02/10/2024
*मोदी ने रोटी, बेटी और माटी से साधा हेमंत सरकार पर निशाना*
*झारखंड को दिया करोड़ों का तोहफ़ा, झारखंडियों को दिखाया विकास का अफसाना*
*जय जोहार से बताई आदिवासियों के प्रति भाजपा की भावना*
*झामुमो, कांग्रेस और राजद का गिनाया भ्रष्टाचार का पैमाना, कहा-भ्रष्टाचारियों की सरकार का तय है जाना*
*हमारा मकसद आदिवासी नायकों को सम्मान देना और आदिवासियों को हक दिलाना*
-------
हजारीबाग। हजारीबाग के मटवारी स्थित ऐतिहासिक गांधी में भाजपा का परिवर्तन महारैली के समापन कार्यक्रम में पंहुचे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
बुधवार को जय जोहार से अपना अभिभाषण शुरू किया और कहा कि मैं हजारीबाग की इस पवित्र धरती पर मां भद्रकाली और मां छिन्नमस्तिके को प्रणाम करता हूं। इस धारती ने जनजातीय संरक्षण का संदेश पूरे देश को दिया है, यह धरती भगवान बिरसा मुंडा के सपने की धरती रही है। गांधी जयंती के दिन यहां आने का मौका मुझे मिला। गांधी जी यहां 1925 में यहां आए थे। बापू को यहां से नमन करता हूं, उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। इससे पहले 2015 को 02 अक्टूबर के दिन मैं झारखंड की धरती खूंटी में सोलर ऊर्जा पॉवर प्लांट का उद्घाटन किया था। झारखंड के साथ भाजपा और मेरा एक गहरा रिश्ता बन गया है जिसे दिल का रिश्ता कहते हैं। यहां मुझे लोग बार- बार बुलाता है और मैं भी बार- बार दौड़ा चला आता हूं। कुछ ही दिन पहले जमशेदपुर आया था। उस दिन बारिश, आंधी, तूफानों ने खूब रुकावटें डाली, मेरा हेलीकॉप्टर भी नहीं उड़ा, लेकिन मैंने ठान लिया था कि आपसे मिले बिना नहीं जाऊंगा। सड़क मार्ग से आपसे मिलकर आऊंगा और मैंने रांची से सड़क मार्ग से जमशेदपुर का सफ़र तय किया ।
उन्होंने कहा की आपके दर्शन के लिए आपके बीच पहुंचा हूं। हजारीबाग प्रवेश के साथ ही जब विनोबा विश्वविद्यालय से मेरा काफिला निकला तो मेरे पीछे हजारों की भीड़ छूट गई। सभी से सामने से मिल नहीं सका इसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं। आपका यह स्नेह, प्यार और आशीर्वाद मेरे लिए अनमोल खजाना है।
जिस दिन मैं जमशेदपुर आया उस दिन छह नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरू हुई और आज एक सरकारी कार्यक्रम में 80 हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करके आपके बीच आया हूं ।
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, एकलव्य विद्यलाय, मोबाइल यूनिट, बिजली, पानी, सोलर यूनिट में संबंधित योजनाओं के सौगात से यहां के लोगों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। आदिवासी समाज के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा, उन्हें आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा। मैं झारखंड के सभी लोगों को इन विकास कार्यों के लिए बहुत बहुत बधाई देता हूं ।
हमारे देश में आदिवासी जननायकों के साथ जैसा अन्याय किया गया, वैसा दूसरे किसी के साथ नहीं हुआ। कांग्रेस ने अपने परिवार को पहचान दिलाने के लिए देश के करोड़ों- करोड़ आदिवासियों की पहचान मिटा दी। अंग्रेजों से लड़ने वाले आदिवासी को कांग्रेस ने कभी भी महत्व नहीं दिया। सारी योजनाएं, सड़क, इमारत एक ही परिवार के नाम पर रखकर कांग्रेस ने देश का बहुत बड़ा नुकसान किया ।
