Jabalpur Ki Aawaz

Jabalpur Ki Aawaz संस्कारधानी की राजनीतिक हलचल, ऐतिहास?
(1)

28/05/2021

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बयान’ भारत बदनाम’ पर भडक़े सीएम शिवराज सिंह चौहान
.
शिवराज ने कहा-सोनिया गांधी जवाब दें। क्या श्रीमती सोनिया गांधी, आप कमलनाथ के बयान से सहमत हो ? आपके मध्यप्रदेश का अध्यक्ष कह रहा है कि ये भारत बदनाम है कांग्रेस को लज्जा और शर्म नहीं आती। सत्ता जाने के बाद लगता है कमलनाथ ने मानसिक संतुलन खो दिया है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी जी, मौन तोडऩा पड़ेगा, आप साफ करो, या तो कमलनाथ गलत है, पार्टी से बाहर करो या फिर ये कह दो कि मैं कमलनाथ के बयान से सहमत हूं।

28/03/2021

लॉकडाउन-वैक्सीन बेअसर, तो ऐसे काबू आएगा कोरोना...!

अरे वाह! सरकार के नियम मानता है कोरोना, भीड़ से डरता है.. वायरल वीडियो में आइडिया सुनकर चकरा जाएगा दिमाग..!

23/03/2021

क्या कोरोना शनिवार-रविवार को छुट्टी पर रहता है..! क्या आपकी कोरोना से मीटिंग हुई?
​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​media
अधिकारियों से तीखे सवाल पूछते ये हैं औरंगाबाद के संसद इम्तियाज़ जलील। हालाँकि सोशल मीडिया में यह वीडियो औरंगाबाद के सेशन जज का बताया जा रहा है, लेकिन ये सच नहीं है.. देखें क्या पूछा सांसद ने...।

01/11/2020

आजाद भारत में 'जबलपुर' के साथ सबसे बड़े छल की कहानी..!
1 नवंबर 1956 को कैसे जबलपुर के अरमानों पर फिर गया पानी

28/10/2020

ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर ब्लैकमेलिंग

20/05/2020

चैन से सोती रहीं सरकारें ………उसनींदे ही मर गए मजदूर
कोरोना को तो झेल जाते……पर भूख कैसे झेले
अस्थियों का अब लग रहा दाम........चलो सरकार को कुछ तो मिला काम..
राजनीति में मुर्दों की ही मिलती है कीमत……मजदूर गर जिंदा है.. तो है नाकाम

16/05/2020

कोरोना के दस्तक देते ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो शुरू में लोगों को मजाक लगा। लेकिन जैसे-जैसे लॉकडाउन आगे बढ़ा यह सब हकीकत में नजर आने लगा है। लॉकडाउन और कोरोना वायरस के खतरे ने शादियों के रंगत फीकी कर दी है। कभी किसी ने सपने में नहीं सोचा होगा कि ये दिन भी आएगा, जब बिना बैंड-बाजा, बाराती के बीच शादियां होंगी। लेकिन अब तो वीडियो कान्फ्रेंस, वीडियो कॉल से शादियां हो रही हैं। कहीं पर तो पंडित नहीं मिलने पर गूगल के सहारे मंत्र पढऩे पड़ रहे हैं।

12/05/2020

पहले लोग थाना जाते थे, अब पुलिस उनके घर जाएगी
न थाना जाने की जरूरत, न पुलिस के चक्कर काटने की, पुलिस खुद आपके घर आएगी, एफआईआर दर्ज करेगी

06/05/2020

भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर कोरोना महामारी खत्म करने की कामना की गई। सम्पूर्ण ब्राम्हण मंच के राष्ट्रीय संयोजक पंडित अमित खंपरिया ने ग्वारीघाट में कन्या पूजन के बाद 151 दीप जलाकर नर्मदा व गंगा जी का पूजन-आरती कर दीपदा अमित खंपरिया ने कोरोना वायरस महामारी में सभी देशवासियों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस दौरान सोशल डिस्टेन्स का पालन कर जरूरतमंद साधु सन्यासियों को भोजन व अनाज राशि का वितरण किया गया।
पीडि़त मानवता की सेवा में सदैव तत्पर समाजसेवी पंडित अमित खम्परिया ने 251 ब्राम्हणों को उनके एकाऊंट में 500-500 रुपयों की राशि भी प्रदान की। इस दौरान 500 केसरिया मास्क एवं सेनेटाईजर का वितरण भी किया गया। आरती प्रभारी पंडित बबलू पंडा, महाआरती प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा, अनिल गोल्हानी, रागिनी गोल्हानी, मनोज सरैया भी उपस्थित थे। परशुराम धाम ग्वारीघाट में भगवान परशुराम जी की महाआरती प्रति गुरुवार, सम्पूर्ण ब्राम्हण मंच के राष्ट्रीय संयोजक पंडित अमित खम्परिया द्वारा आयोजित की जाती है। गुरुवार को समाजसेवी, अतिथियों को सम्मानित भी किया जाता है।

