The hazaribagh LIVE

The hazaribagh LIVE for news activity& media

बाल विवाह मुक्त भारत के आह्वान पर जन सेवा परिषद्  ने हजारीबाग  में निकाला जागरूकता मार्च, सैकड़ो की तादाद में शामिल हुए ल...
28/11/2024

बाल विवाह मुक्त भारत के आह्वान पर जन सेवा परिषद् ने हजारीबाग में निकाला जागरूकता मार्च, सैकड़ो की तादाद में शामिल हुए लोग

हजारीबाग 28.11.2024 | भारत सरकार के ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ के आह्वान के समर्थन में गैरसरकारी संगठन जन सेवा परिषद् ने हजारीबाग में बाल विवाह के खिलाफ हजारीबाग जिले के विभिन्न गांवों में जागरूकता व शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें समाज के हर तबके के लोग शामिल हुए। इस दौरान जागरूकता रैली और कैंडल मार्च के माध्यम से बाल विवाह पीड़िताओं, महिलाओं, बच्चों व पुरुषों सहित लोगों ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली और जागरूकता के प्रसार के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी की। इस दौरान पुरोहितों, मौलवियों, हलवाइयों, रसोइयों, सजावट, बैंड बाजा वालों व शादी का कार्ड छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों जैसे विवाह से जुड़े सभी हितधारकों ने शपथ ली कि वे बाल विवाह संपन्न कराने में किसी भी तरह से भागीदारी नहीं करेंगे और इसकी सूचना तत्काल संबंधित अधिकारियों को देंगे। जन सेवा परिषद् 250 से भी अधिक अग्रणी गैरसरकारी संगठनों के देशव्यापी गठबंधन ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ का सहयोगी है जो जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिए काम कर रहा है। जन सेवा परिषद् ने स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग व समन्वय से कानूनी हस्तक्षेपों और परिवारों एवं समुदायों को समझा-बुझा कर अकेले 2023-24 में ही जिले में 352 बाल विवाह रुकवाए हैं।
27 नवम्बर को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा शुरू किए गए ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान का पुरजोर समर्थन करते हुए गैरसरकारी संगठन जन सेवा परिषद् के निदेशक श्री रामलाल प्रसाद ने कहा, “यह अभियान हमारे विकसित भारत के सपने को पूरा करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। देश की बच्चियों को शिक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाए बिना हम इस सपने को पूरा नहीं कर सकते और बाल विवाह इसमें सबसे बड़ी बाधा है। बाल विवाह की रोकथाम के लिए सभी पक्षों को साथ लेकर चलने और बचाव-संरक्षण एवं अभियोजन नीति पर अमल के मंत्रालय के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं। ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ का सहयोगी संगठन होने के नाते हम पहले से ही इस रणनीति पर काम करते आ रहे हैं। हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हमने इस जिले में जो अभियान शुरू किया था, वह अब राष्ट्रव्यापी अभियान बन गया है।”
इस राष्ट्रव्यापी अभियान का समर्थन करते हुए जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) के संस्थापक भुवन ऋभु ने कहा, “हमने जब यह अभियान शुरू किया था तो यह समस्या को उसकी जड़ से मिटाने के लिए बाल विवाह की ऊंची दर वाले राज्यों पर केंद्रित एक लक्षित प्रयास था। एक सुविचारित दृष्टि और रणनीति के साथ शुरू हुआ यह अभियान अब राष्ट्रव्यापी शक्ल ले चुका है और आज देश सदियों से देश में जड़ें जमाए बैठी इस कुप्रथा के खात्मे के लिए एकजुट है। जिसने भी भारत की बेटियों की पुकार सुनी, उनकी आवाज उठाई और बाल विवाह मुक्त भविष्य के सपने की ओर बढ़ने में मदद की, हम उन सभी को धन्यवाद देते हैं।”

*विधायक प्रदीप प्रसाद ने अपने कार्यालय में बिजली समस्याओं को लेकर अधिकारियों से किया वार्ता**बिजली क्षेत्र के विकास के ब...
28/11/2024

*विधायक प्रदीप प्रसाद ने अपने कार्यालय में बिजली समस्याओं को लेकर अधिकारियों से किया वार्ता*

*बिजली क्षेत्र के विकास के बिना क्षेत्र की प्रगति अधूरी है। जनता को निर्बाध बिजली सेवा उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता है :– प्रदीप प्रसाद।*

हजारीबाग/ नवनिर्वाचित विधायक प्रदीप प्रसाद ने गुरुवार को अपने कार्यालय सभागार में क्षेत्र की बिजली समस्याओं के समाधान हेतु बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।अधिकारियों के द्वारा विधायक श्री प्रदीप प्रसाद को पौधा भेंट कर उन्हें बधाई दी । बैठक में क्षेत्र के बिजली आपूर्ति में आ रही समस्याओं और उनके समाधान पर गहन चर्चा की गई। मुख्य रूप से ट्रांसफार्मर की आपूर्ति, ट्रांसफार्मर तेल की उपलब्धता, और बिजली तारों की मरम्मत जैसे विषयों पर विशेष जोर दिया गया।

