Naresh Nayak

Naresh Nayak अच्छे विचार और मोटीवेशन जो आपका जीवन बदलेगा तो प्लीज इस पेज को लाइक और फॉलो करे......
(2)

15/12/2024

चलो पुष्पा 2 को इतना सपोर्ट करने की ओर देखने की कोई वजह बता सकते हो क्या...😊

हर कोई नए साल का बेसब्री से इंतजार करता है. नए साल के साथ यह जानने की भी उत्सुकता रहती है कि आने वाला साल हमारे लिए कैसा...
15/12/2024

हर कोई नए साल का बेसब्री से इंतजार करता है. नए साल के साथ यह जानने की भी उत्सुकता रहती है कि आने वाला साल हमारे लिए कैसा रहेगा. क्या आपके सपने पूरे होंगे? क्या आपकी मेहनत रंग लाएगी? आइए जानते हैं राशिफल 2025 (Rashifal 2025) में किन राशियों की किस्मत चमकेगी और किनके जीवन में नई उम्मीदें जागेंगी।
#मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल? जानिए वार्षिक राशिफल
लव लाइफ के दृष्टिकोण से यह साल मिला-जुला रहने वाला है. प्रेम जीवन में सही दिशा में कदम उठाने से आपको सफलता मिल सकती है. वैवाहिक जीवन में नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता बनाए रखें.
साल के शुरुआत में खूब धन लाभ कमाएंगे. हालांकि, नए वर्ष की पहली तिमाही के खत्म होते ही शनि की साढ़े साती शुरू हो जाएगी, इस दौरान आपको सतर्क रहने की जुरुरत होगी. खर्चों की अधिकता से आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी. हालांकि, समय-समय पर धनागमन होते रहेंगे.
करियर कारोबार में मन मुताबिक परिणाम मिलेंगे. इस वर्ष आप लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे. नया बिजनेस की शुरुआत करने के लिए नया साल 2025 आपके लिए शुभ रहेगा. नौकरी से जुड़े जातकों को इस साल प्रमोशन मिल सकता है. साथ ही वेतन वृद्धि भी होगी.
शैक्षणिक क्षेत्रों में मन मुताबिक परिणाम आएंगे. वन डे एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं को कड़ी मेहनत और अनुशासन से सफलता प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. विदेश में जाकर पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए यह वर्ष अनुकूल रहेगा. मेहनत से की गई तैयारियों के शुभ परिणाम मिलेंगे.
स्वास्थ्य के मामले में 2025 आपके लिए सामान्य रहने वाला है. इस वर्ष आपको शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी. मार्च से मई के बीच मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. राहु दोष शारीरिक कमजोरी और ओवर थिंकिंग का कारण बन सकता है.
पारिवारिक सामंजस्य अच्छा रहेगा. घर में मांगलिक कार्य होने की संभावना रहेगी. इस राशि के विवाह योग्य जातकों का रिश्ता फिक्स हो सकता है. परिवार का भरपूर समर्थन मिलेगा. हालांकि मई के बाद से राहु और केतु के प्रभाव से परिवार के अंदर कुछ भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
साल 2025 मेष राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहने वाला है. इस साल इस राशि के जातकों को करियर-व्यापार से लेकर लव लाइफ तक हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का मौका मिलेगा.

AI इंजिनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सास, पत्नी और उसके भाई को किया गिरफ्तारमिली जानकारी के अनु...
15/12/2024

AI इंजिनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सास, पत्नी और उसके भाई को किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु पुलिस ने निकिता को गुरुग्राम से अरेस्ट किया, तो वहीं मां और भाई को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
आपको बता दें निकिता सिंघानिया के जब मां और भाई से बात करने के लिए मीडिया उनके घर पहुंची थी, तब उनके द्वारा मीडिया को लीगल एक्शन की धमकी देते हुए वीडियो रिकॉर्डिंग करने से मना किया गया था। इतना ही नहीं एक और वीडियो में निकिता के मां और भाई का बाइक से रात के अंधेरे में भागते हुए वीडियो भी सामने आया था।
आपको बता दें कि अतुल की मृत्यु के बाद से ही अतुल के माता-पिता लगातार जस्टिस फॉर अतुल को लेकर पुलिस से निकिता की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स एक अभियान के तौर पर अतुल के लिए न्याय की मांग कर रहे थे।
हालांकि, इस बीच निकिता के ताऊ सुशील सिंघानिया का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि हम दोषी नहीं है। उन्होंने अतुल के परिवार के आरोपी को गलत बताते हुए यह कहा था कि जब निकिता आएगी तब वह सभी लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देगी।

