CIN News Network

CIN News Network CIN News Network founded in November 2020 is Jabalpur’s Emerging Hindi News Portal with the aim of
(1)

19/01/2024
https://youtu.be/-VLNxBfDMeY
05/01/2024

https://youtu.be/-VLNxBfDMeY

ैनल के बारे में:सीआईएन न्यूज नेटवर्क भारत के सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज चैनल में से एक है। सीआईएन न्यूज चैनल न....

https://indianpeoplesadhikarparty.co.in/
01/01/2024

https://indianpeoplesadhikarparty.co.in/

राजनीति में हिस्सा न लेने का सबसे बड़ा दंड यह है की अयोग्य व्यक्ति आप पर शासन करने लगते है| आचार्य चाणक्य

लोकसभा चुनाव की तैयारी
26/12/2023

लोकसभा चुनाव की तैयारी

21/10/2023
14/10/2023
07/10/2023
06/10/2023
28/09/2023
28/09/2023

मणीपुर फिर हिंसा की चपेट में

27/09/2023
24/09/2023

भारत और कनाडा के बीच शुरू हुआ डिप्लोमेटिक वॉर।

19/09/2023

आज से शुरू होगा नए संसद भवन में कामकाज।

!! श्री शिवाय नमस्तुभ्यं !! शिवभक्तों का सम्मेलन30 अप्रैल 2023, रविवारस्थान : शहीद स्मारक गोलबाजार, जबलपुरश्री शिवमहापुर...
28/04/2023

!! श्री शिवाय नमस्तुभ्यं !!
शिवभक्तों का सम्मेलन
30 अप्रैल 2023, रविवार
स्थान : शहीद स्मारक गोलबाजार, जबलपुर
श्री शिवमहापुराण कथा आयोजन की तैयारियों को इस सम्मेलन में अंतिम स्वरूप प्रदान किया जाएगा। अत: समस्त समितियों के सदस्य एवं सेवा देने वाले सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित रहे जिससे आपको सेवा का अवसर प्राप्त हो सके।
सादर आमंत्रित हैं

https://www.youtube.com/watch?v=s7EVm5Db_ac

!! श्री शिवाय नमस्तुभ्यं !! शिवभक्तों का सम्मेलन30 अप्रैल 2023, रविवारस्थान : शहीद स्मारक गोलबाजार, जबलपुरश्री शिवमहापु....

श्री शिवमहापुराण कथा 01 जून से 07 जून 2023पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वालेपं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वालों के शिवभक्तों का सम्म...
26/04/2023

श्री शिवमहापुराण कथा 01 जून से 07 जून 2023

पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले

पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वालों के शिवभक्तों का सम्मेलन

दिनांक : 30 अप्रैल 2023, रविवार शहीद स्मारक, गोलबाजार, जबलपुर समय: शाम 4 बजे से...

श्री शिवमहापुराण कथा आयोजन की तैयारियों को इस सम्मेलन में अंतिम स्वरूप प्रदान किया जायेगा। अतः समस्त समितियों के सदस्य एवं सेवा देने वाले सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिससे आपको सेवा का अवसर प्राप्त हो सके।

सादर आमंत्रित हैं
मख्य यजमान
पं. पुरुषोत्तम तिवारी श्रीमति अर्चना तिवारी

9479492992, 6268520900

मप्र हाईकोर्ट जस्टिसविशाल धगट की बैंच ने सेंट्रल इंडिया किडनी हास्पिटल के संचालक डॉक्टर अश्वनी पाठक और मैनेजर की जमानत प...
18/01/2023

मप्र हाईकोर्ट जस्टिसविशाल धगट की बैंच ने सेंट्रल इंडिया किडनी हास्पिटल के संचालक डॉक्टर अश्वनी पाठक और मैनेजर की जमानत प्रदान की है। अधिवक्ता नारायण दुबे, नितिन दुबे ने बताया कि न्यायालय ने धारा 467 को उचित न मानते हुए और संचालक पर लगे गबन के आरोप सिद्ध नहीं होने पर जमानत दी है। डॉ. पाठक पर आरोप था कि सामान्य सर्दी-जुकाम, सिर-दर्द जैसी बीमारी को गंभीर बताकर डॉ....

