News with Arvind

News with Arvind 34 years career in Journalism. Political and administrative reporting is a topic of interest. Presently, News Head of Digiana News.

Worked with Patrika, Naidunia, Dainik Bhasker, Times of India, Free Press. Editor in Chirf of Wardiwala.com

स्वागत है...संयुक्त राष्ट्र में रामसर साइट्स की सेक्रेटरी जनरलसुश्री मुसौंडा मुंबा आज एक फिल्म फेस्टिवल काउद्घाटन करने क...
03/02/2024

स्वागत है...

संयुक्त राष्ट्र में रामसर साइट्स की सेक्रेटरी जनरल
सुश्री मुसौंडा मुंबा आज एक फिल्म फेस्टिवल का
उद्घाटन करने के सिलसिले में इंदौर प्रेस क्लब में थी।

इंदौर प्रेस क्लब की ओर से मैं सुश्री मुंबा का
स्वागत किया और उन्हें सदस्यों से मिलवाया।

इसी मौके के हैं कुछ चित्र।

04/01/2024
खास मुलाकात-------------------आरएसएस के विभाग प्रचारक रहे जनहित पार्टी के संस्थापक अभय जैन से बेबाक चर्चा सिर्फ डिजीआना ...
06/10/2023

खास मुलाकात
-------------------

आरएसएस के विभाग प्रचारक रहे जनहित पार्टी के संस्थापक अभय जैन से बेबाक चर्चा सिर्फ डिजीआना टीवी पर।

जैन‌ बोले इंदौर की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी जनहित पार्टी।

मैने पार्टी से कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।

मुफ्तखोरी की सरकारी घोषणा चुनाव जीतने के लिए तात्कालिक रिश्वत जैसी है।

Digiana News is an exclusive news channel on YouTube, FB & TV which streams news related to MP, Nation, and The World. Along with the news, the channel also ...

संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में‌ भारत का प्रतिनिधित्व करने के बादबहन अंजना आज इंदौर लौट आई है।‌ वे पिछले 1 साल से सुड़ान ...
20/08/2023

संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में‌
भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद
बहन अंजना आज इंदौर लौट आई है।‌
वे पिछले 1 साल से सुड़ान में पदस्थ थी।‌

अंजना ने 10 साल पहले भी
संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में भारत का
प्रतिनिधित्व करते हुए सूडान में अपनी सेवाएं दी थी।

मध्य प्रदेश पुलिस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
अंजना देश के उन चुनिंदा पुलिस अफसरों
में शामिल है दिन में दो बार शांति सेना में
भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है।

Welcome Anjana.... हमें आप पर गर्व है।

Inside story 2-----------------------MP Election 2023भाजपा से पीछे नहीं कांग्रेस,जल्द ही हो सकती है 66 उम्मीदवारों के ना...
18/08/2023

Inside story 2
-----------------------

MP Election 2023

भाजपा से पीछे नहीं कांग्रेस,
जल्द ही हो सकती है 66 उम्मीदवारों
के नामों की घोषणा

भाजपा ने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची कर भले ही बढ़त बना ली हो, कांग्रेस भी पीछे नहीं है। कांग्रेस की 66 सीटों पर प्रत्य....

बिग ब्रेकिंग----------------राहुल गांधी के खास जितेंद्र सिंहमध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी...
02/08/2023

बिग ब्रेकिंग
----------------

राहुल गांधी के खास जितेंद्र सिंह
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित
स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन बनाए गये।

अजय कुमार लल्लू और सप्तगिरि उल्का को सदस्य बनाया।

कमलनाथ, जे पी अग्रवाल डॉक्टर गोविंद सिंह,
दिग्विजय सिंह,कांतिलाल भूरिया और कमलेश्वर पटेल
भी स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल रहेंगे।

मध्य प्रदेश का प्रभाव देखने वाले aicc के
सभी सचिवों भी कमेटी में रहेंगे।

09/06/2023
04/06/2023

पहले धंसा एक पिलर फिर झुकने लगा ब्रिज। उद्घाटन से पहले 10 मिनट में गंगा में समाया 1700 करोड़ का पुल।

चेन्नई सुपर किंग्स को IPL 2023 सीजन में चैम्पियन बनाने वाले स्टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ शादी के बंधन में बंध गए हैं । महे...
03/06/2023

चेन्नई सुपर किंग्स को IPL 2023 सीजन में चैम्पियन बनाने वाले स्टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ शादी के बंधन में बंध गए हैं । महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने यह पांचवीं बार खिताब जीता है। इस जीत में ऋतुराज की अहम भूमिका रही है।

