हनुमान चालीसा दुर्गा पाठ सरस्वती वंदना का वितरण
स्थानीय झंडा चौक पर प्रभात खबर, विश्व हिंदू परिषद, भारत तिब्बत मैत्री संघ, गुरुकुल कोचिंग संस्थान, गुरुकुल इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में रामनवमी पर्व के शुभ अवसर पर स्थानीय लोगों के बीच हनुमान चालीसा, दुर्गा पाठ, सरस्वती वंदना से संबंधित धार्मिक पुस्तकों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक माननीय मनीष जयसवाल जी ने कहा कि धार्मिक पुस्तकों को पढ़ने से आम जनमानस में सकारात्मक सोच धार्मिक आस्था का वातावरण तैयार होता है। हजारीबाग की महापौर रोशनी तिर्की ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से लोगों के बीच सौहार्द भाईचारा आपसी प्रेम में वृद्धि होती है। संकट के समय धर्म और अध्यात्म ही मनुष्य को संकट को सहने की असीम क्षमता प्रदान करते है। पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे ने कहा कि प्रभात खब
हजारीबाग रामनवमी जुलूस का 100 साल का इतिहास, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान
हजारीबाग का रामनवमी जुलूस आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहा है। 1918 से रामनवमी जुलूस की शुरुआत हुई जो आज तक जारी है। आयोजन की कवरेज के लिए विभिन्न मीडिया चैनलों के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर के रिपोर्टर्स और मीडिया घराना हजारीबाग आ चुके हैं। इसके इतिहास की अगर बात की जाए तो 1918 में स्वर्गीय गुरु सहाय ने इस जुलूस की शुरुआत की थी। इसके पीछे भी किदवंती है कि गुरु सहाय को सपना आया था कि आप महावीर झंडा लेकर पूरे क्षेत्र में भ्रमण करें।इसके बाद उन्होंने 5 दोस्तों के साथ सपना धरातल पर उतारा। प्रारंभिक दौर में स्वर्गीय गुरु सहाय और उनके मित्रों के द्वारा महावीर झंडा का जुलूस निकाला गया और गाजे-बाजे के साथ विभिन्न मंदिर का भ्रमण किया गया। उनकी मृत्यु के बाद उनके परिवार वाले और समाज के लोगों ने
हजारीबाग के मंडई का रामनवमी का नवमी का जूलूस जिसमें महिलाएं एवं पुरुष हजारीबाग प्रशासन ( सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग) द्वारा नियमों का पालन करते हुए
#hitnews #hindinewslive #JharkhandNews #Jharkhand #jharkhandgovernment #JharkhandPolice #Hazaribagh #JMM #jmmjharkhand
#हजारीबाग #hitnews #hazaribaghnews #Hazaribagh #babarquraishi #बाबर
सांप और नेवले में ज़बरदस्त भिड़ंत, आज से पहले कभी नहीं देखी होगी ऐसी लड़ाई
श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री झारखंड सरकार एव 20 सूत्री प्रभारी मंत्री हजारीबाग ज़िला नया सम्हारणालय भवन में उपायुक्त महोदय की अध्यक्षता में हुई बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में श्री सत्यानंद भोक्ता जी से नए सम्हारणालय में पौधा रोपण करवाया गया।