सत्ता एक्सप्रेस हजारीबाग

  • Home
  • India
  • Hazaribag
  • सत्ता एक्सप्रेस हजारीबाग

सत्ता एक्सप्रेस हजारीबाग सत्ता सियासत समाज के नये मिजाज अंदाज का एक अलग अखबार !
(1)

07/04/2024
02/04/2024

हजारीबाग पुलिस की नागरिकों से अपील

चुनाव को प्रभावित करने वाले

हजारीबाग पुलिस आप सभी जिलावासियों से अपिल करती है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से आम जन मानस की भावनाओं को भड़काने/ठेस पहुँचाने वाले किसी भी प्रकर के संदेश/अप्रमाणिक जानकारी/भ्भामक मैसेज/तस्वीर/विडियो इत्यादि सोशल मिडिया यथा Facebook/Twitter/WhatsApp/Instagram/Youtube आदि पर अपलोड/शेयर न करे, जिससे शान्ति व्यवस्था/विधि-व्यवसस्था भंग होने की संभावना हो।

हजारीबाग पुलिस सोशल मिडिया पर पैनी नजर रखे हुए है, उल्लघन करने वाले लोगो के विरूद्ध विधि-सम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

हजारीबाग जिला में सौदर्य एवं शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला प्रशासन का सहयोग करे। किसी भी प्रकार का अफवाहों पर ध्यान न दें, तथा अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना अविलम्ब कंट्रोल रूम के मोबाईल/वाट्सऐप नंबर 8002529349 पर दें अथवा डायल 100/112 पर संपर्क कर सूचना साझा कर सकते हैं।

सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

समाज में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हजारीबाग पुलिस आपसे सहयोग की अपेक्षा रखती है।

!! हजारीबाग पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर !!

➡️DY SP (C.C.R) 📞 9471701252

➡️DY.SP.HEADQUARTER 📞9431140990

➡️SDPO SADAR 📞9431706298

➡️SDPO BISHNUGARH 📞9430165633

➡️SDPO BARHI 📞9431706299

➡️SDPO BARKAGAON 📞9430336100

➡️Media Cell Nodal Officer 📞8448636314

✍️निवेदक
हजारीबाग पुलिस

Hazaribagh_Police Hazaribagh Police Station Jharkhand Police

#लोकसभाचुनाव2024 #लोकसभा #लोकसभा_चुनाव_2024 #लोकसभा2024 #रामनवमी #राम #पुलिसअधीक्षक

28/03/2024

माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मृत्यु, तबीयत खराब होने पर जेल से लाया गया था मेडिकल कॉलेज

माफिया मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से मृत्यु : बांदा जेल में बेहोश होकर गिर गए थे। भाई ने कहा था - उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा है

परिवार के सामने होगा मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम, कड़ी सुरक्षा में गाजीपुर पहुंचा शव

मुख्तार अंसारी पर 65 से ज्यादा मुकदमें दर्ज थे। 21 सितंबर 2002 को पहली बार सजा हुई थी। 2 केस में उम्र कैद की सजा हुई थी। 17 महीने में 8 बार सजा हुई थी।

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात मृत्यु हो गई। जेल की बैरक में मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले आया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी।

सूचना मिली कि मुख्तार को आईसीयू से सीसीयू में भर्ती करना पड़ा। यहां मुख्तार के इलाज में 9 डॉक्टरों की टीम लगाई गई। हालांकि, मुख्तार की जान नहीं बच सकी। इससे पहले मंगलवार को उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने कब्ज की समस्या बताई थी और इलाज के बाद उसी दिन कारागार भेज दिया था। बुधवार को जेल में उसके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया था, जिसमें सब सामान्य मिला था।

सुनवाई के दौरान लगाया था आरोप

60 वर्ष के हो चुके मुख्तार ने सुनवाई के दौरान अदालत में आरोप लगाया था कि जेल में उसकी हत्या का प्रयास किया जा रहा है। उसे खाने में धीमा जहर दिया जा रहा है, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ रही है। मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने जेल प्रशासन से रिपोर्ट भी मांगी थी।