मप्र हाईकोर्ट जस्टिसविशाल धगट की बैंच ने सेंट्रल इंडिया किडनी हास्पिटल के संचालक डॉक्टर अश्वनी पाठक और मैनेजर की...

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। दोनों प्रमुख पार्टियां चुनाव की तैयारियों मे...
18/01/2023

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। दोनों प्रमुख पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी हैं। सत्‍ताधारी दल भाजपा के नेता आत्‍मविश्‍वास से लबरेज हैं कि जनता का आशीर्वाद एक बार फिर उन्‍हें ही मिलेगा। प्रदेश के गृहमंत्री व भाजपा के दिग्‍गज नेता डा. नरोत्‍तम मिश्रा ने बुधवार को मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान चुनावी संभावनाओं के बारे में प्रश्‍न पूछे जाने पर कहा कि मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत होगी। जमीनी स्तर पर पार्टी कार्यकर्ता पूरी तरह मुस्तैद है और भाजपा का किसी से भी काम्पिटिशन नहीं है। नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी उद्बोधन से पार्टी कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिली है।

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। दोनों प्रमुख पार्टियां चुनाव की तैया...

जोशीमठ को लेकर ब्राह्मण समाज भी चिंतित हो गया है। बुधवार को ब्राह्मण समाज ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जोशीमठ को बचाने के...
18/01/2023

जोशीमठ को लेकर ब्राह्मण समाज भी चिंतित हो गया है। बुधवार को ब्राह्मण समाज ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जोशीमठ को बचाने के अपील की। ब्राह्मण समाज ने कहा कि अगर सरकार जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो ब्राह्मण समाज पूरे देश मे आंदोलन करेगा । सम्पूर्ण सनातन ब्राह्मण महासभा द्वारा प्रधानमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि “सनातन धर्म का विशिष्ट दर्शनीय, पूजनीय एवं आस्था का पवित्र धाम जोशीमठ ज्योतिर्मठ आज जिस भयाभय विनाश के दौर में है, उससे देशभर के धर्मावलंबियों में बहुत रोष एवं पीड़ा है। वहां पर जारी ऐसी प्रकृति विरुद्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाना नितांत आवश्यक है, जो कि पहाड़, पर्वत, नदी, मंदिर, मठ एवं आवासीय स्थलों के लिए खतरा बन चुकी हैं। सनातन धर्म की संस्कृति, आस्था, पद्धा दर्शन, पूजन-अर्चन के ऐसे आराध्य स्थानों की पवित्रता, सुरक्षा एवं संरक्षण बनाए रखने एवं प्राकृतिक भूगमय सरचनाओं में छेड़छाड़ रोकने हेतु सादर अनुरोध है। विनय यह भी है कि देश में भारतीय संस्कृति के समस्त धार्मिक स्थलों और धामों (केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम, जगन्नाथ पुरी धाम एवं रामेश्वरम, सप्त पुरियों सहित देश के समस्त मठ-मंदिरों तथा धार्मिक स्थलों) को पर्यटन, विलासिता, पिकनिक, हनीमून, मौज-मस्ती जैसी एवं असामाजिक गतिविधियों जो धार्मिक स्थलों की पवित्रता, धार्मिक भावनाओं, अस्थाओं को आघात पहुँचाती है, उनको रोकने की कार्यवाही तत्काल की जाने हेतु अनुरोध करते हैं। भारतीय धर्म एवं संस्कृति के सभी धर्मों के देश में आस्था के जो केंद्र हैं उनकी सुरक्षा संरक्षण एवं जीर्णोद्धार हेतु तत्काल कार्यवाही करने हेतु सम्पूर्ण सनातन ब्राहमण समाज द्वारा अनुरोध है। महासभा के सदस्यों ने बताया कि इस गम्भीर प्रकरण पर समय रहते कार्यवाही नहीं की गई, तो विवश होकर संपूर्ण देश के पुजारी, पुरोहितों, धर्माचार्या, सनातन धर्मावलंबियों एवं ब्राह्मणों द्वारा विवश होकर पूरे देश में आंदोलन चलाया जाएगा।

जोशीमठ को लेकर ब्राह्मण समाज भी चिंतित हो गया है। बुधवार को ब्राह्मण समाज ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जोशीमठ को बच...

