सिख समुदाय के मेले में लखनऊ
जब मालवाहक पानी के जहाज ने स्टीमर को डूबोया
जब मालवाहक पानी के जहाज ने स्टीमर को डूबोया
मोहन भागवत ने गोरक्षनाथ मंदिर पहुंच कर किए दर्शन पूजन किया
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत ने रविवार को स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि परिस्थितियां अच्छी हैं। संगठन के प्रति ईमानदार रहकर काम करना है। चौकन्ना रहना है। इसके परिणाम हमेशा अच्छे आएंगे। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत चार दिवसीय (17-22 मार्च) दौरे पर गोरखपुर आए हैं। वह गोरक्ष प्रांत के कार्यालय माधव धाम में रुके हैं। उन्होंने माधव धाम में ही संगठन व जागरण श्रेणी से जुड़े पदाधिकारी, स्वयंसेवकों से संवाद किया। करीब चार घंटे के संवाद में आरएसएस प्रमुख ने कहा है कि संगठन श्रेणी को विस्तार देना है। इस श्रेणी में शाखा, शारीरिक शिक्षण और बौद्धिक शिक्षण आता है। जागरण श्रेणी से जुड़े प्रचार, संपर्क व सेवा कार्य महत्वपूर्ण हैं। संघ का मकसद देश व समाजसेवा है। समाज से आपसी भेदभाव को दूर करना ही स्वयंसेवकों का काम है। समाज को सभी विकारों से
प्रदीप का वीडियो हो रहा है वायरल
अगर जीवन में कुछ ठान लो तो उसे हासिल करने के लिए जीतोड़ मेहनत से बचना नहीं चाहिए. नोएडा के प्रदीप मेहरा की कहानी भी कुछ ऐसी ही सीख देती है. महज 19 साल के युवक प्रदीप का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह दौड़ लगाकर नौकरी के बाद अपने घर जाते दिख रहे हैं.
नौकरी के बाद 10 किमी की दौड़
प्रदीप मेहरा ने इस वायरल वीडियो में बताया कि वह रोज नोएडा स्थित मैकडॉनल्ड्स में नौकरी के बाद 10 किलोमीटर दौड़ लगाकर अपने घर पहुंचते हैं. वह आर्मी में भर्ती होना चाहते हैं और यही वजह है कि फिट रहने के लिए वह रोज ऐसा करते हैं.
प्रदीप ने बताया कि मैं मैकडॉनल्ड्स में पिछले एक महीने से नौकरी करता हूं, साथ में सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहा हूं. उन्होंने बताया कि दिल्ली के एक अस्पताल में मेरी मां का इलाज चल रहा. उन्होंने कहा कि मेरा वीडियो देखकर लोगों को प्रेरणा मिल रही है.
चीन में 132 पैसेंजर्स ले जा रहा प्लेन क्रैश
चीन में सोमवार दोपहर एक बड़ा विमान हादसा हो गया। 132 पैसेंजर्स को ले जा रहा चाइना ईस्टर्न पैसेंजर जेट गुवांग्शी में क्रैश हो गया। इनमें 123 यात्री और 9 क्रू मेम्बर्स शामिल थे। जिस पहाड़ी पर यह विमान क्रैश हुआ है, वहां की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। उस पहाड़ी से धुआं उठता नजर आ रहा है।
इस हादसे में कितने यात्री मारे गए हैं, यह जानकारी अभी सामने नहीं आई हैं। फ्लाइट रीप्ले के अनुसार प्लेन दो मिनट से भी कम समय में 30,000 फीट नीचे गिर गया।
हादसे से चंद सेकेंड पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्लेन रॉकेट की तरह जमीन पर गिरता हुआ दिखाई दे रहा है।
पानी के गुब्बारे से पलटा ऑटो