Indore Dil Se

Indore Dil Se " News & Infotainment Web Channel "
"इंदौर दिल से" (IDS Live)
(18)

सन् 2010 से चल रहे ‘इंदौर दिल से’ वेब चैनल (पोर्टल) का आप सभी पाठकों का अच्छा प्रतिसाद मिला है। इसी विशवास को आगे बढाते हुए अब "इंदौर दिल से" आपके समक्ष एक नए रंग में प्रस्तुत है । ‘इंदौर दिल से’ में आपकी हर उन बातों को शामिल करने की कोशिश की गयी है, जो आप पढ़ना और देखना पसंद करेंगे । यहां पाठकों द्वारा दिए जाने वाले सुझावों का भी ध्यान में रखने की कोशिश की जाती है। साथ ही आप यदि चाहते हैं हम आपके

कार्यक्रमों को कवरेज दें ( News, Events Live, D-Live), तो आप हमें जरुर इसकी जानकारी प्रदान करे।

‘इंदौर दिल से’ को ऊंचाईयों तक पहुंचाने में आप प्रिय पाठकों के साथ और विशवास की अपेक्षा है। आपका प्यार और आशीर्वाद ही हमारा मार्ग तय करेगा। आज आप प्रिय पाठकों का साथ और विशवास ही है कि ‘इंदौर दिल से’ 74 लाख से अधिक विज़िटर्स तक पहुंच चुका हैं और यह आशा है की यह सफर इसी प्यार और आशीर्वाद से अनवरत होता रहेगा।

आज संचार क्रांति के युग में ई मीडिया सबसे शशक्त और सरल माध्यम बन कर उभरा है । "Indore Dil Se(IDS)" को शुरु करने का हमारा उद्देश्य शहर ही नहीं वरन देश की ख़बरों के साथ देश की संस्कृति, सभ्यता, कविताएं, लेख, सेहत, शिक्षा, आदि की जानकारी के साथ Online Shopping को भी आप सभी के समक्ष ला सकें। Indore Dil Se की विशाल टीम इसके लिए 24 X 7 कार्य करते हुए आपके लिए आप के घर दफ्तर और चलायमान स्थिति में आपको हर पल देश और दुनिया से जोड़ेने की कोशिश करेगी ।

आप अपने विचारों को हमसे पत्र व्यवहार, फेसबुक या ई-मेल के माध्यम से भी साझा कर सकते हैं। ऐसे में हम आपके माध्यम से उन दिलों में भी बसेंगे, जो सात समंदर पार रह रहे हैं।

----------------------------------------------
"इंदौर दिल से" के संबंध में अपने सुझाव स्टोरी या कोई न्यूज़ हो तो हमें जरूर बताएं. . . . .
----------------------------------------------
आपके सुझाव के इंतजार में आपके दिल की धड़कन... "इंदौर दिल से" ।
----------------------------------------------

Mail ID :-
[email protected], [email protected]
Website :-
www.indoredilse.com
http://live.indoredilse.com
Facebook :-
www.facebook.com/indoredilse
Twitter :-
www.twitter.com/indoredilse
Youtube :-
www.youtube.com/indoredilse

02/05/2024

गज़ब टाइमिंग है कोविशील्ड नैरेटिव का

रोटी तो सभी खाते हैं.... गेहूं के आटे वाली रोटी. दिन में 4-8 रोटी तो खाते ही होंगे.

कितने सालों से खा ही रहे हैं... आगे भी खाते ही रहेंगे.

कभी सोचा है गेहूं के आटे से बनी रोटी खाने के क्या side effects होते हैं??

मै बताये देता हूँ

Nausea and vomiting
Indigestion
Diarrhea
Sneezing
Stuffy or runny nose
Headaches

एक खांसी की syrup... Cough Syrup के जानते हैं कितने Side Effects होते हैं??

- paranoia and confusion.
- excessive sweating.
- nausea and vomiting (large quantities of cough syrup almost always cause people to throw up)
belly pain.
- irregular heartbeat and high blood pressure.
- restlessness.
- dry, itchy skin and facial redness.

और आज side effects Rare नहीं हैं.... Large Sample of Population में हो सकते हैं.

लेकिन क्या आपने यह Side effects झेले हैं कभी??

Most cases में नहीं झेले होंगे.

Covishield में जो side effects बताये जा रहे हैं.. वह Rare category के हैं.... लाखों करोड़ों में किसी एक को वह हो सकता है... यह एक hit job है.. बेवजह का बवाल है और कुछ नहीं.