मुख्तार की मृत्यु के बाद गाजीपुर व मऊ समेत अन्य संवेदनशील जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर पुलिस लाइन से भारी संख्या में फोर्स निकाली जा रही है। सूचना मिली है कि मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है।

इसी बीच, मऊ और गाजीपुर और बांदा में सुरक्षा बढ़ाई गई है। बांदा मेडिकल कॉलेज के बाहर बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। डीजीपी मुख्यालय ने सतर्कता बरतने के निर्दश दिए हैं।

माफिया मुख्तार के परिवार के सदस्य बांदा पहुंचे। मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी बांदा पहुंचे। मुख्तार के बड़े बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निखत और अफजाल अंसारी कुछ देर पहले गाजीपुर से बांदा पहुंचे। हाईकोर्ट में मुख्तार अंसारी की पैरवी करने वाले वकील अजय श्रीवास्तव भी बांदा पहुंचे।

इधर, मुहम्मदाबाद मे मुख्तार के पैतृक घर मे लोगों का इकट्ठा होना शुरू हो गया है। मुख्तार के घर के आसपास पुलिस फोर्स तैनात की गई है। गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया में अफवाह, भड़काऊ, या आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्यवाई के निर्देश दिए गए हैं। मुख्तार की मृत्यु के बाद मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है।

मुख्यमंत्री आवास पर चल रही बड़ी बैठक

मुख्तार अंसारी की मृत्यु के बाद मुख्यमंत्री आवास पर बड़ी बैठक चल रही है। डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी एलओ अमिताभ यश मौजूद हैं। मुख्यमंत्री आवास से घटनाक्रम पर पैनी नजर रखी जा रही है। सीएम योगी ने निर्देश दिए कि किसी भी हाल में अप्रिय घटना ना हो।
0786 Uttar Pradesh द वॉइस ऑफ हजारीबाग

#ख़बर #खबर #आजकासमाचार #कांग्रेस

27/03/2024

लोकसभा चुनाव-2024 : लोहरदगा से सुखदेव भगत, खूंटी से कालीचरण मुंडा और हजारीबाग से जेपी पटेल को मिला टिकट

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने झारखंड के हजारीबाग, लोहरदगा और खूंटी से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें हजारीबाग से जेपी पटेल, खूंटी से कालीचरण मुंडा, लोहरदगा से सुखदेव भगत को टिकट दिया गया है।

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने झारखंड की तीन सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया। कांग्रेस ने हजारीबाग से बीजेपी छोड़कर आने वाले जयप्रकाश भाई पटेल को टिकट दिया है। झारखंड में लोकसभा की 11 सीटें हैं। यहां कांग्रेस पार्टी जेएमएम, आरजेडी और लेफ्ट के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी ने झारखंड में अपने तीन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने लोहरदगा, खूंटी और हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए बुधवार को अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के बाद प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया। कांग्रेस ने खूंटी (एसटी) सीट से कालीचरण मुंडा को टिकट दिया है।

कांग्रेस पार्टी ने बुधवार देर रात चार राज्यों के 14 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। इसमें झारखंड की तीन सीटें भी हैं। कांग्रेस ने खूंटी से कालीचरण मुंडा, लोहरदगा (एसटी) सीट से कांग्रेस के पूर्व झारखंड अध्यक्ष सुखदेव भगत और हजारीबाग से बीजेपी छोड़कर 'हाथ' पकड़ने वाले जय प्रकाश भाई पटेल को मैदान में उतारा है। हालांकि पहले माना जा रहा था कि कांग्रेस पार्टी राज्य की चार सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करेगी।

चार सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल होने की चल रही थी चर्चा

कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम ने दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले कहा था कि आज रांची, लोहरदगा, खूंटी और हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम तय हो जाएंगे और इसकी घोषणा भी की जा सकती है।

With Congress Indian National Congress
Jharkhand

#लोकसभा_चुनाव_2024 #लोकसभा #लोकसभाचुनाव2024 #लोकसभा2024 #झारखंड #मतदाता #कांग्रेस

03/02/2024

"लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच झारखंड में पुलिस इंस्पेक्टरों का बड़ा फेरबदल"

"झारखंड में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले 346 पुलिस निरीक्षकों का बड़े पैमाने पर स्थानांतरण"