पीएम मोदी ने कहा की हमारी सरकार आदिवासी नायकों को पूरा सम्मान दे रही है। भाजपा ने आदिवासी म्यूजियम बनाने का काम शुरू किया। रांची में भगवान बिरसा का म्यूजियम बना है। आदिवासी जनजातीय गौरव दिवस मनाने की परंपरा शुरू की। आज उनके नाम से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना की शुरुआत भी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को समर्पित किया है। जनजातीय इलाके में सभी योजनाओं से लोगों को जोड़ा जाएगा। सभी गांवों में सड़क, मोबाइल कनेक्टिविटी, नल से जल, रसोई गैस का कनेक्शन, ड्राइवर- मार्केटिंग सेंटर बनाए जायेंगे। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना के तहत आदिवासी समाज के लिए कौशल विकास पर फोकस होगा ताकि वे स्किल्ड हो, उन्हें रोजगार का अवसर मिले। सेक्युरेशन की अप्रोच पर चलते हुए सरकार के 15 विभाग एकसाथ इस योजना पर काम करेंगे। इसका बड़ा लाभ झारखंड के लोगों को मिलेगा ।
उन्होंने कहा की आज एक ओर केंद्र सरकार झारखंड के विकास के लिए दिन- रात मेहनत कर रही है तो दूसरी ओर झारखंड सरकार झारखंड के विकास को पटरी से उतारने में लगी है। यहां का बच्चा- बच्चा जान चुका है की यहां के विकास में बाधक कांग्रेस, झामुमो और राजद की गठबंधन सरकार बन रही हैं। झारखंड तभी आगे जायेगा जब यहां सत्ता परिवर्तन होगा और ये सरकार जायेगी। पूरे झारखंड में बीजेपी के परिवर्तन यात्रा का जनांदोलन चल रहा है। यह सिर्फ एक राज्य की यात्रा नहीं है, झारखंड के विकास के लिए संकल्प यात्रा है। इस यात्रा को झारखंड के समाज के हर वर्ग का अपार जनसमर्थन मिला है। आज से परिवर्तन की शुरुआत, विकास के लिए परिवर्तन, हर गरीब को घर मिलें, हर घर जल का कनेक्शन हो, भ्रष्टाचार को खत्म किया जाय, जल- जंगल, जमीन की हिफाजत हो, बहन-बेटियों की सुरक्षा हो, आदिवासी परिवारों को संरक्षण मिले इस दिशा में है ।
भाजपा ने आपके साथ मिलकर झारखंड राज्य को संवारने का जो सपना देखा है उसे हमेशा पूरा किया। अटल जी ने शांति और सहमति के साथ झारखंड राज्य बनाया था। हम यहां का विकास और झरखड़ियों का उत्थान चाहते थे। हमारी लड़ाई आरजेडी के लोगों से थी। उन्होंने इसे अपने लूट का अड्डा बना रखा था। अपराधियों का अड्डा बना रखा था और उन्हें संरक्षण दे रही थी कांग्रेस पार्टी। राजद के लोग कहते थे झारखंड नहीं बनने देंगे और कांग्रेस इन्हें संरक्षण देती थी। अब जेएमएम भी राजद के रंग में रंग गई है। कांग्रेस के इको सिस्टम ने जेएमएम पर कब्जा कर लिया है। झारखंड की आत्मा को भी झामुमो, कांग्रेस और राजद कब्जा करने में जुटी है। झारखंड के विकास में जेएमएम बाधक बन रहा है। लूट का आतंक मचा है, जमीन की दलालों की तूती बोल रही है, आदिवासी जमीन लूट, कोयले की लूट, ठेके पट्टे के नाम पर खनिज की लूट, ये लूट गरीबों, आदिवासियों के नाम पर योजना बनाकर उसका पैसा भी खा जाते हैं। अबुआ आवास, मईंया योजना सभी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। पेपर लीक में विरोध चल रहा है। लाखो रुपए में एक-एक पेपर बेचकर यहां के युवाओं का हक मारा जा रहा है। करोड़ों की कमाई हो रही है जो नीचे से उपर तक ऊपर तक जाता है। पूरी झारखंड सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है। पेपर लीक मामले ने तो युवाओं के जिंदगी को तबाह करके रखा है ।
पीएम मोदी ने हुंकार भरते छू कहा की आज की सरकार झारखंडवासियों का भला नहीं कर सकती। केंद्र सरकार की योजनाओं में भी भ्रष्टचार कर रही है। राशन, जल जीवन मिशन में भी घपला कर रही है। ये सरकार जलजीवन मिशन में पानी के काम में भी भ्रष्टाचार कर रही है। यहां भ्रष्टाचार का ऐसा खुला खेल, पैसे की बंदरबांट, नेताओं के घरों, उनके पीए के नौकरों के घरों से करोड़ों रुपए निकल रहे हैं। मैं इतने दिन सीएम- पीएम रहा, मैंने अपनी आंखों से कभी इतने रुपया एकसाथ नहीं देखा, झारखंड में टीवी पर देख रहा हूं। घोटालों का मैराथन जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी कर रही है। इन्होंने स्किल भी बढ़ा दी है लूट की। पिछले दो हप्ते में हजारों ट्रांसफर हुए हैं। ये ट्रांसफर- पोस्टिंग इनका बहुत बड़ा उद्योग है। करोड़ों का खेल यहां होता है ।
