18/01/2023
जोशीमठ को लेकर ब्राह्मण समाज भी चिंतित हो गया है। बुधवार को ब्राह्मण समाज ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जोशीमठ को बचाने के अपील की। ब्राह्मण समाज ने कहा कि अगर सरकार जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो ब्राह्मण समाज पूरे देश मे आंदोलन करेगा । सम्पूर्ण सनातन ब्राह्मण महासभा द्वारा प्रधानमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि “सनातन धर्म का विशिष्ट दर्शनीय, पूजनीय एवं आस्था का पवित्र धाम जोशीमठ ज्योतिर्मठ आज जिस भयाभय विनाश के दौर में है, उससे देशभर के धर्मावलंबियों में बहुत रोष एवं पीड़ा है। वहां पर जारी ऐसी प्रकृति विरुद्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाना नितांत आवश्यक है, जो कि पहाड़, पर्वत, नदी, मंदिर, मठ एवं आवासीय स्थलों के लिए खतरा बन चुकी हैं। सनातन धर्म की संस्कृति, आस्था, पद्धा दर्शन, पूजन-अर्चन के ऐसे आराध्य स्थानों की पवित्रता, सुरक्षा एवं संरक्षण बनाए रखने एवं प्राकृतिक भूगमय सरचनाओं में छेड़छाड़ रोकने हेतु सादर अनुरोध है। विनय यह भी है कि देश में भारतीय संस्कृति के समस्त धार्मिक स्थलों और धामों (केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम, जगन्नाथ पुरी धाम एवं रामेश्वरम, सप्त पुरियों सहित देश के समस्त मठ-मंदिरों तथा धार्मिक स्थलों) को पर्यटन, विलासिता, पिकनिक, हनीमून, मौज-मस्ती जैसी एवं असामाजिक गतिविधियों जो धार्मिक स्थलों की पवित्रता, धार्मिक भावनाओं, अस्थाओं को आघात पहुँचाती है, उनको रोकने की कार्यवाही तत्काल की जाने हेतु अनुरोध करते हैं। भारतीय धर्म एवं संस्कृति के सभी धर्मों के देश में आस्था के जो केंद्र हैं उनकी सुरक्षा संरक्षण एवं जीर्णोद्धार हेतु तत्काल कार्यवाही करने हेतु सम्पूर्ण सनातन ब्राहमण समाज द्वारा अनुरोध है। महासभा के सदस्यों ने बताया कि इस गम्भीर प्रकरण पर समय रहते कार्यवाही नहीं की गई, तो विवश होकर संपूर्ण देश के पुजारी, पुरोहितों, धर्माचार्या, सनातन धर्मावलंबियों एवं ब्राह्मणों द्वारा विवश होकर पूरे देश में आंदोलन चलाया जाएगा।
जोशीमठ को लेकर ब्राह्मण समाज भी चिंतित हो गया है। बुधवार को ब्राह्मण समाज ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जोशीमठ को बच...