एस्ट्रोजेनिका ने 2021 में ही अपने रिसर्च पेपर में यह बताया था कि थ्रोमबोसिस इसका बहुत ही रेयर साइड इफ़ेक्ट हो सकता है। बाद में पता चला कि यह दस लाख लोगों में से किसी एक व्यक्ति को हो सकता है। अब जिसको थ्रोमबोसिस होगा, उसको इससे मृत्यु की संभावना भी केवल 1% है। अर्थात् इस वैक्सीन को यदि दस करोड़ लोगों को दिया जाय तो किसी एक व्यक्ति में मृत्यु की संभावना बनेगी। जबकि कोरोना से मृत्यु की संभावना अपने आप 2-3% थी अर्थात् 100 में से 2-3 व्यक्ति की।

अब आगे और महत्वपूर्ण बात यह है कि कोरोना में जो मौतें हुई उसमें से बहुतों का कारण यहीं थ्रामबोसिस ही था। अतः दस करोड़ में से एक घटने वाली घटना से डरकर, उस घटना को आमंत्रण देना जिससे 100 में से 2 लोगों की मृत्यु हो सकती है, स्पष्ट करता है कि यह बुद्धि का राहुल गांधीकरण है। कोविशिल्ड की इफ़ेक्टिविटी बाद में लगभग 90% साबित हुई। अतः अंध विरोध के चलते उस चीज का विरोध करना जिसने मानवता की इतनी बड़ी सेवा की, निकृष्टता है।

ब्लड कैंसर में बोन मैरो ट्रांस्प्लांट के दौरान ही 5-10% मरीज़ों की मृत्यु कैंसर के बजाय केवल उस प्रक्रिया से हो जाती है बावजूद इसके पिछले चार दशक से यह पहली चॉइस है। कभी किसी ने नहीं कहा कि यह इलाज लोगों को मार रहा है क्योंकि किसी भी दवा, इलाज और इंटरवेंशन को समग्रता से देखा जाता है। यह देखा जाता है कि नेट इससे मानवता बच रही है या नहीं।

इस हिसाब से मानवता को कोवीशील्ड के आविष्कारकों का धन्यवाद देना चाहिए।

02/05/2024

कृपया इसे जरूर पड़े और अपने अपने अज्ञान रूपी डर को सही ज्ञान का वैक्सीन देकर दूर भगाए

भारत मे आम चुनाव चल रहा है विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है चुनाव लड़ने का, इसलिए बनाने वाली कम्पनी द्वारा ब्रिटेन की एक अदालत में दिए गए ऐफिडेविट के आधार पर भारत में अनावश्यक डर का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है
कुछ राजनैतिक दल के खिलाफ़ एजेंडा फैला रहे हैं और वैक्सीन की अनुमति देने और करोड़ों लोगों की जान बचाने के बावजूद मोदी जी पर निशाना साध रहे हैं।

फाइजर और मॉडर्ना जिसके दुष्प्रभावों की दर से कई अधिक है, जबकि उस समय कांग्रेस, अरविन्द केजरीवाल और अखिलेश यादव और अन्य राजनेता इस कंपनी के पक्ष में थे और इनके द्वारा भरपूर जोर दिया गया था इसको खरीदने के लिए.
फाइजर ने तो कथित तौर पर अपने कोविड वैक्सीन में कैंसर से जुड़े डीएनए की मौजूदगी को छुपाया है।
वो तो अच्छा हुआ कि भारत सरकार ने इनको परमिशन नहीं दी उसे अस्वीकार कर दिया

आपने एक तस्वीर देखी होगी पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे ने भारत द्वारा वैक्सीन दान के लिए आभार जताते हुए पीएम मोदी के पैर छूकर आभार प्रकट किया था जिसकी वज़ह से उनके देश की जनता की जान बची थी

एक सबसे महत्वपूर्ण बात आप समझ लीजिए कि कोई भी एलोपैथी दवाई या वैक्सीन का कम या अधिक कुछ ना कुछ साइड इफेक्ट तो होता ही है फिर वो बुखार के लिए ली जाने वाली paracetamol या Dolo 650 जैसी टेबलेट हो, किसी भी दर्द से राहत देने दवा हो सभी के शरीर के अन्य ऑर्गन पर दुष्प्रभाव होते ही हैं किन्तु कोई भी राजनीतिक दल कभी इसकी चर्चा नहीं करता है
इंडियन चायनीज फूड में ड़ाला जाने वाला घातक रसायन अजीनोमोटो जिसमें एमिनो एसिड की मात्रा सबसे अधिक पाई जाती है जिसके कई दुष्प्रभाव शरीर में होते है जिसके बारे मे कोई राजनीतिक दल कभी आवाज नहीं उठाता, खैर वापिस मुद्दे पर आते हैं

