News Sachha Vakya

News Sachha Vakya बेजुबानें की आवाज

05/01/2025

Ji

एक बार सेवा दा मौका जरूर देवौ जी...
04/01/2025

एक बार सेवा दा मौका जरूर देवौ जी...

Ek bar Seva da Mocha jarur Dev Ji....एक बार सेवा दा मौका जरूर देव जी,,....
04/01/2025

Ek bar Seva da Mocha jarur Dev Ji....
एक बार सेवा दा मौका जरूर देव जी,,....

100 Question please share with Ur family खालसा पंथ इतिहास प्रश्नोत्तरी – आओ अपने बचियाँ नू गुरमत नाल जोड़िये।1. दस गुरु स...
23/12/2024

100 Question please share with Ur family खालसा पंथ इतिहास प्रश्नोत्तरी – आओ अपने बचियाँ नू गुरमत नाल जोड़िये।

1. दस गुरु साहिबानों के नाम तरतीब वार लिखें
गुरु नानक देव जी (1469-1539)
गुरु अंगद देव जी (1504-1552)
गुरु अमर दास जी (1479-1574)
गुरु राम दास जी (1534-1581)
गुरु अरजन देव जी (1563-1606)
गुरु हरगोबिंद जी (1595-1644)
गुरु हरिराय जी (1630-1661)
गुरु हरिकृष्ण जी (1656-1664)
गुरु तेगबहादुर जी (1621-1675)
गुरु गोबिंद सिंह जी (1666-1708)
2. उन दो साहिबजादों के नाम बताईये जिन्हें जिन्दा नीवों में चिनवा दिया गया था
बाबा फ़तेह सिंह जी
बाबा जोरावर सिंह जी
3. उन दो साहिबजादों के नाम बताईये जो चमकोर की लड़ाई में शहीद हुए थे
बाबा अजीत सिंह जी
बाबा जुझार सिंह जी
4. सिक्ख पंथ के पहले पांच प्यारों के नाम बताईये
भाई दया सिंह जी
भाई धरम सिंह जी
भाई हिम्मत सिंह जी
भाई मोहकम सिंह जी
भाई साहिब सिंह जी
5. सिक्ख धर्म के पांच ककारों के नाम बताईये
केस
कंघा
किरपान
कड़ा
कछिहरा
6. खालसे के धरम पिता कौन हैं
गुरु गोबिंद सिंह जी
7. खालसे की धरम माता कौन हैं
माता साहिब कौर जी
8. खालसा पंथ की नींव कहाँ रखी गयी थी
आनंदपुर साहिब
9. जब सिक्ख आपस में मिलते हैं तो क्या कह कर एक दुसरे को संबोधित करते हैं
वाहेगुरु जी का खालसा
वाहेगुरु जी की फ़तेह
10. जैकारा क्या है
बोले सो निहाल
सति श्री अकाल
11. ‘सिक्ख’ शब्द से आप क्या समझते हैं
शिष्य (सीखने वाला)
12. पांच तख्तों के नाम बताईये
श्री अकाल तख़्त साहिब, अंमृतसर, पंजाब
श्री हरिमंदिर साहिब, पटना, बिहार (पटना साहिब)
श्री केसगढ़ साहिब, आनंदपुर, पंजाब (आनंदपुर साहिब)
श्री हजूर साहिब, नांदेड़, महाराष्ट्र
श्री दमदमा साहिब, तलवंडी साबो, बठिंडा, पंजाब
13. गुरमुखी लिपि पड़ाना सबसे पहले किसने शुरू किया था
गुरु अंगद देव जी
14. ‘गुरु का लंगर’ की प्रथा सबसे पहले किस ने शुरू की थी
गुरु अमरदास जी
15. आदि श्री गुरु ग्रन्थ साहिब (पोथी साहिब) सबसे पहले किसने लिखी थी
गुरु अरजन देव जी
16. श्री हरिमंदिर साहिब अंमृतसर में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी का प्रकाश सबसे पहले कब हुआ था
सन 1604 में
17. श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के पहले ग्रंथी कौन थे
बाबा बुड्डा जी
18. श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के कितने अंग (पन्ने) हैं
1430
19. श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी में कितने गुरुओं की बाणी दर्ज है
