07/10/2022
मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। बंगाल की खाड़ी के चक्रवाती सिस्टम की वजह से एक बार फिर प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। गुरुवार को भी कई जगह झमाझम बारिश हुई है।जानकार बता रहे हैं कि 12 अक्टूबर तक प्रदेश भीगेगा। हल्की बारिश का दौर 20 अक्टूबर या इसके बाद भी जारी रह सकता है। अगले 24 घंटों के लिए पांच जिलों में अति भारी तो 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, सागर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, रीवा, जबलपुर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। सुसनेर, नागदा में 14, गुलाना में 13, नलखेड़ा में 12, इछावर में 11, मोमनबड़ोदिया, रतलाम, सैलाना में 9, कोलार, ब्यावरा, जावर, खंडवा, जीरापुर, राजनगमर में 8, महिदपुर, खकनार, खाचरौद, चिंचोली, रायसेन, देवेंद्रनगर में 7 सेमी तक पानी गिरा है।
मौसम विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि शहडोल, भोपाल संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान काफी बढ़ा हैं। उज्जैन, ग्वालियर संभागों के जिलों में काफी गिरावट रही। प्रदेश में सबसे गर्म खरगोन रहा, यहां 35 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। खरगोन की रात भी प्रदेश में सबसे ठंडी रही। यहां न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया।
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि इंदौर, उज्जैन, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, रीवा, शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साछ बौछारें पड़ सकती हैं।