Aalok Bajpai II

Aalok Bajpai II Nothing is more soothing than Lord Krishna's own favorite Indian Bamboo Flute. I try to play flute w

बधाई हो ... बधाई हो ... बधाई हो ...
26/01/2024

बधाई हो ... बधाई हो ... बधाई हो ...

13/01/2024

मेरे घर राम आए हैं ... प्रसन्न मन से गायन ... अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। धन्यवाद।

परम आदरणीय, परम श्रद्धेय एवं परम प्रतिभा संपन्न अनुपमेय कलाकार होते हुए भी परम मित्र श्रीयुत पंडित भवानीशंकर दादा आज पखा...
30/12/2023

परम आदरणीय, परम श्रद्धेय एवं परम प्रतिभा संपन्न अनुपमेय कलाकार होते हुए भी परम मित्र श्रीयुत पंडित भवानीशंकर दादा आज पखावज के जगत को सूना कर गए। भवानी दादा के सेलेब्रिटी स्टेटस के बाद भी हमारा रिश्ता बड़ा दिल से दिल का था। उनकी बुलंद आवाज़ में जय सीत्ताराम के साथ उनसे बातचीत शुरू होती थी तो सदैव बड़ी लम्बी ही चलती थी। उनके पास कई संस्मरण या क़िस्से होते थे और हम रस में डूबते। वे कुछ विशेष रिकोर्ड करते तो अवश्य सुनाते, विशेषकर अपने चिरंजीव की प्रगति से अवश्य अवगत कराते। उनसे जुड़ी इतनी बातें, इतनी यादें ... लेकिन आज तो मन भाव विव्हल है। लेकिन यह तय है कि पंडित भवानी शंकर जी जैसा प्रयोगवादी, पखावज वादन से नवरस उत्पन्न करने में सक्षम, मंत्रमुग्ध कर सम्मोहित कर देने वाला और बड़े दिल वाला सहज कलाकार सदियों में ही नसीब होता है। उनके बिना पखावज का नूर पहले जैसा ना रहेगा। इतने बड़े कलाकार का साथ हमें मिला, यह हमारी कुछ पुण्याई ही रही होगी।
पंडित श्री भवानीशंकर जी के श्रीचरणों में कोटि-कोटि वंदन। भावपूर्ण श्रद्धांजलि। नमन। भगवान माँ भवानी एवं परमपिता शंकर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान देवें।
ओम् शांति शांति शांति।
#आलोक_बाजपेयी_कहिन

परम श्रद्धेय श्री विनोद अग्रवाल जी ऐसे बिरले देवस्वरूप शख़्स थे, जिनका बिछोह समय बीतने के साथ कम नहीं हो रहा बल्कि बढ़ता...
02/08/2023

परम श्रद्धेय श्री विनोद अग्रवाल जी ऐसे बिरले देवस्वरूप शख़्स थे, जिनका बिछोह समय बीतने के साथ कम नहीं हो रहा बल्कि बढ़ता जा रहा है। उनकी चतुर्थ पुण्यतिथि पर 'गोविंद की गली परिवार' और आदरणीय श्री ललित अग्रवाल भाईसाहब ने श्रद्धेय श्री विनोद अग्रवाल साहब के चाहने वालों को अनुपम तोहफ़ा दिया है - उनके गाए भजनों के संग्रह - "गीत गोविंद" के रूप में। इस ग्रंथ की जितनी तारीफ़ की जाए, उतनी कम है। संक्षेप में कहें तो इस ग्रंथ - गीत गोविंद के एक -एक पृष्ठ में श्री ललित अग्रवाल जी एवं गोविंद की गली परिवार की गुरुदेव के प्रति बेशुमार मोहब्बत और आदर भाव झलकता है। ऐसे ग्रंथ की रचना ईश्वरीय संकेत और गुरुदेव की असीम कृपा का स्पष्ट द्योतक है। गुरुदेव की रचनाओं और श्री हरिनाम प्रचार का पावन उद्देश्य पूरा करने के लिए एवं गुरुदेव के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करने का इससे बेहतर माध्यम सम्भव ही नहीं था। आज के अर्थप्रधान युग में यह कल्पना भी दूभर लगती है कि कोई ऐसा वृहद ग्रंथ सर्वोत्तम गुणवत्ता के प्रकाशित करे और फिर उसे निःशुल्क वितरित करे, यहाँ तक कि कोरियर का ख़र्च भी स्वयं ही वहन करे। लेकिन, ऐसा होना वास्तव में भक्ति की शक्ति को दर्शाता है। मुझे भी भक्ति का यह मोती प्राप्त हुआ, मैं आल्हादित हूँ। इस प्रकाशन के लिए और इसे भक्तों को भेजने के लिए श्री ललित अग्रवाल भैया एवं गोविंद की गली परिवार को कोटिश: धन्यवाद, साधुवाद, आभार। जय श्रीकृष्णा।

