Sindhu Sabha Times News

Sindhu Sabha Times News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Sindhu Sabha Times News, Media/News Company, Indore.

सिंधु सभा टाइम्स न्यूज़भगवान झूलेलाल जी के चालीहा महोत्सव पर्व की समाप्ति पर विश्व के सभी धर्म प्रेमी जनता को चालिहा पर्...
23/08/2022

सिंधु सभा टाइम्स न्यूज़
भगवान झूलेलाल जी के
चालीहा महोत्सव पर्व की समाप्ति पर विश्व के सभी धर्म प्रेमी जनता को चालिहा पर्व धूम धाम के साथ मनाने पर सिंधु सभा टाइम्स के प्रधान संपादक इंदौर के सबसे बड़े झूलेलाल मंदिर क्रांति कृपलानी नगर के के संस्थापक राजेंद्र सचदेव मुंबई ब्यूरो चीफ रोहित एम भाग नारी संपादक अशोक सचदेव प्रबंध संपादक रवि सचदेव संयुक्त संपादक सुनील सचदेव सह प्रबंध संपादक आनंद सह संपादक द्रोपदी रिझवानी सह संपादक नानक चेलानी सचदेव संभागीय सिंधी समाज के अध्यक्ष श्यामलाल धनवानी सिंधु सभा टाइम्स के उज्जैन ब्यूरो चीफ तुषार जयसिंघानी क्रांति कृपलानी नगर जय जगत गृह निर्माण सहकारी समिति के झूलेलाल मंदिर क्रांति कृपलानी नगर के प्रमुख अशोक खथुरिया ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं

सिंधु सभा टाइम्स न्यूज़राजेंद्र सचदेव रोहित एम भाग नारी द्वारासिंधी समाज का पवित्र पावन पर्व थदड़ी पर्व पर सिंधी समाज को...
17/08/2022

सिंधु सभा टाइम्स न्यूज़
राजेंद्र सचदेव रोहित एम भाग नारी द्वारा
सिंधी समाज का पवित्र पावन पर्व थदड़ी पर्व पर सिंधी समाज को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं
सिंधी समाज का थदड़ी पर्व परंपरागत रूप से भक्ति भाव के साथ 18 अगस्त 2022को मनाया जा रहा है शीतला सप्तमी के समान यह पर्व माता की आराधना में सिंधी समाज द्वारा मनाया जाता है हर समाज धर्म जाति के परवा होते हैं सिंधी समाज का यह विशेष पर्व है थदड़ी पर्व उत्साह और उमंग के साथ खुशियों के साथ इस पर्व को रक्षाबंधन के आठवें दिन प्रतिवर्ष मनाया जाता है इस पर्व पर समूचा सिद्धि समाज 1 दिन पूर्व बना हुआ ठंडा खाना परिवार सहित ग्रहण करता है भक्ति भाव और माता की आराधना करते हुए उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करता है यह मान्यता है कि आज से 11 हजार वर्ष पूर्व मोहनजोदड़ो की खुदाई में माता शीतला माता देवी जी प्रतिमा निकली थी उन्हीं की आराधना में यह पर्व सिंधी समाज मनाता है शीतला माता की आराधना करते हुए 1 दिन पूर्व घर की महिलाएं माताएं बहने दूसरे दिन ठंडे भोजन को ग्रहण करने के लिए कुपड़ गच को की सुखी तली हुई सब्जियां करेला भिंडी रायता दही बड़े मक्खन बड़े आदि बनाए जाते हैं आटे में शक्कर की चासनी खोलकर आटा गूंद कर कुपर बनाए जाते हैं रात्रि को भोजन तैयार किया जाता है और उसके बाद चूल्हे पर जल छिड़क कर हाथ जोड़कर पूजा की जाती है और चूल्हे को ठंडा किया जाता है दूसरे दिन माता की पूजा करके संपूर्ण परिवार उस ठंडे भोजन को ग्रहण करता है शीतला माता की आराधना करता है बड़ों से आशीर्वाद लिया जाता है शीतला माता से घर परिवार देश प्रदेश दुनिया की खुशहाली की प्रार्थना की जाती है
सिंधु सभा टाइम्स के प्रधान संपादक राजेंद्र सचदेव संपादक अशोक सचदेव मुंबई ब्यूरो चीफ रोहित एम भागनारी द्वारा समस्त देशवासियों को थदड़ी पर्व की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी है

सिंधु सभा टाइम्स न्यूज़राजेंद्र सचदेव द्वाराविभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर इंदौर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गएअन्नपूर्ण...
15/08/2022