कटे शरीर, चिपकी बोगियां, चीखते-चिल्लाते लोग, 3 ट्रेनों की भीषण टक्कर में 280 लोगों की मौत, 900 से ज्यादा घायल । डिब्बों ...
03/06/2023

कटे शरीर, चिपकी बोगियां, चीखते-चिल्लाते लोग, 3 ट्रेनों की भीषण टक्कर में 280 लोगों की मौत, 900 से ज्यादा घायल । डिब्बों के मलबे में अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं। बचाव कार्य में सेना जुट गई है।

02/06/2023

उड़ीसा के बालासोर में बड़ा रेल हादसा, तीन ट्रेनें आपस में टकराई। अब तक 50 यात्रियों की मौत। बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरकर शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए। कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी हादसे का शिकार हो गई।

अंबानी परिवार में आई नन्ही परी। श्लोका मेहता ने दिया बेटी को जन्म।
31/05/2023

अंबानी परिवार में आई नन्ही परी। श्लोका मेहता ने दिया बेटी को जन्म।

28/05/2023

उज्जैन में तेज आंधी तूफान के चलते महाकाल लोक में स्थापित सप्त ऋषि की मूर्तियां गिरी, कई जगह गिरे पेड़।
🙏

बड़ी खबर...बागेश्वर धाम के नाम से मशहूर संत धीरेंद्र शास्त्री को Y कैटेगरी की सुरक्षा मिली। मध्यप्रदेश सरकार का आदेश जारी...
24/05/2023

बड़ी खबर...

बागेश्वर धाम के नाम से मशहूर संत धीरेंद्र शास्त्री को Y कैटेगरी की सुरक्षा मिली। मध्यप्रदेश सरकार का आदेश जारी।

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी का कमाल, एक बार फिर फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स । 10वीं बार फाइनल में पहुंची टीम।         ...
23/05/2023

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी का कमाल, एक बार फिर फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स । 10वीं बार फाइनल में पहुंची टीम।

23/05/2023

ऑस्ट्रेलिया में मोदी-मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में किडनी के आसमान में एयरक्राफ्ट लिखा 'WELCOME MODI'

मेक्सिको का सबसे खतरनाक ज्वालामुखी फटामेक्सिको का सबसे खतरनाक ज्वालामुखी 'पॉपोकेटपेटल' फटा है। ये ज्वालामुखी सेंट्रल मेक...
23/05/2023

मेक्सिको का सबसे खतरनाक ज्वालामुखी फटा

मेक्सिको का सबसे खतरनाक ज्वालामुखी 'पॉपोकेटपेटल' फटा है। ये ज्वालामुखी सेंट्रल मेक्सिको में मौजूद है, जिसके 60 मील के दायरे में लगभग 2 करोड़ 50 लाख लोग रहते हैं। ज्वालामुखी के आसपास बसे गांवों में रह रहे करीब 30 लाख लोगों को इलाका खाली करने की तैयारी करने के लिए कहा गया।

22/05/2023

यूपी के बलिया में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी .... हादसे में 4 लोगों की मौत ... 15 लोगों को सुरक्षित बचाया गया।

शाजापुर बिग ब्रेकिंगमक्सी उज्जैन रोड पर  सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ...
18/05/2023

शाजापुर बिग ब्रेकिंग

मक्सी उज्जैन रोड पर सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार हादसा मक्सी थाना क्षेत्र के ग्राम दोन्ता के समीप हुआ है। बताया जाता है कि वीडियोकोच बस उज्जैन की ओर जा रही थी वही सामने से कंटेनर आ रहा था। घटना सुबह 3 से4 के बीच की बताई जा रही है घटना की जानकारी लगते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

17/05/2023

ओमकारेश्वर में तेज आंधी
❤️💫

07/05/2023

इस बगावत को हलके में मत लीजिए शिवराज जी

अरविंद तिवारी

सालभर पहले भोपाल के एक कार्यक्रम में दीपक जोशी से मुलाकात हुई थी। पारिवारिक संबंधों के चलते घर-परिवार की सामान्य चर्चा के बाद बात राजनीति की शुरु हुई। सहजता से बोले अरविंद भाई हम भी राजनीति के खेल में खिलाड़ी ही हैं। आप हमें 20-20 नहीं खिलाना चाहते तो वनडे मैच में मौका दीजिए। यदि वनडे के लिए फिट नहीं हैं तो टेस्ट क्रिकेट खिलाइए और यदि ऐसा लगता है कि टेस्ट क्रिकेट भी हमारे बूते की बात नहीं है तो रणजी ट्रॉफी में मौका दीजिए। अब यदि आप हमें खेलने का मौका ही नहीं देंगे तो फिर हमें खेलने के लिए मैदान तो ढूंढना होगा। तब बात आई-गई हो गई।