जबलपुर के खमरिया में स्थित ऑर्डनेन्स फैक्ट्री में आज सुबह एक तेज विस्फोट से हडकंप मच गया, विस्फोट होते ही स्टाफ एक्शन मे...
18/01/2023

जबलपुर के खमरिया में स्थित ऑर्डनेन्स फैक्ट्री में आज सुबह एक तेज विस्फोट से हडकंप मच गया, विस्फोट होते ही स्टाफ एक्शन में आया सबसे पहले विस्फोट से लगी आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू हुए और फायर ब्रिगेड एवं फैक्ट्री के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। ऑर्डनेन्स फैक्ट्री खमरिया के प्रशासनिक अधिकारी एवं पी आर ओ एन.डी.तिवारी के मुताबिक ऑर्डनेन्स फैक्ट्री खमरिया के F2 अनुभाग में बिल्डिंग नंबर 967 में आज प्रातः 11ः00 फायर हुआ जिसे फायर बिग्रेड एवं इलेक्ट्रिकल के कर्मचारियों के द्वारा त्वरित प्रयास कर काबू में कर लिया, घटना में किसी भी प्रकार की जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि आयुध निर्माणी खमरिया (व्थ्ज्ञ ) के F2 के आधुनिक आटोमैटिक सेक्शन में बीएमपी-2 बम का पैलेट बनाते समय विस्फोट हो गया। इस दुर्घटना में किसी के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर नहीं है। लेकिन बिल्डिंग 967 की छत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। प्रबंधन ने इस मामले में पड़ताल शुरू कर दी है।

जबलपुर के खमरिया में स्थित ऑर्डनेन्स फैक्ट्री में आज सुबह एक तेज विस्फोट से हडकंप मच गया, विस्फोट होते ही स्टाफ एक.....

जबलपुर - केंट के प्रमुख धार्मिक स्थलों को बचाने अब राष्ट्रपति के पास जायेंगे आमजन। 9 जनवरी नगरीय नागरिक एक रैली निकाल जि...
17/01/2023

जबलपुर - केंट के प्रमुख धार्मिक स्थलों को बचाने अब राष्ट्रपति के पास जायेंगे आमजन। 9 जनवरी नगरीय नागरिक एक रैली निकाल जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के मान ज्ञापन सौंपेंगे । बीते कई दिनों से रैली को लेकर तैयारियां की जा रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अपने धार्मिक स्थलों को बचाने ज्यादा से ज्यादा बड़ी संख्या में रैली में शामिल होने की बात कही जा रही है। रैली 9 जनवरी दिन सोमवार को दोपहर 1 बजे बाबादीन चौक से प्रारंभ होगी। आपको बता दें कि केंट के करीब एक दर्जन धार्मिक स्थलों को एमपी हाईकोर्ट के आदेश पर हटाया जाना है। कार्यवाही के लिए सदर बाजार के चार प्रमुख मंदिरों को भी सूची में शामिल किया गया है। फिलहाल मंदिर समितियों का आवेदन एमपी हाईकोर्ट में विचाराधीन है।

जबलपुर – केंट के प्रमुख धार्मिक स्थलों को बचाने अब राष्ट्रपति के पास जायेंगे आमजन। 9 जनवरी नगरीय नागरिक एक रैली नि.....