सिंधु सभा टाइम्स न्यूज़
राजेंद्र सचदेव द्वारा
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर इंदौर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए
अन्नपूर्णा क्षेत्र के गोपुर चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया
इंदौर
14 अगस्त 1947 को हमारे देश का विभाजन किया गया था उस समय विभाजन विभीषिका के रूप में सामने आया था उक्त विभीषिका की जानकारी देने के लिए उस समय विभाजन विभीषिका में शहीद हुए व्यक्तियों को नमन करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी द्वारा प्रतिवर्ष विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने की घोषणा पिछले वर्ष प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी द्वारा की गई थी उसी संदर्भ में कल 14 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी इंदौर द्वारा विभिन्न स्थानों पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया अन्नपूर्णा क्षेत्र के गोपुर चौराहे पर स्थित वीर दुर्गादास प्रतिमा स्थल पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में प्रारंभ में दीप प्रज्वलित कर विभाजन विभीषिका में शहीद हुए व्यक्तियों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई कार्यक्रम मैं प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मधु वर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री ईश्वर दास जी हिंदुजा लोकतंत्र सेनानी राजेंद्र सचदेव पार्षद श्री अभिषेक बबलू शर्मा निर्भय सिंह पटेल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री युवराज दुबे पूर्व पार्षद श्रीमती स्वाति शर्मा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अशोक खथुरिया वार्ड प्रभारी श्री अरुण बर्वे श्री गौतम शर्मा श्रीमती मालती डागोर सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मिलित थे
कार्यक्रम को सर्वश्री ईश्वरदास हिंदूजा राजेंद्र सचदेव अशोक खथूरिया युवराज दुबे ने संबोधित किया इस अवसर पर भारत माता का पूजन भी किया गया श्री सुरेश खथुरिया द्वारा गाई गई
भारतीय जनता पार्टी के इंदौर के हेमू कालानी मंडल द्वारा विभाजक विभीषिका स्मृति दिवस पर सिंधी कॉलोनी से एक मौन रैली निकाली गई जो अमर शहीद हेमू कालानी प्रतिमा पर समाप्त हुई रैली में विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़
मंडल प्रभारी श्री महेश कुकरेजा मंडल अध्यक्ष श्री सचिन जेसवानी पार्षद श्री कमलेश कालरा पार्षद श्रीमती कंचन गीदवानी सम्मिलित थी

सिंधु सभा टाइम्स न्यूज़राजेंद्र सचदेव रोहित एम भाग नारी द्वाराबहन भाई के प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व पर सभी को हार्दि...
06/08/2022

सिंधु सभा टाइम्स न्यूज़
राजेंद्र सचदेव रोहित एम भाग नारी द्वारा
बहन भाई के प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व पर सभी को हार्दिक बधाई
रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार भारतीय त्योहारों में सबसे अधिक पवित्र त्योहार माना जाता है रक्षाबंधन यानी रक्षा का बंधन बहन भाई को रक्षा सूत्र बांधकर भाई को सभी संकटों से दूर रखने की प्रार्थना और कामना ईश्वर से करते यह त्यौहार भाई-बहन के बीच पवित्र रिश्ते का प्रतीक माना जाता है रक्षाबंधन एक सामाजिक धार्मिक पौराणिक ऐतिहासिक भावना के धागे से बनाए पावन बंधन है जिसे रक्षाबंधन के नाम से जाना जाता है प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा पर यह पर्व अगस्त माह में मनाया जाता है भाई बहन का रिश्ता बहुत खास होता है उसकी कोई तुलना नहीं की जा सकती रक्षाबंधन का पर्व बहन भाई के रिश्ते में आपसी स्नेह एकजुटता और विश्वास का प्रतीक है रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने की परंपरा बहुत पुरानी रक्षाबंधन एक रक्षा का रिश्ता होता है जहां पर सभी बहन और भाई एक दूसरे के प्रति प्रेम और कर्तव्य का पालन रक्षा का दायित्व लेते हैं और ढेर सारी शुभकामनाएं दूसरे को देते हैं रक्षाबंधन का उत्सव धूमधाम के साथ मनाते हैं भाई अपने बहन के रक्षा करने का वचन रक्षाबंधन के दिन बहनों को देते हैं बहने अपने भाई के सुख समृद्धि स्वास्थ्य की रक्षा की कामना ईश्वर से राखी बांधकर करती है रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के पावन स्नेह का त्योहार है ऐसा माना जाता है कि राखी के राखियों के धागे भाई बहन के प्यार के बंधन को मजबूत करते हैं यह एक ऐसा पावन पर्व है जो भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को पूरा आदर और सम्मान देता है रक्षाबंधन आत्मीयता और स्नेह के बंधन के रिश्तो को मजबूती प्रदान करने का पर्व है रक्षाबंधन का पर्व सामाजिक और पारिवारिक एक बध्यता या एक सूत्रता का सांस्कृतिक उपाय रहा है रक्षाबंधन के पावन पर्व की सभी भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं

14 अगस्त  2022विभाजन विभीषिका स्मृति दिवसपूरे देश में  मनाने की अपील  1947 में देश के विभाजन के समय हमारे पूर्वज सिंध   ...
02/08/2022

14 अगस्त 2022
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
पूरे देश में मनाने की अपील

1947 में देश के विभाजन के समय हमारे पूर्वज सिंध के रहवासी विभाजन की त्रासदी से पीड़ित होकर अपनी मातृभूमि जन्मभूमि सिंध को छोड़कर अखंड भारत से विभाजित भारत में आए थे हम सब का कर्तव्य है कि उस त्रासदी को ना हम भूले ना भूलने दे नई पीढ़ी को इसकी जानकारी दें हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पिछले वर्ष लाल किले की प्राचीर
से हर वर्ष 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने की घोषणा की थी पूरा राष्ट्र 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगा
14 अगस्त को देश के प्रत्येक नगर प्रत्येक कस्बे प्रत्येक गांव में हम सब मिलकर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाए
राजेंद्र सचदेव
प्रधान संपादक
रोहित एम भागनारी
मुंबई ब्यूरो चीफ
अशोक सचदेव
संपादक
सिंधु सभा टाइम्स