पांच दिन पहले जब यह खबर मिली कि दीपक भाई भाजपा छोड़ रहे हैं तो सालभर पुरानी बात ताजा हो गई। तीन दिन पहले जब उन्हें फोन किया तो बोले अरविंद भाई याद है मैंने सालभर पहले आपसे क्या कहा था। मैंने जब उनकी बात को दोहराया तो बोले अब खेलने के लिए नया मैदान ढूंढ लिया है। जब मैंने कहा कि क्या भाजपा छोडऩे का फैसला अंतिम है, तो बोले बिलकुल। अब यहां रुकने का सवाल ही नहीं उठता। जब मैंने कहा कांग्रेस में जा रहे हो, तो बोले 5 तारीख को दोपहर में इस बारे में बात करेंगे।

दीपक जोशी को मैं उस जमाने से जानता हूं जब 80 के दशक में उन्होंने भोपाल के सबसे बड़े सरकारी कॉलेज हमीदिया कॉलेज के अध्यक्ष का चुनाव एबीवीपी की पैनल से लड़ा था। शिवराजसिंह चौहान तब एबीवीपी के कार्यकर्ता थे और दीपक जोशी के प्रचार के लिए रोज कॉलेज आया करते थे। दीपक भाई अपने पिता कैलाश जोशी की एक विलीज जीप लेकर कॉलेज आते थे और शिवराज जी इसी जीप पर खड़े होकर भाषण देते थे। गजब का तालमेल था दोनों का। इसी चुनाव में आलोक संजर उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार थे। पूरी पैनल चुनाव जीत गई। फिर दीपक जोशी युवा मोर्चे की राजनीति में आ गए। जनता विद्यार्थी मोर्चे के प्रभारी बने। 2003 में जब उमा भारती ने उन्हें पहली बार विधानसभा का टिकट दिया, तब से अब तक उनके कई रूप हमने देखे। 2018 में विधानसभा चुनाव हारने के बाद थोड़े निराश थे, पर कहते थे राजनीति में यह सब चलता रहता है, कभी हार, कभी जीत।

पिछले पांच-छ: दिन में दीपक जोशी के जो तेवर देखने को मिल रहे हैं, उससे साफ है कि भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जाने का फैसला उन्होंने मजबूरी में ही लिया। गले-गले तक भर जाने के बाद यह स्थिति बनी। हालात कितने बिगड़ चुके हैं, इसका अंदाज इसी बात से लगाया जा चुका है कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि दीपक मेरे छोटे भाई हैं और दीपक कह रहे हैं कि मैं उन्हें अपना बड़ा भाई नहीं मानता। इससे बढ़कर वे यहां तक बोल गए कि यदि कांग्रेस पार्टी ने मौका दिया तो मैं शिवराजसिंह चौहान के खिलाफ बुधनी से चुनाव लडऩे के लिए भी तैयार हूं और भी कई तीखे सवाल उन्होंने मुख्यमंत्री पर दागे और संगठन के जिम्मेदार लोगों पर भी सवाल खड़े किए। सुनकर आश्चर्य लगता है, पर यह तो कटु सत्य है कि 30 महीने में भी कैलाश जोशी का स्मारक तो नहीं बन पाया।

सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसी नौबत आई क्यों? क्या पार्टी में संवाद का सिलसिला खत्म हो चुका है? क्या जिम्मेदार पद पर बैठे लोग बेपरवाह हो गए हैं? आखिर क्यों मुख्यमंत्री उन्हें अनदेखा कर रहे थे? क्यों वीडी शर्मा या हितानंद ने उनकी बात पर गौर नहीं किया? क्या पार्टी में एक भी ऐसा नेता नहीं है जो उन्हें समझा पाता? क्यों कैलाश विजयवर्गीय जैसे नेता, जिनसे जोशी की बहुत अच्छी ट्यूनिंग है को संवाद की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई? तीन बार विधायक रह चुके नेता की हाटपिपलिया से लेकर भोपाल तक यदि सुनवाई नहीं होगी और दिल्ली वाले भी खामोश रहेंगे तो फिर ऐसा ही नतीजा देखने को मिलेगा।