"झारखंड पुलिस मुख्यालय अगले दो दिनों में सभी इंस्पेक्टरों की जिला पोस्टिंग में फेरबदल की घोषणा करेगा"

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के तहत झारखंड पुलिस मुख्यालय में बड़ा फेरबदल किया गया है और 346 पुलिस इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया गया है। इसमें हजारीबाग के 11 पुलिस इंस्पेक्टर शामिल हैं। जो तीन वर्ष या इससे अधिक समयावधि से जिले में पदस्थापित थे। सूत्रों का कहना है कि अब जिले में पदस्थापित दरोगा की बारी है। एक दो दिनों के अंदर राज्य पुलिस मुख्यालय दारोगा के स्थानांतरण पर निर्णय ले लेगी। सूत्रों का कहना है कि तीन वर्षों से पदस्थापित पुलिस सब इंस्पेक्टरों की सूची तैयार कर ली गई है। हालांकि, राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति के कारण सब-इंस्पेक्टरों की सूची जारी नहीं की गई। राज्य में राजनीतिक स्थिति में सुधार होते ही राज्य पुलिस मुख्यालय उप-निरीक्षकों के लिए स्थानांतरण सूची की घोषणा करेगा। पुलिस मुख्यालय ने तबादला आदेश प्राप्त सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब अनुपालन करने का निर्देश दिया है।

फेरबदल के तहत झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग में पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर रानी मुकुट को बोकारो पुलिस बल, पुलिस इंस्पेक्टर मंजू कुमारी को जीपीए हजारीबाग से चतरा पुलिस बल, पुलिस इंस्पेक्टर वासुदेव साव को जेडपीटीसी पदमा से कोडरमा पुलिस बल, पुलिस इंस्पेक्टर ज्योति प्रकाश कुमार को जेएपीटीसी पदमा से पलामू पुलिस बल, पुलिस इंस्पेक्टर बंधन भगत को झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग से जमशेदपुर पुलिस बल, पुलिस इंस्पेक्टर उत्तम कुमार तिवारी को हजारीबाग पुलिस बल से जेडब्लूएस नेतरहाट, पुलिस इंस्पेक्टर श्यामचंद सिंह को हजारीबाग पुलिस बल से जीएपीटीसी पदमा, पुलिस इंस्पेक्टर जगलाल मुंडा हजारीबाग बल से जगुआर झारखंड, पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद कुमार मांझी को हजारीबाग बल से स्पेशल ब्रांच, प्रदीप चौधरी को जेएपीटीसी पदमा से साहिबगंज पुलिस बल और पुलिस इंस्पेक्टर एडवर्ड टोप्पो को जेएपीटीसी पदमा से पलामू पुलिस बल में तबादला किया गया है।

इन पुलिस निरीक्षकों के तबादले का उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड के विभिन्न जिलों में पुलिस बल का सुचारू कामकाज सुनिश्चित करना है। राज्य पुलिस मुख्यालय का मानना है कि फेरबदल विभिन्न क्षेत्रों में नए दृष्टिकोण और विशेषज्ञता लाएगा, जो इस महत्वपूर्ण समय के दौरान प्रभावी कानून और व्यवस्था प्रबंधन में योगदान देगा।

Hazaribagh news Hazaribagh_Police Jharkhand Police

#हजारीबाग

20/01/2024

“झारखंड में ट्रांसजेंडर के लिए बनेगा बोर्ड, जिला स्तर पर भी गठित होगी कमेटी”

झारखंड में ट्रांसजेंडरों के उत्थान के लिए बोर्ड का गठन किया जाएगा और साथ ही प्रत्येक जिला में उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जायेगा। वर्तमान में, ट्रांसजेंडरों को ओबीसी-द्वितीय श्रेणी के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है, और विभाग उनके उत्थान के लिए एक व्यापक योजना तैयार कर रहा है।

महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव कृपानंद झा ने कहा कि पिछले चार वर्षों में राज्य में पेंशन लाभार्थियों में 82% की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि सामाजिक उत्थान के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए विभाग विभिन्न स्तरों पर सामाजिक सुरक्षा पहल लागू कर रहा है। कृपानंद झा ने पेंशन योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि राज्य में 9 योजनाएं संचालित हैं, जिनमें 3 केंद्र प्रायोजित और 6 राज्य संचालित हैं। पेंशनभोगियों को समय पर लाभ सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने 100 करोड़ का अलग से रिवॉल्विंग फंड आवंटित किया है।

2023 में "आपका अधिकार, आपकी सरकार, आपका कार्यक्रम" पहल के तहत 6.56 लाख से अधिक पेंशन आवेदन प्राप्त हुए हैं। कृपानंद झा ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की सफलता पर प्रकाश डाला, जिससे 2023-24 की अवधि में 6.21 लाख से अधिक लाभार्थियों को लाभ हुआ है, जिसका लक्ष्य स्कूल छोड़ने वाली लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करना है। सेनेटरी नैपकिन का वितरण भी कार्यक्रम का हिस्सा होगा।

इसके अलावा, कृपानंद झा ने कुल 378,432 केंद्रों में से 6,850 आंगनवाड़ी केंद्रों को सक्षम केंद्रों के रूप में विकसित करने की योजना की रूपरेखा तैयार की। 29,000 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट मोबाइल प्रदान किए जाएंगे, और डीएमएफटी/सीएसएआर फंड के तहत 10,000 से अधिक केंद्रों की निर्माण योजना प्रगति पर है। केंद्र एलपीजी सिलेंडर, वॉटर प्यूरीफायर और स्मार्ट टीवी जैसी सुविधाओं से लैस होंगे।

विभाग ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 9,500 रुपये और सहायिकाओं के लिए 4,750 रुपये का मासिक वजीफा आवंटित किया है। इसके अतिरिक्त, कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के वजीफे में क्रमशः 500 और 250 रुपये की वार्षिक वृद्धि लागू की गई है। कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष कर दी गई है।

केंद्रों पर प्रदान की जाने वाली सेवाओं की प्रभावशीलता बढ़ाने के प्रयास में, विभाग मातृ किट और सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। कुल मिलाकर विभाग महिलाओं के कल्याण की दिशा में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।

Jharkhand Updates Hemant Soren Jmm Jharkhand

#झारखंड

13/01/2024

“पार्किंग प्रस्ताव के बावजूद हज़ारीबाग यातायात की समस्या से जूझ रहा है।”

“कभी अपने बागों के कारण प्रसिद्ध हजारीबाग शहर अब जाम के कारण जाना जाने लगा है।”

हजारीबाग में सड़कों का डिजाइन अंग्रेज डीसी बाडम ने तैयार किया था। अंग्रेज के जमाने में हजारीबाग की प्राकृतिक आबोहवा अच्छी रहने के कारण देश की राजधानी बनाने की कल्पना की गई थी। इस बात का उल्लेख गजट में भी मिलता है। वह समय हजारीबाग की सड़क और ड्रेनेज सिस्टम को इस तरह विकसित किया गया था कि सड़क जाम की स्थिति भी नहीं बने और जल निकासी में असुविधा नहीं हो। लेकिन बाद में हजारीबाग की जगह कोलकाता को राजधानी के लिए चयनित किया गया। हजारीबाग की आबादी और वाहनों की संख्या बढ़ने के कारण सड़के संर्कीण हो गई है। जाम के बावजूद फ्लाईओवर बनाने के लिए प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है।

शहर में मेन रोड, गुरु गोविंद सिंह रोड, नवाबगंज रोड, इंद्रपुरी चौक से रोमी तक, बुढ़वा महादेव रोड, बंसीलाल चौक, झंडा चौक, इंद्रपुरी चौक, पुराना समाहरणालय, पीटीसी चौक, मटवारी चौक, कोर्रा चौक, पुराना बस स्टैंड, जामा मस्जिद रोड, गोला बाजार, पैगोडा चौक से न्यू एरिया तक रोज जाम की स्थिति बनती है। स्कूल-कॉलेज और कार्यालय के समय जाम मे लोगों को फंसा रहना पड़ता है। कभी-कभी ऐसी स्थिति बन जाती है कि लोगों को जाम से निकलना दूभर हो जाता है।