सिंधु सभा टाइम्स न्यूज़राजेंद्र सचदेव द्वाराभगवान झूलेलाल जी के चालिहा पर्व के दूसरे शुक्रवार को झूलेलाल मंदिर क्रांति क...
29/07/2022

सिंधु सभा टाइम्स न्यूज़
राजेंद्र सचदेव द्वारा
भगवान झूलेलाल जी के चालिहा पर्व के दूसरे शुक्रवार को झूलेलाल मंदिर क्रांति कृपलानी नगर में राजेंद्र सचदेव अशोक खथूरिया द्वारा बहराणा साहेब की पूजा अर्चना की गई
इंदौर
भगवान झूलेलाल जी के पावन पर्व चालीहा साहिब पर इंदौर के सबसे बड़े झूलेलाल मंदिर में भगवान झूलेलाल जी के बहराणा साहेब का पूजन किया गया पूजन झूलेलाल मंदिर क्रांति कृपलानी नगर के संस्थापक राजेंद्र सचदेव झूलेलाल मंदिर के प्रमुख जय जगत गृह निर्माण सहकारी समिति क्रांति कृपलानी नगर के अध्यक्ष श्री अशोक खथुरिया सहित क्रांति कृपलानी नगर की धर्म प्रेमी जनता महिलाओ और पुरुषों द्वारा किया गया बहराणा साहब का पूजन झूलेलाल मंदिर के पुजारी पंडित राधास्वामी शर्मा द्वारा कराया गया इस अवसर पर आरती और पल्लव भजन कीर्तन और प्रसाद का वितरण भी किया गया

सिंधु सभा टाइम्स न्यूज़राजेंद्र सचदेव द्वारा
26/07/2022

सिंधु सभा टाइम्स न्यूज़
राजेंद्र सचदेव द्वारा

सिंधु सभा टाइम्स न्यूज़राजेंद्र सचदेव द्वाराभारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती को भारतीय...
26/07/2022

सिंधु सभा टाइम्स न्यूज़
राजेंद्र सचदेव द्वारा
भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती को भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा अभियान का मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लोकतंत्र सेनानी राजेंद्र सचदेव भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्यामलाल धनवानी अशोक खथूरिया अशोक सचदेव शंकरलाल रिझवानी सुरेश खथूरिया कुंदनदास खटानी राहुल रिजवानी रवि सचदेव सुनील सचदेव आनंद सचदेव ने शुभकामनाएं और बधाई दी है

23/07/2022

सिंधु सभा टाइम्स न्यूज़
राजेंद्र सचदेव द्वारा
क्रांति कृपलानी नगर की जय जगत गृह निर्माण सहकारी समिति का सराहनीय प्रशंसनीय कार्य समाजसेवियों के नाम पर रखे गए मार्गों की नाम पट्टिका लगाई गई
इंदौर
क्रांति कृपलानी नगर इंदौर की जय जगत गृह निर्माण सहकारी समिति के अध्यक्ष अशोक मोरू मल खथुरिया वरिष्ठ संचालक राजेंद्र सचदेव संचालक प्रदीप गुरनानी सुलोचना तेजवानी गुरमुख खथूरिया सरिता रोहिड़ा खेराज रिझवानी परमानंद सतवानी द्वारा क्रांति कृपलानी नगर के वरिष्ठ समाजसेवियों के स्मृति में उनके नामों से क्रांति कृपलानी नगर के मार्गों के नामकरण करने का सराहनीय निर्णय लिया गया था वरिष्ठ समाजसेवी लोकतंत्र सेनानी श्री मोरूमल खथूरिया की स्मृति में वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी स्वर्गीय श्री विजय सचदेव की स्मृति में वरिष्ठ समाजसेवी एडवोकेट श्री हरी लाल नागपाल की स्मृति में वरिष्ठ समाजसेवी राजाराम रोहिडा की स्मृति में वरिष्ठ समाजसेवी लख्मीचंद वाधवानी की स्मृति में क्रांति कृपलानी नगर के मार्गों का नामकरण किया गया था उनके नामों के नाम पट्टिका जय जगत जय जगत ग्रह निर्माण सहकारी समिति के अध्यक्ष अशोक खथूरिया वरिष्ठ संचालक राजेंद्र सचदेव के मार्गदर्शन में लगाई गई इस कार्य में संस्था के संचालक श्री प्रदीप गुरनानी का भी सहयोग रहा क्रांति कृपलानी नगर के वरिष्ठ समाजसेवी सिंधु सभा टाइम्स के संपादक अशोक सचदेव वरिष्ठ समाजसेवी शंकर लाल रिझवानी सुरेश खथूरिया भोजराज मेघानी आकाश उधानी राहुल रिझवानी का इस कार्य में विशेष सहयोग रहा है