पीएम मोदी ने कहा की मैं बात देता हूं ये खेल ज्यादा दिन नहीं चलेगा। जल्द ही झारखंड में सरकार भी बदलेगी और इस लूट का पाय- पाय हिसाब भी होगा।
आज झारखंड के जेएमएम को वो चला रहे लोग झारखंड की पहचान को मिटाना चाहते हैं। कांग्रेस में बैठे इनके आका झारखंड के डेमोग्राफी को बदलने का साजिश चल रहें हैं। आदिवासियों को अल्पसंख्यक बना रहे हैं। सत्ता में बने रहने के लिए झारखंड की बलि चढ़ाकर, यहां की अस्मिता से खिलवाड़ कर रहे हैं और संथाल परगना में आदिवासी आबादी लगातार कम हो रही है। वहीं दूसरी ओर घुसपैठियों की आबादी लगातार बैठ रही है। डेमोग्राफी में बड़ा बदलाव हिंदू और आदिवासियों की आबादी घट रही है। उन्होंने लोगों से पूछा की आपको दिख रहा है कि नहीं? बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या तेजी से बढ़ी है कि नहीं? घुसपैठिए यहां की जमीनों पर कब्जा कर रहे है या नहीं? झारखंड की बेटियां इनके निशाने पर है कि नहीं? आपको दिखता है लेकिन सरकार में बैठे लोगों को नहीं यह नहीं दिखता है। वे मानने को तैयार नहीं की झारखंड जा जनसंख्या संतुलन बिगड़ रहा है जबकि हाइकोर्ट चिंता जता रही है l लेकिन झारखंड सरकार कोर्ट में हलफनामा दायर करने से इंकार कर देती है। ये झारखंड की पहचान को बरकरार नहीं रख पाएंगे, इनके सत्ता की भूख का नतीजा है। पूरे देश की सुरक्षा से ये खिलवाड़ है ।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा की परिवर्तन यात्रा ने झारखंड के हर गांव से एक दर्द, आह, पीड़ा सुनाई देती थी । संकल्प लिया है रोटी, बेटी और माटी को बचाना है। ये सत्ता पाने की लड़ाई नहीं है , ये रोटी, बेटी और माटी बचाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा की झारखंडियों की जागना है, अब निकल पड़ना हैं कुछ ही महीनों में बीजेपी सरकार बनेगी और मैं झारखंड को गारंटी देता हूं जब एनडीए- बीजेपी की सरकार बनेगी तो रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा सुनिश्चित कर दी जाएगी। जेएमएम झूठे वादों की बदौलत अपने आप को बचाना चाहती है। आपका भरोसा जितना चहती है, आपके आंखों में धूल झोंकना चाहती है, ये झूठ की नई जलेबियां परोसने से पहले उन्हें हिसाब अपने किए गए वायदे का हिसाब देना चाहिए। 5 लाख नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को चूल्हा भत्ता हर माह 2 हज़ार देने का वादा, ये सभी खाक हो गया। विधवा महिलाओं को हर महीने पेंशन, बेटियों को शादी में 51 हज़ार रुपया और सोने का सिक्का क्या ये सोने के सिक्के हमारी मशीनों से निकले पैसे में दब गया क्या। यहां उत्पाद सिपाही बहाली में और संवेदनशीलता की हद हो गई और कई अभ्यर्थियों की मौत हो गई ।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा की भाजपा और एनडीए ही झारखंड को विकास की मुख्यधारा में जोड़ सकती है। हमारी सरकार ने आदिवासी गौरव को पहचान मिल रही है। आयुष्मान भारत योजना यही से शुरू हुआ। मूलभूत पीएम जन मन योजना लोगों को जोड़ रही है, जरूरतमंद परिवारों का जीवन बदल रहा है, करोड़ों गरीबों को पक्के घर दिए, घरों में नल से जल पंहुच रहा है। वंचित समाज के लिए केंद्र सरकार ने अनेकों योजनाएं चलाई। जीवन की जरूरतों से गरीबों को कांग्रेस ने वंचित रखा, शिक्षा और रोजगार के अवसर से आदिवासियों को वंचित रखा। हमारी सरकार मॉडल आदिवासी आवासीय विद्यालय बना रही है, स्कॉलरशिप मिल रही है। क्या ये काम हमारे पहले कांग्रेस नहीं कर सकती थी। कुछ नहीं किया क्योंकि इनके नियत में खोंट थी।
