Apnachoupal

Apnachoupal visit this page to get latest news , information , see talent and entertaining videos from the land

23/11/2023

मेस में 70 से 80 लोगों का खाना बनाने वाले कि जरूरत है .
12000 + रहना +खाना

संपर्क करें 8178514939

02/10/2022

भारत के चार महापुरुष दुनिया में सदैव याद किए जायेंगे.
1- ध्यान के लिए.....गौतमबुद्ध,
2- ज्ञान के............अम्बेडकर,
3- विज्ञान के लिए...कलाम,
4- झूठ के लिए......नाम बताएं..?

World Happiness Index 2022•India - 136 / 146•Finland - 1 / 146Sign of worry for OUR NATION...Be happy in this life as ma...
19/03/2022

World Happiness Index 2022

•India - 136 / 146
•Finland - 1 / 146

Sign of worry for OUR NATION...
Be happy in this life as many of us have 2 WAQAT KI ROTI + Parents + 2 Eye, ear, hand, leg n most precious you are able to Breath , bad time will pass away 1 day but if you stays down (body language) at that bad time then there is no use of that as that LOW body language won't change your results, but if you have +ve intent towards life you will get Something in that bad time too, success comes from failure which is lesson...
Be happy , make people laugh when they meet u or smiles by seeing u , this is what life is , one day everything will end you will also die n also us...

रवि प्रकाश की यह रिपोर्ट कितनी मेहनत से तैयार हुई है और हमारे सामने शानदार जानकारियाँ लेकर आती हैं। झारखंड का सिंहभूम 31...
19/11/2021

रवि प्रकाश की यह रिपोर्ट कितनी मेहनत से तैयार हुई है और हमारे सामने शानदार जानकारियाँ लेकर आती हैं। झारखंड का सिंहभूम 310 करोड़ साल पुराना है। समुद्र से बाहर आने वाला सबसे पुराना महाद्वीप। नई जानकारियों के प्रति श्रद्धा रखते हैं तो इसे पढ़िए। अच्छी बात है कि यह रिपोर्ट बहुत लंबी है। इससे यह रिपोर्ट उन लोगों के जीवन में योगदान नहीं करेगी जो दो लाइन पढ़ कर पढ़ना पूरी करते हैं। ऐसे आलसी लोगों के लिए रवि प्रकाश ने यह रिपोर्ट नहीं लिखी होगी। तो जो लंबी रिपोर्ट पढ़ने के तैयार हैं, पढ़ने के लिए मेहनत करें।

https://www.bbc.com/hindi/india-59325568?fbclid=IwAR0L3UREKBc-yLEy1dg20h8vidfTjTIwzBS-HqdQVeXMXCzfJdrp-Lgil0U

अमेरिका के एक विज्ञान जर्नल में पिछले हफ़्ते प्रकाशित एक शोध के मुताबिक़, आज से 310 करोड़ साल पहले ज्वालामुखी के बड़.....

02/11/2021

आइए मिलिए विनय जैन जी से,ये जुट से बने बैग की दुकान चलाते हैं अटल स्मृति वेंडर मार्केट में।
हम और आप अपने पास काफी कुछ होते हुए भी खुश नही होते ,विनय जी एक्सीडेंट के कारण देख नही पाते फिर भी अंदाजे से हीं वो अपने दुकान का सामान खरीद कर लाते हैं और अपने ग्राहकों को बेचते हैं ।
आइए इनकी दीपावली बेहतर करें और हो सके तो इनसे जरूर एक बैग खरीदें ।

Jharkhand’s  Women Are Using Marigolds for thier livelihood with the help of tribal development projects.Salute to admin...
28/10/2021

Jharkhand’s Women Are Using Marigolds for thier livelihood with the help of tribal development projects.
Salute to administration and government for incouraging them for such good steps which is an example for our society 🙏

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा बढ़ते डीज़ल पेट्रोल की क़ीमतों के विरोध में प्रदर्शन की पुनः आवश्यकता 😊
27/10/2021

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा बढ़ते डीज़ल पेट्रोल की क़ीमतों के विरोध में प्रदर्शन

की पुनः आवश्यकता 😊

आज के वर्तमान हालात पर अगर आप गौर करें तो आज की बीजेपी आपको कुछ यूंही दिखाई पड़ेगी
24/10/2021

आज के वर्तमान हालात पर अगर आप गौर करें तो आज की बीजेपी आपको कुछ यूंही दिखाई पड़ेगी

24/10/2021

दुनिया में सिर्फ धोखा ही धोखा है साहब😒😒 :- जैसे.....