कुल 6 गुरुओं की : पहले पांच एवं नोवें गुरु जी की
20. किस गुरु को ‘शहीदों के सरताज’ भी कहा जाता है
गुरु अरजन देव जी
21. किस गुरु को ‘मीरी-पीरी के मालिक’ भी कहा जाता है
गुरु हरिगोबिंद जी
22. किस गुरु का सिर धड से अलग किया गया था
गुरु तेगबहादुर जी
23. किस गुरु को ‘हिन्द-दी-चादर’ भी कहा जाता है
गुरु तेगबहादुर जी
24. सिमरन कैसे होता है
सर्वशक्तिमान सर्वव्यापक अकालपुरख नूं याद करना
25. सिक्ख धरम में शादी को क्या कहते हैं
आनन्द कारज
26. गुरु नानक देव जी की यात्राओं को क्या कहा जाता है
उदासी
27. गुरु नानक देव जी के साथ रबाब कौन बजाता था
भाई मरदाना जी
28. उस गुरुद्वारे का नाम बताईये जहाँ वली कंधारी का अहंकार टुटा था
पंजा साहिब
29. गुरु नानक देव जी कहाँ एवं कब ज्योति ज्योत समाये थे
1539, करतार पुर
30. गुरु अंगद देव जी का पहला नाम क्या था
भाई लहणा जी
31. गुरु अमरदास जी ने गुरु अंगद देव जी की सेवा कितने समय तक की
12 वर्ष
32. उस नदी का नाम बताईये जहाँ से गुरु अमरदास जी रोज पैदल जा कर गुरु अंगद देव जी के लिए पानी भर के लाया करते थे
ब्यास नदी
33. ‘मसंद’ प्रचारक किसने शुरू किये थे
गुरु अमरदास जी
34. गुरु अरजन देव जी के पुत्र का नाम बताईये
हरगोबिंद जी
35. गुरु रामदास जी का पहला नाम क्या था
भाई जेठा जी
36. वहां कौन सा गुरुदवारा है जहाँ गुरु अरजन देव जी को शहीद किया गया था
डेरा साहिब
37. गुरु हरिगोबिंद जी को कैदी की तरह क्या रखा गया था
ग्वालियर का किला
38. गुरु हरिगोबिंद जी को जब रिहा किया गया तब उनके साथ उनका चोला पकड़ के और कितने राजाओं को रिहा किया गया था
52 राजा
39. गुरु हरगोबिंद जी ने दो तलवारें धारण की थी, उनके नाम बताओ
मीरी पीरी
40. अकाल तख़्त की स्थापना किसने की थी
गुरु हरिगोबिंद जी
41. गुरु हरिगोबिंद जी को जपुजी साहिब के पाठ का शुद्ध उच्चारण किसने सुनाया था
भाई गोपाला जी
42. बाबा बुड्डा जी ने कितने गुरुओं की सेवा की
6
43. ओरंगजेब को गुरबाणी गलत पढ़ कर सुनाने के लिये किसे सजा मिली थी
राम राय, गुरु हरि राय जी के पुत्र
44. गुरु हरि कृष्ण जी की कितनी उम्र थी जब उनको गुरुगद्दी मिली थी
5 साल
45. मिर्जा राजा जय सिंह के बंगले पर अब कौन सा गुरुद्वारा है जहाँ गुरु हरि कृष्ण जी ठहरे थे जब वह दिल्ली आये थे
गुरुद्वारा बंगला साहिब
46. गुरु हरि कृष्ण जी की कितनी उम्र थी जब वह ज्योति ज्योत समाये थे
8 साल
47. जहाँ गुरु हरि कृष्ण जी का अंतिम संस्कार हुआ वहां अब कौन सा गुरुद्वारा है
गुरुद्वारा बाला साहिब
48. गुरु हरि कृष्ण जी के अंतिम शब्द क्या थे जब वह अगले गुरु जी के बारे में बता रहे थे
‘बाबा बकाले’ इसका मतलब है की अगले गुरु बकाला नाम के गावं में मिलेंगे
49. सोढ़ी परिवार के कितने लोग अपने आप को गुरु कहते हुए बकाला में मिले
22
50. बकाला में गुरु तेगबहादुर जी को ढूंड कर दुनिया के सामने लाने वाले व्यक्ति कौन थे
भाई मक्खन शाह लुबाना
51. गुरु तेगबहादुर जी की पत्नी का क्या नाम था
माता गुजरी जी
52. गुरु तेगबहादुर जी के साथ शहीद होने वाले तीन सिक्ख कौन थे
भाई मती दास जी
भाई सती दास जी
भाई दयाला जी