माधुरी दीक्षित का नाम बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में गिना जाता है. माधुरी ने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किय...
15/12/2024

माधुरी दीक्षित का नाम बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में गिना जाता है. माधुरी ने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. लेकिन, ‘धक-धक गर्ल’ के लिए ये सफर आसान नहीं रहा. इंडस्ट्री में उन्हें कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा. करियर की शुरुआत में उन्हें काफी कुछ सहना पड़ा. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था. माधुरी ने बताया था कि जब वो फिल्मों में आईं तो उन्हें बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था. उस दौरान माधुरी को बहुत पतली बताया गया था.
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मेरे समय में लोग मुझे बहुत पतली समझते थे. ये हीरोइने… इसे थोड़ा मोटा कर दो, मेरे बारे में ऐसा कहा जाता था. मुझे नहीं लगता कि अब ये इतनी बड़ी दिक्कत है.”
एक्टिंग के अलावा माधुरी दीक्षित अपने बेहतरीन डांसिंग स्किल्स के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने कथक डांस की खास ट्रेनिंग ली है. शादी और दो बच्चों के बाद भी उन्होंने डांस करना नहीं छोड़ा. एक इंटरव्यू में माधुरी ने कहा था कि इस बात पर भी इंडस्ट्री ने उन पर काफी कमेंट किए थे. उन्होंने कहा, “ऐसा होता है कि अलग-अलग लोगों की अलग-अलग सोच होती है और कई लोग कहते हैं कि तुम मां बन गई हो, अब क्यों डांस कर रही हो. तुम बैठो, तुम घर संभालो, तुम ये करो, तुम वो करो.”
माधुरी दीक्षित ने साल 1984 में ‘अबोध’ से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया. आखिरी बार वो साल 2022 में ‘माजा मां’ में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने साल 2023 में ‘पंचक’ को प्रोड्यूस किया था. उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी काम किया है. इस लिस्ट में ‘राजा’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘बेटा’, ‘तेजाब’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' काफी समय से चर्चा में है. फैन्स इस पिक्चर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म 12 जुलाई को...
15/12/2024

कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' काफी समय से चर्चा में है. फैन्स इस पिक्चर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. मूवी को दर्शकों से मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं. अब रिलीज के दूसरे दिन मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है. क्या है यह फैसला? आइए जानते हैं.
कमल हासन की ‘इंडियन 2’ 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. ये पिक्चर साल 1996 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘इंडियन’ का सीक्वल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने पहले दिन ही दुनियाभर में करीब 55 करोड़ रुपये की कमाई की है. कमल हासन की इस मूवी को लेकर मेकर्स ने रिलीज के दूसरे दिन बड़ा फैसला लिया है. मेकर्स ने इस फिल्म से 20 मिनट के सीन हटा दिए हैं. यानी अब इस फिल्म का रन टाइम 20 मिनट कम कर दिया गया है.
हालांकि, देखना ये है कि मेकर्स का ये फैसला उन्हें किसी तरह से फायदा पहुंचाता है या नहीं. जाहिर है, भविष्य में इसे देखने वाले लोगों पर इसका असर जरूर पड़ेगा. ‘इंडियन 2’ एक बड़ी फिल्म है. इसका पार्ट 3 भी आएगा. जिस तरह से फिल्म के दूसरे भाग को दर्शकों का रिस्पॉन्स मिल रहा है, उससे कहा जा रहा है कि फिल्म के तीसरे भाग को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
‘इंडियन 2’ की कहानी की बात करें तो ये फिल्म भ्रष्टाचार के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें दिखाया गया है कि समाज में हर कोई भ्रष्टाचार से परेशान है और इस चीज से छुटकारा पाना चाहता है. इसमें कुछ ऐसे युवाओं पर फोकस किया गया है जो यूट्यूब चैनल चलाते हैं. ये सभी मिलकर इस देश को बेहतर बनाना चाहते हैं.