See more...

23/10/2021
महंगाई से जनता त्रस्त , नेता चुनाव में व्यस्त 🙄
23/10/2021

महंगाई से जनता त्रस्त , नेता चुनाव में व्यस्त 🙄

22/10/2021

अरे कोई ढूंढो रे इसे ये तो आदमी नही महापुरुष है भाई 😁 कहां थे तुम इतने दिन

का चाचा नौकरिया और महंगाई से मुक्ति भी ढिबरी जला के ढूंढे पड़ी की औकरो में खाली फिलिंग लेवे ला बा?
22/10/2021

का चाचा नौकरिया और महंगाई से मुक्ति भी ढिबरी जला के ढूंढे पड़ी की औकरो में खाली फिलिंग लेवे ला बा?

महंगाई सरकार के हाथ में है नही और आपकी कमाई इस महंगाई के हिसाब से कितनी हो उसकी सरकार को पड़ी नही ।
17/10/2021

महंगाई सरकार के हाथ में है नही और आपकी कमाई इस महंगाई के हिसाब से कितनी हो उसकी सरकार को पड़ी नही ।

13/10/2021

दिवाली की साफ सफाई चल रही थी। नए सामान भी आ रहे थे।
एक दिन महिला ने सफाई के दौरान अपनी किचन से सभी पुराने बर्तन निकाले।
पुराने डिब्बे, प्लास्टिक के डिब्बे,पुराने डोंगे, कटोरियां, प्याले और थालियां आदि।
सब कुछ तो बदलना था और सब कुछ उसकी निगाह में बहुत पुराना और बेकार हो गया था।
🙄
सभी पुराने बर्तन उसने एक कोने में रख दिए और बाजार से नए लाए हुए बर्तन करीने से रखकर सजा दिए।
😉
बड़ा ही पॉश लग रहा था अब उसका किचन।
फिर वो सोचने लगी कि अब ये पुराना सामान कबाड़ वाले‌ को दे दिया जाए तो समझो हो गया साफ सफाई का काम,
साथ ही सिरदर्द भी ख़तम।
😘
इतने में उस महिला की कामवाली आ गई। दुपट्टा खोंसकर वो फर्श साफ करने ही वाली थी कि उसकी नजर कोने में पड़े हुए पुराने बर्तनों पर गई और बोली-
🙄
बाप रे! मैडम आज इतने सारे बर्तन घिसने होंगे क्या?
और फिर उसका चेहरा जरा तनावग्रस्त हो गया।
😉
महिला बोली-
अरी नहीं! ये सब तो कबाड़ वाले को देने हैं...
सब बेकार हैं मेरे लिए ।
😁
कामवाली ने जब ये सुना तो उसकी आंखें एक आशा से चमक उठीं और फिर चहक कर बोली- मैडम! अगर आपको ऐतराज ना हो तो ये एक पतीला मैं ले लूं?(कहने के साथ साथ ही उसकी आंखों के सामने उसके घर में पड़ा हुआ उसका इकलौता टूटा पतीला नजर आ रहा था)
🙄
महिला बोली- अरी एक क्यों! जितने भी उस कोने में रखे हैं, तू वो सब कुछ ले जा अगर तेरे काम के हैं तो । मेरा उतना ही सिरदर्द कम होगा।
😘
कामवाली की आंखें फैल गईं- क्या! सब कुछ?
उसे तो जैसे आज अलीबाबा का खज़ाना ही मिल गया था।
😉
उसने अपना काम फटाफट खतम किया और सभी पतीले, डिब्बे और प्याले वगैरह सब कुछ थैले में भर लिए और बड़े ही उत्साह से अपने घर के ओर निकली।
❤️
आज तो जैसे उसे चार पांव लग गए थे।