53. गुरु तेगबहादुर जी के साथ शहीद होने वाले तीन सिक्खों को कैसे शहीद किया गया था
भाई मती दास जी (आरी से काट के शहीद किया गया)
भाई सती दास जी (रुई में लपेट कर आग लगा दी गई)
भाई दयाला जी (गर्म पानी में उबाला गया)
54. किसके नेतृत्व में 500 कश्मीरी पंडित गुरु तेगबहादुर जी के पास मदद मांगने के लिये आये थे
पंडित कृपा राम (जो की बाद में गुरु गोबिंद सिंह जी के संस्कृत के गुरु भी बने एवं फिर खालसा सजे एवं अंत में चमकोर की लड़ाई में शहीद हो गए)
55. गोबिंद राय (गुरु गोबिंद सिंह जी की उस वक्त कितनी उम्र थी)
9 साल
56. जहाँ गुरु तेगबहादुर जी को शहीद किया गया वहां कौन सा गुरुद्वारा है
गुरुद्वारा सीस गंज, चांदनी चौंक दिल्ली
57. गुरु तेगबहादुर जी के शरीर का संस्कार किसने किया
भाई लक्खी शाह वणजारा
58. जहाँ गुरु तेगबहादुर जी के शरीर का संस्कार हुआ वहां कौन सा गुरुद्वारा है
गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब, दिल्ली
59. गुरु तेगबहादुर जी के सीस को आनंदपुर साहिब कौन ले के गया था
भाई जैता जी (भाई जीवन सिंह जी)
60. वहां कौन सा गुरुद्वारा है जहाँ श्री गुरु तेगबहादुर जी के सीस का संस्कार हुआ था
गुरुद्वारा सीस गंज साहिब, आनंदपुर
61. पीर बुद्धू शाह जी के कितने पुत्र थे और भंगानी के युद्ध में कितने शहीद हुए थे
4 पुत्र, भंगानी के युद्ध में 2 शहीद हुए
62. भंगानी के युद्ध में पीर बुद्धू शाह जी की सेवाओं के बदले में गुरु गोबिंद सिंह जी ने उन्हें क्या उपहार दिये थे
कंघा (कुछ टूटे हुए बालों सहित), किरपान एवं दस्तार
63. आनंदपुर की लड़ाई में शराब पिला कर मस्त किये हुए हाथी के साथ कौन से सिक्ख ने युद्ध किया था
भाई बच्चितर सिंह
64. आनंदपुर की लड़ाई के दौरान गंभीर रूप से घायल सिपाहियों को कौन पानी पिलाता था (इस बात की परवाह किये बिना की वो सिक्ख हैं या मुस्लिम)
भाई कन्हैया जी
65. माता गुजरी जी और दो छोटे साहिबजादों की खबर सिरहंद के नवाब को किसने दी थी
गंगू ब्राह्मण
66. चमकोर की लड़ाई के बाद गुरु गोबिंद सिंह जी नंगे पैर कौन से जंगलों में रहे
माछीवाड़ा
67. उन दो पठानों के नाम बताईये जिन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी को मुगलों से बचाया था
नबी खान और गनी खान
68. मुक्तसर की लड़ाई में शहीद होने वाले चालीस मुक्तों का नेतृत्व किसने किया था
भाई महा सिंह
69. अंमृतसर शहर के पांच सरोवरों के नाम बताईये
अंमृतसर
कौलसर
संतोखसर
बिबेकसर
रामसर
70. गुरु गोबिंद सिंह जी ने माधो दास को अमृत पान के बाद क्या नाम दिया
बंदा सिंह
71. बंदा सिंह ने पंजाब छोड़ने से पहले सिक्खों को क्या दिया
निशान साहिब एवं नगाड़ा
72. गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ का पहला जत्थेदार किसे बनाया था
बंदा सिंह
73. मिसल के समूह को क्या कहते थे