आज मूंग दाल और मैथी के पत्ते की सब्जी 😀
15/12/2024

आज मूंग दाल और मैथी के पत्ते की सब्जी 😀

****एडल्ट पोस्ट***भरो मांग मेरी भरो नामक गीत को जब आप डिकोड करने जाएंगे तो आप पाएंगे कि नायिका जो है वो स्टेप बाय स्टेप ...
15/12/2024

****एडल्ट पोस्ट***
भरो मांग मेरी भरो नामक गीत को जब आप डिकोड करने जाएंगे तो आप पाएंगे कि नायिका जो है वो स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस फॉलो करने पर यकीन करने वालों में से है.अच्छा उसकी बातों में स्पष्टता देखने को मिलती है, जब वो कहती है कि
"भरो मांग मेरी भरो"
इसका साफ साफ अर्थ ये है कि तुम चाहे कितने ही कामुक हो जाओ, मुझे उससे कोई फरक नहीं पड़ता, तुम प्यार करने के लिए स्वतंत्र हो पर उसके पहले शादी करो अर्थात पहले मांग भरो फिर अन्य चीजों की ओर ध्यान केंद्रित करो या दूसरे शब्दों में कहने जाएं तो पहले मांग भरो फिर जो भी भरना हो भरो.
क्या है, गीत को लिखने वाले ने भी पूर्णतः शब्दों की सीमा को ना लांघते हुए एक ऐसे कामुक गीत को रचा है जिसमें दिखाना भी है और ढकना भी है. अच्छा प्रेम भी ऐसा वैसा नहीं करना है, अंग से अंग मिलाकर करना है क्योंकि लेखक यह जानता है कि एक अकेला व्यक्ति प्रेम नहीं कुछ और करता है इसलिए उन्होंने इस बात को स्पष्ट किया है कि प्रेम के दौरान अंग से अंग का मिलना आवश्यक है.
अच्छा, अब अंग से अंग मिलेगा तो निश्चित तौर पर इसका विराम कहीं ना कहीं तो अवश्य ही होगा और उस विराम का नाम है "प्रेमसुधा" और ये प्रेम सुधा जो है, उसे बरसाने की बात कही गई है.बायोलॉजिकल टर्म्स में ये जो प्रेम सुधा होती है, उसके विषय में, बड़े डिटेल में फिल्म विक्की डोनर में बतलाया गया है. ये वही प्रेम सुधा है जिससे विक्की लखपति बन जाता है.
देखिए हमारे यहां एक से एक गीत बने हैं, इस गीत में भी अंदरूनी तौर पर परिवार नियोजन की हिडन बात की गई है बस उसको अनलॉक करने के लिए एक मास्टरमाइंड की आवश्यकता है जो कि आप जानते हैं कि कौन है.

15/12/2024
क्या Pushpa3 में होगी akshaykumar की entry ?क्या लगता है आपको...
15/12/2024

क्या Pushpa3 में होगी akshaykumar की entry ?
क्या लगता है आपको...

क्या लगता है आपको मलाइका जीभ निकालकर किसे बुला रही है ? अर्जुन कपूर तो अब काम का रहा नहीं या फिर अर्जुन कपूर को दिखा रही...
15/12/2024

क्या लगता है आपको मलाइका जीभ निकालकर किसे बुला रही है ? अर्जुन कपूर तो अब काम का रहा नहीं या फिर अर्जुन कपूर को दिखा रही है की देख अब भी वही माल और स्वाद है | या फिर किसी और नर को ये मादा आकर्षित कर रही है

वाह रे कानून और कानून के रखवालों 🙏🙏अल्लू अर्जुन के कारण थिएटर में भगदड़ हुई जिसमें एक महिला की मौत हो गई उसमें आज अल्लू ...
15/12/2024

वाह रे कानून और कानून के रखवालों 🙏🙏

अल्लू अर्जुन के कारण थिएटर में भगदड़ हुई जिसमें एक महिला की मौत हो गई उसमें आज अल्लू अर्जुन को गिरफ़्तार कर लिया गया है और

उन्हें 14 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है, यहां यह याद रखने की जरूरत है कि

अल्लू अर्जुन ने उस महिला के परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायता दी थी और उसके परिवार से मिलने की बात भी कही थी, वहीं

उत्तर प्रदेश में एक बाबा जिसको लोग भोले बाबा के नाम से जानते थे उसके कार्यक्रम में भगदड़ हुई थी और उसमें 121 लोगों की मौत हुई थी मगर

