gyan news network

gyan news network Editor,gyan news network

डीजीपी ने तीन प्रोन्नत पुलिस अधिकारियो को बैच लगाकर किया सम्मानित *************************************झारखंड डेस्क गुरु...
02/01/2025

डीजीपी ने तीन प्रोन्नत पुलिस अधिकारियो को बैच लगाकर किया सम्मानित
*************************************
झारखंड डेस्क

गुरुवार को महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड ने अपने कार्यालय कक्ष में कौशल किशोर भा०पु०से० (2012), आनन्द प्रकाश भा०पु०से० (2012) एवं अंजनी कुमार झा भा०पु०से० (2012) को बैच लगा कर सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड, राँची की अधिसूचना सं0-7278/सी०, दिनांक-31.12.2024 द्वारा कौशल किशोर भा०पु०से०, आनन्द प्रकाश भा०पु०से० एवं अंजनी कुमार झा भा०पु०से० को दिनांक-01.01.2025 के प्रभाव से भारतीय पुलिस सेवा के सेलेक्शन ग्रेड वेतनमान-Level-13 of Pay Matrix में प्रोन्नति प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर अनुराग गुप्ता महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड, राजकुमार लकड़ा पुलिस महानिरीक्षक (झा०स०पु०), मनोज कौशिक पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय, ए० विजयालक्ष्मी पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण), इन्द्रजीत माहथा पुलिस उप-महानिरीक्षक झारखण्ड जगुआर (एस०टी०एफ०), नौशाद आलम पुलिस उप-महानिरीक्षक (कार्मिक), अश्विनी सिन्हा पुलिस उप-महानिरीक्षक संचार एवं तक० सेवाएं झारखण्ड, पीयुष पाण्डेय समादेष्टा झा०स०पु०-10, होटवार, राँची,मनीष टोप्पो, पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा एवं अमीत रेणु पुलिस अधीक्षक (अभियान) तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

शहीद रणधीर वर्मा के शहादत दिवस कार्यक्रम पर तीन जनवरी को राज्यपाल करेंगे शिरकत ===============================धनबाद डेस्...
02/01/2025

शहीद रणधीर वर्मा के शहादत दिवस कार्यक्रम पर तीन जनवरी को राज्यपाल करेंगे शिरकत
===============================
धनबाद डेस्क

झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार शहीद रणधीर वर्मा के 34वें शहादत दिवस पर आगामी तीन जनवरी को धनबाद शहर के रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस बाबत राजभवन ने पुष्टि की है। राज्यसभा के सदस्य दीपक प्रकाश इस कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो करेंगे।

रणधीर वर्मा मेमोरियल के अध्यक्ष किशोर कुमार ने जानकारी दी
==============================

धनबाद के विधायक राज सिन्हा, झरिया की विधायक रागिनी सिंह और बाघमारा के विधायक शत्रुध्न महतो की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत कलाकारों के संगीतमय श्रद्धांजलि से शुरू होगी।
रणधीर वर्मा मेमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष किशोर कुमार ने दी यह जानकारी

जांबाज आरक्षी अधीक्षक रणधीर वर्मा बैंक लूटने आए अपराधियों से मुठभेड़ में पाए थे वीरगति
===============================

उल्लेखनीय है कि धनबाद के जांबाज आरक्षी अधीक्षक रणधीर प्रसाद वर्मा धनबाद स्थित बैंक ऑफ इंडिया की हीरापुर शाखा को लूटने आए अपराधियों से मुठभेड़ में वीरगति पायी थी। परन्तु, दम तोड़ने से पहले तीन में से एक अपराधी को मौके पर ही ढेर करके दूसरे को बुरी तरह जख्मी कर दिया था, जिसकी बाद में मौत हो गई थी। तीसरा अपराधी अपनी पहचान छुपाने के लिए हथियार छोड़कर भाग खड़ा हुआ था, जिसे भीड़ ने पीछा करके पकड़ा और मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया था।
शहीद रणधीर वर्मा की जिस आदमकद प्रतिमा के समक्ष शहादत दिवस मनाया जाता है उसका अनावरण सन् 1994 में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अनेक केंद्रीय मंत्रियों से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, रघुवर दास आदि शिरकत कर चुके हैं। पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल विष्णुकांत शास्त्री भी बतौर मुख्य अतिथि श्रद्धांजलि सभा में भाग ले चुके हैं।

हेमंत सरकार के मंत्रियों को बंगला देने की तैयारी , विधायक आवास अब तक फाइनल नहीं***************************************झा...
02/01/2025

हेमंत सरकार के मंत्रियों को बंगला देने की तैयारी , विधायक आवास अब तक फाइनल नहीं
***************************************

