प्रदेश की न्यूज़

प्रदेश की न्यूज़ प्रदेश की न्यूज़ एक राष्ट्रीय पोर्टल एवं डिजिटल चैनल है। 🙏🙏 जय हिन्द 🙏🙏 जय भारत 🙏🙏
www.pradeshkinews.com
(1)

07/11/2024

07/11/2024

क्या आप जानते हैं इंसान के बालों की कीमत ? एक किलो का दाम सुना, तो यूं ही नहीं फेंक पाएंगे कचरे में ...

06/11/2024

बरेला पूर्व पार्षद ओंकार शर्मा पर हत्या और लूट के आरोप

05/11/2024

विधवा महिला पर पंचायत सचिव की गंदी नजर, 8 माह की गर्भवती न्याय के लिए भटक रही दर-दर
JABALPUR_ NEWS _MP

05/11/2024

श्री राम कॉलेज की छात्रा के साथ कॉलेज के अंदर दुष्कर्म JABALPUR NEWS

😱....!
05/11/2024

😱....!

05/11/2024

120 लीटर कच्ची शराब एवं 5 लीटर जहरीली कच्ची शराब जप्त

04/11/2024

बिलहरी शराब दुकान पर धड़ल्ले से चल रहा आहता बार, बैठकर पीने की उत्तम व्यवस्था भी JABALPUR NEWS

04/11/2024

कन्नड़ फिल्म निर्माता गुरुप्रसाद ने क्यों उठाया इतना बड़ा कदम_ सामने आई वजह

👌💯👍
04/11/2024

👌💯👍

👌💯👍 MOTIVATION
04/11/2024

👌💯👍 MOTIVATION

03/11/2024

दारू-मुर्गा पार्टी में,पैसे कम दिए तो, कर दिया मर्डर
JABALPUR_NEWS

03/11/2024
कैसे शुरू हुई भाई दूज मनाने की प्रथा? यमराज और यमुना से जुड़ी है इसकी कथाभाई दूज के पर्व का बेहद खास महत्व है। यह त्योहार...
03/11/2024

कैसे शुरू हुई भाई दूज मनाने की प्रथा? यमराज और यमुना से जुड़ी है इसकी कथा

भाई दूज के पर्व का बेहद खास महत्व है। यह त्योहार कार्तिक माह में मनाया जाता है। इस दिन यम देवता की पूजा-अर्चना करने का विधान है। इस शुभ अवसर पर बहनें स्नान-ध्यान के बाद यम देव की पूजा करती हैं और अपने भाई के हाथ पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और माथे पर तिलक करती हैं। इस दौरान कथा का पाठ जरूर करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कथा का पाठ करने से भाई और बहन के रिश्ते में मधुरता आती है। साथ ही भाई को लंबी आयु का वरदान प्राप्त होता है। आइए पढ़ते हैं भाई दूज की (Bhai Dooj Katha in Hindi) कथा।

पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि की शुरुआत 02 नवंबर, 2024 को रात 08 बजकर 21 मिनट पर हो गई है। वहीं, इस तिथि का समापन 03 नवंबर, 2024 को होगा। पंचांग के आधार पर इस साल भाई दूज का त्योहार आज यानी 3 नवंबर 2024 को मनाया जा रहा है। इस दिन तिलक (Bhai Dooj 2024 Tilak Muhurat) करने का शुभ मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 10 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 22 मिनट तक रहेगा।

पौराणिक कथा (Bhai dooj ki kahani) के अनुासर, सूर्यदेव के पुत्र यमराज और पुत्री यमुना थी। यमराज को अपनी बहन यमुना से बेहद लगाव था। यमुना अपने भाई से बार-बार घर आने के लिए कहती। लेकिन अधिक काम होने की वजह से वह समय पर अपनी बहन से मिलने नहीं जा पाते थे। एक बार ऐसा समय आया कि यमुना ने यमराज को वचन दिया कि वह कार्तिक माह की शुक्ल द्वितीया तिथि पर यमुना से मिलने उनके घर आएंगे, लेकिन यमराज को यमुना के घर जाने में थोड़ा संकोच होने लगा, क्योंकि वह लोगों के प्राणों को हरते हैं, तो इस वजह से कौन उन्हें अपने घर बुलाएगा।

लेकिन इसके बाद भी वह यमुना के घर चले जाते हैं। जब यमराज बहन के घर पहुचें, तो वह भाई को देख बेहद प्रसन्न हुईं और उनकी सेवा की। यमुना ने अपने भाई के लिए कई तरह के पकवान बनाए। बहन की सेवा को देखकर यम बेहद खुश हुए और यमुना से कोई वर मांगने के लिए कहा। इसके बाद यमुना ने उनसे वचन लिया कि हर साल कार्तिक माह के शुक्ल द्वितीया तिथि पर वह मेरे घर आकर भोजन किया करें। यमराज ने भी उन्हें तथास्तु कहते हुए उन्हें तरह-तरह की भेंट भी दी। मान्यता के अनुसार, तभी से भाई दूज के पर्व को मनाने की शुरुआत हुई।

सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला युवक दिल्ली से गिरफ्तार, कहा- 'लॉरेंस बिश्नोई से...'पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू ...
03/11/2024

सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला युवक दिल्ली से गिरफ्तार, कहा- 'लॉरेंस बिश्नोई से...'

