हज़ारीबाग़ न्युज लाईव

हज़ारीबाग़ न्युज लाईव हजारीबाग में रोजाना घटने वाली खबरें

18/05/2024

वायरल हो रहे ऑडियो का बिनोद कुमार बिगन ने किया खंडन

news election # Hazaribagh
हजारीबाग मे आज सुबह मे एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा था। इसइस ऑडियो मे विनोद कुमार बिगन नाम के एक भाजपा कार्यकर्ता के द्वारा मेहता समाज को गाली देते हुए ऑडियो वायरल हो रहा था । आपको बता दो विनोद कुमार बिगन ने देर शाम मीडिया से बात करते हुए इस वायरल ऑडियो का खंडन किया है। तथा उन्होंने कहा है कि उनकी बात जयंत सिन्हा के सांसद प्रतिनिधि अनूप भाई वर्मा के साथ हुई थी। बातचीत के क्रम में साजिश तहत मेरी बातों को एडिट करके मुझे बदनाम करने के लिए इसे प्रचारित किया गया है । आगे उन्होंने कहा कि वह हजारीबाग मेहता समाज की काफी इज्जत करते हैं। परंतु अगर उनकी इन बातों से किसी को ठेस पहुंची है तो वह इसके लिए क्षमा प्रार्थी भी है और कल वह इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग को भी करेंगे । साथ ही वायरल ऑडियो में विनोद कुमार बिगन सांसद प्रतिनिधि अनूप भाई वर्मा को मनीष जायसवाल के लिए वोट करने के लिए अपील करते हुए सुनाई दे रहे हैं।

प्रख्यात शिक्षाविद् प्रोफेसर एम रज्जीउद्दीन का निधनविनोबा भावे विश्वविद्यालय में शोक की लहरप्रख्यात शिक्षाविद प्रोफेसर ए...
18/05/2024

प्रख्यात शिक्षाविद् प्रोफेसर एम रज्जीउद्दीन का निधन

विनोबा भावे विश्वविद्यालय में शोक की लहर

प्रख्यात शिक्षाविद प्रोफेसर एम रज्जीउद्दीन का निधन शनिवार सुबह 4:10 पर भागलपुर के नाथनगर स्थित आवास में हुई। पिछले एक वर्ष से वह बीमार चल रहे थे। उनका इलाज दिल्ली स्थित एम्स तथा हैदराबाद के अस्पताल में चल रहा था। वह आठ मइ को हैदराबाद में इलाज करा कर गांव लौटे थे।

उपरोक्त जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ बीरेंद्र गुप्ता ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने बताया की प्रोफेसर रज्जीउद्दीन के पार्थिव शरीर को 19 मइ को नाथनगर, भागलपुर के कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी की विभाग में शोक सभा का आयोजन 21 मइ को किया जाएगा।

प्रोफेसर रज्जीउद्दीन ने 1977 में जंतु विज्ञान के प्राध्यापक के रूप में संत कोलंबा महाविद्यालय में अपना योगदान दिया था। शोध की दुनिया में चर्चित शोध पत्रिका 'कोलंबस जर्नल ऑफ़ लाइफ साइंसेज' के वे संस्थापक संपादक रहे।

1995 में वे विनोबा भावे विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष के रूप में स्थानांतरित हुए।

विनोबा भावे विश्वविद्यालय में पढ़ाने के साथ-साथ उन्होंने सीसीडीसी, कूलआनुशासक, छात्रकल्याण संकायअध्यक्ष, वित्त पदाधिकारी एवं प्रभारी कुलसचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी।

दिसंबर 2015 में सेवानिवृत हुए। उनके शैक्षणिक उपलब्धियां के लिए उनको 'प्रोफेसर ऑफ एमेरिटस' घोषित किया गया। 2016 से लगातार तीन वर्ष उन्होंने रांची विश्वविद्यालय के उप कुलपति के पद को सुशोभित किया। तत्पश्चात 70 वर्ष की आयु तक राधा गोविंद विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में अपनी सेवाएं दी।

उनके निधन के खबर मिलते ही विश्वविद्यालय में शोक की लहर चल पड़ी। उनके साथ बिताए क्षणों को विश्वविद्यालय के लोग याद करते रहे । सभी तरह के व्हाट्सएप ग्रुप में लोग उनके निधन पर दुख व्यक्त करते देखे गए।

*अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई की हुई बैठक*पंजीयन सख्या 5680/81- 82 कॉपीराइट नंबर ए 140992/2022 ,अखिल भारतीय कायस्...
18/05/2024

*अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई की हुई बैठक*

पंजीयन सख्या 5680/81- 82
कॉपीराइट नंबर ए 140992/2022 ,अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई हजारीबाग जिला अध्यक्ष अरुण प्रभात सिन्हा के नेतृत्व में आज एक बैठक मुनका बगीचा में बैठक आयोजित हुई। हजारीबाग जिला कार्यालय समाज के लोगों ने सर्व समिति से निर्णय लिया कि सभी लोग मतदान करें और इस लोकतंत्र के महापर्व में सभी लोग ईस चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ।लोगों से जागरूकता अभियान चला कर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि 20 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें । साफ सुथरे छवि के उम्मीदवार को अपना मत देकर अपना मताधिकार का सदुपयोग करें ।किसी के दबाव या प्रभाव में ना आकर लोग स्वेच्छा से अपना मतदान करें । इसको लेकर बैठक में सहमति बनी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की जिला इकाई में कहा कि हमारे लगभग पूरे हजारीबाग लोकसभा में 90000 से ज्यादा मतदाता है जो एक निर्णायक भूमिका अदा करते हुए प्रत्याशी को जीतने का काम करती है। कहा कि हमारा समाज देश और राष्ट्र निर्माण में अपना मताधिकार का प्रयोग करें आज की बैठक में जिला अध्यक्ष अरुण प्रभात सिन्हा, अजय कुमार अम्बष्ठ ,
विपिन बिहारी , अनूप कुमार सिन्हा, संजय कुमार सिन्हा,
भैया संतोष कुमार, भैया मुरारी सिन्हा, अर्चना सिन्हा, श्वेता सिन्हा रूपेश बिहारी लाला, रश्मि बिहारी लाला, विभुती कुमारी सिन्हा, शशिकांत आदि उपस्थित थे।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री मुन्ना सिंह ने जयप्रकाश भाई पटेल के समर्थन में किया भव्य रोड शोहजारीबाग, 18 मई 2024: कांग्रेस ...
18/05/2024

वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री मुन्ना सिंह ने जयप्रकाश भाई पटेल के समर्थन में किया भव्य रोड शो

हजारीबाग, 18 मई 2024: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री मुन्ना सिंह आज हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ जयप्रकाश भाई पटेल के समर्थन में एक भव्य रोड शो में शामिल हुए। इस अवसर पर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, हिंदू न्यास बोर्ड के अध्यक्ष श्री जयशंकर पाठक, हजारीबाग के लोकसभा प्रभारी श्री अशोक चौधरी, रजी अहमद, अजय सिंह हजारीबाग प्रभारी, कांग्रेस हजारीबाग कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री शैलेंद्र यादव, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष श्री साजिद अली खान, नगर अध्यक्ष श्री मनोज नारायण भगत और सचिव श्रीमती मनिशा टोप्पो उपस्थित थे।

रोड शो श्री मुन्ना सिंह के आवास चानो स्थित ओवर ब्रिज के पास से शुरू हुआ और जयप्रकाश भाई पटेल के आवास होते कांग्रेस कार्यालय तक गया। इस दौरान श्री मुन्ना सिंह ने कहा कि यह जनसैलाब दर्शा रहा है कि जयप्रकाश भाई पटेल भारी मतों से जीत रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लोग परिवर्तन चाहते हैं और कांग्रेस पार्टी ही इस परिवर्तन का माध्यम है। श्री मुन्ना सिंह ने जनता से कांग्रेस पार्टी को अपना बहुमूल्य समर्थन देने का आग्रह किया और 20 मई को ई.वी.एम क्रमांक 01, हाथ छाप का बटन दबा कर जयप्रकाश भाई पटेल को भारी मतो से विजय बनाने का संदेश दिया।
मुख्य रूप से हजारीबाग सदर प्रखंड उपप्रमुख रविकांत सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि गणेश मेहता, बबलू सिंह, दिनेश यादव सुजीत सिंह, चानो मुखिया पप्पू यादव, रविन्द्र कुशवाहा, रजनीश कुमार , मनोज कुमार, द्वारकानाथ तिवारी , भारत सिंह , जितेंद्र सिंह , शैलेंद्र कुमार , गौतम कुमार कुशवाहा , अशोक यादव , प्रकाश यादव , मनीष कुमार , रंजीत यादव , उपेंद्र कुशवाहा, पिंटू कुमार, विकास कुमार, साबिर अली , मोहम्मद लाल , मोहम्मद तसलीम , इत्यादि हजारों कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थि थे।

Address

Hazaribag

Telephone

+918540939405

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हज़ारीबाग़ न्युज लाईव posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share