Goonj: A daily newspaper by the students of India

Goonj: A daily newspaper by the students of India it's a newspaper by students studying across the india. it's a media literacy project of India Media
(3)

Life is a Game...
15/04/2024

Life is a Game...

यदि एमपी स्टूडेंट होता तो परीक्षा में ग्रेड में पास होता!*टेस्ट बताता है कि स्थिर सरकारे वाले राज्यों की तुलना में अस्थि...
11/04/2024

यदि एमपी स्टूडेंट होता तो परीक्षा में ग्रेड में पास होता!*
टेस्ट बताता है कि स्थिर सरकारे वाले राज्यों की तुलना में अस्थिर सरकारे वाले राज्यों ने ज्यादा प्रगति की है।

माइक्रोसॉफ्ट के एआई टूल चैट जीपीटी का विश्लेषण परीक्षा परिणामों के समय में माइक्रोसॉफ्ट के...

पहला चुनाव लड़ रही इस लड़की के नाम बने हैं सोशल मीडिया पर ढ़ेरों एकाउंट    Iqra Munawwar Hasan
09/04/2024

पहला चुनाव लड़ रही इस लड़की के नाम बने हैं सोशल मीडिया पर ढ़ेरों एकाउंट
Iqra Munawwar Hasan

कैराना से चुनाव लड़ रही हैं इकरा चौधरी Follow the reporter पहली बार लोक सभा...

03/04/2024

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों की एबीवीपी के बारे में राय कि भाई साहब का फोन आता है तो वह धरना खत्म कर देते हैं..!!
#एबीवीपी #बनारस #काशी

कुत्तों को वोट देने का अधिकार नहीं है नहीं तो इसको देखकर नेता फूट-फूट कर रो रहे होते?  कल   मैच के दौरान मैदान में भटक क...
27/03/2024

कुत्तों को वोट देने का अधिकार नहीं है नहीं तो इसको देखकर नेता फूट-फूट कर रो रहे होते? कल मैच के दौरान मैदान में भटक कर आ गए कुत्ते के साथ जो कुछ व्यवहार किया गया यही हमारा माइंड सेट है कुत्तों के प्रति और यही कारण है डॉग बाइट का भी.. डॉग बाइट की शिकायत लेकर आने वाले लोगों को यह वीडियो जरूर दिखाया जाना चाहिए..!! अपने आप को संवेदनशीलता का पापा बताने वाले किसी भी नेता का बयान अब तक इस पर नहीं आया है जबकि यह वीडियो अब दुनिया भर में एनिमल क्रुएलिटी की निशानी बनकर चल रहा है और भारत का नाम रोशन कर रहा है..!!!

एबीवीपी से इस बार भी नहीं सुलझी जेएनयू की गुत्थीछात्र संघ के चारों पदों पर वाम दल जीते  #जेएनयू
25/03/2024

एबीवीपी से इस बार भी नहीं सुलझी जेएनयू की गुत्थी
छात्र संघ के चारों पदों पर वाम दल जीते
#जेएनयू

जेएनयू छात्र संघ चारों पदों पर वामदल जीते, जेएनयू में 27 साल बाद दलित अध्यक्ष...

22/03/2024

सरकार ने रॉटविलर सहित कई कुत्तों को प्रतिबंधित कर दिया है। बताना चाहूंगा कि भारतीय सेना ने कश्मीर में रॉटविलर तैनात किए ...
14/03/2024