*विधायक प्रदीप प्रसाद ने दिए निर्देश*

शहरी क्षेत्रों में 2 घंटे के भीतर नए ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराए जाएं, ग्रामीण क्षेत्रों में 5 से 6 घंटे के भीतर नए ट्रांसफार्मर की आपूर्ति सुनिश्चित हो,क्षेत्र में झूलते और जर्जर तारों की तत्काल मरम्मत की जाए ताकि भविष्य में बिजली की समस्याओं से जनता को राहत मिले।

बैठक में उपस्थित जी.एम दिनेश कुमार ने विधायक के निर्देशों का समर्थन करते हुए कहा कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को मजबूत और सुचारू बनाने के लिए विभाग हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में कम से कम समय के भीतर स्टैंडबाय ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रयास रहेगा की 24 घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर बदलने या उपलब्ध कराया जाए, विधायक ने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से क्षेत्र के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

जी.एम दिनेश कुमार ने यह भी कहा कि विभाग और विधायक मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि क्षेत्र में बिजली की समस्याओं का स्थायी समाधान हो। विधायक द्वारा उठाए गए मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की योजना तैयार की गई है।

बैठक में प्रमुख रूप से इ.एस.ई एके उपाध्याय, इ.ई.ई आयुष कुमार, ए.ई टाउन आर.पी. सिंह, ए.ई कटकमसांडी के.डी. प्रजापति, और जे.ई टाउन अवधेश कुमार उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने विधायक को आश्वस्त किया कि तय समय सीमा में कार्य पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा, बिजली क्षेत्र के विकास के बिना क्षेत्र की प्रगति अधूरी है। जनता को निर्बाध बिजली सेवा उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता है। क्षेत्र के हर नागरिक को बिजली की मूलभूत सुविधाएं सुलभ कराने के लिए मैं हरसंभव प्रयास करूंगा। विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर इस दिशा में तेजी से काम किया जाएगा। यह बैठक क्षेत्र की बिजली समस्याओं को स्थायी रूप से हल करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।

शिक्षा का अलख जगा रहा है इग्नाइट कोचिंग सेंटर हजारीबाग    बॉडम बाजार स्थित बिहारी बालिका उच्च विद्यालय के समीप मालवीय मा...
21/11/2024

शिक्षा का अलख जगा रहा है इग्नाइट कोचिंग सेंटर हजारीबाग

बॉडम बाजार स्थित बिहारी बालिका उच्च विद्यालय के समीप मालवीय मार्ग में वर्ष 2020 में शुरू हुआ इग्नाइट कोचिंग सेंटर शिक्षा के क्षेत्र मैं अलख जगा रहा है। संस्थान के निदेशक गणेश कुमार मेहता ने बताया हैं कि इस कोचिंग सेंटर में
( JAC & CBSE BOARD) दोनों माध्यम से पढ़ाया जाता है
ARTS 11th & 12th और क्लास 5th से 10th तक की कक्षाएं ली जाती है साथ मैं SPOKEN ENGLISH की कक्षाएं भी ली जाती है। उन्होंने बताया कि स्थापना के चार वर्षों के दरमियान लगातार संस्थान के विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है उन्होंने बताया कि इग्नाइट कोचिंग सेंटर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है। यही वजह है कि दूर- दराज के क्षेत्रों से भी विद्यार्थी, इस संस्थान में आ कर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए भी संस्थान में विशेष छूट का प्रावधान है ताकि आर्थिक तंगी के कारण कोई विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित ना रह जाए। फिलहाल नामांकन जारी है, इच्छुक विद्यार्थी संस्थान में आकर नामांकन संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
संपर्क नंबर 6205677217

11/11/2024

दीपक ठाकुर घर से गायब परिवार वालों को रोकर बुरा अभी तक नहीं मिला मासूम

29/10/2024

पति ने लगाया पत्नी पर गंभीर आरोप आप देख रह जाएंगे दंग hazaribag LIVE

https://youtu.be/rxedsF0vv9Y?si=kFAaHq8HKH6WUb97*Like share comment and subscribe this channel*
13/10/2024

https://youtu.be/rxedsF0vv9Y?si=kFAaHq8HKH6WUb97

*Like share comment and subscribe this channel*

रतन टाटा के बाद अब कौन होगा टाटा ट्रस्ट का वारिस किसके हाथों में होगी करोड़ों की संपत्ति कोन है नोएल टाटा tata ...