झारखंड डेस्क

राज्य के नवनिर्वाचित विधायकों को अब तक रहने के लिए आवास आवंटित नहीं किया गया है। विधायक आवास के लिए फिलहाल सूची ही तैयार हो रही है। अधिकारियों ने बताया की कई विधायक एक ही आवास को लेने के लिए अपनी इच्छा जतायी है, जिस वजह से परेशानी हो रही है। हालांकि, पहले भी जो विधायक रहे थे वो अभी उस विधायक आवास पर जमे हैं, वही कुछ हारे हुए विधायकों को भी आवास में रहने देना है या नहीं इस पर भी फिलहाल मंथन चल रहा है। भवन निर्माण विभाग ने विधायक आवास की पूरी सूची और विधायकों की लिस्ट राज्य के मुख्यमंत्री के समक्ष भेजी है वहीं, इसे अंतिम रूप दिया जायेगा।
इधर राज्य के सभी 11 कैबिनेट मंत्रियों को बंगला देने की तैयारी तेजी से चल रही है। एचईसी स्मार्ट सिटी में बंगला बनकर तैयार है, जिसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। 15 जनवरी तक मंत्रियों का गृह प्रवेश कराने की तैयारी चल रही है।

रांची सदर सीओ 37 हजार घूस लेते रंगे हाथ एसीबी ने किया गिरफ्तार ***************************************झारखंड डेस्क  भ्रष...
02/01/2025

रांची सदर सीओ 37 हजार घूस लेते रंगे हाथ एसीबी ने किया गिरफ्तार
***************************************
झारखंड डेस्क

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार जारी है | ऐसे में रांची की एसीबी टीम ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रांची के सदर सीओ मुंशी राम को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है | एसीबी ने 37 हज़ार रुपए घूस लेते हुए उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया | इसके बाद CO मुंशी राम को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम अपने साथ कार्यालय ले आई |
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद एसीबी ने अपनी कार्रवाई को और तेज कर दिया है। रांची सदर सीओ मुंशी राम के खिलाफ एसीबी को शिकायत मिली थी कि वे जमीन संबंधी काम को लेकर रिश्वत मांग रहे है। एसीबी ने सीओ को ट्रैप किया और रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन===========================शिविर में 535 चालक व...
02/01/2025

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन
===========================
शिविर में 535 चालक व सह चालक की नेत्र की गई जांच
===========================
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आगामी 31 जनवरी, 2025 तक मनाया जाएगा
===========================
बोकारो डेस्क

नया मोड़ स्थित बस स्टैंड परिसर में गुरुवार को नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह जांच शिविर 35वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित किया गया है। यह शिविर बढ़ते सड़क दुर्घटना को देखते हुए उपायुक्त विजय यादव के निर्देश पर लगाया गया है। इस जांच शिविर में कुल 535 लोगों का नेत्र जांच सहित अन्य स्वास्थ्य जांच किया गया। साथ ही शिविर में आने वालों को यातायात नियमों का आवश्यक रूप से पालन करने का भी अपील की गई। जांच के दौरान जिन लोगों का ब्लड प्रेशर बढ़ा मिलने पर दवा खाने के साथ ही आराम करने को कहा गया।

शिविर में कुल 535 बस चालकों सहित अन्य चालकों की गई जाँच
***********************************

चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यह नेत्र जांच व अन्य स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर में कुल 535 बस चालकों सहित अन्य चालकों का जांच की गई। इस कार्य में पहलाद कुमार ने सहयोग किया।
जांच शिविर परिवहन विभाग एवं सिविल सर्जन बोकारो के द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बस, टोटो, ऑटो चालकों के आंखों की जांच की जा रही हैं।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 01 जनवरी से 31 जनवरी, 2025 तक मनाया जा जाएगा, जिसमें परिवहन विभाग के द्वारा विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान जिला सड़क सुरक्षा के गोविंद सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

अल्ट्रासाउंड को निष्क्रिय रखने के लिए जिला पशुपालन पदाधिकारी को शोकॉज============================ उपायुक्त ने दिया निर्द...
02/01/2025

अल्ट्रासाउंड को निष्क्रिय रखने के लिए जिला पशुपालन पदाधिकारी को शोकॉज
============================
उपायुक्त ने दिया निर्देश, पशुओं के लिए उपलब्ध कराएं गए अल्ट्रासाउंड का मामला
=============================
बोकारो संवाददाता