सबसे पहले तो वैक्सीन से अब डरने की कोई आवश्यकता नहीं है क्यूंकि इसका दुष्प्रभाव अधिकतम वैक्सीन लगने के 6 सप्ताह की अवधि में ही हो सकता है, दूसरा इसके दुष्प्रभाव की दर 0.00001% है अर्थात प्रति 10 लाख में एक, अभी तक भारत में 220 करोड़ डोज इस वैक्सीन के लगे है और कुल 254 केस इसके दुष्प्रभाव के रजिस्टर्ड हुए है

मेने और मेरे पूरे परिवार ने के तीनों डोज लगाए है और अभी मेरी आयु 56 वर्ष है कोविड़ के पहले ही मुझे हार्ट की angioplasty हो चुकी है और उसके बाद मैंने तीनों डोज लिए किन्तु आज तक मेरे सहित परिवार के किसी भी सदस्य को कोई परेशानी नहीं है, आज भी मे अपनी फैक्ट्री पर सामान्य नवयुवकों की तरह आवश्यकतानुसार अपनी टीम के साथ 12 से 15 घंटे कार्य करता हू

इसलिए सामान्य रहे खुश रहें की इस वैक्सीन ने प्रति दस लाख 999746 लोगों की जाने बचाई भी है, इसलिए फायदा कई गुना अधिक है और उसकी मात्रा मे नुकसान नगण्य है फिर भी हर जान उसके परिवार के लिए महत्वपूर्ण है, इसके दुष्प्रभाव से जिन 254 लोगों को जिन परिवारो ने खोया है मेरी हार्दिक संवेदना उनके साथ है किन्तु हमे यह भी समझना है कि जिस लोक में आप और हम रहते है उसका नाम ही मृत्यु लोक है, जो आया है वो जाएगा.. हम सभी अपने संचित कर्मों से बंधे है और उसी के अनुसार फल प्राप्त करते है बहुत सारे बच्चे कुछ जेनेटिक बीमारियाँ के साथ ही पैदा होते है कोई दिल मे छेद लेकर पैदा होता है और अल्पायु मे ही परिवार को छोड़कर चला जाता है और भी बहुत-बहुत समस्या है किन्तु हम जीतते आए वैसे ही जैसे कोविड़ से जीते
कोरोना वायरस अभी भी हमारे आसपास मौजूद है किन्तु अब हमे नहीं पता कि हमारा मास्क किधर है हम भूल गए कि सोशल डिस्टेंस रखना है बार बार साबुन से हाथ धोना है, और सबसे बड़ी बात हम इस महामारी के बाद जिंदा है

क्यूंकि हमने वैक्सीन लगवाई है
धन्यवाद मोदी जी मुश्किल परस्थितियों मे हमारी जान बचाने के लिए.

धन्यवाद आपका भी इसे पड़ने के लिए....

साभार :- विकास जैन, इंदौर

01/04/2024

मोबाईल फोन का असर 🥴🥴

16/03/2024

🌴7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव

🎯4 जून को मतगणना होगी।

🎯19 अप्रेल को प्रथम चरण का मतदान (मध्यप्रदेश)