*हजारीबाग के नए उप विकास आयुक्त के रूप श्री इश्तियाक अहमद ने पदभार ग्रहण किया।*
07/10/2024

*हजारीबाग के नए उप विकास आयुक्त के रूप श्री इश्तियाक अहमद ने पदभार ग्रहण किया।*

बालू तस्करों में हड़कंप ,अवैध बालू तस्कर हो बंद-SDO हजारीबाग में पुलिस ने अवैध बालू लदे आठ ट्रैक्टर को पकड़ा है। कल भोर ...
06/10/2024

बालू तस्करों में हड़कंप ,
अवैध बालू तस्कर हो बंद-SDO

हजारीबाग में पुलिस ने अवैध बालू लदे आठ ट्रैक्टर को पकड़ा है। कल भोर तकरीबन 3 बजे उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार एसडीओ अशोक कुमार ने टीम साथ मिलकर 8 ट्रैक्टर अवैध बालू को जब्त किया है।यह छापामारी पेलावल और कटकमसांडी थाना क्षेत्र में की गई।वहीं एसडीओ अशोक कुमार ने बालू तस्करों को चेताते हुए कहा की बालू का अवैध कारोबार बंद कर दे वरना उनके खिलाफ सख्त कानूनी कारवाई की जाएगी। पुलिस की इस कारवाई के बाद बालू तस्करों में हड़कंप मच गया।वहीं अवैध बालू कारोबार से जुड़े शशि कुमार प्रजापति,अनुज कुमार दांगी,अनिल कुमार यादव,देवेंद्र राणा,बिमल साव,गुलाब साव,बालेश्वर गोप,आनंद राम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

*मोदी ने रोटी, बेटी और माटी से साधा हेमंत सरकार पर निशाना**झारखंड को दिया करोड़ों का तोहफ़ा, झारखंडियों को दिखाया विकास ...
02/10/2024

*मोदी ने रोटी, बेटी और माटी से साधा हेमंत सरकार पर निशाना*

*झारखंड को दिया करोड़ों का तोहफ़ा, झारखंडियों को दिखाया विकास का अफसाना*

*जय जोहार से बताई आदिवासियों के प्रति भाजपा की भावना*

*झामुमो, कांग्रेस और राजद का गिनाया भ्रष्टाचार का पैमाना, कहा-भ्रष्टाचारियों की सरकार का तय है जाना*

*हमारा मकसद आदिवासी नायकों को सम्मान देना और आदिवासियों को हक दिलाना*
-------
हजारीबाग। हजारीबाग के मटवारी स्थित ऐतिहासिक गांधी में भाजपा का परिवर्तन महारैली के समापन कार्यक्रम में पंहुचे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
बुधवार को जय जोहार से अपना अभिभाषण शुरू किया और कहा कि मैं हजारीबाग की इस पवित्र धरती पर मां भद्रकाली और मां छिन्नमस्तिके को प्रणाम करता हूं। इस धारती ने जनजातीय संरक्षण का संदेश पूरे देश को दिया है, यह धरती भगवान बिरसा मुंडा के सपने की धरती रही है। गांधी जयंती के दिन यहां आने का मौका मुझे मिला। गांधी जी यहां 1925 में यहां आए थे। बापू को यहां से नमन करता हूं, उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। इससे पहले 2015 को 02 अक्टूबर के दिन मैं झारखंड की धरती खूंटी में सोलर ऊर्जा पॉवर प्लांट का उद्घाटन किया था। झारखंड के साथ भाजपा और मेरा एक गहरा रिश्ता बन गया है जिसे दिल का रिश्ता कहते हैं। यहां मुझे लोग बार- बार बुलाता है और मैं भी बार- बार दौड़ा चला आता हूं। कुछ ही दिन पहले जमशेदपुर आया था। उस दिन बारिश, आंधी, तूफानों ने खूब रुकावटें डाली, मेरा हेलीकॉप्टर भी नहीं उड़ा, लेकिन मैंने ठान लिया था कि आपसे मिले बिना नहीं जाऊंगा। सड़क मार्ग से आपसे मिलकर आऊंगा और मैंने रांची से सड़क मार्ग से जमशेदपुर का सफ़र तय किया ।

उन्होंने कहा की आपके दर्शन के लिए आपके बीच पहुंचा हूं। हजारीबाग प्रवेश के साथ ही जब विनोबा विश्वविद्यालय से मेरा काफिला निकला तो मेरे पीछे हजारों की भीड़ छूट गई। सभी से सामने से मिल नहीं सका इसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं। आपका यह स्नेह, प्यार और आशीर्वाद मेरे लिए अनमोल खजाना है।

जिस दिन मैं जमशेदपुर आया उस दिन छह नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरू हुई और आज एक सरकारी कार्यक्रम में 80 हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करके आपके बीच आया हूं ।

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, एकलव्य विद्यलाय, मोबाइल यूनिट, बिजली, पानी, सोलर यूनिट में संबंधित योजनाओं के सौगात से यहां के लोगों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। आदिवासी समाज के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा, उन्हें आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा। मैं झारखंड के सभी लोगों को इन विकास कार्यों के लिए बहुत बहुत बधाई देता हूं ।