घर आते ही उसने पानी भी नहीं पिया और सबसे पहले अपना पुराना और टूटने की कगार पर आया हुआ पतीला और टेढ़ा मेढ़ा चमचा, भगोना वगैरह सब कुछ एक कोने में जमा किया
और
फिर अभी लाया हुआ खजाना (बर्तन) ठीक से जमा दिया।
😘
आज उसके एक कमरेवाला किचन का कोना भी पॉश दिख रहा था।
😉
तभी उसकी नजर अपने पुराने बर्तनों पर पड़ी और फिर खुद से ही बुदबुदाई-
अब ये सामान किसी कबाड़ी को दे दिया कि समझो हो गया काम।
😉
तभी दरवाजे पर एक भिखारी पानी मांगता हुआ हाथों की अंजुल करके खड़ा था-
मां! पानी दे।
🙄
कामवाली उसके हाथों की अंजुल में पानी देने ही जा रही थी कि उसे अपना पुराना पतीला नजर आ गया और फिर उसने वो पतीला भरकर पानी भिखारी को दे दिया।
😘
जब पानी पीकर और तृप्त होकर वो भिखारी बर्तन वापिस करने लगा तो कामवाली बोली- फेंक दो कहीं भी।
😉
वो भिखारी बोला- तुम्हें नहीं चाहिए? क्या मैं रख लूं मेरे पास?
😘
कामवाली बोली- रख लो, और ये बाकी बचे हुए बर्तन भी ले जाओ
😉
और फिर उसने जो-जो भी बेकार समझा, वो उस भिखारी के झोले में डाल दिया।
😘
वो भिखारी खुश हो गया।
अरे, पानी पीने को पतीला और किसी ने खाने को कुछ दिया तो चावल, सब्जी और दाल आदि लेने के लिए अलग-अलग छोटे-बड़े बर्तन, और कभी मन हुआ कि चम्मच से खाये तो एक टेढ़ा मेढ़ा चम्मच भी था।
❤️
आज उसकी फटी झोली पॉश दिख रही थी ।
❤️❤️
हम सुख किसमें माने, ये हर किसी की परिस्थिति पर अवलंबित होता है।
😘 हमें हमेशा अपने से छोटे को देखकर खुश होना चाहिए कि हमारी स्थिति इससे तो अच्छी है। जबकि
हम हमेशा अपनों से बड़ों को देखकर दुखी ही होते हैं और यही हमारे दुख का सबसे बड़ा कारण होता है।
😘 दीपावली की सफाई शुरू हो गई है, शुभकामनाएं हैं।
आपका घर नये क्रॉकरी ,कपड़े ,फ़र्नीचर से जगमग हो।
पुराने का क्या करना है, आप बहुत बेहतर जानते हैं।❤️ बस आपकी झोली हमेशा दुआओं से भरे, यही ईश्वर से प्रार्थना है ।
🙏🙏🙏🙏🙏

लो जी इतनी तो बात साफ है की केंद्र सरकार की किसी बात की कोई जिम्मेदारी नहीं है ?आप भी कहां खाली पीली हर चीज के लिए मोदी ...
13/10/2021

लो जी इतनी तो बात साफ है की केंद्र सरकार की किसी बात की कोई जिम्मेदारी नहीं है ?
आप भी कहां खाली पीली हर चीज के लिए मोदी जी के पीछे पड़ जाते हो 🙄

13/10/2021

Ranchi Station, Ranchi

13/10/2021

People wait for year for this music and this ambience , happy durga Puja

12/10/2021

Firayalal chownk Ranchi

ये वाला तो अब नेक्स्ट लेवल का ...है, भाई आप फेल हो शिक्षा देश के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने में ।ये तो अच्छा है जिसे कर न...
11/10/2021