दुखद समाचार ... संगीत जगत से ....मख़मली आवाज़ के पर्याय, ग़ज़लों के बादशाह स्वर्गीय श्री तलत महमूद साहब के इकलौते सुपुत्...
14/06/2023

दुखद समाचार ... संगीत जगत से ....
मख़मली आवाज़ के पर्याय, ग़ज़लों के बादशाह स्वर्गीय श्री तलत महमूद साहब के इकलौते सुपुत्र श्री ख़ालिद महमूद साहब आज जन्नतनशीं हो गए।श्री ख़ालिद अपने वालिद साहब अमर गायक तलत साहब के लिए जीवन भर समर्पित रहे। तलत साहब के संगीत, उनकी यादों, उनकी चीज़ों आदि को सहेजने में उन्होंने अपना पूरा जीवन लगा दिया। ऐसे दुर्लभ पितृभक्त का आज अपने पिता से मिलन हो गया ... भावपूर्ण श्रद्धांजलि ... नमन ...
#आलोक_बाजपेयी_कहिन

आज के समय के सबसे लोकप्रिय धार्मिक - आध्यात्मिक गुरुओं में अग्रणी प.पू. श्री पंडोखर सरकार जी महाराज आज स्टेट प्रेस क्लब,...
08/06/2023

आज के समय के सबसे लोकप्रिय धार्मिक - आध्यात्मिक गुरुओं में अग्रणी प.पू. श्री पंडोखर सरकार जी महाराज आज स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश के आमंत्रण पर "रूबरू" कार्यक्रम में भाग लेने पधारे। विचारोत्तेजक, ऊर्जा एवं बेबाक़ बातचीत से यादगार बने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के संचालन का अवसर मुझे मिला। पिछले बत्तीस वर्षों से अपनी दिव्य पराशक्तियों आमजन और ख़ासजन की परेशानियों को, बिना उनके बताए जानकर पहले से लिखे लिखाए पर्चे में समाधान बताकर उनकी आशाओं के केंद्र बने श्री पंडोखर धाम, दतिया के पीठाधीश्वर श्री पंडोखर सरकार ने सभी तरह के प्रश्नों के सहज भाव से लेकिन बेलौस अन्दाज़ में उत्तर दिए। श्री पंडोखर सरकार के पास पराशक्तियाँ आज के अनेक धूर्त बाबाओं से अधिक है और इस बात का भली भाँति परिचय उनसे बातचीत में हो जाता है। किसी प्रश्न के जवाब से वे कतराए नहीं, बल्कि हर उत्तर से अपने विशिष्ट व्यक्तित्व की छाप छोड़ी।
‘रूबरू’ कार्यक्रम के प्रारंभ में स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृतिकर्मी-पत्रकार आलोक वाजपेयी ने किया। स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश की ओर से अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल, संजीव आचार्य, हृदयेश दीक्षित, नवनीत शुक्ला, मांगीलाल चौहान, प्रवीण धानोतिया, बंशी लालवानी, मनोहर लिम्बोदिया, कीर्ति राणा ने श्री पंडोखर सरकार का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। अंगवस्त्र से उनका सम्मान वरिष्ठ पत्रकार रचना जौहरी, स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश की कोषाध्यक्ष सोनाली यादव एवं मीणा राणा शाह ने किया। कार्यक्रम के पश्चात स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश की ओर से अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल, संजीव आचार्य, हृदयेश दीक्षित, नवनीत शुक्ला ने श्री पंडोखर सरकार को स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया। रवि चावला एवं प्रणव चावला ने आज ही श्री पंडोखर सरकार के करकमलों से उद्घाटित न्यूज चैनल प्रापर्टी हेडलाइन की ओर से उन्हें हनुमानजी की प्रतिमा भेंट की। स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश के सचिव आकाश चौकसे ने आभार व्यक्त किया।