28/04/2020

चीन मोबाइल, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से रख रहा संक्रमितों पर नजर
हमारे देश में अस्पताल से भाग रहे हैं कोरोना के मरीज..!

09/04/2020

उलझा हर कोना-कोना, आखिर हम सबमें भी है एक कोरोना..
नेता का जो ओढ़े है लबादा, असल में यही को-रोना है
वो बचपन का मोबाइल, दबा रखा है जैसे सरकारी फाइल...
वो दवाई की शीशियां, एक्सपायर होने के बाद भी जी रही हैं
दांतों से रोटी चबती है न राइस, अब तो कर दो पुरानी मोहब्बत को सैनिटाइज

02/04/2020

रईसों के लिए प्लेन और मजदूरों के लिए छड़ी है..

02/04/2020

जबलपुर में यदि घर से निकले तो क्या होगा?
ऐसा सूंटेंगे बड्डे, कर देंगे डाउन, दिख मत जाना राइटटाउन। देखें...

25/03/2020

परतंत्रता की बेडिय़ों से लेकर आजादी के जश्न तक मैंने बहुत कुछ देखा। बस एक कसक रह गई कि मुझे जो स्थान मिलना था, वह नहीं मिला। क्या कमी रह गई, कौन जिम्मेदार है इसके लिए..क्या कोई मुझे मेरा मुकाम दिलाएगा। देखें मेरा दर्द..मेरी जुबानी..! मैं जबलपुर हूं.. परतंत्रता की बेडिय़ों से लेकर आजादी के जश्न तक मैंने बहुत कुछ देखा। बस एक कसक रह गई कि मुझे जो स्थान मिलना था, वह नहीं मिला। क्या कमी रह गई, कौन जिम्मेदार है इसके लिए..क्या कोई मुझे मेरा मुकाम दिलाएगा। देखें मेरा दर्द..मेरी जुबानी..!

25/03/2020

मैं जबलपुर हूं.. मैंने क्या खोया क्या पाया..विकास से क्यों अछूता रहा..जानें मेरी व्यथा..?

✍️बदले सियासी समीकरण के बीच बड़ा सवाल..कब होंगे नगर निगम के चुनाव
13/03/2020

✍️बदले सियासी समीकरण के बीच बड़ा सवाल..कब होंगे नगर निगम के चुनाव

✍️ 1 जून 1950 को जबलपुर नगर निगम की स्थापना की गई 👉 शहर के पहले महापौर बनने का सौभाग्य श्री भवानी प्रसाद तिवारी को मिला।
29/02/2020

✍️ 1 जून 1950 को जबलपुर नगर निगम की स्थापना की गई
👉 शहर के पहले महापौर बनने का सौभाग्य श्री भवानी प्रसाद तिवारी को मिला।

18/02/2020

15 मार्च 1923 को टाउन हॉल में तिरंगा झंडा फहराया गया
जबलपुर में हुए झंडा सत्याग ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा...

जबलपुर में नगर पालिका के अधीन काम करती थी पुलिस, नगर पालिका से होता था पुलिस के वेतन का भुगतान
05/02/2020

जबलपुर में नगर पालिका के अधीन काम करती थी पुलिस, नगर पालिका से होता था पुलिस के वेतन का भुगतान

09/01/2020

जबलपुर का इतिहास, अंग्रेजों का राज
नगर पालिका से नगर निगम तक का सफर
कैसे बदली शहर की सूरत, कौन हैं शहर के शिल्पकार?
जानें जल्द ही...
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3104959276185454&id=100000142369132

Address

Front Of RTO, Shardanagar
Jabalpur
482002

Telephone

+918770244191

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jabalpur Ki Aawaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jabalpur Ki Aawaz:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Jabalpur

Show All

You may also like