हमारे देश में आदिवासी जननायकों के साथ जैसा अन्याय किया गया, वैसा दूसरे किसी के साथ नहीं हुआ। कांग्रेस ने अपने परिवार को पहचान दिलाने के लिए देश के करोड़ों- करोड़ आदिवासियों की पहचान मिटा दी। अंग्रेजों से लड़ने वाले आदिवासी को कांग्रेस ने कभी भी महत्व नहीं दिया। सारी योजनाएं, सड़क, इमारत एक ही परिवार के नाम पर रखकर कांग्रेस ने देश का बहुत बड़ा नुकसान किया ।

पीएम मोदी ने कहा की हमारी सरकार आदिवासी नायकों को पूरा सम्मान दे रही है। भाजपा ने आदिवासी म्यूजियम बनाने का काम शुरू किया। रांची में भगवान बिरसा का म्यूजियम बना है। आदिवासी जनजातीय गौरव दिवस मनाने की परंपरा शुरू की। आज उनके नाम से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना की शुरुआत भी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को समर्पित किया है। जनजातीय इलाके में सभी योजनाओं से लोगों को जोड़ा जाएगा। सभी गांवों में सड़क, मोबाइल कनेक्टिविटी, नल से जल, रसोई गैस का कनेक्शन, ड्राइवर- मार्केटिंग सेंटर बनाए जायेंगे। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना के तहत आदिवासी समाज के लिए कौशल विकास पर फोकस होगा ताकि वे स्किल्ड हो, उन्हें रोजगार का अवसर मिले। सेक्युरेशन की अप्रोच पर चलते हुए सरकार के 15 विभाग एकसाथ इस योजना पर काम करेंगे। इसका बड़ा लाभ झारखंड के लोगों को मिलेगा ।

उन्होंने कहा की आज एक ओर केंद्र सरकार झारखंड के विकास के लिए दिन- रात मेहनत कर रही है तो दूसरी ओर झारखंड सरकार झारखंड के विकास को पटरी से उतारने में लगी है। यहां का बच्चा- बच्चा जान चुका है की यहां के विकास में बाधक कांग्रेस, झामुमो और राजद की गठबंधन सरकार बन रही हैं। झारखंड तभी आगे जायेगा जब यहां सत्ता परिवर्तन होगा और ये सरकार जायेगी। पूरे झारखंड में बीजेपी के परिवर्तन यात्रा का जनांदोलन चल रहा है। यह सिर्फ एक राज्य की यात्रा नहीं है, झारखंड के विकास के लिए संकल्प यात्रा है। इस यात्रा को झारखंड के समाज के हर वर्ग का अपार जनसमर्थन मिला है। आज से परिवर्तन की शुरुआत, विकास के लिए परिवर्तन, हर गरीब को घर मिलें, हर घर जल का कनेक्शन हो, भ्रष्टाचार को खत्म किया जाय, जल- जंगल, जमीन की हिफाजत हो, बहन-बेटियों की सुरक्षा हो, आदिवासी परिवारों को संरक्षण मिले इस दिशा में है ।

भाजपा ने आपके साथ मिलकर झारखंड राज्य को संवारने का जो सपना देखा है उसे हमेशा पूरा किया। अटल जी ने शांति और सहमति के साथ झारखंड राज्य बनाया था। हम यहां का विकास और झरखड़ियों का उत्थान चाहते थे। हमारी लड़ाई आरजेडी के लोगों से थी। उन्होंने इसे अपने लूट का अड्डा बना रखा था। अपराधियों का अड्डा बना रखा था और उन्हें संरक्षण दे रही थी कांग्रेस पार्टी। राजद के लोग कहते थे झारखंड नहीं बनने देंगे और कांग्रेस इन्हें संरक्षण देती थी। अब जेएमएम भी राजद के रंग में रंग गई है। कांग्रेस के इको सिस्टम ने जेएमएम पर कब्जा कर लिया है। झारखंड की आत्मा को भी झामुमो, कांग्रेस और राजद कब्जा करने में जुटी है। झारखंड के विकास में जेएमएम बाधक बन रहा है। लूट का आतंक मचा है, जमीन की दलालों की तूती बोल रही है, आदिवासी जमीन लूट, कोयले की लूट, ठेके पट्टे के नाम पर खनिज की लूट, ये लूट गरीबों, आदिवासियों के नाम पर योजना बनाकर उसका पैसा भी खा जाते हैं। अबुआ आवास, मईंया योजना सभी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। पेपर लीक में विरोध चल रहा है। लाखो रुपए में एक-एक पेपर बेचकर यहां के युवाओं का हक मारा जा रहा है। करोड़ों की कमाई हो रही है जो नीचे से उपर तक ऊपर तक जाता है। पूरी झारखंड सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है। पेपर लीक मामले ने तो युवाओं के जिंदगी को तबाह करके रखा है ।

