उपायुक्त द्वारा जरुरतमंदों के लिए कंबल वितरण अभियान
======================
उपायुक्त भीषण शीतलहरी से प्रभावित लोगों के बीच पहुंची,वृद्ध एवं असहयों को दिया कंबल
======================
जिले में चल रही है शीतलहरी घरों में रहे सतर्क रहें: उपायुक्त
======================
रात को बंद कमरे में ना करें अंगीठी का प्रयोग, हो सकता है घातक: उपायुक्त
======================
हजारीबाग़ डेस्क
हजारीबाग में चल रही भीषण शीतलहरी के कारण जन जीवन पर असर पड़ रहा है। बढ़ती ठंड से सड़क किनारे अपने जिंदगी गुजर बसर करने वाले लोगों के इस समय काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के दृष्टिगत आज 2 जनवरी को उपायुक्त नैंसी सहाय ने ठंड से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न गांवों में कंबल वितरण अभियान का नेतृत्व किया। यह अभियान तिलरा गांव (बिरहोर टोला), चंपानगर नवाडीह पंचायत, इचाक और रोमि गांव (पदमा) में आयोजित किया गया। इस पहल का उद
पुलिस और वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कारवाई करते हुए 3.88 एकड़ में लगे अफीम की खेती को किया नष्ट
=====================
अफीम की खेती के खिलाफ लगातार अभियान
======================
हजारीबाग़ डेस्क
हजारीबाग जिला के कटकमसांडी थाना अंतर्गत ग्राम गुरूडीह में सुराही टोंगरी नाला में पुलिस निरीक्षक पेलावल एवं वन विभाग के संयुक्त छापामारी कर करीब 3.88 एकड़ जंगली जमीन में पोस्ता का खेती नष्ट किया गया। इस संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
अफीम की खेती के खिलाफ जिले भर में बड़ा अभियान चलाया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों के मंसूबों को बड़ा झटका लगा है। एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि कटकमसांडी के गुरूडीह के आस पास अफीम तस्करों के द्वारा अफीम की खेती की जा रही थी जिसे अभियान चलाकर नष्ट कर दिया गया।
पुलिस व वन विभाग के संयुक्त कारवाई करते हुए चिन्हित स्थान पर छापेमारी
हजारीबाग़ में विधिक जागरूकता के लिए प्रभात फेरी का आयोजन,,,, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले विधि अधिकारो के प्रति सजग करने की पहल,, झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार की देखरेख में प्रभात फेरी का आयोजन,,,,
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल कार्यालय में संविधान दिवस व राष्ट्रीय कानून दिवस के अवसर पर पढ़ी गई प्रस्तावना, मौलिक कर्तव्यों के वहन का लिया गया प्रण
===========================
संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देना संविधान दिवस का उद्देश्य:आयुक्त पवन कुमार
*=============================
संवाददाता,हजारीबाग
संविधान दिवस के अवसर पर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में आयुक्त पवन कुमार, आयुक्त के सचिव, सभी अधिकारी और कर्मचारीगण के द्वारा कार्यालय में एकत्रित होकर प्रस्तावना पढ़ी गई एवं मौलिक कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से वहन करने का प्रण लिया गया। आयुक्त महोदय ने इस दिन की महत्ता को बताते हुए कहा कि यह दिन नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस संविधान दिवस पर हमें एक जिम्मेदार नाग
बोकारो विस में इस बार कांग्रेस ओर झामुमो ने जबरदस्त इंट्री मारी,,, बोकारो विस से कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह ने बीजेपी के वर्तमान विधायक विरंची नारायण को हराया,, वही बेरमो के कांग्रेस विधायक जयमंगल सिँह ने अपनी सीट बरकरार रखी,,, जबकि गोमिया से झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र महतो ने वर्तमान विधायक आजसू के लम्बोदर महतो को पटखनी दी,, वही चंदनकियारी से झामुमो प्रत्याशी उमाकांत रजक ने बीजेपी प्रत्याशी व दो बार के विधायक अमर कुमार बाउरी को हराकर यह बताने का काम किया की उनका जलवा आज भी जनता के बीच है...चुनाव से लेकर मतगणना तक जिला प्रशासन ने काफ़ी सराहनीय कार्य किया,,,,
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संत कोलंबस कॉलेज के डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण
=====================
24 मांडू विधानसभा में चुनाव कराने, पोलिंग पार्टियां ईवीएम- मतदान सामग्री लेकर हो रहे है रवाना
=====================
उपायुक्त ने पोलिंग पार्टियों के साथ की ब्रीफिंग,दी शुभकामनाएं
=====================
संवाददाता, हजारीबाग
विधानसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत द्वितीय चरण के तहत 24 मांडू विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान होना है। इसको लेकर पोलिंग पार्टियां संत कोलंबस कॉलेज से मंगलवार को रवाना हो रही है। रवानगी की तैयारियां व डिस्पैच प्रक्रियाओं का जायजा लेने जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय पहुंची। निरीक्षण के क्रम मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी को रवाना करने के लिए रूट मैप, ईवीएम और तैयार मतदान सामग्री के वितरण की जांच की। वहीं नियुक्ति पत्र वितरण काउंटर, हेल्प डेस्क, मटेरियल डिस्पैच सेंटर, विधान
Big Breaking
हजारीबाग़ जिला के चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरदाहा चेक पोस्ट के पास गुरुवार की सुबह अचानक डीजल लदे वाहन के इंजन से धुआं निकलते देख गांव में मची अफरातफरी. घटना की सूचना तत्काल स्थानीय थाना को दी गयी. घटना को देखते हुए प्रशासन ने कुछ देर के लिए परिचालन को रोका. एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड एहतियात के लिए तत्काल बुलाया गया.
अपना वोट सोच समझ कर करे,,,, जात पर न पात पर वोट करे इंसान के काम पे,,, ये अपील है सदर सीरत कमेटी के मूर्तजा हसन की,,
देखिये मंत्री इरफान अंसारी ने कौन सा गाना गया..जनता को लुभाने का प्रयास,,, मंत्री गाना गाकर मतदाताओ को फिर से याद दिलाया एक बार फिर से हेमंत सरकार,,,, जो वादा किया है,,,,,,निभाना पड़ेगा,,,,
जामताड़ा एवं बिरगांव श्यामपुर में मतदाताओं के बीच जनता ने हाथ उठाकर कहा था कि पुल बनवा दीजिए सर वोट आपको दूंगा,, जात पात से ऊपर उठ कर बिना कोई भेदभाव आप को हाथ छाप पर वोट करेंगे.मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने लोगों को गाना गा कर प्रॉमिस याद दिलाई.
प्रमंडलीय आयुक्त ने झारखंड व पश्चिम बंगाल सीमावर्ती क्षेत्र के प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ किया बैठक
*=====================*
निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने से संबंधित दिए आवश्यक दिशा निर्देश
*=====================*
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के तहत सीमा पर चेकनाका पर हथियार, शराब, नगद सहित गैरकानूनी वस्तुओं पर विशेष चौकसी के निर्देश
*=====================*
हजारीबाग डेस्क
प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग पवन कुमार ने आगामी झारखंड विधानसभा निर्वाचन-2024 के निमित झारखंड व पश्चिम बंगाल के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शनिवार को मैथन के चेयरमैंन गेस्ट हाउस में समीक्षात्मक बैठक किया।
इस दौरान झारखंड विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की गई। दोनों राज्यों के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि झारखंड से लगने वाले सीमा धनबाद, बोकार