
29/01/2025
कपिल शर्मा के शो में संस्कारी अदाओं से सबको दीवाना बनाने वाली सुमोना चक्रवर्ती असल जिंदगी में बेहद हॉ'ट है। इसका नजारा उनकी कई खूबसूरत तस्वीरों में देखकर मिल रहा है। हाल ही में सुमोना चक्रवर्ती की इन हॉट अदाओं वाली तस्वीर पर जब सबकी नज़रें गई है तब हर कोई उन्हें देखता ही रह गया है। सबका इस मौके पर यही कहना है कि सुमोना से हॉ'ट कोई भी नहीं है।
फिलहाल तो सुमोना को कपिल के शो से बाहर कर दिया गया है देखना होगा कपिल के शो में सुमोना की एंट्री कब होती है।।