यह बाबा फिर भी गिरफ़्तार नहीं किया गया था।

सिनेमा की दुनिया में अक्सर बड़ी बड़ी फिल्में आती है, लोग हीरो - हीरोइन की तारीफ करते है, लेकिन छोटे एक्टर की तारीफ करना ...
15/12/2024

सिनेमा की दुनिया में अक्सर बड़ी बड़ी फिल्में आती है, लोग हीरो - हीरोइन की तारीफ करते है, लेकिन छोटे एक्टर की तारीफ करना भूल जाते है. जैसे पुष्पा और पुष्पा 2 फिल्म में केशव का किरदार निभाने वाले एक्टर जगदीश प्रताप भंडारी की अभी तक किसी ने भी तारीफ नहीं की.

  ने पहले ही दिन 250 करोड़ का बिजनेस कर दिया। अल्लु अर्जुन, NTR आदि को देखने पर जो swag create होता है वो अलग ही होता है।...
14/12/2024

ने पहले ही दिन 250 करोड़ का बिजनेस कर दिया। अल्लु अर्जुन, NTR आदि को देखने पर जो swag create होता है वो अलग ही होता है। अब तो ये हाल है कि बॉलीवुड के सुल्तान, हकले आदि ने अपनी अपनी फिल्मों के लिए साउथ के निर्देशक हायर करना शुरू कर दिया है। डांस निर्देशक, फाइट सबकुछ साउथ के लोग क्रिएट करेंगे।

इससे पता चलता है कि कि मुम्बई में सिर्फ टीवी सीरियल, OTT कंटेंट के लोग बचे हैं।

इसके बाद भी सलमान, सहहरुख ... कितना भी कर ले.... परन्तु अल्लु अर्जुन, NTR, वाला vibes नहीं दे पाते।

इसके बाद भी दिक्कत नहीं थी... साउथ वाले तो ऐसा कंटेंट बीस तीस वर्षों से बना रहे थे...और इधर बॉलीवुड भी धकाधक चल रहा था पर संमस्या शुरू हुई जब tv पर साउथ की फिल्में डब होकर आनी शुरू हुई और हिंदी बेल्ट के लोगों को पता चला कि फ़िल्म होता क्या है...
ऊपर से अब साउथ की फिल्में सीधे डब होकर पहले ही दिन पूरे भारत मे रिलीज होने लगी हैं।

जो भी है pushpa2 के धमाके ने बॉक्स ऑफिस हिला दिया है।

14/12/2024

Episode 8

14/12/2024

Episode 9

साल 1949 के मई महीने में एक विश्लेषक ने अपने एक लेख में तलाक के मुद्दे पर बात करते हुए लिखा था 'तलाक मांगने के अधिकार पर...
14/12/2024

साल 1949 के मई महीने में एक विश्लेषक ने अपने एक लेख में तलाक के मुद्दे पर बात करते हुए लिखा था 'तलाक मांगने के अधिकार पर कोई आपत्ति नहीं हो सकती है, लेकिन महिलाओं को इसका अधिकार देना अपने आप में बेमतलब की बात होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में महिलाओं के तलाक मांगने पर कुछ भी अच्छा होने वाला नहीं है बल्कि चीजें पहले से बहुत ज्यादा खराब हो सकती हैं।' यही एक वजह भी है कि बदलते जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का दावा करने वाले लोगों की महिलाओं की बदलती स्थिति पर सोच ज्यों की त्यों हैं।
आज भी तलाकशुदा महिला को बुरी नजरों से देखा जाता है। तलाक लेने के फैसले पर न केवल उसके कैरेक्टर पर हमला बोला जाता है बल्कि सास ससुर-घर परिवार की जिम्मेदारियों को सही से नहीं निभाने का ठिकरा भी उसी पर फोड़ा जाता है। ऐसा हम यूं ही नहीं बल्कि साउथ फिल्मों की अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) को भी अपने पति नागा चैतन्य अक्किनेनी (Naga Chaitanya Akkineni) से अलग होने के बाद ऐसा ही सब झेलना पड़ रहा है।
दरअसल, सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य अक्किनेनी ने अपनी चार साल पुरानी शादी को खत्म करते हुए एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है। दोनों ने तलाक लेने की वजह को बेहद निजी रखा था, जिसके बाद इस एक्स कपल के रिश्ते को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे। एक तरफ जहां सामंथा ने नागा चैतन्य की तरफ से मिलने वाली 200 करोड़ रुपए की भारी भरकम एलिमनी को भी ठुकरा दिया है। वहीं दूसरी तरफ गलत आचरण के कारण तलाक लेने के मुद्दे को हाइलाइट किया जा रहा है, जिस पर एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए लोगों का मुंह बंद किया है।
तलाक लेने की खबरों पर अपना दर्द बयां करते हुए सामंथा रुथ प्रभु ने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखते हुए कहा 'मेरे पर्सनल क्राइसिस में आपके इमोशनल इंवेस्टमेंट ने मुझे बहुत मजबूती दी है। आप सभी की गहरी सहानुभूति-चिंता के लिए धन्यवाद जिससे मुझे गलत अफवाहों और खबरों के विरुद्ध खड़े रहने का साहस दिया है।