सरकार ने रॉटविलर सहित कई कुत्तों को प्रतिबंधित कर दिया है। बताना चाहूंगा कि भारतीय सेना ने कश्मीर में रॉटविलर तैनात किए थे। रॉटविलर को भीड़ पर काबू करने के लिए प्रशिक्षित किया गया था ताकि भीड़ पर बिना हिंसा किये काबू किया जा सके। इनमें से एक का नाम ट्रैक्टर था। भीड़, हम क्या चाहे आजादी के नारे लगाती थी और वह कुत्ता इतना ट्रेंड था कि जब आजादी शब्द सुनता था तो ही खड़ा होकर भौंकने लगता था। ट्रैक्टर नाम का यह रॉटविलर बुरहान वानी एनकाउंटर में भी शामिल था। बुरहान वानी कश्मीर में आतंकियों का पोस्टर बॉय था और उसके मारे जाने के बाद कश्मीर में लंबे समय तक पथराव की घटनाएं हुई थीं।
सेना अपने इन डॉग सैनिक के बारे में कहती है कि जब देश सोता है तो उन्हें पता होता है कि हम जाग रहे हैं और जब हम झपकी लेते हैं तो हमे पता होता है कि ये जाग रहे हैं।
सरकार यह तो बताओ कि सेना के लिए ट्रैक्टर जैसा रॉटविलर कहां से लाओगे?
मल्हार नाम का एक रॉटविलर मुंबई की सड़कों पर बिना लीश के घूमता है, क्योंकि उसे सही तरीके से पाला गया है।
कुत्तों को लेकर सरकार के यह विचार एक आसमानी किताब से मेल खाते हैं। दुर्भाग्य की बात है कि सनातनी होने का दावा करने वाले कुछ लोग भी इस आसमानी सोच को समर्थन दे रहे हैं।
देश के अधिकांश लोगों को बच्चे पालते नहीं आता फिर भी वो बच्चे पैदा कर रहे हैं, इसी तरह बहुत से लोगों को कुत्ता पालते नहीं आता लेकिन वे स्टेटस के चक्कर में इस तरह के बड़े ब्रीड डॉग को ले आते हैं और फिर हादसे होते हैं। क्या इसके लिए कुत्ता जिम्मेदार होता है? नार्वे में कुत्ते को आधे घंटे भी बांधकर नहीं रखा जा सकता। यह एनिमल क्रुएलिटी में आता है। क्या आपके पास एनिमल्स को क्रुएलिटी से बचने का कोई मेकैनिज्म है? जिस दिन आप इस मेकैनिज्म को खड़ा कर लेंगे उसे दिन आपके लिए डॉग बाइट भी कोई समस्या नहीं बचेगी।

बताना चाहूंगा कि कई देशों में इस तरह की ब्रीड को पालने की अनुमति है लेकिन उसके लिए वाहनों की तरह थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेना पड़ता है। सरकार को भी यही व्यवस्था करनी चाहिए कि यदि आप इन ब्रीड्स को लेते हैं तो आपको थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कराना पड़ेगा जिसमें कि आपका कुत्ते द्वारा संभावित रूप से किसी व्यक्ति को की गई क्षति की पूर्ति इंश्योरेंस कंपनी करेगी। व्यवसाय बढ़ाने और 5 ट्रिलियन की इकोनॉमी की बात करने वाली सरकार इस तरह से इंश्योरेंस कंपनियों का बिजनेस बढ़ा सकती थी लेकिन करें तो क्या करें... प्रतिभाशाली लोग चापलूसी नहीं करते और चापलूस प्रतिभाशाली नहीं होते...!!!

चुनावी चंदे पर सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर से ज्यादा उछलें ना क्योंकि ऑर्डर में कहा गया है कि एसबीआई के पास जितनी जानकारी उपल...
11/03/2024

चुनावी चंदे पर सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर से ज्यादा उछलें ना क्योंकि ऑर्डर में कहा गया है कि एसबीआई के पास जितनी जानकारी उपलब्ध है, वह उतनी जानकारी इलेक्शन कमीशन को दे दे और इलेक्शन कमीशन बाद में उस जानकारी का मिलान करके कोर्ट को दे देगा और अपलोड कर देगा। लगभग 50000 एंट्री को चेक करने के लिए जितने मेकैनिज्म की जरूरत होती है क्या वह इसी के पास है? कुल मिलाकर अभी एक्सटेंशन की एक डिमांड इसी की तरफ से भी आना बाकी है..!! देखना कहीं चुनावी चंदा भी महाराष्ट्र की शिवसेना की लड़ाई ना बन जाए.. जिसमें एक आदमी को पांच रसगुल्ले और दूसरे आदमी को मिठाई की पूरी दुकान सौंप दी गई थी..!!!

हेटर्स डॉग बाइट को रोकने के लिए कुत्तों को एक बंद कैंपस में रखने कि सलाह दे रहे हैं यही सलाह उन्हें बढ़ते हुए रेप रोकने ...
11/03/2024

हेटर्स डॉग बाइट को रोकने के लिए कुत्तों को एक बंद कैंपस में रखने कि सलाह दे रहे हैं यही सलाह उन्हें बढ़ते हुए रेप रोकने के लिए भी देना चाहिए.. वीडियो और इसका डिस्क्रिप्शन जरूर पढ़िए..!!

एक साल में जितनी बेटियों को बेटे की चाह में इंसान ने गर्भ में मार देता है उतने बच्चों को तो कुत्तों ने 1000 साल में भी न.....

