"आप सभी का सिखवाल समाचार में हार्दिक स्वागत हैं ."
हे ! श्रृंगीऋषि ब्राह्मण ( सिखवाल ) श्रेष्ठ ,
" सिखवाल समाचार " में आप सभी सम्मानित सदस्यों को अभिवादन है, स्वागत है, वंदन है, अभिनन्दन है !
आप सभी से विनम्र निवेदन है की आपके सहयोग से हम श्रृंगीऋषि समाज ( सिखवाल ब्राह्मण) में नई चेतना जागृत करने का प्रयास कर रहे है , आपका अतुलनीय सहयोग हमें अपने सामूहिक लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होगा , ऐसा
हमें पूर्ण विश्वास है !
हमारा मुख्य लक्ष्य है - श्रृंगीऋषि समाज ( सिखवाल ब्राह्मणों ) में संस्कार का प्रचार-प्रसार करना , ज्ञान की वृद्धि करना , सामाजिक रुढियो पर विचार - विमर्श करना कुरीतियों को कम कर आज के ज़माने के साथ चलना आदि, इत्यादि !
आप सभी से आग्रह हैं की ऐसा कोई पोस्ट इस परिवार में न करे ! जिसे हटाने के लिए बाध्य होना पड़े ! पोस्ट करने से पहले अवश्य चिंतन करें !
अगर परिवार के गरिमा के अनुरूप कोई भी पोस्ट नहीं पाया जायेगा तो पोस्ट कर्ता को विना सूचित किए हुए पोस्ट हटा दिया जायेगा ! एवं बार बार ऐसा करने पर विना उसे सूचित किए हुए ही परिवार से अलग कर दिया जायेगा !
आप समस्त सदस्यों से अनुरोध है की कृपया अपने Face Book के Wall पर अपने वास्तविक चित्र लगाएं ! इससे ये होगा की हम एक दूसरे को ज्यादा अच्छी तरह से जान सकेंगे. हाँ यदि महिलाओ को विशेष कारण से चित्र लगाने में असुविधा हो तो बात अलग है..
परिवार पूंजी है, रिश्ते हमारी सम्पत्ति। जब भी कोई काम करें तो यह अनुमान पहले ही लगा लें कि इससे आपकी इस जायदाद पर तो कोई विपरीत असर नहीं पड़ेगा, परिवार में एकता बनी रहें एवं हम अपने लक्ष्य को पाने में हम सफल हो ..
आईये हम सभी मिलकर श्रृंगीऋषि समाज की गरिमा बनाने में सहयोग करें ! आप अपने अमूल्य विचार दे कर सहयोग कीजिये .........
अपना साथ एव प्यार यूही बनाये रखे !! ................. " जय श्रृंग " ................ !! धन्यबाद !!