उपायुक्त विजया जाधव ने गुरुवार को विभाग द्वारा पशुओं के लिए उपलब्ध कराएं गए अल्ट्रासाउंड मशीन को निष्क्रिय रखने के लिए जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज मणि को शोकॉज किया है।
मामला प्रकाश में आने के बाद उपायुक्त ने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।कहा कि पशुओं के बेहतर उपचार में सहयोग के लिए विभाग द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराया गया था, ताकि पशु पालकों को सहूलियत हो।
लेकिन, स्थानीय विभागीय पदाधिकारी की लापरवाही/उदासीनता के कारण अल्ट्रासाउंड मशीन आज निष्क्रिय पड़ा है। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने मशीन के रख – रखाव/संचालन को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और ना ही वरीय पदाधिकारियों को इससे अवगत कराया।
उन्होंने स्पष्टीकरण का जवाब इस बाबत समर्पित करने का निर्देश दिया है।

सभी चिकित्सा पदाधिकारी – स्वास्थ्य कर्मी बायोमैट्रिक उपस्थिति करेंगे दर्जः उपायुक्त=======================  आकांक्षी जिल...
02/01/2025

सभी चिकित्सा पदाधिकारी – स्वास्थ्य कर्मी बायोमैट्रिक उपस्थिति करेंगे दर्जः उपायुक्त
=======================
आकांक्षी जिला के विभिन्न आयामों के तहत संबंधित विभागों द्वारा किए गए बेहतर कार्यों/उपलब्धि का प्रेजेंटेशन करें तैयार
=======================
समाहरणालय स्थित कार्यालय में डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिया जरूरी दिशा – निर्देश
==============================

बोकारो कार्यालय

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त विजया जाधव ने आकांक्षी जिला अंतर्गत नीति आयोग द्वारा निर्धारित *विभिन्न आयामों स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि – जल संसाधन, वित्तीय समावेशन – कौशल विकास एवं बुनियादी ढ़ांचा* के तहत जिले में किए गए कार्यों/जिले की उपलब्धि को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखोआदि उपस्थित थे। इस क्रम में उपायुक्त ने विभिन्न कार्यों से संबंधित सक्सेज स्टोरी/गूड वर्क का प्रेजेंटेशन संबंधित विभागों को तैयार करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपस्थित जिला योजना पदाधिकारी राज शर्मा को डीएमएफटी के माध्यम से किए गए बेहतर कार्यों/राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में जिले के बेहतर प्रदर्शन को रेखांकित करते हुए पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) तैयार करने का निर्देश दिया।
समीक्षा क्रम में स्वाथ्य विभाग के तहत संचालित सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) आदि में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी (सभी तरह के कर्मी) नियमित बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करेंगे। जहां बायोमैट्रिक अटेंडेंस मशीन नहीं है, उसे अविलंब अधिष्ठापित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद को इसे सुनिश्चित करने को कहा। आमजनों को ससमय बेहतर सेवा सुनिश्चित कराने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।
वहीं, सभी प्रखंडों में चिन्हित निजी अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों के साथ एमओयू के कार्य को सिविल सर्जन को अविलंब पूरा करते हुए उसका प्रचार – प्रसार कराने का निर्देश दिया। जहां गर्भवती महिलाएं निःशुल्क अल्ट्रासाउंड करा सकेगी। निजी क्लिनिकों का भुगतान विभाग द्वारा सीधे किया जाएगा।
समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को जिले के किसानों के लिए कृषि बुलेटीन नियमित रूप से जारी करने का निर्देश दिया। उन्हें किसानों के लिए मौसम का पूर्वानुमान, कौन सी फसल लगाएं, कब क्या करें आदि से संबंधित जानकारी साझा करने का निर्देश दिया। वहीं, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता* को प्रति सप्ताह आयोजित होने वाले विलेज हेल्थ सैनिटेशन न्यूट्रेशन डे (वीएचएसएनडी) का कैलेंडर तैयार कर उसका प्रचार – प्रसार करने। शिविर का लाभ ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को मिले इसे सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, डेयरी – पशुपालन विभाग के तहत विभिन्न योजनाओं की उपलब्धि से संबंधित सक्सेज स्टोरी तैयार करने को कहा। बैठक में कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक श्री अतुल कुमार चौबे, अस्पताल उपाधीक्षक डा. अरविंद कुमार, जिला पशु पालन पदाधिकारी डा. मनोज मणि, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला डाटा प्रबंधक श्रीमती कंचन कुमारी, जिला गव्य पशुपालन पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी* उपस्थित थे।

मुख्यमत्री की संवेदनशीलता, कैमरून से सभी 47 श्रमिकों की हुई सुरक्षित वापसी*************************************तीन समूह ...
02/01/2025

मुख्यमत्री की संवेदनशीलता, कैमरून से सभी 47 श्रमिकों की हुई सुरक्षित वापसी
*************************************
तीन समूह में हुई श्रमिकों की वापसी,नियोजकों के खिलाफ हुई कार्रवाई
**************************************
श्रमिकों को योजनाओं से भी जोड़ने का आदेश
=============================
झारखंड डेस्क