इंदौर के ऊर्जावान युवा महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव की अगुआई में आयोजित इंदौर गौरव उत्सव में सोलो बाँसुरी शो का अवसर मि...
31/05/2023

इंदौर के ऊर्जावान युवा महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव की अगुआई में आयोजित इंदौर गौरव उत्सव में सोलो बाँसुरी शो का अवसर मिला। देवी अहिल्या जी के पुण्य स्मरण से प्रारम्भ वादन में इंदौर के गौरव - भारत रत्न लता मंगेशकर जी एवं किशोर दा के गीतों को भी दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी आयु वर्ग के दर्शकों का ख़ूब प्यार मिला। इंदौर की पहचान ऐतिहासिक राजवाड़ा के परिक्षेत्र में बाँसुरी की स्वर लहरियों का प्रभाव द्विगुणित हो गया। जय महाकाल। जय माँ अहिल्या।

वसंत पंचमी एवं चौहत्तरवें गणतंत्र दिवस की अनंत शुभकामनाएँ ... जय हिन्द !! जय माँ सरस्वती ....
26/01/2023

वसंत पंचमी एवं चौहत्तरवें गणतंत्र दिवस की अनंत शुभकामनाएँ ... जय हिन्द
!! जय माँ सरस्वती ....

13/01/2023


प्रिय भाई समीर अपने पूज्य पिताजी लब्ध-प्रतिष्ठित कृषि वैज्ञानिक श्रद्धेय स्व. श्री एस. सी. व्यास जी की स्मृतियों को चिर स्थायी रखने के लिए बहुत स्तरीय, धुआँधार और खर्चीला क्रिकेट आयोजन प्रति वर्ष करते हैं। इस मेगा इवेंट का क्रिकेटप्रेमियों को इंतज़ार रहता है और महीनों से इस प्रतिष्ठित मुक़ाबले के लिए टीमें अपना सब कुछ झौंककर तैयारी करती हैं। इस वर्ष इस महामुक़ाबले के लिए गीत निर्माण और स्वर देने का मौक़ा आपके इस मित्र को मिला है। समीर भाई परदे के पीछे के व्यक्ति हैं। इस टूर्नामेंट में भी सब कुछ स्वयं करने के बाद भी पोस्टर से अपना नाम तक नदारद रखा। मैंने अपन लोगों को देखने में और मज़ा आए, इसलिए भाई का फ़ोटो पोस्टर के साइड में अपनी तरफ़ से लगाया है।
आज के युग में अपने माता-पिता के लिए इस तरह समर्पित संतानें बहुत दुर्लभ हो गयीं हैं। प्रिय समीर भाई को इस नेक, सराहनीय और अनुकरणीय कार्य के लिए ख़ूब ख़ूब शुभकामनाएँ ... बधाइयाँ और साधुवाद। माता -पिता की भक्ति से ही श्रीगणेश जी प्रथम पूज्य देवता बने थे। ALL THE BEST BRO ....

नोट: सभी साथीगण इस गीत को ईयर फ़ोन या बड़े स्पीकर पर सुन लेंगे तो एक्चुअल स्टेडियम वाली फ़ील प्राप्त कर सकेंगे, क्योंकि ये गीत स्टेडियम को ध्यान में रखकर ही मिक्स -मास्टर किया गया है। धन्यवाद।

वरिष्ठ पत्रकार स्व. महेंद्र बाफ़ना भाईसाहब को स्वरांजलि ....स्टेट प्रेस क्लब के बहुत भावपूर्ण आयोजन में ... ऐतिहासिक गां...
18/12/2022

वरिष्ठ पत्रकार स्व. महेंद्र बाफ़ना भाईसाहब को स्वरांजलि ....स्टेट प्रेस क्लब के बहुत भावपूर्ण आयोजन में ... ऐतिहासिक गांधी हॉल परिसर में. श्री राजेश मिश्रा 'गुड्डू' भैया के शानदार संगीत संयोजन में, गुणी कलाकार श्री अन्नु शर्मा भाईसाहब के साथ।

हमें आप पर गर्व है आदरणीय विकास दवे Vikas Dave भाईसाहब ... किसी साहित्यिक संस्था प्रमुख के अच्छे कार्यों पर केंद्रित सम्...
05/12/2022