दल खालसा
74. पहले दल खालसा की स्थापना किसने की थी
नवाब कपूर सिंह
75. उस सिक्ख सिपाही का नाम बताईये जिसे सुल्तान उल कौम का ख़िताब मिला
जस्सा सिंह आहलूवालिया
76. दिल्ली की उस जगह का क्या नाम है जहाँ सरदार बघेल सिंह अपने 30,000 साथियों के साथ ठहरे थे
तीस हजारी
77. शेरे-ए-पंजाब का ख़िताब किसे प्राप्त है
महाराजा रणजीत सिंह
78. सरदार हरी सिंह नलवा ने कौन से प्रसिद्ध गुरुद्वारा की स्थापना की
गुरुद्वारा पंजा साहिब
79. मोदीखाना साखी कौन से गुरु जी से सम्बंधित है
गुरु नानक देव जी
80. सुखमनी साहिब के रचेता कौन है
गुरु अरजन देव जी
81. होला मोहल्ला का त्यौहार कौन से गुरु जी ने शुरू किया था
गुरु गोबिंद सिंह जी
82. गुरु गोबिंद सिंह जी के कौन से सिक्ख ने भंगानी की लड़ाई में अपना साथ दिया और अपने दो पुत्र भी शहीद करवाए
पीर बुद्धू शाह
83. सिक्खों के कैलेन्डर का क्या नाम है
नानकशाही कैलेन्डर
84. नानकशाही कैलेन्डर सूर्य या चन्द्र किसकी गति के हिसाब से चलता है
सूर्य
85. नानकशाही कैलेन्डर का पहला वर्ष कौन सा है
1469 (जब गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था)
86. भाई लालो जी के घर गुरु नानक देव जी ने किस का भिजवाया हुआ लंगर वापिस कर दिया था
मालिक भागो
87. गुरु नानक देव जी और सिद्धों के बीच मुलाकात (सिद्ध गोस्ट) कहाँ पर हुआ था
कैलाश पर्वत (सुमेर पर्वत)
88. माता खीवी जी कौन थी
माता खीवी जी गुरु अंगद देव जी की पत्नी थी और वह सिक्ख इतिहास में केवल एक स्त्री हैं जिनका नाम गुरु ग्रन्थ साहिब जी में दर्ज है
89. अकाल तख़्त का क्या मतलब होता है
सर्वशक्तिमान, सर्वव्यापक, अकाल पुरख का सिंहासन
90. गुरु तेग बहादुर जी को गुरु नानक देव जी की याद में एक बड़ा टीला क्या स्थापित मिला
डुबरी, आसाम
91. किस मुग़ल बादशाह ने गुरु तेगबहादुर जी का सिर धड से अलग करने का हुक्म दिया था
औरंगजेब
92. गुरु गोबिंद सिंह जी को अपनी रक्षा के लिये पंज प्यारों ने किस किले को छोड़ने का आदेश दिया था
चमकोर का किला
93. सुखमनी साहिब में कितनी अष्टपदीयां हैं
24
94. ‘सिंह’ शब्द से आप क्या समझते हैं
शेर
95. कौर शब्द से आप क्या समझते हैं
राजकुमारी
96. गुरु नानक देव जी संगल दीप विच किसनू मिले सी
राजा शिव नाथ
97. गुरु अमरदास जी ने कौन सा शहर बसाया था, जहाँ वह गुरु बनने के बाद रुक गये थे
गोइंदवाल
98. गुरु अरजन देव जी की पत्नी का क्या नाम था
माता गंगा जी
99. श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी में गुरबाणी कितने रागों में लिखी गयी है
31
100. श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी में मूल मंत्र कितनी बार आया है
33
सब सिख्ख परिवारा नू भी भेजो जी
*वाहे गुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह*
🙏🙏🙏🙏🙏
🌹🌹🌷🌹🌹

