![T. Natarajan एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है। इन्होंने साल 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से आईपीएल में खेले थे जबकि सा...](https://img3.medioq.com/350/734/592805403507342.jpg)
31/12/2024
T. Natarajan एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है। इन्होंने साल 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से आईपीएल में खेले थे जबकि साल 2018 में हुई आईपीएल की नीलामी में इन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है।
इनका पूरा नाम थंगरासु नटराजन है इनका जन्म अप्रैल 04, 1991 को सेलम तमिलनाडु, भारत मे हुआ। इनकी आयु अभी करीब 33 साल की है। इनकी बल्लेबाजी शैली बाएँ हाथ के बल्लेबाज की है और इनकी गेंदबाजी शैली बायां हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज की है टीम मे इनकी प्रमुख भूमिका गेंदबाज की है।
इनके माता-पिता का नाम शांता, एस. थंगारासु है इनकी वर्तमान टीम तमिलनाडु क्रिकेट टीम है ये भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मे 2 दिसंबर 2020 को शामिल हुए। इनके जीवनसाथी का नाम पवित्रा नटराजन है
थंगारासू नटराजन एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में खेलते हैं। नटराजन के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दो बार 4 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड दर्ज है, वह एक ही दौरे पर तीनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं।
T. Natarajan एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है। इन्होंने साल 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से आईपीएल में खेले थे जबकि साल 2018 म.....