• पहला चरण: 19 अप्रैल

सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा

दूसरा चरण: 26 अप्रैल

टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल

• तीसरा चरण: 7 मई

मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़

• चौथा चरण: 13 मई

देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा

14/03/2024

"चुनाव एवं आचार संहिता"
आगामी लोकसभा के चुनाव की तारीख़ की घोषणा होने के बाद आचार संहिता लागू हो जाएगी । चुनाव आचार संहिता लगने के बाद फ्लाइंग सर्विलेंस टीम (एफएसटी) को सक्रिय कर जाता है। यह दल नगदी का परिवहन करने वाले लोगों पर निगरानी के साथ-साथ जांच भी करता है । आप 50 हजार रुपए से ऊपर लेकर चलते हैं तो नगदी का हिसाब अपने पास रखें। यदि मौके पर दस्तावेज पेश नहीं कर पाए, तो नगदी जब्त हो जाएगी। अपील कमेटी के सामने दस्तावेज पेश करने पर ही रुपए वापस मिलेंगे। जो भी रकम लेकर चल रहे हैं, उसका हिसाब लेकर चलना होगा। सोना व नगदी ले जाने पर सामान्यतः 50 हजार तक की छूट है, जिसका हिसाब नहीं देना है।
– प्रश्न: कितना रुपया व सोना लेकर चल सकते हैं।
– उत्तर: चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से 50 हजार रुपए नगद लेकर चल सकते हैं। इसका हिसाब नहीं देना है। 50 हजार कीमत का सोना भी लेकर चल सकते हैं, जिसके बारे में कुछ नहीं पूछा जाएगा।
प्रश्न: किस स्थिति में 50 हजार से अधिक रुपया ले जा सकते हैं।
उत्तर- यदि 50 हजार से अधिक रुपए लेकर जा रहे हैं तो उसके दस्तावेज लेकर चलें। बैंक से निकला है तो पैसे निकालने की स्लिप लेकर चलना होगा। सोना खरीदा है तो बिल साथ में रखें।
प्रश्न: छह महीने से रुपया घर में रखा है, उसे बाहर लेकर चल रहे हैं तो क्या करें।
उत्तर- भले ही रुपया घर में रखा है, उससे बाहर लेकर चल रहे हैं और पकड़ा गया। उसका भी हिसाब देना पड़ेगा। रुपया किसी संसाधन से प्राप्त किया। बैंक से निकाला है तो उसका रिकॉर्ड पेश करना होगा। कुछ बेचकर पैसा अर्जित किया है, उसके दस्तावेज पेश करने होंगे।
प्रश्न: व्यापारी अपने रुपये के लिए क्या कर सकते हैं।
उत्तर: यदि व्यापारी का रुपया है। वह अपनी फैक्ट्री व दुकान से लेकर चल रहे हैं तो सामान बिक्री के बिल साथ लेकर चलें। किसान उपज बेचकर आए हैं तो व्यापारी से बिल लेकर चलें।
प्रश्न: रुपया जब्त कब हो जाएगा।
उत्तर- टास्क फोर्स ने रुपया पकड़ लिया है। मौके पर दस्तावेज या साक्ष्य पेश नहीं कर पाए तो रुपया जब्त हो जाएगा। जब्त होने के बाद कोषालय पहुंच जाएगा।
प्रश्न: रुपये को कब प्राप्त किया जा सकता है।
उत्तर: रुपया जब्त होने के बाद कोषालय आ जाएगा। इसके लिए एक अपील कमेटी है। इस कमेटी के सामने रुपए का हिसाब पेश करना होगा। दस्तावेज पेश करने होंगे। दस्तावेजों की जांच के बाद रुपया छोड़ दिया जाएगा।
प्रश्न- क्या बैंक छूट दी गई है।
उत्तर- बैंक की गाड़ी को भी छूट नहीं दी गई है। बैंक की गाड़ी को भी नगदी के दस्तावेज रखने होंगे। किस एटीएम में रुपया जमा करने जा रहे थे।
प्रश्न: संपत्ति बेचकर प्राप्त रुपये में क्या सावधानी रखें।
उत्तर- संपत्ति की रजिस्ट्री होने के बाद एक कॉपी अपने पास रखें। विक्रय के बाद रजिस्ट्री की कॉपी अपने साथ में रखें।
-आचार संहिता लगने के बाद एटीएम, बैंकों की निकासी पर नजर रखना शुरू कर दिया जाता है। उप निर्वाचन अधिकारी आयकर अधिकारियो के साथ बैठक करते है। 10 लाख से ऊपर की रकम पकड़ी जाती है तो आयकर विभाग जांच करेगा।
– जिले के प्रवेश मार्ग पर स्थायी टीम तैनात की जाती है । जो किसी भी वाहन की जांच कर सकती है।
– सामान्यतः 50 हज़ार से अधिक नगदी पकड़े जाने पर पूछताछ की जाती है ।

 #कलयुग_की_सबरी पीली साड़ी में जो माता जी दिख रहीं हैं उनका नाम  #यशोदा हैं… मात्र 20 वर्ष की थी तभी उनके पति धराधाम छोड...
18/01/2024

#कलयुग_की_सबरी
पीली साड़ी में जो माता जी दिख रहीं हैं उनका नाम #यशोदा हैं…
मात्र 20 वर्ष की थी तभी उनके पति धराधाम छोड़ गये… अकेली हो गई लेकिन हिम्मत नहीं टूटी… बाँके बिहारी लाल जी को अपना जीवन समर्पित कर दिया…
लगीं वृंदावन की गलियों में दर्शन को गये भक्तों के जूतों की सुरक्षा करने… बदले में भक्त भी उन्हें कुछ अर्पण कर देते…
बीते 30 वर्षों से ऐसे ही थोड़े-थोड़े पैसे इकट्ठा कर के 51 लाख रुपये जमा हो गये…

