Roshan chouhan जिला प्रभारी कमल पुष्प भाजपा

  • Home
  • India
  • Indore
  • Roshan chouhan जिला प्रभारी कमल पुष्प भाजपा

Roshan chouhan जिला प्रभारी कमल पुष्प भाजपा 🚩 #में_लाड़ला_खाटू_वाले_का🚩
🙏🚩जय श्री श्याम 🚩🙏

करोड़ों भक्तों के आराध्य प्रभु श्री राम अपने दिव्य धाम वापस आ रहें हैं।
07/01/2024

करोड़ों भक्तों के आराध्य प्रभु श्री राम अपने दिव्य धाम वापस आ रहें हैं।

Celebrating my 2nd year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉
28/11/2023

Celebrating my 2nd year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

30/07/2023
I've just reached 1.5K followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. ...
08/07/2023

I've just reached 1.5K followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏🤗🎉

07/06/2023

ओम शांति 💐
कुछ दिन पहले ही छोटी बहना की डोलि यहां सोच कर विदा करी थी कि बहन का घर सुख समृद्धि के साथ बस जाए इस परिवार को क्या पता था के शादी के महज 10- 15 दिन बाद ही बहन हमारा घर सुना करके हमेशा के लिए चली जाएगी मेरे छोटे भाई रुपेश यादव की बहना के साथ आज यह दुखद घटना हुई इससे दिल बहुत आहत हुआ भगवान हमारी छोटी बहना की आत्मा को शांति दे ओम शांति💐💐💐💐

31/05/2023

मोदी सरकार ने अपने 9 सालों में जनसेवा के तमाम कीर्तिमान स्थापित किये हैं।

GadkariWE Support AMIT SHAHJ.P.Nadda

मोदी सरकार ने अपने 9 सालों में जनसेवा के तमाम कीर्तिमान स्थापित किये हैं।     Bharatiya Janata Party (BJP)BJP RajasthanN...
31/05/2023

मोदी सरकार ने अपने 9 सालों में जनसेवा के तमाम कीर्तिमान स्थापित किये हैं।

Bharatiya Janata Party (BJP)BJP RajasthanNarendra ModiArjun Ram MeghwalGajendra Singh ShekhawatNitin GadkariWE Support AMIT SHAHJ.P.Nadda

स्थान: श्री हनुमान गढ़ी मंदिर अयोध्या जी मंदिर।समय: साल 1998 का एक अघोषित दिन।मंदिर  परिसर में लगे ठंडे पानी की मशीन के ...
25/05/2023

स्थान: श्री हनुमान गढ़ी मंदिर अयोध्या जी मंदिर।
समय: साल 1998 का एक अघोषित दिन।
मंदिर परिसर में लगे ठंडे पानी की मशीन के पास बैठा एक छोटा सा वानर मुंह में दो बिजली के तारों को लिए चबाए जा रहा था, मानों कोई फल हो।
पूरा मंदिर खाली करा लिया गया था, एक एक श्रद्धालु और एक एक दर्शनार्थी।
केवल पुलिस बल और बम निरोधक दस्ता वहां उस समय हनुमान गढ़ी मंदिर के भीतर था, और वे सभी के सभी उस छोटे से वानर को बिजली का तार चबाते हुए देख रहे थे।
पर मंदिर पूरा खाली क्यों था और पुलिस के साथ में बम निरोधक दस्ता वहां क्या कर रहा था?
इसे थोड़े से में बता रहा हूं क्योंकि 1998 में घटी ये सत्य घटना आज तक किसी अखबार या न्यूज चैनल में ये घटना दिखाई नही गई है अयोध्या के अति संवेदनशील होने के कारण।
साल 1998 में करीब बीस किलो आरडीएक्स अयोध्या में आने की खबर उत्तरप्रदेश की एसटीएफ यानी विशेष पुलिस दस्ते को लगी थी, जिसमे से अधिकांशतः आरडीएक्स को समय रहते पुलिस की मुस्तैदी से जब्त कर लिया गया और अयोध्या में किसी प्रकार का धमाका नही हुआ।
परन्तु एक आतंकी बम निरोधक दस्ते का भेष बनाकर अयोध्या के सबसे प्राचीन हनुमान गढ़ी मंदिर में घुस गया और उसने टाइमर सेट करके वहां ठंडे पानी की मशीन में बम लगा दिया।
जब तक पुलिस ने उसे बाहर भागते समय पकड़ा और पूछताछ शुरू की तब तक केवल एक मिनट का समय शेष रह गया था मंदिर में बम के विस्फोट के लिए, ऐसा उस आतंकी ने स्वयं बताया था।
तुरत फुरत पूरा का पूरा पुलिस बल जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा कर रहे थे, मंदिर में घुसे और वो टाइम बम को खोजने लगे।
मंदिर का हर एक कोना हर एक गलियारा छान मारा पर बम जैसा कुछ भी किसी को दिखाई नही दे रहा था की तभी सबने देखा…..
मंदिर के प्रांगण में बने ठंडे पानी की मशीन के पास एक छोटा वानर बैठकर अपने हाथों में दो तार लिए उनसे खेल रहा था और मुंह में लेकर चबाए जा रहा था, जैसे कुछ काट रहा हो।
पुलिस को अंदेशा हो गया की हो ना हो इसी मशीन में बम फिट किया गया है, उन्होंने उस वानर के मुंह से तार छुड़ाने के लिए केले उसकी ओर फेंके।
और केले जैसे ही उस वानर की ओर फेंके गए वैसे ही वो तार छोड़कर बिना केले लिए वहां से उतरकर चला गया या यूं कहूं लुप्त हो गया।
तुरंत ही बम निरोधक दस्ता वहां बुलवाया गया और जैसे ही मशीन खोली गई, उसमे से एक टाइमर सेट किया गया बम पाया गया।
"सर इस बम को तो डिफ्यूज (नष्ट) किया जा चुका है! ये देखिए टाइमर 3 सेकेंड पर रुक चुका है!"
"उस छोटे से बंदर ने तार काटकर बम को फटने से रोक दिया है!"
बड़े उत्साह के साथ बम निरोधक दस्ते के उस सिपाही ने सूचना दी।
और कुछ ही देर में सारे पुलिस बल ने हनुमान गढ़ी मंदिर के शिखर पर वही छोटे से वानर को देखा, जो शिखर के कलश को सहला रहा था।
मित्रों आप ही बताइए वो छोटा सा वानर था या फिर भक्त प्रवर श्री हनुमान जी महाराज संसार से कुछ कह रहे थे!
निश्चित ही वो हनुमान बाबा थे और वो ये डंके की चोट पर सारे संसार को बता रहे थे की अवध मेरे प्रभु श्रीराम की है और इसकी ओर जब जब संकट आएगा तब तब एक वानर आकर इस अवध की रक्षा करेगा।
अपने प्रभु की परम प्रिय नगरी पर आंच भी नही आने देगा!