उसे पिंजरे से बाहर जाना है लेकिन आपको उसे अपने बच्चों को दिखाना है आपके बच्चों की खुशी में आपने उसकी जिंदगी जहन्नुम कर द...
09/03/2024

उसे पिंजरे से बाहर जाना है लेकिन आपको उसे अपने बच्चों को दिखाना है आपके बच्चों की खुशी में आपने उसकी जिंदगी जहन्नुम कर दी है..

इंदौर के चिड़ियाघर का यह भालू इसी तरह से पिंजरे के बाहर आने की कोशिश करता रहता है वह जानता है कि इतनी लंबी चलांग नही.....

साल में तीन बार होगी सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट की परीक्षा
08/03/2024

साल में तीन बार होगी सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट की परीक्षा

CA इंस्टिट्यूट ने अधिकारिक रूप से अब तक कुछ नहीं कहा, लेकिन जिम्मेदार पदाधिकारी ने...

06/03/2024

हम तुम्हारे लिए लड़ेंगे अंकिता...
ऋषिकेश में भाजपा नेता के रिसोर्ट में मारी गई 18 साल अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर ऋषिकेश के लोग सड़कों पर हैं। इस गीत के माध्यम से वे कह रहे हैं कि सामने मंत्री हो या संत्री लेकिन हम तुम्हारे लिए लड़ेंगे अंकिता

03/03/2024

The Goonj

02/03/2024

अगर बाज की तरह उड़ना है तो तितलियों का साथ छोड़ दो..!!
गजब का attitude है..!!!

कुछ नाम ऐसे होते हैं जिन्हें सही वो भी नहीं लिख पाते जिनके वो नाम दिए गए होते हैं। ऐसा ही एक नाम है जाह्नवी। ये गंगा नदी...
01/03/2024

कुछ नाम ऐसे होते हैं जिन्हें सही वो भी नहीं लिख पाते जिनके वो नाम दिए गए होते हैं। ऐसा ही एक नाम है जाह्नवी। ये गंगा नदी का पर्यायवाची है। ज्यादातर जाह्नवियां अपने नाम को सरलीकृत कर जानवी हो चुकी हैं और यदि कुछ ने हिम्मत दिखाई तो भी वे जान्हवी बन कर रह गईं। ऐसा नहीं है की धरती पर कोई जाह्नवी है लेकिन ये बहुत ज्यादा गलत समझा और लिखा गया शब्द है। वैसे इस बात का ज्ञान मुझे इस "जान्हवी" से हुआ है..जब मैंने इनका इंस्टाग्राम जाह्नवी नाम से खोजने की कोशिश की..!!

जिस विधायक ने भाजपा नेता पर हमला किया और   कार्यकर्ताओं को जीप से कुचला उसे बीजेडी ने अपनी पार्टी से निकाला और भाजपा ने ...
01/03/2024

जिस विधायक ने भाजपा नेता पर हमला किया और कार्यकर्ताओं को जीप से कुचला उसे बीजेडी ने अपनी पार्टी से निकाला और भाजपा ने अपनी पार्टी में लिया..
#भाजपा

बीजेडी ने भाजपा नेता पर हमला करने के आरोप में निकाला था पार्टी से यदि...

28/02/2024

जनहित में जारी
किसी की वेबसाइट पर अश्लील विज्ञापन दिखने की शिकायत करने से पहले सावधान रहें क्योंकि गूगल ऐडसेंस अप्रूव्ड वेबसाइट्स पर आपको उसी विषय से संबंधित विज्ञापन दिखेंगे जो किआप सामान्य रूप से गूगल में सर्च करते हैं.. यदि आप पॉर्न सर्च करते हैं तो आपको धार्मिक वेबसाइट पर भी गूगल पोर्न ऐड ही दिखाएगा... इसलिए मेरी वेबसाइट पर घटिया ऐड दिखने की शिकायत मुझसे ना करें अपनी मानसिकता और आदत से करें..!!
आज्ञा से..

क्या यह पढ़ने के बाद भी आप महिंद्रा की थार और स्कॉर्पियो खरीदना चाहेंगेहमारे whatsapp चैनल को फॉलो करें https://whatsapp...
27/02/2024

क्या यह पढ़ने के बाद भी आप महिंद्रा की थार और स्कॉर्पियो खरीदना चाहेंगे
हमारे whatsapp चैनल को फॉलो करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFkrKSChq6IcEpByx23
Follow our YouTube channel
https://youtube.com/?si=kl3yC0hbLMDZGxVz

ध्रुव जुरेल को लेकर निशाने पर आए महिन्द्रा तो हुआ खुलासा मामला 2021 का, कांफ्रेंस...