हमें आप पर गर्व है आदरणीय विकास दवे Vikas Dave भाईसाहब ... किसी साहित्यिक संस्था प्रमुख के अच्छे कार्यों पर केंद्रित सम्पादकीय वास्तव में बहुत विलक्षण है. नई दुनिया को भी साधुवाद। डॉ विकास दवे

शहर के कला एवं शिक्षा जगत की अपूरणीय क्षति  ... बहुविध सृजनधर्मी, कला पारखी, निष्णात शिक्षक, बहुत नेक इंसान और भरोसेमंद ...
24/11/2022

शहर के कला एवं शिक्षा जगत की अपूरणीय क्षति ... बहुविध सृजनधर्मी, कला पारखी, निष्णात शिक्षक, बहुत नेक इंसान और भरोसेमंद मित्र हम सबकी आदरणीय भाभीसाहिबा प्रोफेसर डॉ. श्रीमती दीपा तनवीर जी को स्वर्गवास हो गया है. आपने बहुत बहादुरी से कैंसर जैसी बीमारी से लम्बी लड़ाई लड़ी और उनके पतिदेव ख्यातनाम फ़ोटोग्राफ़र श्री तनवीर फ़ारूक़ी भाई ने अपने जीवन की धुरी उन्हें ही बनाकर, सारी प्राथमिकताएँ बदलकर दीपाजी का कठिन समय में हर पल साथ दिया, खूब केयर की, हर संभव तरीके से उनकी प्रसन्नता का ध्यान रखकर बेमिसाल प्रेमी -पति होने का आदर्श प्रस्तुत किया। आदरणीय श्रीमती दीपा तनवीर भाभीसाहब को कोटिशः नमन ... भावपूर्ण श्रद्धांजलि ... परमपिता उन्हें जन्नत में स्थान दें. फ़ारूक़ी परिवार और बंसोड़ परिवार को धैर्य और संबल मिले ऐसी प्रार्थना है ... 🙏🙏🙏🙏🙏

बहुत आला दर्जे के हारमोनियम वादक, सोलो इंस्ट्रूमेंटलिस्ट, गायक -कीर्तनकार एवं महाकाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलौजी के निदेश...
22/11/2022

बहुत आला दर्जे के हारमोनियम वादक, सोलो इंस्ट्रूमेंटलिस्ट, गायक -कीर्तनकार एवं महाकाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलौजी के निदेशक डॉक्टर विवेक बंसोड साहब का आज प्रातः तीव्र हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया. संगीत जगत के लिए ये बहुत बड़ा आघात और अपूरणीय क्षति है. वे मटेरियल इंजीनियरिंग में पीएचडी के साथ डॉक्टर अव साइंस जैसी उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद लोकप्रिय शिक्षाशास्त्री भी थे एवं प्लेसमेट सेल के निदेशक के रूप में भी उन्होंने सैकड़ों विद्यार्थियों का करियर सँवारने में मदद की। परिवारजनों पर इस आकस्मिक वज्रपात की पीड़ा और भी घनी हो जाती है, क्योंकि मात्र चार दिन बाद उनकी बिटिया का विवाह समारोह नियत है।
#विवेक_बंसोड साहब विगत अरसे में हर शास्त्रीय -उपशास्त्रीय संगीत आयोजन का अभिन्न हिस्सा बन गए थे। किसी बड़े कलाकार के साथ हारमोनियम संगत के लिए सबसे पहले याद किए जाते थे। उज्जैन में रहने के बाद भी उनका इंदौर इतना आना जाना और हर आयोजन में हिस्सेदारी इंदौर वालों को भी वे अपने स्थानीय कलाकार ही लगते थे। उच्च गुणवत्ता के हारमोनियम वादन के साथ उनकी लय में डूबकर वादन की शैली, हाथों का संचालन एवं भाव भंगिमा भी दर्शकों को प्रिय लगती थी। वे हारमोनियम वाद्य यंत्र के अच्छे संग्राहक और शोधार्थी भी थे एवं हारमोनियम को श्रुतियों तक एक्यूरेट बजाने वाले वाद्य यंत्र उनके संग्रह में थे।
आदरणीय विवेक दादा की जीवंत उपस्थिति की कमी सदैव संगीत जगत को सालती रहेगी। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थाना है कि वे विवेक दादा को माँ सरस्वती के निकट स्थान दें एवं परिवार को इस अकल्पनीय गहन दुःख से उबरने की शक्ति भी। जय महाकाल। सादर नमन ... आप तो बड़े सुक़ून और आनंद के साथ हर राग बजाते थे विवेक दादा, ... भैरवी में इतनी जल्दीबाज़ी क्यों की .... ? श्रीचरणों में प्रणाम। भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
#आलोक_बाजपेयी_कहिन