कांग्रेस का चरित्र ही आदिवासी, दलित और ओबीसी विरोधी है। आज भी ये आरक्षण को खत्म करने की बात करते है। आरक्षण कोई खत्म नहीं कर सकता ये मेरा वादा रहा ।
झारखंड में भाजपा सरकार ही एकमात्र विकल्प है जो झामुमो- कांग्रेस की कुशासन से मुक्ति दिला सकती है और यहां के विकास की यात्रा को आगे बढ़ा सकती है। नई सुबह की शुरुआत भाजपा के परिवर्तन यात्रा से ज़रूर होगा। आप घर- घर जाइए बीजेपी के संदेश को पंहुचाइए, मेरी प्रार्थना को पहुंचाए। हमारा एक ही नारा है रोटी, बेटी और माटी इसके लिए हम झारखंड में परिवर्तन लाके रहेंगे ।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा की झारखंड प्रदेश में 20 सितंबर से परिवर्तन यात्रा प्रारंभ हुआ जो सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में करीब 40 लाख लोगों तक पहुंचा। हेमंत सरकार ने अपनी करनी से झारखंड और झारखंडियों को मर्माहत किया है। सरकार ने खनिज संपदा को लूटा है , कोयला , बालू , पत्थर का दोहन किया। झारखंड में इस बार परिवर्तन की लहर है जो परिवर्तन करने तक कायम रहेगा । केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा की झारखंड में परिवर्तन की आंधी हैं जो हेमन्त की सरकार को सूखे- पत्ते की तरह उड़ा ले जाएगी। इस सरकार में 17 बार पेपर लीक हुआ है। युवाओं की भविष्य को लीक करके इस सरकार ने राज्य के युवाओं के भविष्य को अंधकार में डाल दिया है। युवाओं की हत्या का बदला लेना है , 2000 रुपये भी बहनों को चूल्हा खर्चा भी नही दिया है । कोई भी संस्था में बिना लेन देन का कोई भी काम नहीं होता है । गरीब मजदूरों का पैसा हेमन्त सरकार ने खाया है , नल जल की योजना पर सब लूट खसोट की सरकार ने बंदरबांट कर लिया है । जेएमएम , कोंग्रेस , राजद के नेताओं के घर से नोटों का पहाड़ निकल रहा है । इस बार विधानसभा चुनाव में इस सरकार को बंगाल की खड़ी में डाल देना है। असम के सीएम और झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी हिमंता बिस्वा शरमा ने कहा की झारखंड को बंगाल बनने से रोकता है तो इस बार भाजपा की सरकार जरूर बनाएं ।झारखंड के भाजपा विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी ने अपने सम्बोधन में कहा की 5 वर्षों के कार्यकाल में झारखंड सरकार पूरी तरह विफल रही है। इस सरकार में सिर्फ़ और सिर्फ़ नौकरी को बेचा गया है। जनता त्रस्त है और सरकार मस्त है। जनता को अबकी बार भाजपा की सरकार बनाने के लिए इस वर्तमान ठगबंधन सरकार को बदलना होगा जिसका संकल्प आज लेने का दिन है। उन्होंने यह भी कहा की अगर हमारी सरकार बनी तो तीन महीने के अंदर हसरीबाग के बड़कागांव के महुदी का राम जी का जुलूस पूरे वैभव के साथ निकलेगा। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा की झारखंड में अबकी बार परिवर्तन की जरूरत है ।