सिंधु सभा टाइम्स न्यूज22 जुलाई का दिन हमारे देश के प्रत्येक भारतवासी के लिए गर्व का दिन ईस दिन हमारे देश की आन बान और शा...
21/07/2022

सिंधु सभा टाइम्स न्यूज
22 जुलाई का दिन हमारे देश के प्रत्येक भारतवासी के लिए गर्व का दिन
ईस दिन हमारे देश की आन बान और शान के प्रतीक प्राणों से प्यारे तिरंगे का जन्म दिवस है तिरंगा भारत के राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है तिरंगा हमारी जान है हमारी आन बान शान है 22 जुलाई 1947 को भारतीय संविधान पीठ की बैठक में इसे राष्ट्रीय ध्वज के रूप में मान्यता दी गई तिरंगा हमारे देश का राष्ट्रीय ध्वज है हमारा गौरव है आज 22 जुलाई को तिरंगे के जन्मदिवस पर हम देशवासियों सभी उसे प्रणाम करते हैं सलामी देते हैं सभी देशवासियों को हमारे देश की आन बान शान तिरंगे के जन्मदिवस पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं

राजेंद्र सचदेव
प्रधान संपादक सिंधु सभा टाइम्स
अशोक सचदेव
संपादक सिंधु सभा टाइम्स अध्यक्ष सिंधी समाज इंदौर
रोहित एम भागनारी
मुंबई ब्यूरो चीफ सिंधु सभा टाइम्स
अशोक खथूरिया
अध्यक्ष जय जगत गृह निर्माण सहकारी समिति क्रांति कृपलानी नगर
श्यामलाल धनवानी
संभागीय अध्यक्ष सिंधी समाज इंदौर
रवि हनी सचदेव
प्रबंध संपादक सिंधु सभा टाइम्स
सुनील सचदेव
संयुक्त संपादक सिंधु सभा टाइम्स
आनंद सचदेव
सह प्रबंध संपादक सिंधु सभा टाइम्स
आकाश उधानी
सह संपादक सिंधु सभा टाइम्स
तरुण उधानी
सह संपादक सिंधु सभा टाइम्स

सिंधु सभा टाइम्स
राष्ट्रीय समाचार पत्र
विजय सचदेव मार्ग क्रांति कृपलानी नगर इंदौर

सिंधु सभा टाइम्स न्यूज़राजेंद्र सचदेव रोहित भाग नारी अशोक सचदेव द्वाराभगवान झूलेलाल जी का जीवन परिचय और चालिहा पर्व16: ज...
14/07/2022

सिंधु सभा टाइम्स न्यूज़
राजेंद्र सचदेव रोहित भाग नारी अशोक सचदेव द्वारा

भगवान झूलेलाल जी का जीवन परिचय और चालिहा पर्व
16: जुलाई 2022 से 24 अगस्त 2022 तक दुनिया के झूलेलाल मंदिरों में मनाया जाएगा चालिहा पर्व

