वायरल हो रहे ऑडियो का बिनोद कुमार बिगन ने किया खंडन
#viral news #Poltics#Loksabha election# Hazaribagh #HZB
हजारीबाग मे आज सुबह मे एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा था। इसइस ऑडियो मे विनोद कुमार बिगन नाम के एक भाजपा कार्यकर्ता के द्वारा मेहता समाज को गाली देते हुए ऑडियो वायरल हो रहा था । आपको बता दो विनोद कुमार बिगन ने देर शाम मीडिया से बात करते हुए इस वायरल ऑडियो का खंडन किया है। तथा उन्होंने कहा है कि उनकी बात जयंत सिन्हा के सांसद प्रतिनिधि अनूप भाई वर्मा के साथ हुई थी। बातचीत के क्रम में साजिश तहत मेरी बातों को एडिट करके मुझे बदनाम करने के लिए इसे प्रचारित किया गया है । आगे उन्होंने कहा कि वह हजारीबाग मेहता समाज की काफी इज्जत करते हैं। परंतु अगर उनकी इन बातों से किसी को ठेस पहुंची है तो वह इसके लिए क्षमा प्रार्थी भी है और कल वह इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग को भी करेंगे । साथ ही वायरल ऑडियो में विन
झामुमो नगर संयोजक मंडली के सदस्य सरफराज अहमद ने दी दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं
सखिया मुखिया मोहम्मद इम्तियाज
दुर्गा पूजा पर हजारीबाग के जनप्रतिनिधियों ने क्या कहा
गांधी मैदान में डिज्नीलैंड मेला
हजारीबाग में सर सैयद डे बनाया गया
विनोबा भावे विश्वविद्यालय में
मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम
मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम
कोनहरा में संचालित पत्थर खनन कंपनी पर लगे आरोप निराधार: जिला खनन पदाधिकारी
-- विकास कार्य को बाधित करने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई
बरकट्ठा। बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत कोनहरा में संचालित किए जा रहे पत्थर खनन को लेकर कोनहरा निवासी ताज अंसारी के द्वारा सूचना पदाधिकारी सह जिला खनन पदाधिकारी से सूचना की मांग की गई थी जिसके तहत जिला खनन पदाधिकारी ने मांगी गई जानकारी को विभागीय रिपोर्ट उपलब्ध कराई इसके तहत यह बताया गया है कि पुरनाडिह में किसी भी प्रकार के पत्थर खनन पट्टा स्वीकृत नहीं है। और ना ही किसी भी प्रकार का पत्थर उत्खनन कार्य पुरनाडिह में वर्तमान में संचालित किया जा रहा है। इस मामले पर जिला खनन पदाधिकारी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ताज अंसारी के द्वारा जो जानकारी की मांग की गई थी उसके अनुसार कोनहरा में संचालित रामकोन इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट ल
भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने किया संबोधित प्रेस वार्ता को