्जर को मौन श्रद्धांजलि दी गई, इसके जवाब में भारतीय दूतावास ने खालिस्तानी हमले में मारे ग...
19/06/2024

कनाडा की संसद में खालिस्तानी निज्जर को मौन श्रद्धांजलि दी गई, इसके जवाब में भारतीय दूतावास ने खालिस्तानी हमले में मारे गए 329 लोगों की 39वी बरसी पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करने का फैसला किया है।



Address

Durga Mandir Jaipur
Jaipur
335062

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Daily Post Rajasthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Daily Post Rajasthan:

Videos

Share