जब जब भी धर्म की हानी और अधर्म की वृद्धि हुई है तो उसका अंत करने के लिए भगवान ने किसी न किसी रूप में जन्म लिया है और सत्य का मार्ग दिखाया है भगवान झूलेलाल जी भी धर्म की रक्षा के लिए पृथ्वी पर अवतार के रूप में अवतरित हुए उनकी जीवन कथा मैं भी यही प्रतीत होता है
विक्रम संवत 1007 में सिंध के प्राचीन नगर ठट्ठा में मिरखशाह नामक एक क्रूर अत्याचारी शासक था उसने धर्म परिवर्तन के लिए हिंसा का रास्ता अपनाया और पूरे राज्य में एलान करवा दिया की इस्लाम धर्म को स्वीकार न करने वाले को कठोर से कठोर सजा उसकी समस्त संपत्ति को जप्त कर दिया जाएगा उसके अत्याचारों से भयभीत जनता ने सिंधु नदी के किनारे तीन रोज तक अन्नजल त्याग कर सच्ची लगन से प्रभु का ध्यान किया पौराणिक कथा है कि एकाएक जल से वरुण देवता प्रकट हुए और उन्होंने लोगों को सांत्वना देते हुए कहा की तुम्हें मीरखशाह से छुटकारा दिलाने के लिए मैं ज
ल्दी ही नसरपुर में जन्म लूंगा
और एक दिन 950 ईसवी में विक्रम संवत 1007 की चैत्र शुक्ला द्वितीय शुक्रवार के दिन नसरपुर में ठाकुर रतन राय की पत्नी माता देवकी के गर्भ से झूलेलाल का जन्म हुआ झूलेलाल की चमत्कारिक शक्तियों आदि के बारे में अनेक घटनाएं प्रचलित है जब झूलेलाल 8 वर्ष के हुए तो उनके -पिता रतन राय ने उन्हें विद्या अध्ययन के लिए एक विद्वान के मार्गदर्शन में शिक्षा दिलाने का विचार किया किंतु बालक से थोड़ी देर बातचीत करने के उपरांत विद्वान ने अपना निष्कर्ष निकालते हुए कहा रतन राय को बताया की आपका बालक पहले से ही सब कुछ पढ़ चुका है लगता है कि अल्पायु में मैं ही झूलेलाल को सभी ग्रंथों का ज्ञान हो गया है बालक की उम्र जियो जो बढ़ती गई अत्याचारी शासक बादशाह मिरखशाह को भयानक सपने आने लगे सपनों से घबराकर बादशाह ने अपने मंत्री यूसुफ़ वजीर को बालक की तुरंत हत्या करने का आदेश दिया मंत्री ने बादशाह का आदेश पाने के उपरांत झूलेलाल के घर जाकर जैसे ही उसे जहर से भरा प्याला पीने को दिया तो बालक ने फुक से प्याले को ही गायब कर दिया मंत्री को यह देख कर घबराहट हो गई और घबराहट के कारण वहां से वह भाग खड़ा हुआ उसने मि रखशाह को जाकर पूरी घटना सुनाई लेकिन बादशाह नहीं माना उसने मंत्री को किसी भी सूरत में झूलेलाल को पकड़कर लाने का आदेश दिया मंत्री को अपने बचने का कोई रास्ता न सूझने पर वह दरिया किनारे पर जाकर झूलेलाल को याद करने लगा झूलेलाल जल से नीले घोड़े पर सवार होकर प्रकट हुआ मंत्री की व्यथा को सुनकर मीरख बादशाह के दरबार में पहुंचे झूलेलाल को मीरखशाह के सैनिकों ने घेराबंदी करके पकड़ने का प्रयास किया लेकिन यह सब की नजरों से ओझल हो गए अब झूलेलाल ने मिरखशाह की चुनौतियों का सामना करने के लिए वीर हिंदुओं की भर्ती कर एक नौसेना तैयार कर ली झूलेलाल के संचालन मैं प्रशिक्षण प्राप्त यह नौसैनिक इतने कुशल हो गए की एक बार मिरखशाह के अनगिनत सिपाहियों ने झूलेलाल को जब सिंधु नदी में जाकर पकड़ने का प्रयास किया तो देखते ही देखते मिरखशाह के सारे के सारे सिपाही पानी में डूब गए अब झूलेलाल की चमत्कारिक शक्तियों वह कुशल नो सैनिकों से अत्याचारी बादशाह मिरखशाह को सपने आने लगे भयंकर सपने आने लगे सपनों में दिखाई देने लगा जैसे कि झूलेलाल उसके साथी उसको महल में घुसकर तखत से नीचे खींच कर उसे मार रहे हैं मिरखशाह के सिपाही कई सिपाही अपने प्राण बचाने के लिए झूलेलाल जी की शरण में जा पड़े हैं परंतु उसके उपरांत भी जब अत्याचारी बादशाह नमाना तो उसे परास्त करने के लिए झूलेलाल में अपने वीर सैनिकों के माध्यम से बादशाह के महल में वायु अग्नि देव को भेजा तो तिर्वा गति से रेत उड़ने लगी जमीन आसमान एक हो गया सिपाहियों की आंखें अंधी होने लगी वे इधर-उधर भागने लगे और राजा का महल जलने लगा तो झूलेलाल जी ने मीरखशाह को महल में जाकर उसे परास्त किया
अपने वीर सैनिकों के साथ मिलकर झूलेलाल जी ने अत्याचारी बादशाह मीरखशाह का पतन कर देने के साथ-साथ अत्याचारी बादशाह को जीवन दान देते हुए उन्हें शिक्षा दीजिए हिंदू और मुसलमान आंख के दो तारे हैं घृणा मतभेद छुआछूत ऊंच-नीच की दीवारें तोड़कर प्रजा में भाईचारे की भावना को संचार करना है सबसे बड़ा धर्म है ईश्वर सबका एक है और तुमने भेदभाव का जो वातावरण बनाया है सबसे बड़ा
अपराध है ऐसा ज्ञान पाकर अत्याचारी मीरखशाह जैसे क्रूर शासक ने झूलेलाल जी के चरण स्पर्श किए और उनका अनुयाई बन कर शासन करने का वचन दीया
भगवान झूलेलाल जी का संदेश दूर-दूर तक फैलने लगा लोग प्रेम से रहने लगे एक दिन झूलेलाल जी के पिता श्री रतन राय ने झूलेलाल को व्यापार करने के लिए समझाया और चने से भरी टोकरी देकर कहा कि इनके बदले में अनाज ले आओ झूलेलाल जी ने उनके विपरीत चने गरीबों में बांट दिए और बचे हुए थोड़े चने दरिया किनारे जीव जंतुओं को डाल दिए शीघ्र झूलेलाल जी पूजे जाने लगे और समस्त धर्म वर्ग के लोग जल ज्योति की पूजा करने लगे झूलेलाल जी को लोग अपना गुरु बनाना चाहते थे लेकिन उन्होंने अपने शिष्य पगूर संत को सभी लोगों का गुरु नियुक्त कर दिया और पगूर संत को निर्देश दिए कि तो मानवता के लिए धर्म का प्रचार करो मैं कुछ दिनों के लिए शांति चाहता हूं मुझे ईश्वर भक्ति करने के लिए कुछ समय के लिए अकेला छोड़ दो यह सुनकर पंगुरसत ने अपने गुरु झूलेलाल जी से कहा के मैं भी आपके साथ चलूंगा दोनों निसरपुर आए और सिंधु नदी में डुबकी लगाई जल के अंदर ही अंदर होते हुए रोहड़ी नगर के एक स्थान पर जा पहुंचे जिस स्थान पर वह जल से निकले वह स्थान झूलेलाल जी को जिंदहपीर के नाम से संबोधित किया गया आगे चलकर यह स्थान जिंद पीर के नाम से जाना जाने लगा
भगवान झूलेलाल जी ने जल ज्योति की पूजा एवं प्रचार प्रसार करने का संदेश देकर पीड़ित दुखी व्यक्तियों की सेवा करने का संदेश देकर स्वयं जल में अंतर्ध्यान हो गए