22/12/2024
21/12/2024

Purv mukhymantri Haryana Om Prakash Chautala ki antim Yatra
पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा ओम प्रकाश चौटाला की अंतिम यात्रा

Gumshuda ki talash गुमशुदा की तलाश
20/12/2024

Gumshuda ki talash
गुमशुदा की तलाश

16/12/2024

Nabalik lapata माता-पिता laghu sachivalay ke bahar baithe dharne per

नाबालिक बच्ची लापता माता-पिता बैठे लघु सचिवालय के बाहर बच्ची 80 दिनों से लापता क्या कहा पिता ने देखे लाइव...

https://www.facebook.com/share/v/1HAUmLWR5g/

हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के नए वोट बनाए जा रहे हैं जिन सिख भाइयों के वोट नहीं बने वह कृपया अपने वोट बनवाएं...
11/12/2024

हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के नए वोट बनाए जा रहे हैं जिन सिख भाइयों के वोट नहीं बने वह कृपया अपने वोट बनवाएं वोट बनवाने के लिए फॉर्म गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नागोरी गेट हिसार से प्राप्त कर सकते हैं या तहसीलदार से प्राप्त कर सकते हैं और गुरुद्वारा साहब में जल्दी ही भर कर दें समय बहुत कम रह गया है जिसने भी अपने-अपने वोट अभी तक नहीं बनवा वह अपने हरियाणा से गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के नए वोट बनवा सकता है गुरुद्वारा सिंह सभा उप प्रधान हरपाल सिंह (दर्द) गोल्डी वीर जी कांटेक्ट नंबर 9416161226

10/12/2024

Shaadi wale card passport ki tarah

09/12/2024

Rajouri garden Delhi short circuit se lagi Aag...

09/12/2024

Jado Munda bahar gaya rishtedar ho ekatthe....

08/12/2024

🔴Gurdwara Tikana Sahib Rohtak Live | Mahan Kirtan Darbar | /70th Salana Samagam /08/12/2024

आदरणीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने ₹6,230 करोड़ की लागत वाली दिल्ली मेट्रो फेज-4 परियो...
08/12/2024

आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने ₹6,230 करोड़ की लागत वाली दिल्ली मेट्रो फेज-4 परियोजना के रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दी है।

इस निर्णय के लिए मोदी का हरियाणा परियोजना के चौथे चरण में 26.463 कि.मी. मेट्रो रेल कॉरिडोर का निर्माण होगा, इससे दिल्ली और हमारे हरियाणा प्रदेश के बीच मेट्रो रेल की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी।

मोदी सरकार नॉन-स्टॉप विकास के साथ ही प्रदूषण मुक्त परिवहन और सुगम, तीव्र व आरामदेह यातायात देने के लिए कटिबद्ध है।

08/12/2024

🔴Gurdwara Tikana Sahib Rohtak Live | Mahan Kirtan Darbar | /70th Salana Samagam /08/12/2024

हरियाणा में हिसार के एक यू-ट्यूबर सहित 4 लोगों पर दंगा भड़काने और भड़काऊ बयानबाजी कर माहौल खराब करने का आरोप लगा है। इस मा...
07/12/2024

हरियाणा में हिसार के एक यू-ट्यूबर सहित 4 लोगों पर दंगा भड़काने और भड़काऊ बयानबाजी कर माहौल खराब करने का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने अब एफआईआर की है। पुलिस ने शिकायतकर्ता को FIR की कॉपी भी मुहैया करवाई है....

Address

Hisar
125001

Telephone

+919416161226

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Sachha Vakya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Sachha Vakya:

Share