वह कहते हैं कि मेरे कई अफेयर हैं...मैं बच्चे नहीं चाहती, मैं मौकापरस्त हूं और अब ऐसा भी कहा जा रहा है कि मेरे कई ऍबोर्शन हुए हैं। तलाक अपने आप में एक बेहद दर्दनाक प्रोसेस है। मुझे अकेले इससे उबरने का समय चाहिए। मेरे कैरक्टर पर पर्सनली अटैक बहुत ही गलत है। लेकिन मैं वादा करती हूं कि मैं किसी चीज या किसी को अपने आपको तोड़ने नहीं दूंगी।'
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब तलाक लेने के बाद किसी महिला के चरित्र को यूं निशाना बनाया गया हो। इससे पहले टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पर भी दूसरी शादी तोड़ने का इल्ज़ाम लगाया था। लोगों ने यहां तक कह दिया था जरूर इसी की गलती रही होगी तभी दूसरी शादी भी टूट गई।।
इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि तलाक अभी भी एक ऐसी प्रथा है, जिसे पूरी तरह से सामाजिक कलंक के बिना स्वीकार किया जाना मुश्किल है। तलाक लेने वाले जोड़े अक्सर उपहास और असंवेदनशील पूछताछ के अलावा सामाजिक प्रभावों का सामना करते हैं।
कुछ लोग जहां कारणों को जानते हुए बिन मांगी सलाह देने का काम करते हैं, तो कइयों के साथ परेशानी यह है कि वह तलाक के असल मुद्दे को न जानते हुए कुछ इससे गुजर रहे लोगों पर तमाम तरह की बातें करने लगते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा गुजरने वाली महिलाएं ही हैं। हालांकि, ऐसे लोगों को समझना चाहिए कि तलाक का फैसला अपने आप ही बेहद जटिल है।
साल 1950 में संसद में हिन्दू बिल पारित हुआ, जिसमें महिलाओं को संपत्ति का हक देते हुए बहू विवाह पर रोक और तलाक मांगने का अधिकार भी दिया गया था। बाद में साल 1976 में इस कानून में संशोधन करते हुए पति-पत्नी के बीच सहमति से तलाक़ की अनुमति दी गई।

हालांकि, जीवनसाथी से अलग होने के विचार पर पति-पत्नी दोनों का ही फैसला होना चाहिए लेकिन जब इसकी पहल कोई महिला करती है, तो इसे एक धब्बे की तरह देखा जाता है। यही एक वजह भी है कि ज्यादातर लोग एक बुरी शादी में रहने को मजबूर हैं। जहां महिलाएं तलाक न देकर पति से अलग रहना पसंद करती हैं। वहीं ज्यादातर पुरूष पत्नी के होते हुए भी दूसरी महिला संग जिंदगी बिताते हैं।।
तलाक़शुदा महिलाओं के प्रति भेदभाव होना कोई नया नहीं है। भारत में महिलाओं को तलाक का तो हक है लेकिन दूसरी शादी होना अभी भी बहुत मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि शादी तोड़ने में पति से ज्यादा अभी भी एक पत्नी की गलती मानी जाती है। समाज में रह रहे एक पक्ष का कहना है कि तलाक तभी होता है, जब महिला अपनी शादी को निभाने की कोशिश नहीं करती है। हालांकि, ऐसे लोगों से सवाल यह है कि क्या महिलाएं खुद तलाकशुदा रहने का फैसला कर लेती हैं।
✍️ तृप्ति शर्मा

Address

Himatnagar
383001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Naresh Nayak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category

Nearby media companies