अब श्री राम मंदिर निर्माण की सूचना मिली तो इस सबरी ने अपने राम के मंदिर को 51,10,025/- रुपये समर्पित कर दिए।

#समर्पण
#श्रीराम #राममंदिर #अयोध्या

01/01/2024

✨🙏 धन्यवाद उन सबका✨🙏

*जिन्होंने मुझे प्यार किया,*
*उन्होंने मेरा हृदय विशाल किया।*
✨🙏धन्यवाद उन सबका✨🙏
*जिन्होंने मेरी चिंता की,*
*उन्होंने अनुभव कराया कि वे*
*वास्तव में मेरा ध्यान रखते हैं।*
✨🙏धन्यवाद उन्हें✨🙏
*जिन्होंने ... मेरा साथ छोड़ा,*
*उन्होंने मुझे एहसास कराया कि*
*हमेशा के लिए कुछ भी नहीं होता*
✨🙏धन्यवाद उन्हें✨🙏
*जो मेरी जिंदगी में आये*
*उन्होंने मुझे वैसा बनाया*
*जैसी आज मैं हूँ*
✨🙏धन्यवाद उनका✨🙏
*जिन्होंने ... मुझसे नफरत की,*
*उन्होंने मेरा आत्मबल बढ़ाया।*
✨🙏धन्यवाद उन सबका✨🙏
*जिन्होंने मेरा हौसला बढ़ाया,*
*उन्होंने मुझे परिस्थितियों से*
*लड़ना सिखाया।*
*आप सभी का मेरी जिंदगी में*
*कहीं न कहीं बने रहने के लिए*

✨🙏 धन्यवाद ✨🙏
वर्ष 2023 के सारे अनुभव, वर्ष 2024 में हमारे लिए मार्गदर्शन का कार्य करें।

🌹आपको और आपके परिवार को अंग्रेजी नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं ll 🌹

25/12/2023
18/12/2023

इंदौर नगर निगम की आयुक्त हर्षिका सिंह कई दिनों से छुट्टी पर हैं। अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन को प्रभारी आयुक्त बनाया गया। आज जैन भी छुट्टी पर हैं। सूत्र बताते हैं जैन कि 3 दिन से छुट्टी पर हैं। अब कुछ महीने पहले निगम में आए अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा को आयुक्त का प्रभार दिया गया है। देश के सबसे स्वच्छ, स्मार्ट और प्रदेश का सबसे बड़ा शहर आर्थिक राजधानी इंदौर नगर निगम में वर्षों से पैसों का भी अभाव चल रहा है। यहां 8 अपर आयुक्त पदस्थ हैं। उपायुक्त 1 भी नही हैं। निगम पर 2 से 3 माह में किसी राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय प्रोग्राम का भार भी आता है। कई अधिकारी, कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद फिर संविदा पर नौकरी पर आ गए हैं। हालाकि उनके काम की मॉनिटरिंग कहीं नहीं है। मुख्यालय, जोन में अधिकारी काम ही बैठते हैं। ऑफिस आने का समय भी सुबह 10 बजे की बजाय दोपहर 12 बजे तक है।

12/12/2023

राजस्थान में भी चौकाया !
पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा राजस्थान के मुख्यमंत्री, 4 बार प्रदेश महामंत्री रहे भरतपुर के भजनलाल को जयपुर की सांगानेर से मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काट कर प्रत्याशी बनाया,
दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा उपमुख्यमंत्री

12/12/2023

भोपाल - कल भोपाल में नवनिर्वाचित सीएम मोहन यादव का शपथ ग्रहण कार्यक्रम । पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे शामिल । सुबह कल 11 बजे पीएम पहुचेंगे भोपाल

11/12/2023

भाजपा विधायक दल की बैठक में निर्णय

उज्जैन के मोहन यादव होंगे एमपी के सीएम, तोमर होंगे स्पीकर, राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा डिप्टी सीएम !