दीपक जोशी के भाजपा छोडऩे को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। इससे जो संदेश जाएगा, वह कइयों के लिए परेशानी का कारण बनेगा। कार्यकर्ता यह सवाल तो खड़ा करेंगे ही कि जिन कैलाश जोशी ने मध्यप्रदेश में जनसंघ, जनता पार्टी और भाजपा की जड़ें मजबूत करने के लिए अपना पूरा जीवन झोंक दिया, उनके बेटे आखिर यह निर्णय लेने को क्यों मजबूर हुए? कैलाश जोशी को आज भी मध्यप्रदेश की राजनीति में संत के रूप में जाना जाता है। वे आठ बार विधायक रहे, एक बार राज्यसभा के सदस्य रहे और दो बार भोपाल से सांसद। 2014 में यदि उन्हें घर नहीं बैठाया गया होता तो वे एक बार और भोपाल से चुनाव जीतते। इसकी कसक उन्हें जब तक जिंदा रहे, तब तक रही। ऐसे संत नेता का बेटा यदि भाजपा को छोडऩे को मजबूर हुआ है तो इसे बिलकुल भी हल्के ढंग से नहीं लेना चाहिए। दीपक का यह फैसला पार्टी के कर्ताधर्ताओं पर भी प्रश्नचिह्न तो खड़ा करता ही है।

छ: महीने बाद विधानसभा चुनाव होना है। उसका मुहूर्त ही बिगड़ गया है। दीपक जोशी की बगावत कम से कम मालवा निमाड़ में तो पार्टी को नुकसान पहुंचाएगी, क्योंकि मुद्दा दीपक जोशी के कांग्रेस में जाने से ज्यादा कैलाश जोशी के बेटे का भाजपा छोडऩा बनने वाला है। इस सिलसिले को यदि नहीं थामा गया तो ऐसे आक्रोषित स्वर रोज मुखर होने लगेंगे। जोशी के बाद सत्यनारायण सत्तन और भंवरसिंह शेखावत तो अपना रौद्र रूप दिखा ही चुके हैं। इनकी मान-मनुहार भी शुरू हो गई है, लेकिन जो संदेश आगे बढ़ रहा है, वह तो भाजपा के लिए नुकसानदायक ही है।

 #सत्ताकीसियासतमध्य प्रदेश के पॉलीटिकल सिनेरियो पर मेरा नया कॉलम
07/05/2023

#सत्ताकीसियासत

मध्य प्रदेश के पॉलीटिकल सिनेरियो पर मेरा नया कॉलम

04/05/2023

सेज यूनिवर्सिटी में शिक्षकों के साथ मारपीट। छात्र नेता रवि चौधरी ने की मारपीट। 200 से 300 फैकल्टी तेजाजी नगर थाने पहुंची।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, आईईडी ब्लास्ट में 11 जवान शहीद।
26/04/2023

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, आईईडी ब्लास्ट में 11 जवान शहीद।

जरा‌ गौर फरमाये....पढ़िए.....प्रशासननौकरशाही औरमीडिया की कही अनकही।
25/04/2023

जरा‌ गौर फरमाये....

पढ़िए.....

प्रशासन
नौकरशाही और
मीडिया की कही अनकही।

इंदौर के मास्टर प्लान को लेकर आज इंदौर उत्थान अभियान का प्रतिनिधिमंडल सांसद शंकर लालवानी की अगुवाई मेंमुख्यमंत्री शिवराज...
21/04/2023

इंदौर के मास्टर प्लान को लेकर आज
इंदौर उत्थान अभियान का प्रतिनिधिमंडल
सांसद शंकर लालवानी की अगुवाई में
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिला।
इस मौके पर नगर नियोजन के विशेषज्ञों की
मदद से तैयार एक प्रतिवेदन
भी मुख्यमंत्री को सौंपा गया।

मुख्यमंत्री ने इस पहल की तारीफ की
और कहा कि आपके सुझावों को मास्टर प्लान
को मूर्त रूप देते समय ध्यान में रखा जाएगा।

18/04/2023

भारत का पहला एप्पल स्टोर मुंबई में लांच। CEO टिम कुक ने किया कस्टमर्स का स्वागत।

ब्रेकिंग... माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या, हिरासत में लिए गए तीनों हमलावर ।  #अतीक को लेकर ज...
15/04/2023

ब्रेकिंग...

माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या, हिरासत में लिए गए तीनों हमलावर । #अतीक को लेकर जा रहे पुलिस काफिले पर फायरिंग।

15/04/2023

बड़ी खबर
--------------

माफिया सरगना पूर्व सांसद अतीक अहमद और
उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या। ‌

प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते वक्त
तीन युवकों ने मारी गोली, मौके पर ही मौत।

Address

Press Club
Indore
452010

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News with Arvind posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News with Arvind:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Indore

Show All