भगवान झूलेलाल जी का चालीहा पर्व

पूरे देश का हिंदू समाज विशेषकर सिंधी समाज अपने इष्ट देवता प्रतिवर्ष वर्ष में दो बार चेटीचंड और चालीहा महोत्सव के रूप में मनाता है यह माना जाता है कि लाल साईं झूलेलाल को प्रसन्न करने के लिए भक्तों ने 40 दिन तक लगातार वरुण देवता की सिंधु तट पर पूजा आराधना साधना तभी तभी वरुण देवता ने प्रसन्न होकर झूलेलाल के रूप में प्रकट होकर हिंदुओं को आए हुए कष्टों को दूर किया था तब से प्रत्येक वर्ष लाल साईं का चालिहा पर्व सिंधी समाज भारत के प्रत्येक स्थान पर प्रत्येक शहर में भक्ति व श्रद्धा के साथ मनाता है 40 दिन तक पूजा साधना कर लाल साईं का स्तुति गान करते हैं झूलेलाल जी के अनुयाई सिंधी समाज के लोग प्रतिदिन मंदिर में जाकर आरती पल्लव के साथ पूरी निष्ठा से लाल साईं की पूजा करते हैं 40 वे दिन तक भक्तजन बाल एवं दाढ़ी नहीं बनवाते मांसाहार तामसिक भोजन का सेवन नहीं करते विषय विकारों से दूर रहकर साबुन व तेल का भी प्रयोग न करें रात्रि में धरती पर सोते हैं 40 में अथवा 41 में दिन इस पूजा की समाप्ति होती है 40 घड़े ज्योति या मीठे आटे के बने हुए पिंड बहराने व अन्य फलों के साथ विधि विधान से किसी समंदर नदी तालाब कुएं अथवा ऐसे स्थान पर जहां शुद्ध जल हो उन वस्तुओं को प्रवाहित करते हैं इस समस्त पूजा विधि का नाम है चालिहा
चालिहा प्रत्येक वर्ष कर्क संक्रांति के पहले दिन से आषाढ़ मास में प्रारंभ किया जाता है सिंह संक्रांति मैं जब 40 दिन पूरे होते हैं तब श्रावण मास में इसे समाप्त किया जाता है चालिया पर्व पर देश के सभी शहरों में गांव में कस्बों में जहां-जहां सिंधी समाज समाज रहता है विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है जिनमें झूलेलाल के अतिरिक्त सिंधी समाज के अनेक वीरों संतो महात्मा वादी की झांकियां होती है सवारी निकालने के अलावा प्रसाद सुखों सेसा वितरित किया जाता है महिलाएं मंदिरों नदियों तथा सागर के किनारे जाकर ज्योति जलाती हैं झूलेलाल के मंदिर से शोभा यात्रा के रूप में ज्योति जला कर प्रारंभ की जाती है शोभायात्रा के साथ भक्तजन बिना किसी भेदभाव के बैंड बाजे शहनाई यों की धार्मिक धुनी लगाते हुए आयो लाल झूलेलाल के उद्घोष के साथ झूमते हुए गाते हुए निकलते हैं शोभा यात्रा निकाल कर दरिया किनारे या तालाब पर जाकर समाप्त होती है और वहां पर जल और ज्योति प्रज्वलित कर भगवान झूलेलाल जी की स्तुति की जाती है शोभायात्रा निकाल कर नदी किनारे कुएं सागर किनारे जाकर भगवान झूलेलाल जी की पूजा स्तुति की जाएगी जल ज्योति की पूजा की जाएगी और सभी वर्गों को भगवान झूलेलाल जी के संदेश एकता सत्य वह प्रकृति के नियमों के अनुरूप वास्तविक धर्म के पालन करने की अपील की जाएगी

सिंधु सभा टाइम्स न्यूज़12 जुलाई को साधु वासवानी मिशन के दादा जेपी वासवानी का चतुर्थ निर्वाण दिवस पुण्यतिथि पर भावभीनी श्...
11/07/2022

सिंधु सभा टाइम्स न्यूज़

12 जुलाई को साधु वासवानी मिशन के दादा जेपी वासवानी का चतुर्थ निर्वाण दिवस पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि

