Rahul Talwaria

Rahul Talwaria मांगने पर भीख मिलती है अधिकार नही,
अधिकारों के लिए लड़ना पड़ता है..।

02/01/2025

अपनों का साथ देना कोई सौदा नहीं,
ये दिल का रिश्ता है, जिम्मेदारी का हिस्सा है।

आंदोलन करने वाले अपनी मांगे रोड पर बैठ कर मांगते हैं निष्कर्ष भी धरना स्थल पर ही निकलना चाहिए लेकिन तुम नए नए नेता  चार ...
24/12/2024

आंदोलन करने वाले अपनी मांगे रोड पर बैठ कर मांगते हैं निष्कर्ष भी धरना स्थल पर ही निकलना चाहिए लेकिन तुम नए नए नेता चार दिवारी के अंदर मिलने से पहले आंदोलन खत्म करवा दिए क्यों?

18/12/2024

अंबेडकर सिर्फ नाम नहीं
ब्रांड है ब्रांड..!
जय भीम
Amit Shah

17/12/2024

भारत की राजनीति--

भारत की राजनीति किसी शानदार ड्रामा सीरीज़ से कम नहीं है। यहां हर दिन नई कहानी, नए किरदार, और एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। यह राजनीति नहीं, बल्कि “लोकतंत्र का महा-तमाशा” है, जहां नेता जनता को ‘मालिक’ कहते हैं, लेकिन बर्ताव नौकरों जैसा कराते हैं।

चुनाव के समय नेताओं का जनता से लगाव ऐसा दिखता है जैसे कोई पुराना दोस्त अचानक मिलने आ गया हो। यह वही नेता हैं, जो चुनाव जीतने के बाद जनता को देखने के लिए उतने ही व्यस्त हो जाते हैं जितना चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग टीम।

घोषणापत्र: वादों की दुकान
घोषणापत्र में वादे ऐसे लुभावने होते हैं जैसे मिठाई की दुकान पर लगे ताज़ा ताज़ा गुलाब जामुन। बिजली मुफ्त, पानी मुफ्त, इंटरनेट मुफ्त। नेता कहते हैं, “आप वोट दो, बाकी सब हम देंगे।” लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म होते हैं, वादों की दुकान का शटर गिर जाता है।

संसद: बहस या कॉमेडी शो?
संसद का नज़ारा तो किसी कॉमेडी शो से कम नहीं है। वहां बहस कम और हंगामा ज़्यादा होता है। सांसद एक-दूसरे पर ऐसे तंज कसते हैं जैसे कॉलेज के डिबेट में बच्चे। जनता सोचती है कि ये लोग देश के मुद्दों पर बात करेंगे, लेकिन ये खुद ही मुद्दा बन जाते हैं।

घोटाले: एक परंपरा

भारत की राजनीति में घोटाले अब परंपरा बन गए हैं। ऐसा लगता है कि नेता बनने की पहली शर्त है: “घोटाले करने की कला में मास्टरी।” कभी कोयले का घोटाला, कभी 2जी, कभी राफेल घोटाला, और कभी तो घोटाले में भी घोटाला।

जनता: मौन दर्शक

जनता बस देखती रहती है। चुनाव के समय उंगली उठाकर वोट डालती है और बाकी के पांच साल माथा पकड़कर बैठ जाती है।

अंत में, भारत की राजनीति का सबसे बड़ा व्यंग यही है कि यह जनता की राजनीति होते हुए भी, जनता से कोसों दूर है। नेताजी तो चुनाव जीतकर पांच साल तक “विकास” के सपने में व्यस्त हो जाते हैं, और जनता अगले चुनाव के सपने में।

Rahul Talwaria

26 नवम्बर भारतीय संविधान दिवस की सभी को बधाई 🙏 #जयभीम🙏 #जयभारत🇮🇳  #जयसंविधान📖
26/11/2024

26 नवम्बर भारतीय संविधान दिवस की सभी को बधाई 🙏

#जयभीम🙏
#जयभारत🇮🇳
#जयसंविधान📖

पिता क्या होता है ये पिता बनने के बाद समझ आता है..!बेटा अव्यान और मैं ❤️
08/09/2024

पिता क्या होता है ये पिता बनने के बाद समझ आता है..!

बेटा अव्यान और मैं ❤️

07/09/2024
?
01/09/2024

?

भाई-भाई ❤️
15/08/2024

भाई-भाई ❤️

इस समाज में जो आदमी बुरा नही हैवो बेवकूफ है..।जौन एलिया
14/08/2024

इस समाज में जो आदमी बुरा नही है
वो बेवकूफ है..।

जौन एलिया

My sweatheart ❤️❤️😍
17/07/2024

My sweatheart ❤️❤️😍

सही है...!!!
11/07/2024

सही है...!!!

जय फलाना जय ढिकाना...समाज के दल्ले अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ने के बजाय समाज के लिए लड़ते तो बात कुछ और होती...
27/06/2024

जय फलाना जय ढिकाना...

समाज के दल्ले अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ने के बजाय समाज के लिए लड़ते तो बात कुछ और होती...

नमो तस्स भगवतो अरहतो सम्मासम्बुद्धस्स 🙏।। बुद्धा पूर्णिमा की आप सभी को बधाई एंव मंगलकामनाएं 💐😊Rahul Talwaria
23/05/2024

नमो तस्स भगवतो अरहतो सम्मासम्बुद्धस्स 🙏।।

बुद्धा पूर्णिमा की आप सभी को बधाई एंव मंगलकामनाएं 💐😊

Rahul Talwaria

Free vaccine लगाने के लिए थैंक्यू मोदीजी 🙏आपने भक्तो को भी बराबर रखा उसके लिए आपका कोटि कोटि धन्यवाद 🙏😊
30/04/2024

Free vaccine लगाने के लिए थैंक्यू मोदीजी 🙏

आपने भक्तो को भी बराबर रखा उसके लिए आपका कोटि कोटि धन्यवाद 🙏😊

29/04/2024

गली गली जा कर नोट/शराब दे कर वोट खरीदने से अच्छा है की नामांकन के बाद सामने वाले उम्मीदवारों को ही खरीद लो...!

सस्ता भी है और जितना भी तय है !!!

आज्ञा से - भाजपा

Address

Indore

Telephone

+919039995876

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rahul Talwaria posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rahul Talwaria:

Videos

Share