ABVP Hunterganj

ABVP Hunterganj Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from ABVP Hunterganj, Social Media Agency, Hunterganj.

दिनांक03/08/122 कोRNM कॉलेज परिसर में ABVP द्वारापौधा रोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है,इस कार्यक्रम को लेकर आज  प्राचार्...
01/08/2022

दिनांक
03/08/122 को
RNM कॉलेज परिसर में ABVP द्वारा
पौधा रोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है,
इस कार्यक्रम को लेकर आज प्राचार्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता नीरज भारद्वाज,दिव्यांशु राज,सोनल सिंह ने बात कि। कार्यक्रम 2 दिवसीय चलेगा जिसमे 02|08|22 को साफ सफाई एवं खुदाई एवं 03|08|22 को पौधा रोपण कार्यक्रम किया जायेगा.
अतः सभी विद्यार्थीयो
से अनुरोध है, की इस कार्यक्रम में
सम्मिलित होकर कार्यक्रम
को सफल बनाएँ!

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषदका चतरा नगर के उमा पैलेस होटलमें दो दिवसीय प्रांत समीक्षा योजनाबैठक का शुभारंभ प्रांत संग...
07/05/2022

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
का चतरा नगर के उमा पैलेस होटल
में दो दिवसीय प्रांत समीक्षा योजना
बैठक का शुभारंभ प्रांत संगठन मंत्री
श्रीमान राजीव रंजन जी, प्रदेश अध्यक्ष
श्रीमान ओपी सिन्हा जी,प्रदेश मंत्री
श्रीमान सोमनाथ भगत जी के द्वारा दीप
प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन
किया ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश के सभी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जिला संयोजक के अलावा सभी जिले के सभी कार्यकर्ता उपस्थित हुए हैं। प्रदेश कार्यकारणि सदस्य प्रभाकर सिंह भी हंटरगंज इकाई की ओर से इस कार्यक्रम में उपस्थित हैं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिल्पकार प्रा.यशवंतराव केलकर जी की जयंती पर शत् शत् नमन ।
25/04/2022

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिल्पकार प्रा.
यशवंतराव केलकर जी की जयंती पर शत् शत् नमन ।

हंटरगंज इकाई के ABVP  के  प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य Prabhakar jiकी जनमदिन की हार्दिक सुभकामनाये
21/03/2022

हंटरगंज इकाई के ABVP के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य Prabhakar ji
की जनमदिन की हार्दिक सुभकामनाये

आज हण्टरगंज राम नारायण मेमोरियल कॉलेज हण्टरगंज एनुअल स्पोर्ट्स कार्यक्रम  का अयोजन किया गया| जिसमे मुख्या अतिथि के रूप म...
28/02/2022

आज हण्टरगंज राम नारायण मेमोरियल कॉलेज हण्टरगंज एनुअल स्पोर्ट्स कार्यक्रम का अयोजन किया गया| जिसमे मुख्या अतिथि के रूप में क्षेत्र के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान उपस्थित हुए और बच्चे लोग को वार्षिक खेल समारोह के बारे में बताय और मेमोरियल
कॉलेज के बच्चों एवं बच्चियों को प्रोत्साहित किया, अध्यापक एवं बच्चों द्वारा पुष्प
गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। सभी कार्य प्रिंसिपल जेलेंद्र कुमार सिंह के देख रेख में हुई|

12/01/2022

आखल भारतीय विद्याथा पारषद
हंटरगंज इकाई के द्वारा आज
हंटरगंज हाई स्कूल के मैदान में
स्वामी विवेकानंद जी की 159वीं
जयन्ती मनाई गयी। कार्यक्रम की
शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी
की फोटो के समक्ष दीप प्रज्वलित
व मालयार्पण करके की गई।
सभी कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से
संबोधित किया और युवाओं के
प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद के
आदर्शों पर चलने के लिए युवाओं
को प्रेरित किया। कार्यक्रम में नगर
इकाई के मीडिया प्रभारी सौरव
देशमुख, नगर सह मंत्री टुनटुन
विश्वकर्मा व विशाल कुमार, पूर्व
नगर मंत्री शिवम कुमार, नगर
कार्यकारिणी सदस्य मयंक कुमार,
शिवकांत राठोर, सोनु गुप्ता, व पूर्व
छात्र संघ सचिव बेचन पासवान
सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

“सबसे बड़ा धर्म है अपने स्वभाव के प्रति सच्चा होना। स्वयंपर विश्वास करो।"विश्व में भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित करने वा...
12/01/2022

“सबसे बड़ा धर्म है अपने स्वभाव के प्रति सच्चा होना। स्वयं
पर विश्वास करो।"
विश्व में भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित करने वाले युग प्रवर्तक एवं
युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की159वीं जयंती पर उन्हें
कोटि-कोटि नमन।
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं।

25/12/2021
शहीद सरदार सिमरनजीत सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज हंटरगंज हाई स्कूल के मैदान में हुआ।  अखिल भारतीय विद्यार्थी प...
15/12/2021

शहीद सरदार सिमरनजीत सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज हंटरगंज हाई स्कूल के मैदान में हुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में आज उद्घाटन मैच औरू-गेरूआ बनाम बजौरा ब्लास्टर डोभी के बीच खेला गया। इसमें डोभी की टीम 5 विकेट से विजयी रही।
इससे पहले सिमरण के फोटो पर पुष्प चढा़कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। मैच की शुरूआत से पहले शहीद के पिता सरदार उपेन्दर सिंह व मुख्य अतिथि युगल सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया गया। मौके पर देशप्रेमियों व खेलप्रेमीयों के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बजरंग दल के अलावा और भी बहुत अतिथि उपस्थित रहें।
खेल के आयोजन में अभाविप कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसमें सौर देशमुख, रॉकी विश्वकर्मा, गुरमीत सिंह, कुन्दन सिंह, आलोक शर्मा, दिव्यांशु राज, चुन्नु सिंह, बेचन पासवान, सोनल कुमार, मयंक कुमार सिदार्थ सोनु, सन्नी कुमार, अक्षय कुमार,रोहित कुमार समरजीत सिंह, निरज कुमार,राजु कुमार गुजराल कुमार
नितेश कुमार सिद्धु सिंह सहित 50 से भी ज्यादा कार्यकर्ता मौजूद रहें।

"एकता के बिना जनशक्ति शक्ति नहीं है जबतक उसे ठीक तरह से सामंजस्य में ना लाया जाए और एकजुट ना किया जाए, और तब यह आध्यात्म...
15/12/2021

"एकता के बिना जनशक्ति शक्ति नहीं है जबतक उसे ठीक तरह से सामंजस्य में ना लाया जाए और एकजुट ना किया जाए, और तब यह आध्यात्मिक शक्ति बन जाती है."

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् , हंटरगंज की ओर हो रहे इस प्रतियोगिता में आपकी उपस्थिती गरिमामय होगी। आपसे उम्मीद है कि हमार...
14/12/2021

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् , हंटरगंज की ओर हो रहे इस प्रतियोगिता में आपकी उपस्थिती गरिमामय होगी। आपसे उम्मीद है कि हमारी इस आमंत्रण को सहृदय स्वीकार कर के कल उद्घाटन में आप अपनी महत्वपुर्ण समय व उपस्थिती देंगे।

Address

Hunterganj

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ABVP Hunterganj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Hunterganj media companies

Show All