12 जुलाई को सादगी करुणा और विनय की प्रतिमूर्ति ब्रह्मलीन दादा जेपी वासवानी का निर्वाण दिवस है ब्रह्मलीन दादा जेपी वासवानी भारतीय सिंधी आध्यात्मिक गुरु थे साधु टीएल वासवानी द्वारा स्थापित गैर सरकारी संगठन साधु वासवानी मिशन के प्रमुख थे जीव मात्र के प्रति उनके मन में आघात प्रेम था विश्व के अनेक देशों में साधु वासवानी मिशन के द्वारा उनके मार्गदर्शन में सेवा कार्य किए जा रहे थे दादा वासवानी जी ने शिकागो में विश्व संसद को कोलंबो में विश्व हिंदू सम्मेलन को संबोधित किया था आध्यात्मिक नेताओं को वैश्विक मंच पर संबोधित किया संयुक्त राष्ट्र सहस्त्रबद्दी विश्व शांति शिखर सम्मेलन और लंदन में हाउस आफ कॉमनस में संसद सदस्य जैसे प्रमुख मंच को संबोधित किया था उन्हें विश्व शांति के कारण उनकी समर्पित सेवा के लिए अप्रैल 1998 यू थान्त शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था दादा जेपी वासवानी के मार्गदर्शन में दुनिया भर में साधु वासवानी केंद्रों के माध्यम से उनकी गतिविधियों के माध्यम से प्यार और सेवा का संदेश दिया गया दुनिया भर के साधु वासवानी मिशन केंद्रों द्वारा गरीबों जरूरतमंदों परिवारों को आवश्यक सहायता किराने की चीजें शैक्षणिक स्कूल के बच्चों की जरूरतें पूरी करने का कार्य किया जाता था मुफ्त मोतियाबिंद संचालन चिकित्सा सेवा आयोजित किए जाते थे दादा वासवानी सफल आध्यात्मिक अहिंसक प्रेरणादायक लेखक थे उन्होंने लगभग 150 से ज्यादा किताबें लिखी थी उनका जन्म 2 अगस्त 1918 हैदराबाद सिंध जो वर्तमान में पाकिस्तान में है हुआ था विभाजन के पश्चात उन्होंने अपनी कर्मभूमि पुणे में साधु वासवानी मिशन को बनाया वे मानवतावादी दार्शनिक लेखक प्रभावशाली वक्ता अहिंसा के मसीहा और गैर सांप्रदायिक आध्यात्मिक गुरु थे जीवन भर उन्होंने शाकाहार और पशु अधिकारों को बढ़ावा देने के क्षेत्र में जबरदस्त कार्य किए दुनिया में प्यार और शांति का संदेश फैलाया 12 जुलाई को उनके चौथी पुण्यतिथि निर्वाण दिवस पर सिंधु सभा टाइम्स के प्रधान संपादक राजेंद्र सचदेव मुंबई ब्यूरो चीफ रोहित एम भाग नारी संपादक अशोक सचदेव द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कोटि-कोटि नमन शत शत प्रणाम किया है

सिंधु सभा टाइम्स न्यूज़मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का द्वितीय चरण 13 जुलाई 2022 को संपन्न होने जा रहा हैचुनाव में अ...
08/07/2022

सिंधु सभा टाइम्स न्यूज़
मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का द्वितीय चरण 13 जुलाई 2022 को संपन्न होने जा रहा है
चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करें

सिंधु सभा टाइम्स के प्रधान संपादक राजेंद्र सचदेव की अपील

13 जुलाई को मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव का द्वितीय चरण प्रदेश के शहरों में प्रदेश के 6 नगर निगमों में संपन्न होने जा रहा है इस चुनाव में कई स्थानों पर पार्षद पद हेतु सिंधी समाज के उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे है सिंधु सभा टाइम्स के प्रधान संपादक राजेंद्र सचदेव ने समस्त मतदाताओं और विशेषकर सिंधी समाज के मतदाताओं से आग्रह किया है कि कई स्थानों पर महापौर पद के उम्मीदवारों और पार्षद पद के उम्मीदवारों के हार जीत का बैलेंस वोट सिंधी समाज के मतदाताओं पर निर्भर है इसलिए सिंधी समाज के मतदाता विशेष रुप से जागृत हो अपने मत की ताकत को पहचाने राष्ट्रवादी विचारों के अपने नगर और कस्बे के विकास का विजन विचार रखने वाले सबका साथ सबका विकास करने वाले महापौर पद के उम्मीदवारों को पार्षद पद के उम्मीदवारों को अपना मत जरूर दें अपने नगर के विकास में सहभागी बने और प्रदेश के विकास में सहभागी बने 13 जुलाई 2022 को जिन नगर निगमों में निर्वाचन होने जा रहा है नगर पालिका नगर परिषदों में निर्वाचन होने जा रहा है उनके मतदाता प्रातः 7: बजे से 5: तक निरंतर चलने वाले मतदान में अपने मतदान केंद्र पर जाकर मत अवश्य डालें लोकतंत्र के इस महान पर्व पर अपने मत का मताधिकार का उपयोग जरूर करें

07/07/2022

सिंधु सभा टाइम्स न्यूज़
राजेंद्र सचदेव द्वारा

नगरीय निकाय चुनाव में कम प्रतिशत का मतदान होने से भाजपा में चिंता की लकीर
भाजपा को आत्ममंथन करना होगा

