03/12/2023
छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी जगदलपुर में 4 दिसंबर से होने जा रही है सिद्धों की आराधना
संत शिरोमणि आचार्य श्री के परम शिष्य वात्सल्य भूषण बाल ब्रह्मचारी संजीव भैयाजी , बा. ब्र.अरुण भैया जी , बा. ब्र.अनिल भैया जी एवं बा. ब्र. दीपक भैया जी के सानिध्य में भव्य १००८ श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन होने जा रहा हैं,,
संस्कारधानी #जगदलपुर नगर में अनेकानेक परिवारों को क्रमशःनिर्यापक मुनिश्री योगसागर जी, मुनिश्री प्रमाणसागर जी, मुनिश्री सौम्यसागर जी ,मुनिश्री विनम्रसागर जी आदि महराजो के चातुर्मास कलश स्थापित करने का सौभाग्य इस वर्ष प्राप्त हुआ,,
ज्ञात हो आचार्य श्री विद्यासागर जी का परम वात्सल्य जगदलपुर नगर को प्राप्त है,, उनकी पदरज से जगदलपुर नगर 2013 में सुशोभित हो चुका है ,और यहाँ आचार्य श्री के आशीर्वाद में हथकरघा केंद्र स्थापित है,,,सन 2000 में ज्ञात इतिहास मे प्रथम बार जगदलपुर नगर को मुनिश्री विहर्ष सागर जी का अमृतमय सानिध्य चातुर्मास मिला और पूरी एक पीढ़ी उनसे संस्कारित हुई जगदलपुर नगर उपाध्यय श्री विहसन्त सागर जी की जन्मभूमि रही है,, अनेकानेक व्रती एवं बालब्रम्हचारिणी सपना दीदी (चंद्रगिरि) की जन्मभूमि होने का गौरव भी जगदलपुर की वसुंधरा को प्राप्त है, बस्तर क्षेत्र में वैसे तो अनेकानेक जैन विग्रह पुरातत्व अवशेष विभिन्न स्थानों में प्राप्त होते रहते है,ज्ञात इतिहास में जैन समाज का आगमन 18 वी शताब्दी में हुआ था,, तब एक चैत्यालय के रूप में पूजास्थल की स्थापना हुई थी ,, जिसके मूलनायक भगवन श्री पार्श्वनाथ जी आज 3 वेदियों से सुसज्जित 3 मंजिली जिनमंदिर में स्थापित है,, जगलपुर नगर को एक छोटा बुंदेलखंड भी कहा जा सकता हैं,, क्योंकि ज्यादातर जैन परिवार बुंदेलखंड से आकर यहाँ बसे हुए एवं मूलनायक भगवन श्री पार्श्वनाथ जी की अनुकम्पा से समृद्ध एवं साधन संपन्न है वर्तमान में लगभग 130 घरों की दिगम्बर जैन समाज है,,
जगदलपुर नगर आधुनिक सुविधाओ से सुसज्जित चौराहों का नगर है चुने हुए नगरों के लिए विमान सुविधा भी यहाँ उपलब्ध हैं,दक्षिण भारत कलकत्ता विशाखापत्तनम आदि के लिए सीधी ट्रेन से जुड़ा हुआ है और शीघ्र ही उत्तर भारत से जुड़ने की प्रक्रिया में है ,,यहाँ, न किसी मौसम की अधिकता होती है,बहुत ही अनुकूल मोरड्रेट मौसम यहाँ साल भर रहता हैं,यहाँ से दूर रहने वाले लोगो को यहाँ के बारे में कुछ भ्रंतिया रहती है,, परंतु जो एक बार जगदलपुर आता है वह यहाँ बसने के विकल्प पर सोचने मजबूर हो जाता है,,
✍️ वैभव जैन "सम्यक" जगदलपुर
💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