देश के सबसे प्रमुख समाचार पत्र समूहों में सम्मिलित बेबाक तेवरों वाले राजस्थान पत्रिका समाचार पत्र समूह के इंदौर संस्करण ...
30/09/2022

देश के सबसे प्रमुख समाचार पत्र समूहों में सम्मिलित बेबाक तेवरों वाले राजस्थान पत्रिका समाचार पत्र समूह के इंदौर संस्करण - पत्रिका, इंदौर के पन्द्रहवें स्थापना दिवस पर आज विशेष संग्रहणीय संस्करण प्रकाशित किया गया है। इसके पृष्ठ 20 पर इंदौर के कला जगत के विस्तार और योगदान की रिपोर्ट्स हैं, जिसमें बांसुरी वादक - गायक बतौर आपके मित्र को भी याद किया उन्होंने। आभार। बहुत बहुत शुभकामनायें ... हिन्दी और खरी पत्रकारिता की पताका यूँ ही फहराता रहे पत्रिका अख़बार।खूब खूब बधाई ...अशेष स्वस्ति कामनाएं ...
आज के अंक की लिंक नीचे है ....
https://epaper.patrika.com/Home/ArticleView?eid=85&edate=30/09/2022&pgid=491386

- सादर आमंत्रण - आज शाम का - रेवा रिसोर्ट एवं 6PM समाचार पत्र समूह द्वारा प्रस्तुतश्रीगणेश को समर्पित संगीत संध्या आज अभ...
06/09/2022

- सादर आमंत्रण - आज शाम का -
रेवा रिसोर्ट एवं 6PM समाचार पत्र समूह द्वारा प्रस्तुत
श्रीगणेश को समर्पित संगीत संध्या आज अभिनव कला समाज सभागार में शाम 6.55 से

गणपति बप्पा के विविध रंगी भजनों, स्तुतियों और फ़िल्मी गीतों की एक मिली -जुली संगीत संध्या आज बुधवार, सात सितम्बर 2022 को शाम 6.55 बजे से अभिनव कला समाज में आयोजित की गई है। "मंगलमूर्ति मोरया" शीर्षक की इस संगीत संध्या में श्री गणेश आराधना करेंगे गायक एवं बाँसुरी वादक आलोक बाजपेयी, सूत्र संचालन सम्भालेंगी अग्रणी एंकर श्रीमती सुगंधा बेहरे जबकि अतिथि कलाकार होंगी युवा शास्त्रीय गायिका डॉ. शिल्पा मसूरकर। कार्यक्रम के अतिथि खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित श्री अशोक भट्ट जी महाराज, वरिष्ठ उद्योगपति श्री संजय लुणावत एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री मुकेश उपाध्याय होंगे। रेवा रिसोर्ट एवं संजय लुनावत समूह के सहभाग से अभिनव कला समाज एवं अभ्युदय बहुविध सांस्कृतिक संस्थान द्वारा आयोजित ये संगीत संध्या नि:शुल्क है तथा सभी संगीतप्रेमी इसमें सादर आमंत्रित हैं. धन्यवाद।
आग्रह -
प्रवीण खारीवाल (अध्यक्ष- अभिनव कला समाज)
संजीव आचार्य ( प्रधानमंत्री - अभिनव कला समाज)
नवनीत शुक्ला ( कार्यक्रम संयोजक)

विश्व संगीत दिवस की आप सभी को बधाई हो  .... साहित्य आकाश के कुछ नक्षत्रों की रचनाओं को संगीतबद्ध कर गाने का एक छोटा सा प...
21/06/2022