हजारीबाग: बारहमासी यातायात जाम से जूझ रहे शहर में, यातायात प्रबंधन में दैनिक सुधार के प्रशासन के दावे लगातार विफल हो रहे हैं। अंतहीन गतिरोधों से राहत का वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है। नवीनतम प्रस्ताव में गांधी मैदान के बाहरी इलाके में एक पार्किंग सुविधा बनाना शामिल है, जो कि व्यस्त मटवारी क्षेत्र में स्थित है - जो हज़ारीबाग़ के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में से एक है।

इसका उद्देश्य रोजाना ट्रैफिक जाम से जूझ रहे निवासियों को राहत दिलाना है। हालाँकि, अपेक्षित राहत उतनी आरामदायक नहीं हो सकती जितनी लगती है। कोर्रा चौक से डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक तक प्रस्तावित सड़क चुनौतीपूर्ण 20 फीट चौड़ी होने की उम्मीद है। गांधी मैदान चौक के पास भी ऐसी ही चौड़ाई देखी गई है। बहस अब इस बात पर केंद्रित है कि क्या इन सड़कों के किनारे पार्किंग के लिए जगह आवंटित करने से मौजूदा यातायात समस्याएं कम हो जाएंगी या बढ़ जाएंगी।

जबकि पार्किंग स्थान स्थापित करने के बारे में चर्चा चल रही है, स्थानीय निवासी संशय में हैं। निवासी और भाजपा कार्यकर्ता रिंकू वर्मा ने क्षेत्र में ट्रैफिक जाम के कारण होने वाली निर्विवाद निराशा पर जोर दिया। जाम से होने वाली असुविधा को स्वीकार करने के बावजूद, उन्होंने चिंता व्यक्त की कि मटवारी क्षेत्र में सड़क के किनारे पार्किंग स्थल बनाने से समाधान की तुलना में अधिक समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

रिंकू वर्मा ने व्यापार मालिकों पर प्रभाव के बारे में भी चिंता जताई। डर यह है कि संभावित स्थान हानि के कारण भविष्य में सड़क विक्रेताओं और दुकानदारों के बीच विवाद उत्पन्न हो सकते हैं। वर्तमान में त्योहारों या आयोजनों के दौरान लोग आराम से खाली जगहों का इस्तेमाल पार्किंग के लिए कर लेते हैं। हालाँकि, एक बार निर्दिष्ट पार्किंग स्थल स्थापित हो जाने के बाद, पार्किंग शुल्क के संबंध में विवाद होने की आशंका है।

इन चिंताओं को उजागर करते हुए, वर्मा ने जिला प्रशासन से पार्किंग योजना को आगे नहीं बढ़ाने का आग्रह किया। उनका मानना है कि प्रस्तावित पार्किंग आने वाले समय में नागरिकों के लिए भूलभुलैया बन सकती है। यातायात समाधान की वास्तविक आवश्यकता को स्वीकार करते हुए, उन्होंने यातायात और स्थानीय व्यवसायों दोनों पर प्रभाव पर सावधानीपूर्वक विचार करने के महत्व पर जोर दिया।

यातायात प्रबंधन और स्थानीय व्यवसायों और निवासियों के हितों में संतुलन की आवश्यकता के साथ स्थिति निस्संदेह जटिल है। चूँकि शहर अपनी यातायात समस्याओं के ठोस समाधान की प्रतीक्षा कर रहा है, प्रस्तावित पार्किंग सुविधा विवाद का विषय बनी हुई है, जिससे जीवंत मटवारी क्षेत्र के लिए इसकी प्रभावकारिता और संभावित परिणामों पर सवाल उठ रहे हैं।

अतिक्रमण भी है बड़ा कारण

शहर के इंदपुरी चौक से लेकर मेन रोड होते हुए पंचमंदिर चौक तक फुटपाथ दुकानदारों या सब्जी विक्रेताओं के द्वारा सड़क का अतिक्रमण किया जाता है। इस कारण सड़क की चौड़ाई कम हो जाती है। इससे वहां से गुजरनेवाले चार पहिया वाहनों जहां तहां फंस जाते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनती है। फुटपाथ दुकानदारों के लिए नगर निगम प्रशासन के द्वारा वेंडिग जोन बनाने की बात कही गई थी। लेकिन वह भी अब तक धरातल पर नहीं उतर पाया है। इसके अलावा शहर की कई सड़कों पर अब भी बिजली या टेलिफोन के पुराने खंभे खड़े हैं, जो सड़क की चौड़ाई घटाने का काम करते हैं। इससे भी जाम की समस्या उत्पन्न होती है।