IDS Live Update : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पर सर्वसहमति से हुआ फैंसला, मोहन जी यादव होंगे मप्र के मुख्यमंत्री

मध्यप्रदेश : मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, पूर्व CM शिवराज चौहान के पैर छूकर लिया आशीर्वाद।

नामित होने के बाद शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा नेताओं ने दी पार्टी नेता मोहन यादव को शुभकाँमनाएं।

मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा ने कहा "विधायक दल की बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने विधायक दल के नए नेता के रूप में मप्र के उच्च शिक्षा मंत्री और तीन बार से विधायक श्री मोहन यादव का नाम प्रस्तावित किया।

भाजपा नेतागण नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने प्रस्ताव का समर्थन किया। "श्री यादव पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवम संघ के बहुत करीबी नेता हैं। प्रदेश भर में नए मुख्यमंत्री के रुप में मोहन यादव के नाम पर सहमति बनने के बाद हर्ष का माहौल हैं।

कमलनाथ और नकुल नाथ ने दी शिवराज सिंह चौहान को बधाई।Kamal Nath, Nakul Kamal Nath, शिवराज सिंह चौहान, Bhartiya Janta Party
04/12/2023

कमलनाथ और नकुल नाथ ने दी शिवराज सिंह चौहान को बधाई।
Kamal Nath, Nakul Kamal Nath, शिवराज सिंह चौहान, Bhartiya Janta Party

मंत्री श्री  #भूपेन्द्र_सिंह ने  #मुख्यमंत्री श्री  #शिवराज_सिंह_चौहान से भेंट कर  #मध्यप्रदेश में  #भाजपा की एतिहासिक व...
04/12/2023

मंत्री श्री #भूपेन्द्र_सिंह ने #मुख्यमंत्री श्री #शिवराज_सिंह_चौहान से भेंट कर #मध्यप्रदेश में #भाजपा की एतिहासिक विजय की बधाई और शुभकामनाएं दी। श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को मिठाई खिलाई।
BJP Madhya Pradesh Bhartiya Janta Party Jansampark Madhya Pradesh

 #महापौर  #पुष्यमित्र_भार्गव ने राऊ विधानसभा के  विधायक  #मधु_वर्मा के निवास पर पहुँचकर उन्हें प्रचंड विजयश्री की आत्मीय...
04/12/2023

#महापौर #पुष्यमित्र_भार्गव ने राऊ विधानसभा के विधायक #मधु_वर्मा के निवास पर पहुँचकर उन्हें प्रचंड विजयश्री की आत्मीय बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

03/12/2023

एक ही सीट पर लगातार जीत दर्ज कर महेंद्र हार्डिया ने इंदौर की राजनीति में रचा इतिहास। इससे पहले कोई भी इंदौर की राजनीति में लगातार एक ही विधानसभा से पांच बार चुनाव नहीं जीता।

03/12/2023

*इंदौर अंतिम परिणाम -*

इन्दौर की नौ विधानसभा सीटों पर मतगणना के बाद बीजेपी प्रत्याशियों ने इन्दौर की सभी नौ की नौ सीटों पर जीत हासिल कर ली है । जीतने वाले प्रत्याशी इस प्रकार रहे।....
👇
इंदौर 1- बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय 57719 मतो से विजयी।
इंदौर 2- बीजेपी के रमेश मेंदोला 107017 मतो से विजयी।
इंदौर 03- बीजेपी के गोलू शुक्ला 11757 मतो से विजयी।
इंदौर 4- बीजेपी की मालिनी गौड़ 69837 मतों से विजयी।
इंदौर 5- बीजेपी के महेंद्र हार्डिया 15404 मतो से विजयी।
महू - बीजेपी की उषा ठाकुर 34075 मतो से विजयी ।
राऊ - बीजेपी के मधु वर्मा 35489 मतों से विजयी ।
सांवेर - बीजेपी के तुलसीराम सिलावट 68854 मतो से विजयी।
देपालपुर- बीजेपी के मनोज पटेल 13698 मतो से विजयी ।

IDS Live ब्रेकिंग - इन्दौर भाजपा के सभी 9 विधानसभा के प्रत्याशी विजय हुए..।
03/12/2023

IDS Live ब्रेकिंग - इन्दौर भाजपा के सभी 9 विधानसभा के प्रत्याशी विजय हुए..।

03/12/2023

कमलनाथ का बयान

प्रजातंत्र के इस मुकाबले में मध्यप्रदेश के मतदाताओं का फैसला स्वीकारकरते है....

सबसे बड़ी चुनौती हमारे सामने नौजवानों और किसानों की है...

कृषि क्षेत्र से 70 फीसदी अर्थव्यवस्था जुड़ी हुई है...

मैं बीजेपी को बधाई देता हूँ। जनता के उम्मीद पर बीजेपी को खरा उतरना चाहिए...

मैं मध्यप्रदेश के मतदाताओं पर आज भी विश्वास करता हूँ...

बीजेपी को प्रदेश के मतदाताओं के साथ विश्वासघात नहीं करना चाहिए....

हम हार के कारणो पर चर्चा करेंगे। प्रत्येक उम्मीदवार से मिलकर बात करेंगे....

