Haryana Chetna News

Haryana Chetna News HARYANA CHETNA

A NEWSPAPER OF INDIA

TAAJA KHABRO K LIYE hamare YouTube channel KO subscribe KRE & PLEASE SHARE UR FRNDS.

पहाड़ों में हो रही बर्फ़बारी और वहाँ से आने वाली ठंडी हवाओं से जहां हरियाणा में ठिठुरन बढ़ी हुई थी, वहीं आज हुई बरसात ने और...
23/12/2024

पहाड़ों में हो रही बर्फ़बारी और वहाँ से आने वाली ठंडी हवाओं से जहां हरियाणा में ठिठुरन बढ़ी हुई थी, वहीं आज हुई बरसात ने और ज्यादा ठंड को बढ़ा दिया. इसी बीच आज आईएमडी चंडीगढ़ द्वारा आज सोमवार 11:32 बजे जारी किए गए अलर्ट के अनुसार प्रदेश के कुछ जिलों में अभी गरज- चमक के साथ बरसात की संभावना जताई गई है।

अभी यहाँ होगी बरसात

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के अनुसार पानीपत, करनाल, यमुनानगर, जींद, कैथल, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, अंबाला और पंचकूला में हल्की बरसात होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के भी असार बने हुए हैं. बता दें कि इससे पहले आज सुबह से ही पानीपत, हिसार, फरीदाबाद, सिरसा, सोनीपत, भिवानी, चरखी दादरी, जींद, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में बरसात का सिलसिला जारी है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह बरसात गेहूं, सरसों और रबी की फसलों के लिए काफी फायदेमंद होगी.

आगे ऐसे रहेगा मौसम

विभाग द्वारा दी की जानकारी के अनुसार 24 से 26 दिसंबर के मध्य मौसम इसी प्रकार खुश्क बना रहेगा. 27 दिसंबर को सिरसा, फतेहाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, पलवल, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में हल्की बरसात के अनुमान हैं. उसके बाद 28 दिसंबर को अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम और फरीदाबाद में अच्छी बरसात हो सकती है, वहीं चरखी दादरी, भिवानी, जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, नूंह और पलवल में हल्की बरसात होने के भी आसार हैं।

इस दरवाजे बनाने वाले मिस्री की कला को सलाम है। इसमें लगता है कि कोई स्त्री दरवाजा खोल रही है। जबकि यह दरवाजा बंद है। इसक...
20/12/2024

इस दरवाजे बनाने वाले मिस्री की कला को सलाम है। इसमें लगता है कि कोई स्त्री दरवाजा खोल रही है। जबकि यह दरवाजा बंद है। इसको इस तरीके से मिस्री ने बनाया है कि घर पर कोई महिला आपका इंतजार करती है। वो आपकी माँ , बीवी या बेटी हो सकती हैं। इसलिए जीवन के मूल्य को समझें।

10/12/2024

उपायुक्त जी
भिवानी(हरियाणा)

07/12/2024

जिला जींद
गांव पिपलथा
के PMSHRI राजकीय विद्यालय की छात्रा
👌गीता श्लोक वाचन👌

07/12/2024

कोमल
कक्षा 11th
PKSHRI GSSS PIPALTHA(JIND)
गीता श्लोक वाचन

01/12/2024

1साल उम्र है झोटे की.........
कीमत लाखों में........
फौजी पशुपालक करता है बच्चों की तरह परवरिश👌👍👌👍👌

जरूरी सूचना
20/11/2024

जरूरी सूचना

नोहरे में नीला फोर्ड.........👌है क्या किसी किसान के पास अभी ये चौधरी ट्रैक्टर
16/11/2024

नोहरे में नीला फोर्ड.........👌
है क्या किसी किसान के पास अभी ये चौधरी ट्रैक्टर

05/11/2024
30/10/2024

आरती प्रजापत का एक छोटा सा निवेदन

19/10/2024

बिंदर दनौदा आळे का गीत खास
लठ गाढ़ दिया👌...........…

15/10/2024

बाप बेटी की जबरदस्त जुगलबंदी...

11/10/2024

TATA Group के बारे में जानकर अपने देश पर गर्व होगा

रत्न टाटा हैं कौन और क्या करते हैं, ये तब पता चला जब हम टीनएज में थे और अचानक न्यूज़ आने लगी कि अब बस एक लाख रुपये में का...
10/10/2024

रत्न टाटा हैं कौन और क्या करते हैं, ये तब पता चला जब हम टीनएज में थे और अचानक न्यूज़ आने लगी कि अब बस एक लाख रुपये में कार मिलने वाली है।

तब साईकल से घूमने वाला मैं सोचता था कि 'अच्छा, एक लाख इतने कम होते हैं एक कार के लिए किसब ख़ुश हो जाएं?'

