मेरे घर राम आए हैं ... प्रसन्न मन से गायन ... अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। धन्यवाद।
#JoyOfCreation
प्रिय भाई समीर अपने पूज्य पिताजी लब्ध-प्रतिष्ठित कृषि वैज्ञानिक श्रद्धेय स्व. श्री एस. सी. व्यास जी की स्मृतियों को चिर स्थायी रखने के लिए बहुत स्तरीय, धुआँधार और खर्चीला क्रिकेट आयोजन प्रति वर्ष करते हैं। इस मेगा इवेंट का क्रिकेटप्रेमियों को इंतज़ार रहता है और महीनों से इस प्रतिष्ठित मुक़ाबले के लिए टीमें अपना सब कुछ झौंककर तैयारी करती हैं। इस वर्ष इस महामुक़ाबले के लिए गीत निर्माण और स्वर देने का मौक़ा आपके इस मित्र को मिला है। समीर भाई परदे के पीछे के व्यक्ति हैं। इस टूर्नामेंट में भी सब कुछ स्वयं करने के बाद भी पोस्टर से अपना नाम तक नदारद रखा। मैंने अपन लोगों को देखने में और मज़ा आए, इसलिए भाई का फ़ोटो पोस्टर के साइड में अपनी तरफ़ से लगाया है।
आज के युग में अपने माता-पिता के लिए इस तरह समर्पित संतानें बहुत दुर्लभ हो गयीं हैं। प्रिय समीर भाई को इस नेक,
तीन आवाज़ों में तीन गीत आप सब सुधी श्रोताओं की ख़िदमत में प्रस्तुत हैं. आपकी राय देने के साथ गुड - बैटर - बेस्ट या बैड -वर्स - वर्स्ट बताने का कष्ट करेंगे तो अच्छा लगेगा ... धन्यवाद। तीन पोस्ट में से दूसरी।
तीन आवाज़ों में तीन गीत आप सब सुधी श्रोताओं की ख़िदमत में प्रस्तुत हैं. आपकी राय देने के साथ गुड - बैटर - बेस्ट या बैड -वर्स - वर्स्ट बताने का कष्ट करेंगे तो अच्छा लगेगा ... धन्यवाद। तीन पोस्ट में से पहली।