*बड़कागांव में तीन दिवसीय वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण प्रारंभ हूई।*
*प्रशिक्षण प्राप्त कर वॉर्ड सदस्य पंचायत में विकास के लिए महत्व पूर्ण कार्य करेंगे :- मिथलेश राणा*
आज हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड में वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का दो बैच प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल पंचायती राज प्रशिक्षक मिथलेश राणा,संजय कुमार पाण्डेय,सुनील ठाकुर मारुति दास गुप्ता एवं प्रमुख फुलवा देवी तथा वार्ड सदस्यों ने स्युंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण की शुभारंभ की गई।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने
प्रशिक्षण के बारे में जानकारी देते हुए बताएं की यह कुल 6 बैच की प्रशिक्षण 08.11.2023 तक दी जाएगी उन्होंने कहा की यह प्रशिक्षण वॉर्ड सदस्यों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा जिससे पंचायत के विकास कार्यों में तीव्रता आयेगी।पंचायती राज प्रशिक्षक मिथले
बाल विवाह निषेध दिवस पर विशेष जागरुकता रैली आभियान में शमिल कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राएं एवं शिक्षिका तथा जन सेवा परिषद के सीएसडब्ल्यू मिथलेश राणा।
बाल विवाह निषेध दिवस पर कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्रा वार्डन शिक्षिका एवम जनसेवा परिषद हजारीबाग के सीएसडब्ल्यू मिथलेश राणा द्वारा शपथ ग्रहण करते हुए हुएएक्सक्लूसिव वीडियो ।
धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड में वार्ड सदस्यों के प्रशिक्षण के दौरान रोल प्ले के माध्यम से तथ्यों को समझाते हुए पंचायती राज्य प्रशिक्षक मिथलेश राणा एवं सुनील ठाकुर ।
#panchyati raj
#panchyati
#उपायुक्त धनबाद
#Ministry of panchyati Raj
#ward member training
#CM jharkhand
#PMOofIndia
#pmonarendramodi
#janseva parisad
आज जन सेवा परिषद हजारीबाग एवं कैलाश सत्यार्थी फाऊंडेशन के सौजन्य से कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डांड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय डांड सीएसडब्ल्यू मिथिलेश राणा द्वारा बाल विवाह बाल मजदूरी बाल यौन उत्पीड़न के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया तथा इन सामाजिक बुराई एवं कानूनी अपराध मुक्त भारत किस प्रकार बने इन सब बातों पर चर्चा करते हुए सभी छात्र एवं छात्राओं से तथा शिक्षकों को भी इसमें शामिल कर शपथ दिलवाया।
[09/08, 1:35 pm] Media Person: आज जन सेवा परिषद हजारीबाग एवम कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन द्वारा कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत कटकमसांडी बिरहोर टांडा में आदिम जन जाति (बिरहोर) महिलाओं के बीच बाल मजदूरी विवाह बाल बाल यौन शोषण के खिलाफ सीएसडब्ल्यू मिथलेश राणा द्वारा जागरूक किया गया तथा डोर टू डोर कैंपेन चलाया गया साथ ही शपथ भी दिलवाया गया । विडंबना सोचिए या सरकार की ना कामी देश विकास कर रहा है परंतु बिरहोर या आदिम जनजाति के लोग आज भी पुरानी घिसी पीटी जिंदिगी जीने को मजबूर है अगर जन सेवा परिषद द्वारा कुछ रोजगार से जोड़ने का योजना हो तो प्रयास किया जाए ।धन्यवाद
[09/08, 1:58 pm] Media Person: बिरहोर जाति के बच्चे पढ़ाई लिखाई से कोसो दूर है। खेल में मशगूल इनलाग मजदूरी भी करता है अब नहीं करेगा ।
Motivational song #facebookreels #reel
Motivational song #reel #facebookreels
Motivational photo #reel video