Hazaribagh_Police Hazaribagh news Manish Jaiswal Jharkhand Police Hemant Soren हजारीबाग नगर निगम: समस्या समाधान

#हजारीबाग #नगरनिकाय

15/12/2023

अबुआ आवास योजना के तहत देंगे तीन कमरों का आवास : हेमंत सोरेन

एक महत्वपूर्ण विकास में, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने योग्य लाभार्थियों को तीन-बेडरूम आवास का वादा करते हुए, अबुआ आवास योजना के विस्तार की घोषणा की। राज्य के नागरिकों को किफायती आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अबुआ आवास योजना ने अपनी स्थापना के बाद से ही लोकप्रियता हासिल कर ली है।

➡️इस आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को झारखंड राज्य का निवासी होना चाहिए।

➡️इस योजना का लाभ केवल आवास विहीन परिवारों (जिनके पास एक भी पक्का मकान नहीं है) को दिया जाएगा।

➡️साथ ही पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को अबुआ आवास योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

अबुआ आवास योजना के अंतर्गत, झारखंड सरकार द्वारा तीन कमरों वाले मकानों का निर्माण किया जाएगा जिनका निर्माण सुविधाजनक जगहों पर किया जाएगा। इन मकानों को मुख्य रूप से वो लोग प्राप्त करेंगे जिनकी आय स्तर न्यूनतम कीटक रेखा से कम होगी। यह एक सरल और पारदर्शी प्रक्रिया होगी, जिसमें आवास आवेदकों की जरूरतों को प्राथमिकता दी जाएगी।

अबुआ आवास योजना राज्य के नागरिकों के लिए बड़ी सौगात साबित होगी, क्योंकि इससे सामान्य रूप से स्वतंत्र जीवन नहीं होने वाले लोगों को एक अपार्टमेंट खरीदने या किराए पर लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा, यह नया आवासीय क्षेत्र भारतीय आवास निगम (भारतीय आवास बोर्ड) द्वारा निगरानी और अधिकारिकता के साथ निर्माण किया जाएगा, जिससे लोगों को एक सुरक्षित और आधिकारिक आवास मिलेगा।

सोरेन ने एक संवाददाता सम्मेलन में एक सभा को संबोधित करते हुए जीवन स्तर में सुधार और सभी के लिए आवास सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। इस योजना के तहत तीन बेडरूम वाले आवासों से आरामदायक और विशाल आवास चाहने वाले परिवारों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने की उम्मीद है।

अबुआ आवास योजना, समावेशी विकास के लिए राज्य सरकार की व्यापक पहल का हिस्सा है, जिसे आवास चुनौतियों के समाधान पर इसके प्रभाव के लिए सराहना की गई है। सोरेन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि तीन-बेडरूम वाले घरों को शामिल करने की योजना का विस्तार परिवारों की बढ़ती आवश्यकताओं की प्रतिक्रिया है और नागरिकों की जरूरतों के प्रति सरकार की प्रतिक्रिया को दर्शाता है।

इस पहल का उद्देश्य न केवल आवास प्रदान करना है बल्कि समुदाय और अपनेपन की भावना भी पैदा करना है। सोरेन ने विश्वास व्यक्त किया कि उन्नत अबुआ आवास योजना निवासियों के समग्र कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान देगी और सामाजिक एकजुटता की मजबूत भावना को बढ़ावा देगी।

यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब किफायती आवास पूरे देश में एक गंभीर मुद्दा बन गया है, कई राज्य व्यवहार्य समाधान खोजने के लिए जूझ रहे हैं। अबुआ आवास योजना के विस्तार में हेमंत सोरेन का सक्रिय दृष्टिकोण आवास की कमी को दूर करने और नागरिकों को सम्मानजनक जीवन स्थितियों तक पहुंच सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

