जगदलपुर मीडिया

जगदलपुर मीडिया Media platform to provide social media platform for positive activities of Sanskardhani Jagdalpur
(2)

07/12/2023
जन्म जन्म के पापों का क्षय एक  #सिद्धचक्र विधान करवाने मात्र से होता है,,  #बाल_ब्रम्हचारी_अरुण_भैयाजी 🚩जगदलपुर में आयोज...
04/12/2023

जन्म जन्म के पापों का क्षय एक #सिद्धचक्र विधान करवाने मात्र से होता है,, #बाल_ब्रम्हचारी_अरुण_भैयाजी 🚩

जगदलपुर में आयोजित सिद्धचक्र विधान के प्रथम दिन के अवसर पर बाल ब्रम्हचारी अरुण भैयाजी ने संध्या के प्रवचन पर बताया की जन्म जन्म के पापों का क्षय एक सिद्धचक्र विधान करवाने मात्र से होता है,,जगदलपुर का एक भी बालक या बालिका ऐसी न हो जो इस सिद्धचक्र विधान में अर्घ न चढ़ा पाए,, इस विधान मंडल की एक परिक्रमा करने से 108 उपवास का फल मिलता हैं,जिसे जैसा समय मिले वह अवश्य आये और इस परम अतिशयकारी सिद्धचक्र महामंडल विधान में भाग लेवे !

🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄

छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी जगदलपुर में 4 दिसंबर से होने जा रही है सिद्धों की आराधनासंत शिरोमणि आचार्य श्री के परम शिष्य वा...
03/12/2023

छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी जगदलपुर में 4 दिसंबर से होने जा रही है सिद्धों की आराधना

संत शिरोमणि आचार्य श्री के परम शिष्य वात्सल्य भूषण बाल ब्रह्मचारी संजीव भैयाजी , बा. ब्र.अरुण भैया जी , बा. ब्र.अनिल भैया जी एवं बा. ब्र. दीपक भैया जी के सानिध्य में भव्य १००८ श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन होने जा रहा हैं,,

संस्कारधानी #जगदलपुर नगर में अनेकानेक परिवारों को क्रमशःनिर्यापक मुनिश्री योगसागर जी, मुनिश्री प्रमाणसागर जी, मुनिश्री सौम्यसागर जी ,मुनिश्री विनम्रसागर जी आदि महराजो के चातुर्मास कलश स्थापित करने का सौभाग्य इस वर्ष प्राप्त हुआ,,

ज्ञात हो आचार्य श्री विद्यासागर जी का परम वात्सल्य जगदलपुर नगर को प्राप्त है,, उनकी पदरज से जगदलपुर नगर 2013 में सुशोभित हो चुका है ,और यहाँ आचार्य श्री के आशीर्वाद में हथकरघा केंद्र स्थापित है,,,सन 2000 में ज्ञात इतिहास मे प्रथम बार जगदलपुर नगर को मुनिश्री विहर्ष सागर जी का अमृतमय सानिध्य चातुर्मास मिला और पूरी एक पीढ़ी उनसे संस्कारित हुई जगदलपुर नगर उपाध्यय श्री विहसन्त सागर जी की जन्मभूमि रही है,, अनेकानेक व्रती एवं बालब्रम्हचारिणी सपना दीदी (चंद्रगिरि) की जन्मभूमि होने का गौरव भी जगदलपुर की वसुंधरा को प्राप्त है, बस्तर क्षेत्र में वैसे तो अनेकानेक जैन विग्रह पुरातत्व अवशेष विभिन्न स्थानों में प्राप्त होते रहते है,ज्ञात इतिहास में जैन समाज का आगमन 18 वी शताब्दी में हुआ था,, तब एक चैत्यालय के रूप में पूजास्थल की स्थापना हुई थी ,, जिसके मूलनायक भगवन श्री पार्श्वनाथ जी आज 3 वेदियों से सुसज्जित 3 मंजिली जिनमंदिर में स्थापित है,, जगलपुर नगर को एक छोटा बुंदेलखंड भी कहा जा सकता हैं,, क्योंकि ज्यादातर जैन परिवार बुंदेलखंड से आकर यहाँ बसे हुए एवं मूलनायक भगवन श्री पार्श्वनाथ जी की अनुकम्पा से समृद्ध एवं साधन संपन्न है वर्तमान में लगभग 130 घरों की दिगम्बर जैन समाज है,,

जगदलपुर नगर आधुनिक सुविधाओ से सुसज्जित चौराहों का नगर है चुने हुए नगरों के लिए विमान सुविधा भी यहाँ उपलब्ध हैं,दक्षिण भारत कलकत्ता विशाखापत्तनम आदि के लिए सीधी ट्रेन से जुड़ा हुआ है और शीघ्र ही उत्तर भारत से जुड़ने की प्रक्रिया में है ,,यहाँ, न किसी मौसम की अधिकता होती है,बहुत ही अनुकूल मोरड्रेट मौसम यहाँ साल भर रहता हैं,यहाँ से दूर रहने वाले लोगो को यहाँ के बारे में कुछ भ्रंतिया रहती है,, परंतु जो एक बार जगदलपुर आता है वह यहाँ बसने के विकल्प पर सोचने मजबूर हो जाता है,,

✍️ वैभव जैन "सम्यक" जगदलपुर

💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦

Address

Jagdalpur
494001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जगदलपुर मीडिया posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category

Nearby media companies


Other Media in Jagdalpur

Show All