टाटा साहब मुम्बई से शुरुआती पढ़ाई करके बाहर निकले तो सीधे अमेरिका पहुँचे। वहाँ एक कल्चर है कि जो मिडिल क्लाभी सस्ती टिकाऊ सेकंड हैंड ही सही पर कार ज़रूर रखता है। ये दृश्य लेकर रत्न जी जब टाटा नगर प्लांट पर काम करने आए, तो मज़दूरों का ट्रांसपोर्टेशन देख उनका दिल पिघल गया।

1962 की बात करें अपने देश में तब साइकल भी बड़ी चीज़ थी। लोग या तो पैदल सफ़र करते थे या रेल भरोसे।

तो किफ़ायती कार लाने का सपना रत्न टाटा ने बहुत पहले देखा था। उनको ऐसा लगता था कि अगर मैं एक रिज़्नेबल दाम में चार पहिया ले आऊँ तो हर घर में टाटा कार पहुँच सकेगी।

अमूमन व्यापारी मुनाफ़ा देखते हैं, बड़े सपने देखते हैं, बड़े मर्जर देखते हैं पर टाटा साहब की आदत थी कि वो लोगों को देखते थे। ज़रूरतें देखते थे। टाटा के जैगुआर लैंड रोवर से मर्जर की ख़बरें भी बहुत उछली थीं। फ़िर टाटा मर्सडीज़ भी लेकर आए थे जो सन 2000 के आसपास शायद 25 लाख की थी।

लेकिन 2008-09 में टाटा नैनो का आना हर मध्यमवर्गीय 10,000 से नीचे की तनख़्वाह पाने वाले की आँखें चमकाने वाली ख़बर थी। टाटा नैनो आयी भी, शुरुआत में ख़ूब बिकी भी, लेकिन फिर ससटेन न हो सकी।

इसका कारण बहुत सिम्पल था। मेरी माँ बहुत ख़ुश होकर बोली थीं कि लखटकिया कार आ गयी है, अब तो हम भी ले लेंगे। लेकिन उन्होंने कभी नहीं ली। जो इतने सक्षम थे कि खड़े पैर लाख रुपये देकर कार ख़रीद लेते, उन्होंने लोन लेकर दूसरी गाड़ियाँ लीं पर नैनो नहीं ली। नतीजतन, एक सुंदर, क्यूट पर थोड़ी तंग और जटिल गाड़ी धीरे धीरे बिकनी बन्द हो गयी।

लेकिन रत्न टाटा का हौसला नहीं टूटा। एक समय आया जब उन्होंने कम्पनी सायरस मिस्त्री को हैंडओवर कर दी। ये भी अपने आप में एक न्यूज़ थी कि पहली बार टाटा समूह का चेयरपर्सन कोई टाटा नहीं बल्कि मिस्त्री हुआ। हालाँकि सायरस से कम्पनी नहीं सम्भली। फिर वह ख़ुद भी न रहे। 🙏🏻

लेकिन ख़ासकर नैनो को लेकर रत्न टाटा साहब ने एक शिकायत भी की थी और वो यूँ थी कि "ओला कैब्स टाटा मोटर्स से बार बार अनुरोध कर रहे थे कि हमें सेंट्रो और नैनो गाड़ियाँ क़रीब 10,000 पीस चाहिए पर टाटा की तरफ से कोई कायदे का जवाब नहीं मिला"। जबकि मारुति सुज़ुकी की मार्केटिंग सेल्स टीम दिन रात ओला के पीछे लगी थी, जिसका परिणाम रहा कि वैगन आर और स्विस्ट डिज़ायर अब कोई आम आदमी ख़रीदता ही नहीं क्योंकि वो कैब वालों की गाड़ियाँ लगती हैं।

ओला के फाउंडर भावेश अग्रवाल ने बताया था कि वो 10,000 से बढ़ाकर डेढ़ लाख नैनो और सेंट्रो का कॉन्ट्रैक्ट करना चाहता था पर ... ख़ैर, मिस्त्री ने सफ़ाई में बस इतना कहा था कि तब वो उबर के साथ डील कर रहे थे और ओला का प्रोपोज़ल उबर के मुकाबले बहुत छोटा था। बहरहाल, न माया मिली न राम! ओला ने मारुति का हाथ थामा और उबर ने टाटा से कोई डील नहीं की। नतीजतन, नैनो और सेंट्रो दोनों ही बन्द हो गईं।

पर ख़ुशी की बात कि पिछले साल ख़बर मिली कि नैनो इलेक्ट्रिक फॉर्म में आयेगी और बाकी हर इलेक्ट्रिक कार से बेहतर होगी। मैं इंतेज़ार तो ऐसे कर रहा हूँ जैसे ले ही लूँगा।

पर सच बताऊँ तो मुझे इन्तेज़ार नैनो से ज़्यादा रत्न टाटा साहब के उस सपने का है, जो उन्होंने अपने लिए नहीं देश के लिए देखा। ऐसे आदमी का सपना सच होना ही चाहिए। जो आदमी कभी हार न माने, जो बिजनेसमैन कमाई का बड़ा हिस्सा नम्बर वन बनने में नहीं बल्कि परोपकार में ख़र्च करे, जो उद्योगपति ताज की रिपेयरिंग पर एक कोटशन सिर्फ इसलिए रिजेक्ट कर दे कि ये देश के ख़िलाफ़ है, तो ऐसे आदमी का सपना सच होना ही चाहिए। टाटा नैनो 2.0 हिट होनी चाहिए।

यूँ भी, 28 दिसंबर को जन्म लेने वालों के सपने कहाँ रुकते हैं, देर सबेर पूरे होते ही हैं। टाटा साहब अपनी उम्र पूरी करके गए, अब उनके सपने को पूरी उम्र मिलेगी। दुनिया कहती है कि आदमी की पहचान उसके काम से होती है, उसके धंधे से होती है पर टाटा साहब की पहचान उनके आचरण से थी और हमेशा रहेगी। ❤️

ॐ शांति।

#सहर

नरवानाहरियाणाजीत भाजपा की  दृश्य
09/10/2024

नरवाना
हरियाणा
जीत भाजपा की
दृश्य

01/10/2024

रक्तदान दिवस
140 यूनिट रक्तदान
खरक पुनिया(हिसार)।
सन्तो/महिलाओं/युवाओं का साथ.........

27/09/2024

Haryana ki sanskriti

Address

Hisar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Chetna News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share