ये वाला तो अब नेक्स्ट लेवल का ...है, भाई आप फेल हो शिक्षा देश के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने में ।
ये तो अच्छा है जिसे कर न पाओ उसे हीं खराब कह दो।
कल ये भी कहा जा सकता है जो वोटर बीजेपी को वोट नहीं देता उसे इस देश में रहने का अधिकार नहीं हैं ।
मने ऐसेहिं .... हद करते हो गुरु

नवरात्र के शुभ अवसर पर रजरप्पा मंदिर की सजावट 🙏
10/10/2021

नवरात्र के शुभ अवसर पर रजरप्पा मंदिर की सजावट 🙏

मूर्तिकार वो जो मूर्ति में भी जान भर दे,देवी मां के इस प्रतिमा को देखिए एक बार आप भी गच्चा खा जायेंगे ।नरसिंहपुर के बरहट...
10/10/2021

मूर्तिकार वो जो मूर्ति में भी जान भर दे,देवी मां के इस प्रतिमा को देखिए एक बार आप भी गच्चा खा जायेंगे ।
नरसिंहपुर के बरहटा ग्राम में स्थापित प्रतिमा की तस्वीरे आप सबों के लिए 🙏।

कुछ समय पहले तक तो खजाना हीं खाली था, लगता है अनलॉक में खजाना भर गया है 🙄
10/10/2021

कुछ समय पहले तक तो खजाना हीं खाली था, लगता है अनलॉक में खजाना भर गया है 🙄

10/10/2021

Navratra for non vegtarians be like

वाराणसी: मणिकर्णिका घाट पर चिताओं के उपर दिखी अलौकिक आकृतियां, हर कोई हतप्रभबुधवार को आईएमएस बीएचयू के न्यूरोलॉजी विभाग ...
08/10/2021

वाराणसी: मणिकर्णिका घाट पर चिताओं के उपर दिखी अलौकिक आकृतियां, हर कोई हतप्रभ
बुधवार को आईएमएस बीएचयू के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर वीएन मिश्रा ने यहां जलती चिताओं की दो तस्वीरों को अपने कैमरे में न केवल कैद किया बल्कि उन्होंने उसे ट्वीट भी किया है।
वाराणसी के महाश्मशान मणिकर्णिका घाट के साथ कई किवदंतियां जुड़ी हुई हैं। कहा जाता है कि यहां जिसका भी दाह संस्कार होता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। उसकी आत्मा को जीवन मरण के चक्र से मुक्ति मिलती है। दुनिया में यह अकेली जगह है जहां चौबीसों घंटे चिताएं जलती रहती हैं। खुद काशी विश्वनाथ साल में एक दिन अपने गणों के साथ यहां जलती चिताओं के भस्म से होली खेलते हैं। नगर वधुएं भी साल में एक दिन यहां पूरी रात नृत्यांजलि पेश करती हैं। अपनों की मृत्यु पर शोक संतृप्त परिजन भी जब इस घाट पर आते हैं तो खुद को मोह-माया से दूर पाते हैं।
https://twitter.com/DrVNMishraa/status/1445757396639379467?s=20

लो जी कुछ दिन पहले तो सुनने में आया था अब बनादाग रण क्षेत्र बनने वाला है , सारे मंत्री से लेकर विधायक जमा होने वाले हैं ...
08/10/2021

लो जी कुछ दिन पहले तो सुनने में आया था अब बनादाग रण क्षेत्र बनने वाला है , सारे मंत्री से लेकर विधायक जमा होने वाले हैं ।
अब ये तस्वीर देख लो भाई, अब क्या कहना है पहले तो बीजेपी विधायक पर आरोप प्रत्यारोप अब ये ।

"कुछ तो गड़बड़ है दया " वाला सीन चल रहा है यहां तो ।

ये महंगाई आपके जेब हित के लिए जारी है, कृपया अपने  भावनाओं की पेटी को कस कर बांधे रखें, और अपने देश भक्त होने का सबूत दे...
07/10/2021

ये महंगाई आपके जेब हित के लिए जारी है, कृपया अपने भावनाओं की पेटी को कस कर बांधे रखें, और अपने देश भक्त होने का सबूत देते रहें ।
धन्यवाद🙏