भाजपा सरकार के मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एक बार फिर चर्चा में है। कांग्रेस पार्टी से जुड़े मिडिया एक सवाल के जवाब में उन्...
16/01/2023

भाजपा सरकार के मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एक बार फिर चर्चा में है। कांग्रेस पार्टी से जुड़े मिडिया एक सवाल के जवाब में उन्होंने मीडिया के कैमरों के सामने ही अपशब्द कह दिया। इसका वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस जहां हमलाजन है तो भाजपा की किरकिरी में भी कोई कमी नही आ रही है। बाद में कुलस्ते ने एक वार्ता में सफाई देते हुए कहा कि वह सभी जनप्रतिनिधियों का सम्मान करते हैं।

भाजपा सरकार के मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एक बार फिर चर्चा में है। कांग्रेस पार्टी से जुड़े मिडिया एक सवाल के जवाब म.....

नेपाल के पोखरा में हुए रविवार को हुए भीषण विमान हादसे में 68 लोगों की जान चली गई। हालांकि पर्वतीय इलाकों से घिरे नेपाल म...
16/01/2023

नेपाल के पोखरा में हुए रविवार को हुए भीषण विमान हादसे में 68 लोगों की जान चली गई। हालांकि पर्वतीय इलाकों से घिरे नेपाल में विमान हादसों का पुराना इतिहास रहा है। नेपाल में पिछले 23 सालों में 17 बड़े विमान हादसे हुए हैं। जिसमें 300 से अधिक लोगों की मौत हुई है। नेपाल में हुए विमान और हेलीकॉप्टर हादसों की जानकारी । नेपाल के पोखरा में येती एयरलाइंस का विमान पहाड़ी से टकराकर नदी खाई में जा गिरा। विमान में पांच भारतीयों और चालक दल के चार सदस्यों समेत 72 लोग सवार थे। पोखरा हवाईअड्डे पर उतरने से महज 10-20 सेकंड पहले ही विमान अनियंत्रित हो गया था। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया, विमान ने सुबह 10:33 बजे काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी। सुबह करीब 11 बजे पोखरा हवाईअड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाईअड्डे और नए हवाईअड्डे के बीच सेती नदी की खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हवाईपट्टी पर उतरने से पहले विमान अनियंत्रित हो गया और लहराते हुए खाई में जा गिरा।

नेपाल के पोखरा में हुए रविवार को हुए भीषण विमान हादसे में 68 लोगों की जान चली गई। हालांकि पर्वतीय इलाकों से घिरे नेप.....

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने मकरसंक्रांति के अवसर पर मेला स्थल संगम सहित नगर के अन्य घाटों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले...
16/01/2023

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने मकरसंक्रांति के अवसर पर मेला स्थल संगम सहित नगर के अन्य घाटों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सुरक्षा, साफ-सफाई तथा आवागमन व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मोटर वोट से संगम घाट, किलाघाट, पुरवा घाट, वैद्य घाट, बनिया घाट, रंगरेज घाट, महाराजपुर घाट, सिंहवाहिनी घाट एवं रपटा घाट आदि का भ्रमण किया।। श्रीमती सिंह ने विभिन्न घाटों में तैनात नगरपालिका, होमगार्ड तथा पुलिस के अमले को निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति नर्मदा में लगाई गई बेरीकेटिंग के आगे न जाए। इसी प्रकार नावों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी न बैठाली जाएं। उन्होंने नर्मदा तट की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर मीना मसराम, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने मकरसंक्रांति के अवसर पर मेला स्थल संगम सहित नगर के अन्य घाटों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जा...

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में दो दिन पहले सड़क हादसे में भाई- बहन घायल हो गए थे। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि...
16/01/2023

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में दो दिन पहले सड़क हादसे में भाई- बहन घायल हो गए थे। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक की इलाज जारी था। जिसकी आज सुबह मौत हो गई। दरअसल, बाइक में सवार युवक अनियंत्रित हो गया और सीधे बोलेरो के कांच से ​टकराया। जिसके बाद तेजी से हाईवे में गिर गया। जिससे युवक को हेड इंज्युरी हुई। फिर कुछ ही मिनटों में सांस थम गई। वहीं, पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में दो दिन पहले सड़क हादसे में भाई- बहन घायल हो गए थे। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई थी जब.....

Address

Jabalpur
482001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CIN News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to CIN News Network:

Videos

Share


Other Broadcasting & media production in Jabalpur

Show All