Hindustani Khabri

Hindustani Khabri हिन्दूस्तानी खबरी का मकसद आप को सही और सटीक सूचना उपलब्ध करना है।

31/07/2022
23/04/2022

सिख समुदाय के मेले में लखनऊ

29/03/2022

जब मालवाहक पानी के जहाज ने स्टीमर को डूबोया

26/03/2022

योगी 2.0 सरकार की शपथ पूरी हो गई है। योगी ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली। इसके बाद केशव मौर्य और बृजेश पाठक ने। केशव मौर्य हार के बाद भी डिप्टी सीएम बनाए गए। वहीं बृजेश पाठक ने योगी की पहली सरकार में डिप्टी सीएम रहे दिनेश शर्मा को रिप्लेस किया है। फिर 50 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। कुल 52 सदस्यीय मंत्रिमंडल में 16 कैबिनेट, 14 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्य मंत्री हैं। इस शपथ समारोह के दौरान राज्य मंत्री सोनम चिश्ती भी शामिल हुई। पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, सतीश महाना, मोहसिन रजा समेत पिछली सरकार के 20 मंत्रियों को इस सरकार में जगह नहीं मिली है। वहीं, सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ देर रात लोकभवन में बैठक कर कामकाज भी शुरू कर दिया है।

22/03/2022

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत ने रविवार को स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि परिस्थितियां अच्छी हैं। संगठन के प्रति ईमानदार रहकर काम करना है। चौकन्ना रहना है। इसके परिणाम हमेशा अच्छे आएंगे। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत चार दिवसीय (17-22 मार्च) दौरे पर गोरखपुर आए हैं। वह गोरक्ष प्रांत के कार्यालय माधव धाम में रुके हैं। उन्होंने माधव धाम में ही संगठन व जागरण श्रेणी से जुड़े पदाधिकारी, स्वयंसेवकों से संवाद किया। करीब चार घंटे के संवाद में आरएसएस प्रमुख ने कहा है कि संगठन श्रेणी को विस्तार देना है। इस श्रेणी में शाखा, शारीरिक शिक्षण और बौद्धिक शिक्षण आता है। जागरण श्रेणी से जुड़े प्रचार, संपर्क व सेवा कार्य महत्वपूर्ण हैं। संघ का मकसद देश व समाजसेवा है। समाज से आपसी भेदभाव को दूर करना ही स्वयंसेवकों का काम है। समाज को सभी विकारों से मुक्त करके समरसता भाव वाले सामाजिक परिवेश तैयार करना है। कुछ विकृतियों की वजह से समाज का ताना बाना टूटा है। जाति, विषमता और अस्पृश्यता जैसे सामाजिक विकार जल्द दूर करने हैं। सामाजिक अहंकार और हीनभाव दोनों समाप्त होने चाहिए। इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी किया।

21/03/2022

अगर जीवन में कुछ ठान लो तो उसे हासिल करने के लिए जीतोड़ मेहनत से बचना नहीं चाहिए. नोएडा के प्रदीप मेहरा की कहानी भी कुछ ऐसी ही सीख देती है. महज 19 साल के युवक प्रदीप का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह दौड़ लगाकर नौकरी के बाद अपने घर जाते दिख रहे हैं.

नौकरी के बाद 10 किमी की दौड़
प्रदीप मेहरा ने इस वायरल वीडियो में बताया कि वह रोज नोएडा स्थित मैकडॉनल्ड्स में नौकरी के बाद 10 किलोमीटर दौड़ लगाकर अपने घर पहुंचते हैं. वह आर्मी में भर्ती होना चाहते हैं और यही वजह है कि फिट रहने के लिए वह रोज ऐसा करते हैं.

प्रदीप ने बताया कि मैं मैकडॉनल्ड्स में पिछले एक महीने से नौकरी करता हूं, साथ में सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहा हूं. उन्होंने बताया कि दिल्ली के एक अस्पताल में मेरी मां का इलाज चल रहा. उन्होंने कहा कि मेरा वीडियो देखकर लोगों को प्रेरणा मिल रही है.

21/03/2022

चीन में सोमवार दोपहर एक बड़ा विमान हादसा हो गया। 132 पैसेंजर्स को ले जा रहा चाइना ईस्टर्न पैसेंजर जेट गुवांग्शी में क्रैश हो गया। इनमें 123 यात्री और 9 क्रू मेम्बर्स शामिल थे। जिस पहाड़ी पर यह विमान क्रैश हुआ है, वहां की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। उस पहाड़ी से धुआं उठता नजर आ रहा है।

इस हादसे में कितने यात्री मारे गए हैं, यह जानकारी अभी सामने नहीं आई हैं। फ्लाइट रीप्ले के अनुसार प्लेन दो मिनट से भी कम समय में 30,000 फीट नीचे गिर गया।

हादसे से चंद सेकेंड पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्लेन रॉकेट की तरह जमीन पर गिरता हुआ दिखाई दे रहा है।

20/03/2022
https://youtu.be/Hb1v2youuWk
17/03/2022

https://youtu.be/Hb1v2youuWk

एक्टर टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। टाइगर ने खुद भी फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर फैंस ...

https://youtu.be/k48j9OXh4FA
16/03/2022

https://youtu.be/k48j9OXh4FA

वाराणसी में तांत्रिक लोग कैसे मनाते है होली वाराणसी में तांत्रिक लोग कैसे मनाते है होली ...

02/03/2022

| | | पठान के ट्रेलर लान्च | | ...

https://youtu.be/LRruej4RSa0
02/03/2022

https://youtu.be/LRruej4RSa0

रूस का यूक्रेन पर हमला लगातार 6वें दिन भी जारी है। इस बीच ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने .....

Address

House No 270, Panchanantal Road Howrah
Howrah Salkia
711101

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindustani Khabri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hindustani Khabri:

Videos

Share