वाह वाह क्या बात है ! इतनी खातिरदारी ....मतलब आम आदमी की तो फिर चांदी होती होगी ?नेता अपने पोटली को भरते जा रहा है ईमानद...
06/10/2021

वाह वाह क्या बात है ! इतनी खातिरदारी ....मतलब आम आदमी की तो फिर चांदी होती होगी ?
नेता अपने पोटली को भरते जा रहा है ईमानदार व्यक्ति दर दर की ठोकरें खा रहा है ।
जनता भी कहां किस किस से आस लगा बैठती है 🙄

जीवन में ऐसे लोगो से संभलकर रहें
06/10/2021

जीवन में ऐसे लोगो से संभलकर रहें

कहावत सुना है ना आपने "there is will there is a way", ये कहावत सही साबित होती है रांची नगर निगम के लिए जिसने रिकॉर्ड 75 ...
05/10/2021

कहावत सुना है ना आपने "there is will there is a way", ये कहावत सही साबित होती है रांची नगर निगम के लिए जिसने रिकॉर्ड 75 घंटे में डॉक्टर जाकिर हुसैन पार्क का नैन नक्शा बदल दिया, आप खुद देखिए बदलाव तस्वीरों में ।
एक है हजारीबाग नगर निगम जो अच्छे भले शहर को .....बोलने की जरूरत नही है आप खुद हीं समझदार हो ।

02/10/2021

छठ पूजा 🙏

01/10/2021

बिटिया थोड़ी बड़ी हो गई....
एक दिन उसने बड़े सहज भाव में अपने पिता से पूछा:-
पापा, क्या मैंने आपको कभी रुलाया.... ❓

पिता ने कहा:- हां, बेटा

उसने बड़े आश्चर्य से पूछा:- कब पापा....❓

पिता ने बताया:- उस समय तुम करीब एक साल की थीं,
घुटनों के बल चलती थी...

मैंने तुम्हारे सामने पैसे,पेन और खिलौना रख दिया
क्योंकि मैं ये देखना चाहता था कि तुम तीनों में से किसे उठाती हो.,
तुम्हारा चुनाव मुझे बताता कि बड़ी होकर तुम किसे अधिक महत्व देती....
जैसे पैसे मतलब संपत्ति, पेन मतलब बुद्धि और
खिलौना मतलब आनंद...
मैंने ये सब बहुत सहजता से लेकिन उत्सुकतावश किया था.....
क्योंकि मुझे सिर्फ तुम्हारा चुनाव देखना था....

तुम एक जगह स्थिर बैठी टुकुर टुकुर उन तीनों वस्तुओं को देख रहीं थी...
मैं तुम्हारे सामने उन वस्तुओं की दूसरी ओर खामोश बैठा बस तुम्हें ही देख रहा था....
तुम घुटनों और हाथों के बल सरकती आगे बढ़ी.....

मैं अपनी श्वांस रोके तुम्हें ही देख रहा था और क्षण भर में ही तुमने तीनों वस्तुओं को आजू बाजू सरका दिया और उन्हें पार करती हुई आकर सीधे.....
मेरी गोद में बैठ गई...

मुझे ध्यान ही नहीं रहा कि उन तीनों वस्तुओं के अलावा तुम्हारा एक चुनाव मैं भी तो हो सकता था....
तभी तुम्हारा तीन साल का भाई आया ओर पैसे उठाकर चला गया..,
वो पहली और आखरी बार था बेटा जब तुमने मुझे रुलाया.. और बहुत रुलाया....

आखिर बेटी तो बेटी ही होती है भगवान की दी हुई सबसे अनमोल धरोहर "बेटी"
कुदरत की सबसे प्यारी सोगात "बेटी"
दिल की धड़कन होती "बेटी"🙏

अक्ल बड़ी की भैंस 😂
01/10/2021

अक्ल बड़ी की भैंस 😂

27/09/2021

In this world tourism day let's explore Jharkhand

Address

Hazaribagh
825301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apnachoupal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apnachoupal:

Videos

Share