आईएएस सोनल गोयल ने शेयर की अपनी यूपीएससी की मार्क शीट, आप ले सकते हैं प्रेरणा
26/02/2024

आईएएस सोनल गोयल ने शेयर की अपनी यूपीएससी की मार्क शीट, आप ले सकते हैं प्रेरणा

सोशल मीडिया सक्रिय तथा बहुत से सिविल सेवा की तैयारी करने वाले युवाओं द्व्रारा फॉलो...

वैक्सीन से हार्ट अटैक के आरोपी के बीच शोध में सामने आया कोविड वैक्सीन से कुछ लोगो की ह्रदय की मांसपेशियों में सूजन हुई
25/02/2024

वैक्सीन से हार्ट अटैक के आरोपी के बीच शोध में सामने आया कोविड वैक्सीन से कुछ लोगो की ह्रदय की मांसपेशियों में सूजन हुई

एस्ट्रा जेनेका और फाइजर के वैक्सीन में ज्यादा समस्याएं 10 दस करोड़ लोगों के डाटा...

हिजबुल्लाह के इलाके में जाता इजराइल का f- 35 लड़ाकू विमान
22/02/2024

हिजबुल्लाह के इलाके में जाता इजराइल का f- 35 लड़ाकू विमान

इलोन मस्क के एक्स (ट्विटर) ने मोदी की मुश्किल बढाई, कहा सरकार ने बंद कराए बहुत सारे अकाउंट और पोस्ट हटवाई
22/02/2024

इलोन मस्क के एक्स (ट्विटर) ने मोदी की मुश्किल बढाई, कहा सरकार ने बंद कराए बहुत सारे अकाउंट और पोस्ट हटवाई

किसान आंदोलन के दौरान कुछ किसान नेताओं के एक अकाउंट बंद किए जाने के बाद में आज एक्स के आधिकारिक प्लेटफार्म से स्पष.....

जोसेफ स्टालिन ने कहा था ... ओह सॉरी अनिल मसीह ने कहा है  जो वोट देते हैं वो चुनाव का निर्णय नहीं करते बल्कि जो वोट गिनते...
21/02/2024

जोसेफ स्टालिन ने कहा था ... ओह सॉरी अनिल मसीह ने कहा है जो वोट देते हैं वो चुनाव का निर्णय नहीं करते बल्कि जो वोट गिनते हैं वह चुनाव का निर्णय करते हैं..!!

उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घोषणा की है कि जिन भी लोगों ने अंगदान किए होंगे उनका अंतिम संस्कार  ओडिशा सरकार राज...
19/02/2024

उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घोषणा की है कि जिन भी लोगों ने अंगदान किए होंगे उनका अंतिम संस्कार ओडिशा सरकार राजकीय सम्मान के साथ करेगी।

जय शिवाजी जय भवानी #शिवाजी
19/02/2024

जय शिवाजी जय भवानी
#शिवाजी

परमवीर चक्र से सम्मानित स्वर्गीय कैप्टन विक्रम बत्रा की माता जी कमलकांत बत्रा का निधन.. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में...
15/02/2024

परमवीर चक्र से सम्मानित स्वर्गीय कैप्टन विक्रम बत्रा की माता जी कमलकांत बत्रा का निधन.. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें.. ॐ शांति...🙏

जानिए मोबाइल चोरी हो जाने पर आपके कानूनी अधिकार और समाधान #मोबाइल
13/02/2024

जानिए मोबाइल चोरी हो जाने पर आपके कानूनी अधिकार और समाधान
#मोबाइल

अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया हो और पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है...

जब Sweden और Denmark के बीच फुटबाल मैच होता है तो संक्षेप में टीम के नाम लिखे जाते हैं तो बनता है Swe - Denइतना ही नहीं ...
11/02/2024

जब Sweden और Denmark के बीच फुटबाल मैच होता है तो संक्षेप में टीम के नाम लिखे जाते हैं तो बनता है Swe - Den
इतना ही नहीं दोनों देशों के नाम में से बचे हुए शब्दों को लिखा जाए तो बनता है Den-Mark
है ना अमेजिंग !!!

वो 61 देश जहां भारतीय पासपोर्ट होने पर यात्रा के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ती
07/02/2024

वो 61 देश जहां भारतीय पासपोर्ट होने पर यात्रा के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ती

भारतीय पासपोर्ट की वैल्यू दुनिया में बढ़ती जा रही है इसका प्रमाण है कि भारतीय...

Address

23 Dhananjai Nagar
Indore
452016

Opening Hours

Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+919753170007

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Goonj: A daily newspaper by the students of India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Goonj: A daily newspaper by the students of India:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Indore

Show All