पीएम मोदी ने हुंकार भरते छू कहा की आज की सरकार झारखंडवासियों का भला नहीं कर सकती। केंद्र सरकार की योजनाओं में भी भ्रष्टचार कर रही है। राशन, जल जीवन मिशन में भी घपला कर रही है। ये सरकार जलजीवन मिशन में पानी के काम में भी भ्रष्टाचार कर रही है। यहां भ्रष्टाचार का ऐसा खुला खेल, पैसे की बंदरबांट, नेताओं के घरों, उनके पीए के नौकरों के घरों से करोड़ों रुपए निकल रहे हैं। मैं इतने दिन सीएम- पीएम रहा, मैंने अपनी आंखों से कभी इतने रुपया एकसाथ नहीं देखा, झारखंड में टीवी पर देख रहा हूं। घोटालों का मैराथन जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी कर रही है। इन्होंने स्किल भी बढ़ा दी है लूट की। पिछले दो हप्ते में हजारों ट्रांसफर हुए हैं। ये ट्रांसफर- पोस्टिंग इनका बहुत बड़ा उद्योग है। करोड़ों का खेल यहां होता है ।

पीएम मोदी ने कहा की मैं बात देता हूं ये खेल ज्यादा दिन नहीं चलेगा। जल्द ही झारखंड में सरकार भी बदलेगी और इस लूट का पाय- पाय हिसाब भी होगा।

आज झारखंड के जेएमएम को वो चला रहे लोग झारखंड की पहचान को मिटाना चाहते हैं। कांग्रेस में बैठे इनके आका झारखंड के डेमोग्राफी को बदलने का साजिश चल रहें हैं। आदिवासियों को अल्पसंख्यक बना रहे हैं। सत्ता में बने रहने के लिए झारखंड की बलि चढ़ाकर, यहां की अस्मिता से खिलवाड़ कर रहे हैं और संथाल परगना में आदिवासी आबादी लगातार कम हो रही है। वहीं दूसरी ओर घुसपैठियों की आबादी लगातार बैठ रही है। डेमोग्राफी में बड़ा बदलाव हिंदू और आदिवासियों की आबादी घट रही है। उन्होंने लोगों से पूछा की आपको दिख रहा है कि नहीं? बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या तेजी से बढ़ी है कि नहीं? घुसपैठिए यहां की जमीनों पर कब्जा कर रहे है या नहीं? झारखंड की बेटियां इनके निशाने पर है कि नहीं? आपको दिखता है लेकिन सरकार में बैठे लोगों को नहीं यह नहीं दिखता है। वे मानने को तैयार नहीं की झारखंड जा जनसंख्या संतुलन बिगड़ रहा है जबकि हाइकोर्ट चिंता जता रही है l लेकिन झारखंड सरकार कोर्ट में हलफनामा दायर करने से इंकार कर देती है। ये झारखंड की पहचान को बरकरार नहीं रख पाएंगे, इनके सत्ता की भूख का नतीजा है। पूरे देश की सुरक्षा से ये खिलवाड़ है ।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा की परिवर्तन यात्रा ने झारखंड के हर गांव से एक दर्द, आह, पीड़ा सुनाई देती थी । संकल्प लिया है रोटी, बेटी और माटी को बचाना है। ये सत्ता पाने की लड़ाई नहीं है , ये रोटी, बेटी और माटी बचाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा की झारखंडियों की जागना है, अब निकल पड़ना हैं कुछ ही महीनों में बीजेपी सरकार बनेगी और मैं झारखंड को गारंटी देता हूं जब एनडीए- बीजेपी की सरकार बनेगी तो रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा सुनिश्चित कर दी जाएगी। जेएमएम झूठे वादों की बदौलत अपने आप को बचाना चाहती है। आपका भरोसा जितना चहती है, आपके आंखों में धूल झोंकना चाहती है, ये झूठ की नई जलेबियां परोसने से पहले उन्हें हिसाब अपने किए गए वायदे का हिसाब देना चाहिए। 5 लाख नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को चूल्हा भत्ता हर माह 2 हज़ार देने का वादा, ये सभी खाक हो गया। विधवा महिलाओं को हर महीने पेंशन, बेटियों को शादी में 51 हज़ार रुपया और सोने का सिक्का क्या ये सोने के सिक्के हमारी मशीनों से निकले पैसे में दब गया क्या। यहां उत्पाद सिपाही बहाली में और संवेदनशीलता की हद हो गई और कई अभ्यर्थियों की मौत हो गई ।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा की भाजपा और एनडीए ही झारखंड को विकास की मुख्यधारा में जोड़ सकती है। हमारी सरकार ने आदिवासी गौरव को पहचान मिल रही है। आयुष्मान भारत योजना यही से शुरू हुआ। मूलभूत पीएम जन मन योजना लोगों को जोड़ रही है, जरूरतमंद परिवारों का जीवन बदल रहा है, करोड़ों गरीबों को पक्के घर दिए, घरों में नल से जल पंहुच रहा है। वंचित समाज के लिए केंद्र सरकार ने अनेकों योजनाएं चलाई। जीवन की जरूरतों से गरीबों को कांग्रेस ने वंचित रखा, शिक्षा और रोजगार के अवसर से आदिवासियों को वंचित रखा। हमारी सरकार मॉडल आदिवासी आवासीय विद्यालय बना रही है, स्कॉलरशिप मिल रही है। क्या ये काम हमारे पहले कांग्रेस नहीं कर सकती थी। कुछ नहीं किया क्योंकि इनके नियत में खोंट थी।
कांग्रेस का चरित्र ही आदिवासी, दलित और ओबीसी विरोधी है। आज भी ये आरक्षण को खत्म करने की बात करते है। आरक्षण कोई खत्म नहीं कर सकता ये मेरा वादा रहा ।