कल 6 जुलाई को मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का प्रथम चरण संपन्न हुआ प्रथम चरण के अनुभव में यह आया के नगरिय निकाय चुनाव के मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी पाई गई कई मतदाताओं के नाम इंदौर में तो यह अनुभव में आया कि बिना वजह मतदाता सूची से बीएलओ की लापरवाही से काट दिए गए उन्हें सूची से बाहर कर दिया गया वह मतदान से वंचित हो गए अधिकांश रूप से यह क्षेत्र भाजपा समर्थित क्षेत्र और भाजपा के मतदाता थे कांग्रेस के 15 महीने के शासन में सुनियोजित तरीके से यह माना जाए कि यह षड्यंत्र रच कर मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी की गई और इस गड़बड़ी में कांग्रेस समर्थित बीएलओ का महत्वपूर्ण रोल रहा है इस कारण मतदाता सूची में गड़बड़ी हो पाई है इसके साथ साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा द्वारा भारतीय जनता पार्टी के संगठन में अनुभवी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को संगठन से दूर रखा गया उन्हें उम्र के बंधन में बांधकर संगठन से दूर कर दिया गया और नए अनुभवहीन कार्यकर्ताओं को संगठन में स्थान दे दिया उन्हें पदाधिकारी बना दिया गया जिन्हें कभी जीवन में चुनाव कराने का चुनाव लड़ने का अनुभव ही नहीं नतीजा कल इंदौर में क्या निकला की सरकारी तंत्र के भरोसे पर्ची में बांटने का भरोसा कर बैठे भाजपा के पदाधिकारी परंतु यह कहावत है कि भरोसे की भैंस पड़ा दे जाती है की तरह इन सरकारी कर्मचारियों ने मतदाताओं को पर्चियां तक नहीं बाटी भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी पर्चियां नहीं बाटी क्योंकि नई उम्र के नए कार्यकर्ताओं चुनाव लड़ने और चुनाव में कार्य करने का अनुभव ही नहीं था मतदाता मतदाता परची के लिए के लिए भटकते रहे कार्यकर्ताओं ने चुनाव के 1 दिन पूर्व परिवार संपर्क भी नहीं किया मतदाताओं से घर घर जाकर संपर्क भी नहीं किया उन्हें उनके मतदान केंद्र की जानकारी भी नहीं दी उसका परिणाम यह निकला की भाजपा समर्थित मतदाता मतदान करने से वंचित रह गया यह सब भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश पदाधिकारियों की गलत नीतियों के कारण हुआ इस गलत नीति के अंतर्गत वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को संगठन से दूर रखा गया है उन्हें संगठन में पदाधिकारी नहीं बनाया गया है नतीजा अनुभवहीन नए पदाधिकारियों की नियुक्ति के कारण नगरी निकाय चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम हुआ है भविष्य में विधानसभा का चुनाव नजदीक है यदि यही स्थिति रही तो यह भाजपा के लिए खतरे के संकेत है अभी भी भारतीय जनता पार्टी के केंद्र के पदाधिकारी जागे और प्रदेश में प्रदेश पदाधिकारी की गलत नीतियों को सुधारें अन्यथा परिणाम जो कल नगरीय निकाय चुनाव में देखने को मिले हैं कम प्रतिशत मतदान वह विधानसभा में भी देखने को मिलेगा नतीजा क्या होगा ईश्वर जाने
राजेंद्र सचदेव

"सिंधु सभा टाइम्स न्यूज़राजेंद्र सचदेव द्वाराराज्यसभा के नए मनोनीत सदस्यों को सिंधु सभा टाइम्स की ओर से हार्दिक बधाई शुभ...
07/07/2022

"सिंधु सभा टाइम्स न्यूज़
राजेंद्र सचदेव द्वारा
राज्यसभा के नए मनोनीत सदस्यों को सिंधु सभा टाइम्स की ओर से हार्दिक बधाई शुभकामनाएं
नई दिल्ली
उड़न परी पीटी ऊषा फिल्म कंपोजर एवं संगीतकार श्री इलैयाराजा श्री वीरेंद्र हेगड़े श्री वी विजेंद्र प्रसाद को राज्यसभा सदस्य के रूप में मनोनीत होने पर सिंधु सभा टाइम्स के प्रधान संपादक राजेंद्र सचदेव संपादक अशोक सचदेव मुंबई ब्यूरो चीफ रोहित एम भागनारी सह संपादक नानक चेलानी ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं

02/07/2022

सिंधु सभा टाइम्स न्यूज़
रोहित एम भागनारी द्वारा
एक संस्मरण
महाराष्ट्र के नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे मुंबई के थाना कोपरी कॉलोनी में चेटीचंड महोत्सव में सम्मिलित हुए थे और उन्होंने भगवान झूलेलाल जी की पूजा आराधना की थी सिंधी समाज में श्री एकनाथ शिंदे का शाल पहनाकर अभिनंदन किया था

Address

Indore
452009

Telephone

+917470462095

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sindhu Sabha Times News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sindhu Sabha Times News:

Videos

Share