पत्रकारों के सवाल का बगैर जवाब दिए कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और रणदीप सुरजेवाला प्रेसवार्ता से उठकर चल दिये।

भ्रष्ट कौन ?नेता, अधिकारी या ....जनता खुद जनता किस तरह सुविधा का दुरुपयोग करती है। दो पानी के कनेक्शन पर मीटर लगवाए हैं ...
05/11/2023

भ्रष्ट कौन ?
नेता, अधिकारी या ....जनता खुद
जनता किस तरह सुविधा का दुरुपयोग करती है। दो पानी के कनेक्शन पर मीटर लगवाए हैं और तीसरा बगैर मीटर के डायरेक्ट, और चौथा तो डायरेक्ट मेन लाइन से ही ले लिया गया है। स्कीम 78 , स्लाइस 1

भ्रष्ट कौन ?नेता, अधिकारी या ....जनता खुद....?? जनता किस तरह सुविधा का दुरुपयोग करती है। दो पानी के कनेक्शन पर मीटर लगवा...
05/11/2023

भ्रष्ट कौन ?
नेता, अधिकारी या ....जनता खुद....??
जनता किस तरह सुविधा का दुरुपयोग करती है। दो पानी के कनेक्शन पर मीटर लगवाए हैं और तीसरा बगैर मीटर के डायरेक्ट, और चौथा तो डायरेक्ट मेन लाइन से ही ले लिया गया है। स्कीम 78 , स्लाइस 1

17/10/2023

🔺 भारत माता की जय बोलने पर बुजुर्ग को पीट दिया...
आडा बाजार चोर बाजार इंदौर के बाजार में जहां मुस्लिम दुकान लगा कर बैठे हैं। वहां पर यह हालत है। एक बुजुर्ग को भारत माता की जय बोलने पर इतना पीट दिया है। भारत में ही भारत माता की जय बोलने वालो का ये हाल है, जिहादी मुस्लिम इलाकों में? ये इस्लामिक देश नहीं है फिर भी। एक बुजुर्ग का ये हाल है। फिर भी हिंदू महिलाएं है इन मुसलमानों से सामान खरीदती है। यह मुसलमान इनकी सगी बहनों के नहीं होते हैं। इन लोगों को पूर्ण बहिष्कार करना सीख जाओ अभी भी वक्त है वरना आपके आने वाली पीढ़ी रोयेगी।

🔺 IDS Live (Indore Dil Se) Update

🔺 Whatsapp Channel👉 https://shorturl.at/fSTUX

🔺 Youtube Channel👉 https://youtube.com/

🔺 page 👉 https://shorturl.at/apTV0

🔺 Twitter page 👉 https://shorturl.at/aADU0

अपराधियों को टिकट देने वाले पार्टियों को तीन बार अख़बारों में विज्ञापन देकर यह बताना होगा कि उन्होंने इस उम्मीदवार का चय...
09/10/2023

अपराधियों को टिकट देने वाले पार्टियों को तीन बार अख़बारों में विज्ञापन देकर यह बताना होगा कि उन्होंने इस उम्मीदवार का चयन क्यों किया : चुनाव आयोग

05/10/2023

*खरीददारी का जीएसटी बिल सरकार को भेजें, सरकार देगी 1 करोड़ तक का इनाम, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी* 🧾💵💰🤩🥳

केन्द्र सरकार ने उपभोक्ताओं को दुकानदार से बिल लेने के लिए, प्रोत्साहित करने के लिए *मेरा बिल मेरा अधिकार योजना* की शुरुआत की है। इस योजना के तहत हर तिमाही में *1 करोड़ रुपए के दो बंपर इनाम* दिए जाएंगे। इसके अलावा लोगों को 10 हजार से लेकर 1 लाख तक के भी ईनाम दिए जाएंगे।

*इस तरह हो सकते हैं योजना में शामिल*
💁🏻‍♀️ इस योजना में शामिल होने के लिए सबसे पहले आपको मेरा बिल मेरा अधिकार एप डाउनलोड करना होगा।
💁🏻‍♀️ अगर आप एप डाउनलोड नहीं करना चाहते तो https://web.merabill.gst.gov.in/login पर जाकर अपने बिल अपलोड कर सकते हैं।

*योजना की शर्तें व नियम*
👉🏻 योजना में उन्हीं बिलों को शामिल किया जाएगा, जिनमें जीएसटी लगा हो।
👉🏻 बिल में जीएसटी कलेक्ट करने वाले व्यापारी का जीएसटी नंबर होना चाहिए।
👉🏻 जीएसटी बिल की राशि कम से कम 200 रुपए होनी चाहिए।
👉🏻 उपभोक्ता 1 महीने में ज्यादा से ज्यादा 25 बिल ही अपलोड कर पाएंगे।