झारखंड में भाजपा सरकार ही एकमात्र विकल्प है जो झामुमो- कांग्रेस की कुशासन से मुक्ति दिला सकती है और यहां के विकास की यात्रा को आगे बढ़ा सकती है। नई सुबह की शुरुआत भाजपा के परिवर्तन यात्रा से ज़रूर होगा। आप घर- घर जाइए बीजेपी के संदेश को पंहुचाइए, मेरी प्रार्थना को पहुंचाए। हमारा एक ही नारा है रोटी, बेटी और माटी इसके लिए हम झारखंड में परिवर्तन लाके रहेंगे ।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा की झारखंड प्रदेश में 20 सितंबर से परिवर्तन यात्रा प्रारंभ हुआ जो सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में करीब 40 लाख लोगों तक पहुंचा। हेमंत सरकार ने अपनी करनी से झारखंड और झारखंडियों को मर्माहत किया है। सरकार ने खनिज संपदा को लूटा है , कोयला , बालू , पत्थर का दोहन किया। झारखंड में इस बार परिवर्तन की लहर है जो परिवर्तन करने तक कायम रहेगा । केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा की झारखंड में परिवर्तन की आंधी हैं जो हेमन्त की सरकार को सूखे- पत्ते की तरह उड़ा ले जाएगी। इस सरकार में 17 बार पेपर लीक हुआ है। युवाओं की भविष्य को लीक करके इस सरकार ने राज्य के युवाओं के भविष्य को अंधकार में डाल दिया है। युवाओं की हत्या का बदला लेना है , 2000 रुपये भी बहनों को चूल्हा खर्चा भी नही दिया है । कोई भी संस्था में बिना लेन देन का कोई भी काम नहीं होता है । गरीब मजदूरों का पैसा हेमन्त सरकार ने खाया है , नल जल की योजना पर सब लूट खसोट की सरकार ने बंदरबांट कर लिया है । जेएमएम , कोंग्रेस , राजद के नेताओं के घर से नोटों का पहाड़ निकल रहा है । इस बार विधानसभा चुनाव में इस सरकार को बंगाल की खड़ी में डाल देना है। असम के सीएम और झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी हिमंता बिस्वा शरमा ने कहा की झारखंड को बंगाल बनने से रोकता है तो इस बार भाजपा की सरकार जरूर बनाएं ।झारखंड के भाजपा विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी ने अपने सम्बोधन में कहा की 5 वर्षों के कार्यकाल में झारखंड सरकार पूरी तरह विफल रही है। इस सरकार में सिर्फ़ और सिर्फ़ नौकरी को बेचा गया है। जनता त्रस्त है और सरकार मस्त है। जनता को अबकी बार भाजपा की सरकार बनाने के लिए इस वर्तमान ठगबंधन सरकार को बदलना होगा जिसका संकल्प आज लेने का दिन है। उन्होंने यह भी कहा की अगर हमारी सरकार बनी तो तीन महीने के अंदर हसरीबाग के बड़कागांव के महुदी का राम जी का जुलूस पूरे वैभव के साथ निकलेगा। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा की झारखंड में अबकी बार परिवर्तन की जरूरत है ।इस सरकार में शासन नाम का कोई चीज ही नहीं है । संथाल परगना में बंगलादेशी गुशपैठियां सामाजिक व्यवस्था को बिगाड़ रहें हैं।। हम जब सरकार में मुख्यमंत्री थे तब आईना की तरह से शासन कर रहे थे। अबकी बार झारखण्ड प्रदेश को मिलकर संवारना है । भाजपा की सरकार बनने से अबकी बार कोई भी नहीं रोक सकता है। भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने कहा की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश की आज़ादी दिलाने के लिए विश्व पटल पर लाया था , आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी भारत के विश्व पटल पर ला दिया है। बापू एवं शास्त्री जी की जयंती पर परिवर्तन का संकल्प लेना है। जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा की झारखंड बदलाव मांग रही है। गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि झारखंड भ्रष्टाचार की अखंड में डूबा है और सत्ता परिवर्तन बेहद जरूरी है।

*हजारीबाग रामनवमी में डीजे बजाना चाहते हैं तो राज्य में डबल इंजन की सरकार जरूरी है: मनीष जायसवाल*