मुख्यमंत्री के निर्देश पर कैमरून में फंसे झारखण्ड के श्रमिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित हो रही है। इस क्रम में एक बार फिर गुरुवार को 27 श्रमिकों की सुरक्षित वापसी हुई। शेष 08 श्रमिक 3 जनवरी 2025 की सुबह बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मालूम हो कि कैमरूम में फँसे 47 श्रमिकों में से 11 श्रमिकों की वापसी 29 दिसंबर 2024 को हुई थी, इसके बाद गुरुवार को 27 श्रमिकों को सुरक्षित लाया गया था। शेष श्रमिक भी भारत पहुंच चुके हैं लेकिन ये सभी शुक्रवार की सुबह झारखण्ड पहुंचेंगे।

*यहां फँसे थे झारखण्डी श्रमिक*
*************************-

झारखण्ड के हजारीबाग, बोकारो तथा गिरिडीह के 47 श्रमिक सेंट्रल वेस्ट अफ्रीका के कैमरून में M/s Transrail Lighting Limited के माध्यम से अगस्त 2024 से कार्यरत थे, जिन्हें वेतन भुगतान और कंपनी द्वारा अच्छा व्यवहार नहीं किए जाने की जानकारी मुख्यमंत्री को प्राप्त हुई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया था। राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए श्रमिकों और संबंधित कंपनी से संपर्क कर मामले का सत्यापन किया । प्राप्त शिकायत के आधार पर सचिव एवं श्रमायुक्त के निर्देशानुसार संबंधित जिलों के श्रम अधीक्षकों ने नियोजकों/नियोक्ताओं और बिचौलियों (मिडिलमैन) के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया है। कंट्रोल रूम की टीम लगातार ई-मेल और फोन के माध्यम से अधिकारियों, कंपनी एवं श्रमिकों से संपर्क करते हुए श्रमिकों का कुल 39,77,743 बकाया रुपये का भुगतान कराया।

*श्रमिक भाईयों को योजना से जोड़ें*
========================

मुख्यमंत्री ने श्रमिकों की वापिस के बाद विभागीय सचिव को इन श्रमिकों का पारिवारिक विवरण संग्रह कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से संबद्ध करने का निर्देश दिया है। इस निर्देश के उपरांत सभी संबंधित श्रम अधीक्षक श्रमिकों का विवरण प्राप्त कर उन्हें योजनाओं का लाभ देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

02/01/2025

उपायुक्त द्वारा जरुरतमंदों के लिए कंबल वितरण अभियान
======================
उपायुक्त भीषण शीतलहरी से प्रभावित लोगों के बीच पहुंची,वृद्ध एवं असहयों को दिया कंबल
======================
जिले में चल रही है शीतलहरी घरों में रहे सतर्क रहें: उपायुक्त
======================
रात को बंद कमरे में ना करें अंगीठी का प्रयोग, हो सकता है घातक: उपायुक्त
======================
हजारीबाग़ डेस्क

हजारीबाग में चल रही भीषण शीतलहरी के कारण जन जीवन पर असर पड़ रहा है। बढ़ती ठंड से सड़क किनारे अपने जिंदगी गुजर बसर करने वाले लोगों के इस समय काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के दृष्टिगत आज 2 जनवरी को उपायुक्त नैंसी सहाय ने ठंड से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न गांवों में कंबल वितरण अभियान का नेतृत्व किया। यह अभियान तिलरा गांव (बिरहोर टोला), चंपानगर नवाडीह पंचायत, इचाक और रोमि गांव (पदमा) में आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्ग को ठंड से बचाने के लिए सहायता प्रदान करना था।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने बिरहोर समुदाय समेत ग्रामीणों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक प्राथमिकता से पहुंचे। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा, “प्रशासन की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि समाज के कमजोर वर्ग को हर संभव सहायता मिले। ठंड के इस मौसम में कंबल वितरण केवल राहत प्रदान करने का प्रयास है।”

*सामाजिक समर्पण और सहभागिता का अद्भुत उदाहरण*

कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी, पुलिस बल और स्थानीय प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों के बीच जाकर कंबल वितरित किए और उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने बच्चों के बीच चॉकलेट का भी वितरण किया। बिरहोर टोला जैसे दूरस्थ और संवेदनशील क्षेत्रों में इस तरह की पहल ने प्रशासन की सक्रियता और प्रतिबद्धता को दर्शाया।