इस सरकार में शासन नाम का कोई चीज ही नहीं है । संथाल परगना में बंगलादेशी गुशपैठियां सामाजिक व्यवस्था को बिगाड़ रहें हैं।। हम जब सरकार में मुख्यमंत्री थे तब आईना की तरह से शासन कर रहे थे। अबकी बार झारखण्ड प्रदेश को मिलकर संवारना है । भाजपा की सरकार बनने से अबकी बार कोई भी नहीं रोक सकता है। भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने कहा की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश की आज़ादी दिलाने के लिए विश्व पटल पर लाया था , आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी भारत के विश्व पटल पर ला दिया है। बापू एवं शास्त्री जी की जयंती पर परिवर्तन का संकल्प लेना है। जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा की झारखंड बदलाव मांग रही है। गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि झारखंड भ्रष्टाचार की अखंड में डूबा है और सत्ता परिवर्तन बेहद जरूरी है।
*हजारीबाग रामनवमी में डीजे बजाना चाहते हैं तो राज्य में डबल इंजन की सरकार जरूरी है: मनीष जायसवाल*
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग की रामनवमी के पुराने वैभव को वापस लौटना चाहते हैं, अगर चाहते हैं हजारीबाग की रामनवमी में डीजे बाजे तो हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकना होगा और झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनानी होगी। उन्होंने कहा कि झारखंड में परिवर्तन इसलिए जरूरी है क्योंकि यहां का लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है, झारखंड भ्रष्टाचार के अखंड में डूबा हुआ है, यहां के लोग अघोर निराशा में डूबे हुए हैं, यहां के युवा, महिला किसान और सभी वर्ग के लोग वर्तमान झारखंड की गठबंधन सरकार से त्रस्त हैं। इन्होंने पिछले चुनाव में जो वायदे और घोषणा किए वो सभी मुंगेरीलाल के हसीन सपना बनकर रह गए। हिंदुओं के धार्मिक जुलूस पथराव नहीं हो और ए से सामाजिक कुकृत्य करने वालों को संरक्षण ना मिले इसलिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और असम की हिमंता विश्व शर्मा सरकार की तर्ज पर झारखंड में भी कड़क निर्णय लेने वाली बुलडोजर सरकार बनानी जरुरी है ।
*पीएम मोदी ओपन गाड़ी से अभिवादन करते हुए पहुंचे गांधी मैदान, टॉर्च लाईट जलाकर लोगों ने खूब लगा नमो नमो और जय श्री राम का नारा*
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओपन गाड़ी पर सवार होकर हाथ हिलाते हुए और हाथ जोड़कर जैसे ही गांधी मैदान कार्यक्रम स्थल में प्रवेश किया यहां उपस्थित लाखों की भीड़ में मोबाइल टॉर्च की रोशनी के साथ नमो नमो और जय श्री राम का नारा लगाकर उनका विराट स्वागत किया। पीएम मोदी ने बड़े ही सहजता के साथ लोगों के अभिवादन को स्वीकार किया और अपने भाषण के दौरान मंच से यहां पहुंचे कई विद्यार्थियों से एनएसजी को आवेदन पत्र लेने का भी निर्देश दिया। पीएम मोदी के मंच पर पहुंचने पर सामूहिक रूप से मंच में मौजूद नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनका स्वागत किया साथी महिला मोर्चा की बहनों ने कलश भेंट किया। मंच संचालन कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने किया।
*मौके पर ये गणमान्य लोग रहें मौजूद*
केंद्रीय मंत्री सह झारखंड बीजेपी चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ, केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, असम के सीएम सह झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हेमंता विश्व सरना, झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, झारखंड विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, चतरा सांसद काली चरण सिंह, हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, झारखंड बिहार के भाजपा संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, राज्यसभा सांसद सह झारखंड बीजेपी संगठन प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा सहित कई विधायकगण मौजूद रहें ।