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग की रामनवमी के पुराने वैभव को वापस लौटना चाहते हैं, अगर चाहते हैं हजारीबाग की रामनवमी में डीजे बाजे तो हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकना होगा और झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनानी होगी। उन्होंने कहा कि झारखंड में परिवर्तन इसलिए जरूरी है क्योंकि यहां का लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है, झारखंड भ्रष्टाचार के अखंड में डूबा हुआ है, यहां के लोग अघोर निराशा में डूबे हुए हैं, यहां के युवा, महिला किसान और सभी वर्ग के लोग वर्तमान झारखंड की गठबंधन सरकार से त्रस्त हैं। इन्होंने पिछले चुनाव में जो वायदे और घोषणा किए वो सभी मुंगेरीलाल के हसीन सपना बनकर रह गए। हिंदुओं के धार्मिक जुलूस पथराव नहीं हो और ए से सामाजिक कुकृत्य करने वालों को संरक्षण ना मिले इसलिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और असम की हिमंता विश्व शर्मा सरकार की तर्ज पर झारखंड में भी कड़क निर्णय लेने वाली बुलडोजर सरकार बनानी जरुरी है ।

*पीएम मोदी ओपन गाड़ी से अभिवादन करते हुए पहुंचे गांधी मैदान, टॉर्च लाईट जलाकर लोगों ने खूब लगा नमो नमो और जय श्री राम का नारा*

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओपन गाड़ी पर सवार होकर हाथ हिलाते हुए और हाथ जोड़कर जैसे ही गांधी मैदान कार्यक्रम स्थल में प्रवेश किया यहां उपस्थित लाखों की भीड़ में मोबाइल टॉर्च की रोशनी के साथ नमो नमो और जय श्री राम का नारा लगाकर उनका विराट स्वागत किया। पीएम मोदी ने बड़े ही सहजता के साथ लोगों के अभिवादन को स्वीकार किया और अपने भाषण के दौरान मंच से यहां पहुंचे कई विद्यार्थियों से एनएसजी को आवेदन पत्र लेने का भी निर्देश दिया। पीएम मोदी के मंच पर पहुंचने पर सामूहिक रूप से मंच में मौजूद नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनका स्वागत किया साथी महिला मोर्चा की बहनों ने कलश भेंट किया। मंच संचालन कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने किया।

*मौके पर ये गणमान्य लोग रहें मौजूद*

केंद्रीय मंत्री सह झारखंड बीजेपी चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ, केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, असम के सीएम सह झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हेमंता विश्व सरना, झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, झारखंड विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, चतरा सांसद काली चरण सिंह, हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, झारखंड बिहार के भाजपा संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, राज्यसभा सांसद सह झारखंड बीजेपी संगठन प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा सहित कई विधायकगण मौजूद रहें ।

https://youtu.be/hp8k0xza7ak
02/10/2024

https://youtu.be/hp8k0xza7ak

हजारीबाग पीएम मोदी कार्यक्रम में कहीं खुशी गम मिला करोड़ों का सौगात Modi

https://youtu.be/Yw66DAxI4RA?si=-K_q7nx6nFqCuWe3
29/09/2024

https://youtu.be/Yw66DAxI4RA?si=-K_q7nx6nFqCuWe3

मुंबई में फिर एक बेटी की हुई हत्या खुले आम घूम रहा हत्यारा न्याय की मांग!हजारीबाग की बेटी वर्षा की हत्या मुंबई में क...

बाबूलाल मरांडी पर की गई प्रथानिकी दर्ज।।।।।।।
28/09/2024

बाबूलाल मरांडी पर की गई प्रथानिकी दर्ज।।।।।।।

https://youtu.be/OXW9eyAUWd0?si=Jh_WSyuunfJeAkFA
24/09/2024

https://youtu.be/OXW9eyAUWd0?si=Jh_WSyuunfJeAkFA

हेमंत सरकार को उखाड़ फेकेंगे भाजपापरिवर्तन यात्रा रथ पहुंचा कटकमसांडी लोगों ने कियास्वागत news modi #परि....

https://youtu.be/Ya93Hd2au8s?si=a4UjcAW8XENdzY-X
24/09/2024

https://youtu.be/Ya93Hd2au8s?si=a4UjcAW8XENdzY-X

भाजपा ना सहेंगे ना कुछ कहेंगे प्रवर्तन यात्रा कुरहागड्डा Hbnews24 # परिवर्तनयात्रा #हजारीबाग

21/09/2024

कल सुबह 4 बजे से 3.30 बजे तक 🛜 इंटरनेट सेवा बंद रहेगी कारण झारखंड एसएससी सीजीएल एग्जाम का होना है।लेकिन इंटरनेट सेवा बंद करना क्या सही है पूर्व मे भी इस तरह के परीक्षाएं होती रही है। उस समय बंद नही किया जाता था। कॉमेंट में सही है तो yes और गलत है तो no लिखे।

*बीजेपी का परिवर्तन यात्रा पहुंचा हजारीबाग लोकसभा, सांसद, पूर्व विधायक और जिला अध्यक्ष की उपस्थिति में हुआ विराट स्वागत*...
21/09/2024