*जिला प्रशासन का एक मानवीय कदम*

इस अभियान के तहत सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को कंबल दिए गए, जिससे उन्हें कड़कड़ाती ठंड में राहत मिली। विशेष रूप से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को इस वितरण से लाभ पहुंचा। उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्रशासन उनकी हरसंभव मदद के लिए हमेशा तैयार रहेगा। उन्होंने स्थानीय समुदाय से भी अपील की कि वे ऐसे कार्यों में प्रशासन का सहयोग करें और जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने में अपना योगदान दें।
कंबल वितरण अभियान का यह प्रशासनिक प्रयास केवल सरकारी योजनाओं तक सीमित नहीं होते, बल्कि मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक समर्पण का प्रतीक भी होते हैं। हजारीबाग प्रशासन की यह पहल समाज के वंचित वर्ग को राहत पहुंचाने और उनकी भलाई के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
उपायुक्त ने ठंड के प्रकोप को देखते हुए सभी प्रखंडों के महत्वपूर्ण स्थानों में अलाव की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि ठंड बढ़ गयी है इसलिए घरों में रहे,सतर्क रहें।
बढ़ती ठंड को देखते हुए जिले के प्रमुख चौराहों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन जरूरतमंद लोगों को कंबल मुहैया करा रहा है।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद, अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह,जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज तिवारी,जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार तथा संबंधित प्रखंड के सीओ और बीडीओ मौजूद रहे।

*ठंड के बाबत आमलोगों लोगों से कुछ सावधानियां बरतने की उपायुक्त की अपील*
======================

*इन बातों का ध्यान रखें:*
ऊनी कपड़े पहनें। सिर, गर्दन, हाथ, और पैरों को ढककर रखें। टोपी, दस्ताने, स्कार्फ़, और इंसुलेटेड, वाटरप्रूफ़ जूते पहनें.
गर्म पेय पिएं।
*मौसम का ध्यान रखें*
मौसम के पूर्वानुमानों का पालन करें. शीतलहर के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं
विटामिन सी युक्त फल और सब्ज़ियां खाएं.
घर में ठंडी हवा रोकें,दरवाज़ों और खिड़कियों को ठीक से बंद रखें तथा सबसे महत्वपूर्ण बंद कमरे अंगीठी जलाकर रात में न सोएं।

दिवंगत पत्रकार के घर पहुंचे हजारीबाग प्रेस क्लब का प्रतिनिधिमंडल, दिया आर्थिक सहयोग*************************************...
02/01/2025

दिवंगत पत्रकार के घर पहुंचे हजारीबाग प्रेस क्लब का प्रतिनिधिमंडल, दिया आर्थिक सहयोग
****************************************

प्रतिनिधि,हज़ारीबाग़/विष्णुगढ़

दिवंगत पत्रकार प्रकाश पाण्डेय के श्राद्धकर्म के तेरहवें दिन गुरुवार को हजारीबाग जिले के पत्रकारों का समूह हज़ारीबाग़ प्रेस क्लब के बैनर तले एक प्रतिनिधिमंडल उनके पैतृक निवास स्थान विष्णुगढ़ प्रखंड स्थित बनासो पहुंच कर गहरा शोक जताया और शोकाकुल परिवारजनों का हिम्मत बढ़ाया ।
हज़ारीबाग़ प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने स्व. प्रकाश पाण्डेय की पत्नी हेमलता पाण्डेय को चेक के माध्यम से सहयोग राशि भी सौंपी। इसके साथ ही हर तरह के सहयोग के लिए खड़ा रहने का भरोसा दिलाया। इसके उपरांत सभी ने दो मिनट का मौन रहकर मृत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। वहीं मृतक पत्रकार के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए हजारीबाग क्लब के सदस्य सदैव उनके साथ खड़ा रहने का आश्वासन भी दिया।
मौके पर हजारीबाग प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुरारी सिंह, हज़ारीबाग़ प्रेस क्लब के सचिव विस्मय अलंकार, कोषाध्यक्ष राजकुमार गिरी सानू, जे.जे.ए के जिला अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, उपाध्यक्ष अर्जुन सोनी, हज़ारीबाग़ प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष दीपक सिंह, हज़ारीबाग़ प्रेस क्लब के संयुक्त सचिव सागर कुमार, प्रदीप सिन्हा, सुमन सिन्हा ने पत्रकार स्व. प्रकाश पाण्डेय के निवास स्थान विष्णुगढ़ स्तिथ बनासो पहुंचे ।
हज़ारीबाग़ प्रेस क्लब के सदस्यों के साथ विष्णुगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र दूबे , इश्तियाक अहमद , रंजीत पाठक , शिवकुमार पाण्डेय , सुबोध मिश्रा , सुनील बर्मन , रवि पाण्डेय , राजेश कुमार दूबे सहित अन्य पत्रकार गण उपस्थित रहे ।

अब हरेक जानकारी DG कंट्रोल रूम तक पहुंचेगी फटाफट=============================== झारखंड डेस्क झारखंड पुलिस ने ” ALERTS ” ...
31/12/2024