*ऐसे होगा इनाम का वितरण*
🤩 सरकार हर महीने बिल अपलोड करने वालों में से 800 लोगों को चुनेगी जिन्हें 10,000 रुपए की राशि इनाम में दी जाएगी।
🤩 10 लाख रुपए के इनाम के लिए 10 लोगों को चुना जाएगा।
🤩 1 करोड़ का बंपर इनाम तिमाही के आधार पर निकाला जाएगा। ये इनाम केवल 2 लोगों को ही दिया जाएगा।

बाबा महाकाल को सालो तक अपने कंधो पे बैठा कर नगर भ्रमण करवाने वाले और महाकाल की सवारी ले जाने वाले हाथी रामु  का पार्थिव ...
03/10/2023

बाबा महाकाल को सालो तक अपने कंधो पे बैठा कर नगर भ्रमण करवाने वाले और महाकाल की सवारी ले जाने वाले हाथी रामु का पार्थिव शरीर। यह बहुत प्रसिद्ध हाथी था।

https://youtu.be/iNAedM8cMzk?si=JBUrU_VjFn8GKReQ
24/09/2023

https://youtu.be/iNAedM8cMzk?si=JBUrU_VjFn8GKReQ

ये नहीं देखा तो क्या देखा?शिक्षक का नाम श्री मुकेश मित्तल है। जो बेहद रोचक ढंग से बच्चों को मात्रा का ज्ञान करा रहे .....

16/09/2023

इंदौर में रहेगी पानी की समस्या पूरी क्षमता से नही भरा सकेंगी टंकियां...। नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से थर्ड फेज के 180 एमएलडी पम्प हुए बंद...।

नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा हैं...। इसके चलते थर्ड फेज के पम्पों को एतिहात के तौर पर बंद किया गया हैं...। क्योंकि पूरा इलेक्ट्रीक सिस्टम डुब क्षेत्र में आ गया है...। नर्मदा का जल स्तर 155 फीट पर पहुंच गया है...। अब जल स्तर जैसे ही कम होगा थर्ड फेज के पम्पों को पूरी क्षमता से चालू किया जाएगा...। इस कारण शहर में भराने वाली पानी की टंकियों पर इसका असर दिखाई देगा...। नर्मदा के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया फस्ट व सेंकड फेज में भी बिजली फॉल्ट के चलते पम्प बंद हो गए है...। इन्हें चालू करने के प्रयास किए जा रहे है। कुल मिलाकर शहर की ज्यादातर टंकियां पूरी क्षमता से नहीं भरी जा सकेगी...। फिलहाल कुछ दिन जनता को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं...।

इंदौर में बैंक खाता खुलवाने के नाम पर हो रहे फ्राड, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी....दोस्तों इंदौर में बैंक खाते खुलवाने ...
04/09/2023

इंदौर में बैंक खाता खुलवाने के नाम पर हो रहे फ्राड, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी....

दोस्तों इंदौर में बैंक खाते खुलवाने के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी हो रही है। किसी भी अपरिचित से बैंक खाता न खुलवाएं और अपने जरूरी दस्तावेज न दें। बाजार में कुछ दलाल भी सक्रिय हैं जो लोगों के बैंक खाते खुलवाने के बदले में कई तरह के लालच देते हैं। ये लोग बैंक खातों को साइबर अपराधियों को बेच देते हैं और इससे करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी हो जाती है। साइबर अपराधी के इस क्राइम में वह व्यक्ति सबसे पहले फंसता है जिसका खाता होता है। लगातार इस तरह के मामले इंदौर में सामने आ रहे हैं। कृपया यह मैसेज सभी से शेयर करें और खुद भी जागरूक रहें।

"इंदौर दिल से" के पेज से जुड़ें
इंदौर की जरूरी जानकारियों के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे Facebook पेज से जुड़ें।

https://www.facebook.com/indoredilse

Create an account or log in to Facebook. Connect with friends, family and other people you know. Share photos and videos, send messages and get updates.

Address

Indore
452001

Opening Hours

Monday 9am - 8pm
Tuesday 9am - 8pm
Wednesday 9am - 8pm
Thursday 9am - 8pm
Friday 9am - 8pm
Saturday 9am - 8pm

Telephone

+919826086171

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Indore Dil Se posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Indore Dil Se:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Indore

Show All