सरकार की योजना अबुआ आवास योजना के तीन-बेडरूम आवास पहलू को चरणबद्ध तरीके से लागू करने की है, जिसमें समान वितरण और आवास की तत्काल आवश्यकता वाले लोगों को प्राथमिकता देने पर ध्यान दिया जाएगा। इस कदम से रियल एस्टेट परिदृश्य पर व्यापक प्रभाव पड़ने का अनुमान है, जिससे आवास इकाइयों की मांग बढ़ेगी और निर्माण क्षेत्र को संभावित बढ़ावा मिलेगा।

जैसा कि राज्य सरकार अपने नागरिकों के कल्याण के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही है, विस्तारित अबुआ आवास योजना घर खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए आशा की किरण बनकर सामने आई है। इस घोषणा को सामाजिक कार्यकर्ताओं, शहरी योजनाकारों और नागरिकों सहित विभिन्न क्षेत्रों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं, जो इसे अधिक समावेशी और टिकाऊ रहने का माहौल बनाने की दिशा में एक कदम के रूप में देखते हैं।

अंत में, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अबुआ आवास योजना के तहत तीन-बेडरूम आवास प्रदान करने की घोषणा सभी के लिए आवास की दिशा में राज्य के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह पहल न केवल आश्रय की तत्काल आवश्यकता को संबोधित करती है बल्कि राज्य भर में जीवंत, लचीले समुदायों को बढ़ावा देने के व्यापक दृष्टिकोण के साथ भी संरेखित होती है।

Hemant Soren Jharkhand Updates

#अबुआआवासयोजना

09/10/2023
11/09/2023

भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से धोया, कोहली-राहुल के शानदार शतक, कुलदीप ने जड़ा 'पंजा'

वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ रनों के हिसाब से भारत की यह सबसे बड़ी जीत है।

भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया। भारत ने पाकिस्तान को 357 रनों का टारगेट दिया था जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन 8 विकेट पर बना पाई। पाकिस्तान के दो बल्लेबाज बल्लेबाजी करने नहीं आ पाए।

जिससे पाकिस्तान की पारी को समाप्त घोषित कर दिया गया। बता दें कि हारिस रऊफ और नसीम बल्लेबाजी के लिए नहीं आ पाए। दोनों खिलाड़ी चोटिल थे। जिसके कारण बल्लेबाजी करने के लिए नहीं उतर सके और भारत को विजेता घोषित कर दिया गया।

वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ रनों के हिसाब से भारत की यह सबसे बड़ी जीत है। कुलदीप ने 5 विकेट चटकाए तो वहीं बुमराह, शार्दुल और हार्दिक को 1-1 विकेट हासिल हुई। पाकिस्तान के सामने 357 रनों का टारगेट था। भारत ने रिजर्व डे के दिन खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए थे।

Cricket Indian Cricket Team Virat Kohli K. L. Rahul Asia Cup 2023 Live | Live Cricket Match Today BCCI

 #सत्ताएक्सप्रेस        #हजारीबाग  #झारखंड           Hemant Soren Jmm Jharkhand JMM Hazaribagh Kamal Qureshi
11/08/2023

#सत्ताएक्सप्रेस #हजारीबाग #झारखंड Hemant Soren Jmm Jharkhand JMM Hazaribagh Kamal Qureshi

 #सत्ताएक्सप्रेस        #हजारीबाग  #झारखंड           Mohammad Nazir Ansari Hazaribagh news
11/08/2023

#सत्ताएक्सप्रेस #हजारीबाग #झारखंड Mohammad Nazir Ansari Hazaribagh news

 #सत्ताएक्सप्रेस        #हजारीबाग  #झारखंड           Dpro Hazaribagh Iprd Hazaribagh DC Hazaribagh
11/08/2023

#सत्ताएक्सप्रेस #हजारीबाग #झारखंड Dpro Hazaribagh Iprd Hazaribagh DC Hazaribagh

Address

Hazaribag
825301

Telephone

+919835980222

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सत्ता एक्सप्रेस हजारीबाग posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सत्ता एक्सप्रेस हजारीबाग:

Videos

Share

Category

Nearby media companies


Other Newspapers in Hazaribag

Show All

You may also like