अब हरेक जानकारी DG कंट्रोल रूम तक पहुंचेगी फटाफट
===============================

झारखंड डेस्क

झारखंड पुलिस ने ” ALERTS ” नाम का एक डिजिटल ऐप तैयार किया है। इस ऐप के जरिये हरेक जिले में होने वाली छोटी-बड़ी वारदातों के बारे में सिटी कंट्रोल के सहारे सारी जानकारी DG कंट्रोल रूम तक भेजना होगा, ताकि क्राइम कंट्रोल की दिशा में उन्हें बेहतर टिप्स मिल सके। इस मसले पर IG (ऑपरेशन) अमोल वेणुकांत होमकर ने हाई लेवल मीटिंग की। मीटिंग में झारखंड जगुआर के DIG इंद्रजीत महथा और टेक्निकल टीम भी मौजूद थी। IG होमकर ने वीडियो क्रांफ्रेसिंग के सहारे राज्य के सभी DSP एवं CCR DSP के साथ ” ALERTS ” ऐप के प्रशिक्षण एवं क्रियान्वन हेतु बैठक की।

31/12/2024

महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड ने की नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सल विरोधी अभियान की प्रगति से संबंधित समीक्षा बैठक
---------------------------------------------------------
झारखंड डेस्क

पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को पुलिस महानिदेशक झारखण्ड द्वारा साकेत कुमार सिंह पुलिस महानिरीक्षक (सी०आर०पी०एफ०), अखिलेश झा पुलिस महानिरीक्षक राँची प्रक्षेत्र, अमोल विनुकांत होमकर पुलिस महानिरीक्षक (अभियान), इन्द्रजीत महथा पुलिस उप-महानिरीक्षक (एस०टी०एफ०) झारखण्ड, कार्तिक एस० पुलिस उप-महानिरीक्षक (विशेष शाखा), के०ए० खान कर्नल पुलिस मुख्यालय झारखण्ड, अमित रेणु पुलिस अधीक्षक (अभियान / नक्सल) एवं नाथू सिंह मीणा पुलिस अधीक्षक (एस०आई०बी०) की भौतिक उपस्थिति में राज्य के सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, सभी क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक, पुलिस उप-महानिरीक्षक (एस० क्यू०) गया, एफ०टी०आर० एस०एस०बी० पटना, एवं सभी वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गयी।
इस बैठक में नक्सली परिदृश्य से संबंधित एकाग्रता बैठक के क्रम में व्यापक रूप से समीक्षा की गई एवं उग्रवाद के सम्पूर्ण उन्मूलन हेतु माओवादी/Splinter Groups / अपराधिक गुटों का संपूर्ण रूप से निराकरण करने हेतु आसूचना तंत्र को मजबूत करने के साथ अन्य कार्रवाई करने संबंधी अनेको निर्देश दिए गए, *जिनमें से कुछ महत्त्वपूर्ण निर्देश निम्नवत है:-*
1. माओवादी / Splinter Groups / अपराधिक गुट से संबंधित अपराधियों का विस्तृत प्रोफाइल तैयार कर उससे संबंधित Know Your Enemy की जानकारी सभी पुलिस अधीक्षक अपने अधिनस्त पुलिस पदाधिकारी/ कर्मी को कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि उन सबों को माओवादी / Splinter Groups/अपराधिक गुट के संबंध में स्पष्ट रूप से जानकारी हो सके।
2. सभी पुलिस अधीक्षक अपने जिलें में स्थित पुलिस पिकेट में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को भी Know Your Enemy की जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
3. राज्य के जिस ईकाई से आसूचना प्राप्त होती हैं उसका त्वरित गति से सत्यापन करते हुए सभी पुलिस अधीक्षक यथाशीघ्र वांछित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
4. सभी पुलिस अधीक्षक, सभी माओवादी / Splinter Groups/अपराधिक गुट के सदस्यों का विस्तृत प्रोफाइल के आधार पर उसमें अंकित तथ्यों का भौतिक रूप से सत्यापन कर वांछित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
समीक्षोपरांत एवं निर्देशोपरांत बैठक समाप्त की गई।

पूर्व सीएम रघुवर दास की बड़ी बहन का निधन, सोशल मीडिया पर दी जानकारी-----------------------------------------------------...
31/12/2024

पूर्व सीएम रघुवर दास की बड़ी बहन का निधन, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
-----------------------------------------------------------

झारखंड डेस्क

झारखंड के पूर्व सीएम और ओडिशा के राज्यपाल रह चुके रघुवर दास की बड़ी बहन का मंगलवार को निधन हो गया। इसकी जानकारी रघुवर दास ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा की। उन्होंने पोस्ट में बड़ी बहन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि मेरी मां स्वरूपा बड़ी बहन का आज निधन हो गया। महाप्रभु जगन्नाथ जी से प्रार्थना है कि पुण्य आत्मा को अपने निजधाम में स्थान दें। सादर श्रद्धांजलि।