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले शातिर युवक को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने अपना नाम महेश पांडेय बताया है. पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने शनिवार (02 नवंबर) को प्रेस वार्ता कर इस संबंध में जानकारी दी है.

एसपी ने बताया कि पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में पुलिस लगातार अनुसंधान कर रही थी. इसी कड़ी में दिल्ली का रहने वाला महेश पांडेय पुलिस के रडार में आया. दिल्ली से ही महेश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया. शुरुआती पूछताछ में महेश पांडेय ने कहा कि उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई लेना-देना नहीं है.

पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने पकड़े गए शातिर के बारे में आगे कहा कि इस व्यक्ति का कई माननीयों से सीधा संपर्क भी रहा है. यह एम्स और मंत्रालय के कैंटीन में भी काम कर चुका है. वह फिलहाल कहीं काम नहीं कर रहा था. प्रारंभिक जांच में अभी यह सब सामने आया है. हम लोग कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे और रिमांड में लेकर फिर पूछताछ की जाएगी.

आगे एसपी ने बताया कि महेश पांडेय का संपर्क सांसद के कई सहयोगियों से भी रहा है. इसके साथ ही अन्य जितने भी एंगल हैं उस पर जांच की जा रही है. एसपी ने कहा कि कई नंबरों से धमकी दी गई थी तो जिस नंबर से पहली बार धमकी दी गई थी उसी में यह गिरफ्तारी की गई है. जिस नंबर से धमकी दी गई थी वह नंबर दुबई का है. महेश पांडेय की साली दुबई में रहती हैं. दुबई से ही सिम कार्ड लिया गया था. हालांकि ये भी अनुसंधान का विषय है.

बता दें कि मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव को फोन कॉल पर किसी ने धमकी दी थी. इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा था और सीधी लड़ाई पप्पू यादव और लॉरेंस बिश्नोई की बताई जा रही थी. इस पूरे मामले में सियासी हलचल भी शुरू हो गई थी. अब युवक से पूछताछ के बाद बाकी चीजें सामने आएंगी

अनिरुद्धाचार्य के आश्रम में हादसा: भोजन वितरण के दौरान गर्म खिचड़ी गिरने से 10 श्रद्धालु झुलसेमथुरा में वृंदावन स्थित कथ...
02/11/2024

अनिरुद्धाचार्य के आश्रम में हादसा: भोजन वितरण के दौरान गर्म खिचड़ी गिरने से 10 श्रद्धालु झुलसे

मथुरा में वृंदावन स्थित कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के गौरी गोपाल आश्रम हादसा हो यगा। भोजन वितरण के दौरान एक कर्मचारी का पैर फिसल जाने से गर्म खिचड़ी से भरा भगौना श्रद्धालुओं पर पलट गया जिससे पश्चिम बंगाल की 10 महिलाएं झुलस गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इन सभी महिलाओं को आश्रम की एंबुलेंस से संयुक्त जिला चिकित्सालय ले जाया गया। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसीं दो श्रद्धालुओं को तुरंत आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

संयुक्त जिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक वंदना अग्रवाल ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कुछ श्रद्धालुओं का एक समूह वृंदावन की धार्मिक यात्रा पर आया हुआ है और शुक्रवार सुबह सभी श्रद्धालु परिक्रमा मार्ग संत कॉलोनी स्थित गौरी गोपाल आश्रम पहुंचे जहां आश्रम के बाहर प्रतिदिन की तरह भोजन वितरण किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु प्रसाद लेने के लिए कतार में खड़े थे लेकिन तभी खिचड़ी से भरा भगौना लेकर आ रहे एक कर्मचारी का पैर फिसल गया जिससे गर्म खिचड़ी श्रद्धालुओं के ऊपर गिर गई।

उन्होंने बताया कि इस दौरान 10 महिला श्रद्धालु झुलस गईं और अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई। गौरी गोपाल आश्रम के संचालक एवं कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने बताया कि आश्रम में प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाता है और कर्मचारी का पैर अचानक फिसल जाने से यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि हादसे में झुलसी सभी महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Address

Jabalpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when प्रदेश की न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share