*बीजेपी का परिवर्तन यात्रा पहुंचा हजारीबाग लोकसभा, सांसद, पूर्व विधायक और जिला अध्यक्ष की उपस्थिति में हुआ विराट स्वागत*

*झारखंड में सत्ता परिवर्तन को बेताब दिखी जनता, परिवर्तन यात्रा रथ के स्वागत को जगह- जगह उमड़ा जनसैलाब*

*पूरे झारखंड में में बह रहा है परिवर्तन की बयार, बरही में भी इस बार खिलेगा कमल : मनीष जायसवाल*

शनिवार को भाजपा के परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ हजारीबाग प्रमंडल के चतरा जिला स्थित मां भद्रकाली की पावन भूमि इटखोरी से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जनसभा के बाद हुई। यहां से परिवर्तन यात्रा का रथ चतरा जिले के विभिन्न क्षेत्र होते हुए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बरही विधानसभा में प्रवेश किया। चौपारण प्रखण्ड के बेढना उचाही में जैसे जी परिवर्तन यात्रा रथ प्रवेश किया यहां पूर्व से हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बाइक रैली के रूप में गाजे- बाजे और ढोल- ताशे संग हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, चतरा के सांसद कालीचरण सिंह, बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश सिन्हा व राजेन्द्र चंद्रवंशी के अगुवाई में बेढना, मजराजगंज चौक, बिगहा बाजार, चौपारण, पडरिया, बसरिया, रामपुर, सेलहारा आदि स्थानों पर रथ का जोरदार स्वागत किया। दैहर मोड़ स्थित शहिद अजित सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अतिथियों ने उन्हें नमन कर याद किया। परिवर्तन रथ में प्रमंडल संयोजक सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, स्थानीय सांसद मनीष जायसवाल, पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, जिला अध्यक्ष विवेकानन्द सिंह, बरही विधानसभा प्रभारी बिनय सिंह, भाजपा के प्रदेश के नेता योगेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। महराजगंज में सभा में परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने अभूतपूर्व स्वागत के लिए जनता का आभार जताया और कहा कि हेमन्त सरकार द्वारा पिछले चुनाव में किए झूठे वादे को जनता अभी तक नहीं भूली है। जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है। हेमन्त सोरेन द्वारा झूठी घोषणाएं की जा रही हैं। परिवर्तन की शुरुवात बरही से होने जा रही है। पुरे झारखंड प्रदेश में परिवर्तन की बयार बह रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता परिवर्तन के मूड में है और निश्चित रूप से वर्तमान झामुमो, कांग्रेस और राजद की सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी और एक बार फिर सुशासन और विकास की डबल इंजन की सरकार बनाएगी। बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा की झारखंड की जनता वर्तमान हेमंत सरकार से त्रस्त आ चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन निश्चित रूप से होगा और फिर एक बार कमल खेलेगा ।

बरही विधानसभा क्षेत्र के चौपारण प्रखंड क्षेत्र में परिवर्तन यात्रा रथ को देखने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। यात्रा के दौरान बेढ़ना में आसपास के गांवों के करीब एक दर्जन लोगों ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामा। भाजपा में शामिल होने वालों में ओम सिंह, अंजन सिंह, पंकज पांडेय, मो. इसराइल परखवां, सकलदेव भुइयां, धीरेंद्र दांगी, बालदेव यादव, सटन भुइयां सहित अन्य शामिल हैं। इन सभी का सांसद मनीष जायसवाल सहित अन्य लोगों ने फूल माला पहनाकर सभी का भाजपा परिवार में स्वागत किया ।

परिवर्तन यात्रा में भाजपा नेता सुनील साहू, रमेश ठाकुर, रामस्वरुप पासवान, राजदेव यादव, मुकुन्द साव, बिरेन्द्र रजक, सीताराम साव, बालेश्वर साहू, मोहन साव, बलराम दाँगी, अशोक ठाकुर, आशीष सिंह, कैलाश पांडेय, रंजन सिंह, जनमजेय सिंह, अरविंद सिन्हा, विकास रजक, मंटू सिंह, सहदेव प्रसाद यादव, संजय साव, रामचन्द्र सिंह, संजय सिन्हा, कैलास यादव, मो सेराज अंसारी, पप्पू अंसारी, राजेश गुप्ता, राजेश राणा, कृष्णा रविदास, बालेश्वर राणा, बिनोद राणा, झमन यादव, विजय यादव, शिवकुमार यादव, अशोक प्रजपति, सर्योत्तम पांडेय, राहुल सिंह, रंजीत भुइँया, प्रवीण सिंह, अरविंद साव, गुरुदेव दाँगी, इन्द्रदेव दाँगी, अरुण पांडेय, सहित सैकड़ों गणमान्य लोग शामिल हुए ।

Address

Hazaribagh
825319

Telephone

+18709983873

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The hazaribagh LIVE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The hazaribagh LIVE:

Videos

Share