आईपीएस मुरारी लाल मीणा हुए सेवानिवृत*********************************** झारखंड डेस्क झारखंड कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अ...
31/12/2024

आईपीएस मुरारी लाल मीणा हुए सेवानिवृत
***********************************
झारखंड डेस्क

झारखंड कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी मुरारी लाल मीणा मंगलवार को सेवानिवृत हो गये। मुरारी लाल मीणा रेल डीजी के पद से रिटायर हुए हैं। गौरतलब है कि अक्टूबर 2024 में मुरारी लाल मीणा को डीजी रैंक में प्रोन्नति मिली थी। इससे पहले वे सीआईडी, स्पेशल ब्रांच और पुलिस मुख्यालय में कई पदों पर पदस्थापित रह चुके हैं। झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से तीन जनवरी 2025 को मुरारी लाल मीणा को फेयरवेल दिया जायेगा।

रांची में अपराधियों ने होटल मैनेजर को मारी गोली, जमीन कारोबारी कमल भूषण का है किराएदार**********************************...
31/12/2024

रांची में अपराधियों ने होटल मैनेजर को मारी गोली, जमीन कारोबारी कमल भूषण का है किराएदार
***********************************

झारखंड डेस्क

रांची के पंडरा इलाके में एक शख्स को गोली मारने की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक रांची में होटल के मैनेजर को अपराधियों ने गोली मारी है। पंडरा इलाके के पंडरा ओपी के पास की घटना बताई जा रही है। जिस शख्स को गोली लगी है उनकी पहचान सुमित कुमार के रूप में हुई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपराधी गोली चलान के बाद फरार हो गए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जानकारी यह भी मिल रही है कि सुमित के साथ लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि सुमित कुमार चर्चित कोराबारी कमल भूषण का किरायेदार है। पिछले साल ही अपराधियों ने कमल भूषण की हत्या की थी।

मंत्री हफ़ीजुल हसन की अफसरों संग बैठक, पेयजल सहित इन परियोजनाओं को लेकर दिये निर्देश*************************************...
31/12/2024

मंत्री हफ़ीजुल हसन की अफसरों संग बैठक, पेयजल सहित इन परियोजनाओं को लेकर दिये निर्देश
*************************************

झारखंड डेस्क

झारखंड राज्य के जल संसाधन विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंत्री हफ़िजुल हसन मधुपुर स्थित आवास में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मधुपुर एवं देवघर के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक। मंत्री द्वारा मधुपुर आवासीय कार्यालय में देवघर/मधुपुर के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एवं जेई इंजीनियर एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में विभाग द्वारा पेयजल संबंधित परियोजनाओं को जल्द पूरा करने की बात कही साथ ही पानी के समस्याओं को दूर करने के लिए नए चापाकल निर्माण, सोलर आधारित पानी टंकी निर्माण, नल-जल योजना, जल जीवन मिशन के तहत चल रहे योजना, शौचालय निर्माण सहित अन्य से योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक किया।

कृषि भवन में औचक निरीक्षण करने पहुंचीं मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, कर्मियों और अधिकारियों की छुट्टी पर रहने से दिखीं नारा...
31/12/2024

कृषि भवन में औचक निरीक्षण करने पहुंचीं मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, कर्मियों और अधिकारियों की छुट्टी पर रहने से दिखीं नाराज
***************************************