https://youtu.be/4SAn4qDZYAM
23/03/2023

https://youtu.be/4SAn4qDZYAM

​​​​​ मध्यप्रदेश सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्‍यूज चैनल है, खबर मध्यप्रदेश न्‍यूज चैनल राजनीति, मनो.....

04/02/2023
प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समापन एवं सम्मान समारोह में पधारी महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी का मध्यप्रदेश क...
10/01/2023

प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समापन एवं सम्मान समारोह में पधारी महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी का मध्यप्रदेश की पावन धरा पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।

 #भारतीय_प्रवासी
09/01/2023

#भारतीय_प्रवासी

भारतीय जनता पार्टी के पितृपुरुष, अजातशत्रु लिडर करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणापुरूष, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद...
25/12/2022

भारतीय जनता पार्टी के पितृपुरुष, अजातशत्रु लिडर करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणापुरूष, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती पर उन्हें शत् – शत् प्रणाम्।
राष्ट्रभक्ति के लिए आपकी प्रेरणाएं और सुविचार हमारे लिए सदैव पथ प्रदर्शक रहेगी।
कल्याणकारी नीतियों, प्रगतिशील एवं लोकप्रिय शासन को समर्पित सुशासन दिवस की सभी देशवासियों को अनंत शुभकामनाएं।

आज श्री चोवीस अवतार मण्डल देपालपुर की बैठक मोहित गार्डन में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी संघटन के कार्यों को लेकर रूपरेखा...
21/12/2022

आज श्री चोवीस अवतार मण्डल देपालपुर की बैठक मोहित गार्डन में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी संघटन के कार्यों को लेकर रूपरेखा तेयार की गई 25दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयन्ती (सूशासन दिवस)के कार्यक्रम हर बूथ पर होना तय है,, एसी योजना बनाई गई ।बैठक में जिले से आए अतिथि श्री Antar Dayal जी व मण्डल में निवासरथ जिला महामंत्री श्री Chintu Verma II जी, जिला मंत्री श्री Satynaryn Patel जी,जिला पंचायत सदस्य श्री राधेश्याम ठाकुर जी, जिला कार्यसमिति सदस्य श्री Pawan Patel जी, मंडल अध्यक्ष श्री Devkaran Darbar जी, सहित मंडल पदाधिकारी सभी मोर्चे व प्रकोष्ठ के मण्डल अध्यक्ष एवं शक्ति केंद्रो के संयोजक व सह संयोजक आईटी सेल व सोशल मीडिया के सयोजक व सह सयोजक उपस्थित रहे

03/12/2022
विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कुशल संगठनकर्ता, विनम्र जनसेवक व हम कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्...
02/12/2022

विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कुशल संगठनकर्ता, विनम्र जनसेवक व हम
कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत आदरणीय श्री J.P.Nadda जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।

ईश्वर से आपके स्वस्थ, सफल व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।

Address

Depalpur Betma Road
Indore
453115

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Roshan chouhan जिला प्रभारी कमल पुष्प भाजपा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Roshan chouhan जिला प्रभारी कमल पुष्प भाजपा:

Videos

Share

Nearby media companies



You may also like