विश्व संगीत दिवस की आप सभी को बधाई हो .... साहित्य आकाश के कुछ नक्षत्रों की रचनाओं को संगीतबद्ध कर गाने का एक छोटा सा प्रयास मैं करने की कोशिश कर रहा हूँ जो कवियों के शब्दों की ताक़त से सभी को पसंद आ रहा है. इसी का उल्लेख आज इंदौर के प्रमुख समाचार पत्र नईदुनिया ने विश्व संगीत दिवस की रिपोर्ट में सचित्र किया। सबसे ख़ास बात ये हैं कि मेरे साथ श्री सुनील मसूरकर साहब के योगदान का उल्लेख और चित्र है जो इंदौर के सबसे बड़े संगीत गुरु और गायकों में अग्रणी है आज.
रिपोर्ट है इंदौर के सबसे गुणी और संवेदनशील कला संवाददाताओं में शामिल प्रिय अनुज हर्षलसिंह राठौड़ की. उनसे मेरे समेत पूरी कला बिरादरी को इतना प्रेम है कि धन्यवाद बड़ा औपचारिक सा लगेगा, इसलिए रहने देते हैं. लव यू ब्रो ... धन्यवाद नईदुनिया।

बहुत बहुत धन्यवाद वेबदुनिया डॉट कॉम  .... देश का सबसे पहला हिंदी पोर्टल
19/04/2022

बहुत बहुत धन्यवाद वेबदुनिया डॉट कॉम .... देश का सबसे पहला हिंदी पोर्टल

इसमें वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल ने जहां संवाद और रोचक तथ्यों से शैलेन्द्र के जीवन के विभिन्न पहलू दिखाए, वहीं उनके...

यदि आज शाम समय हो तो अवश्य पधारें  .... हमें सुनें लाइव, उन गीतों को गाते जो भारतीय फिल्म संगीत के सबसे ख़ास गीतों में शा...
13/04/2022

यदि आज शाम समय हो तो अवश्य पधारें .... हमें सुनें लाइव, उन गीतों को गाते जो भारतीय फिल्म संगीत के सबसे ख़ास गीतों में शामिल हैं. आज यानी 14 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से रवींद्र नाट्यगृह इंदौर।

हम सबके प्रिय सहज सेवाभावी पारुलकर दादा को विनम्र श्रद्धांजलि🙏🏻🙏🏻 😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭हम सब के आदरणीय, अत्यंत सरल हृदय, प्रीतमला...
20/02/2022

हम सबके प्रिय सहज सेवाभावी पारुलकर दादा को विनम्र श्रद्धांजलि🙏🏻🙏🏻 😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭
हम सब के आदरणीय, अत्यंत सरल हृदय, प्रीतमलाल दुआ परिसर की जीवंत शख्सियत श्री पारूलकर साहब के दुखद निधन का समाचार अत्यंत पीड़ा दायक है.. उनकी अथक सेवा अविस्मरणीय है.. आप सदैव हमारे दिलों में बसे रहेंगे ....
भावपूर्ण अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, उनके श्री चरणों में सादर नमन🙏🙏🙏💐💐💐🙏🙏🙏
अंतिम दर्शनों हेतु तुरंत रामबाग मुक्तिधाम पधारें ....

सहस्त्राब्दी की आवाज़ भारत रत्न लता दीदी को मेरी शाब्दिक श्रद्धाजंलि  ... समयगति समाचार पत्र के मुख पृष्ठ पर  ... धन्यवाद...
07/02/2022

सहस्त्राब्दी की आवाज़ भारत रत्न लता दीदी को मेरी शाब्दिक श्रद्धाजंलि ... समयगति समाचार पत्र के मुख पृष्ठ पर ... धन्यवाद आदरणीय विद्यापति उपाध्याय भाईसाहब.

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे, सुगन्धिं पुष्टिवर्धनं।उर्वारुकमिव बन्धनान, मृत्योर्मुक्षीय मामृतात। ॐ त्र्यम्बकं यजामहे, सुगन्धिं प...
05/02/2022

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे, सुगन्धिं पुष्टिवर्धनं।
उर्वारुकमिव बन्धनान, मृत्योर्मुक्षीय मामृतात।

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे, सुगन्धिं पुष्टिवर्धनं।
उर्वारुकमिव बन्धनान, मृत्योर्मुक्षीय मामृतात।

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे, सुगन्धिं पुष्टिवर्धनं।
उर्वारुकमिव बन्धनान, मृत्योर्मुक्षीय मामृतात।

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे, सुगन्धिं पुष्टिवर्धनं।
उर्वारुकमिव बन्धनान, मृत्योर्मुक्षीय मामृतात।

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे, सुगन्धिं पुष्टिवर्धनं।
उर्वारुकमिव बन्धनान, मृत्योर्मुक्षीय मामृतात।

Address

Indore

Telephone

+919826015554

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aalok Bajpai II posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category