झारखंड डेस्क

झारखंड में अब एक एकड़ से कम में बने तालाब का भी सरकार जीर्णोद्धार करेगी। अगले वित्तीय वर्ष में निजी तालाब को लेकर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग को प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही नये निर्देश के अनुसार अब तालाब के जीर्णोद्धार के दौरान एक तरफ से सीढ़ी का निर्माण भी कराया जाएगा।
ये निर्देश कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कांके कृषि भवन के औचक निरीक्षण के क्रम में उपस्थित अधिकारियों को दिया। वर्तमान में निजी तालाब के जीर्णोद्धार के लिए कम से कम एक एकड़ और अधिक से अधिक पांच एकड़ वाले तालाब की योजना चल रही है। इस योजना से बड़ी संख्या में किसानों के छोटे तालाब का जीर्णोद्धार नहीं हो पा रहा है।
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने विभाग के द्वारा आने वाले समय में सब्जियों के MSP तय करने की दिशा में काम करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि फूल गोभी या पत्ता गोभी जैसे सब्जियों का दर दूसरे राज्य के व्यापारी आ कर कम कर रहे है। इससे स्थानीय किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है। औचक निरीक्षण करने पहुंची मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की कृषि भवन में कर्मियों और अधिकारियों के छुट्टी पर चले जाने को लेकर नाराज दिखीं। उन्होंने कहा कि क्रिसमस से लेकर नये साल या दूसरे पर्व त्योहार मनाना जरूरी है पर इसका काम पर असर नहीं पड़े इसका ध्यान रखना चाहिए। आज जब मैं यहां पहुंची हूं तो 50 प्रतिशत कर्मी और अधिकारी 15 से 20 दिन के अवकाश पर है। झारखंड में पहले से ही सरकारी कर्मियों की कार्य संस्कृति गड़बड़ रही है। इसमें सुधार जरूरी है और ऐसा करके हम विभाग की योजनाओं को समय पर पूरा कर सकते है।
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष के बजट राशि को खर्च करने के साथ-साथ अगले वित्तीय वर्ष के बजट की तैयारी में सभी को जुट जाना होगा। औचक निरीक्षण के दौरान जैविक खेती को लेकर दी गई जानकारी पर भी मंत्री आश्चर्य चकित दिखी। उन्होंने कहा कि इसके बारे में कितने लोग जानते है। पैकेजिंग, शॉर्टिंग और ग्रेडिंग को लेकर मंत्री ने JSLPS के पलाश ब्रांड का उदाहरण दिया। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि जब दूसरे विभाग के द्वारा ये किया जा सकता है तो यहां क्यों नहीं। उद्यान विभाग के द्वारा 27 एकड़ में बनाए जाने वाले हाई टेक नर्सरी में स्थानीय 2 से 3 हजार ग्रामीणों को रोजगार देने का भी निर्देश मंत्री ने दिया। उन्होंने कहा कि लोग रोजगार के लिए दूसरे जगह पलायन करते है ऐसे में हाई टेक नर्सरी में उनके रोजगार को सुनिश्चित कर पलायन को रोका जा सकता है।

झूठी खबरों पर सख्त कार्रवाई करेंगे: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की दो-टूक चेतावनी*********************************...
31/12/2024

झूठी खबरों पर सख्त कार्रवाई करेंगे: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की दो-टूक चेतावनी
***************************************
"खबर की सत्यता की जांच होगी, विभाग की लापरवाही मिली तो जिम्मेदार अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई: डॉ. इरफान अंसारी"
***************************************
"मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने विभाग के सचिव से बात कर झूठी खबर की सत्यता की जांच का दिया आदेश"
***************************************
" एक डॉक्टर होने के नाते ईमानदारी से काम कर रहा हूं, सपोर्ट करें; बेवजह की खबरों में ना फंसाएं: डॉ. इरफान अंसारी"
*************************************
झारखंड डेस्क

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने एक प्रमुख समाचार पत्र द्वारा प्रकाशित भ्रामक और तथ्यहीन समाचार पर कड़ी आपत्ति जताई है। यह खबर, जो सरकारी अस्पताल की स्थिति को गलत तरीके से प्रस्तुत करती है, स्पष्ट रूप से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है।
इससे पहले, एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल ने भी इसी प्रकार की झूठी खबरें प्रसारित की थीं। आज, एक समाचार पत्र ने झूठे आरोप लगाते हुए दावा किया है कि अस्पतालों में बिस्तर ₹2000 लेकर दिए जा रहे हैं। यह आरोप पूरी तरह से निराधार और तथ्यहीन हैं।
मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अस्पताल का दौरा कर मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए थे। स्वास्थ्य विभाग में किए गए सुधार झारखंड की जनता के सामने हैं। इसके बावजूद, कुछ तत्व जानबूझकर विभाग की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। मंत्री डॉ.इरफान अंसारी ने विभाग के सचिव को निर्देश दिया है कि पूरे मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया जाए और घटना की सत्यता उजागर की जाए। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ समूह जानबूझकर विभाग के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं।
डॉ. इरफान अंसारी ने कहा,
" मेरी ईमानदारी और मेहनत को पचाना कुछ खास लोगो के लिए मुश्किल हो गया है। अगर किसी को समस्या है, तो मुझसे सीधे संपर्क करें और समाधान में मेरी मदद करें, लेकिन झूठी खबरों के जरिए सरकार और विभाग की छवि खराब करना सरासर गलत है।"
मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने संबंधित मीडिया समूह को चेतावनी दी कि यदि खबरें झूठी पाई गईं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अगर आरोप सही साबित हुए, तो रिम्स प्रबंधन और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने जनता से अपील की है कि वे ऐसी भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें और किसी भी समस्या या जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग से सीधे संपर्क करें।

Address

Sardar Chowk
Hazaribagh
825301

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when gyan news network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share