होली के अवसर पर मटका फोड़ा MLA अंबा प्रसाद l #holifestival #happyholi2024 #Hazaribagh #Ranchi #Jharkhand
चतरा// जोरी थाना बॉर्डर इलाके के बेरियो थाना क्षेत्र में नक्सली और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस की मुठभेड़ नक्सलियों से हो गई, जिसमें दो जवान शहीद हो गए है।
चाईबासा में नक्सलियों की साजिश नाकाम, तीन IED व पांच स्पाइक होल बरामद।बरामद आईईडी में एक दस किलो,एक छह किलो और एक पांच किलो का शामिल है। बम निरोधक दस्ता ने बरामद आईडी को डिफ्यूज कर दिया।
#Jharkhand
जेएमएम ने CRPF पर लगाया बड़ा आरोप , कहा प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कराने की थी साजिश
#JMM #jharkhandnews #latestnews #newsupdates #latestnews #ranchinews #ranchinewsupdates
डायन प्रथा उन्मूलन अभियान जागरूकता रथ रवाना, DC ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। #dchazaribagh #iprdhazaribagh #iprdjharkhand #Hazaribagh #Jharkhand #dcnancysahay
अयोध्या में जलाई गई धरती की सबसे बड़ी अगरबत्ती, झूम उठे राम भक्त... 45 दिनों तक जलेगी गुजरात से आई अगरबत्ती
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी अंतिम चरण में हैं। राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे अयोध्या ही नहीं पूरे देश में इसे लेकर तैयारियां जोर पकड़ ली है। मंगलवार को गुजरात से अयोध्या एक खास अगरबत्ती पहुंची। इस अगरबत्ती को वडोदरा में बनाई गई है। 5 तत्वों से मिलकर अगरबत्ती बनाई गई है। यह अगरबत्ती, पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाएगी, क्योंकि इसे हर्बल तरीके से बनाई गई है। अगरबत्ती की लंबाई 108 फीट है और 3.5 फीट इसकी गोलाई है। राम मंदिर को यह डेढ़ साल सुगंधित करेगी। भव्य शोभा यात्रा के साथ अगरबत्ती अयोध्या पहुंची। महंत नृत्यगोपाल दास की मौजूदगी में अगरबत्ती जलाई गई।
झारखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप समापन समारोह का आयोजन किया गया
संत कोलंबा महाविद्यालय के बास्केटबॉल ग्राउंड में 23 वी झारखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दो बार अपने नाम अंकित करा चुके इंडियन आर्मी में रह चुके प्रसिद्ध लोकप्रिय कर्नल एवं वर्तमान में झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ राजेश सिंह, झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ओलंपियन हरभजन सिंह, अंतर्राष्ट्रीय कोच झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव जे पी सिंह एवं डी ए वी हजारीबाग के प्राचार्या कविता पांडे उपस्थित रहे। अतिथियों ने आज के चैंपियनशिप के लड़के एवं लड़कियों के बीच खेले गए मैचों का लुत्फ उठाते हुए हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के शानदार मेजबानी के लिए संगठन के अध्यक्ष डॉ एहसानुल हक, सचिव सी दास एवं तम
हजारीबाग में गुरु पर्व को लेकर निकाली गई शोभायात्रा।
h
हज़ारीबाग- कटकमसांडी रोड का हाल, घोड़ा अस्पताल से लेकर पगमिल तक हालत बद से बदतर, गिरते स्कूली बच्चे, फंसते राहगीर। पाइप बिछाकर लोगों को L&T ने दिया यह तोहफा। निविदा के अनुरूप बालू भराई और रोलर चलाया होता तो नहीं होता यह हाल। शहर में घटिया पाइप बिछाने में महारत हासिल। कोनार परियोजना को बना रखा है सफेद हाथी। आज का यह हाल।
हजारीबाग के नए SP ने संभाला पदभार।
#Hazaribagh
#police
#hazaribagpolice
झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता वीर शहीद निर्मल महतो की 73वीं जयंती के अवसर पर रांची के शहीद निर्मल महतो चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन।
4 साल के बच्चे का फोटो लेकर माँ और बाप झण्डा चौक पर धरना में बैठ गए,प्रशासन से लगा रहे गुहार। #MissingChild #LiveNews #kidnapped #KidnappingAwareness #Hazaribagh #Jharkhand #Ranchi #cmhemantsoren #dchazaribagh
हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा की आक्रोश रैली
CM का हेलिकॉप्टर देखने इचाक में लोगों का लगा हुजूम #CM #helicopter
*मेंहदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना…*
*सिर्फ़ शादी नहीं, आज संवरेगी 25 जोड़ों की जिंदगी*
*हजारों मेहमान होंगे साक्षी*
*डीपीएस स्कूल के प्रांगण में कार्यक्रम*
#Manishjaiswal #dpsschool #Hazaribagh #karanjaiswal
*मेंहदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना…*
*सिर्फ़ शादी नहीं, आज संवरेगी 25 जोड़ों की जिंदगी*
*डीपीएस का मैदान बनेगा मंडप, 40 पुरोहित करेंगे मंगलाचरण, हजारों मेहमान होंगे साक्षी*
*विवाहोत्सव के मौके पर मंगल गीत, शहनाइयों की गूंज संग संपन्न हुई मेंहदी रस्म अदायगी*
*पूरे परिवार समेत विधायक मनीष जायसवाल भी थिरके*
-------
मेंहदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना, लेने तुझे ओ गोरी, आएंगे तेरे सजना…। हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल सिर्फ 25 जोड़ों की सामूहिक शादी नहीं करा रहे, बल्कि विवाह का रस्म उत्सव बन गया है। शादी के पहले गीत, संगीत और नृत्य दौर चला और मेंहदी की रस्म अदायगी भी हुई। अब तो बस विवाह मंडप में सात फेरे लेने और डोली उठने की देर है। शहर के बड़कगांव रोड़ स्थित डीपीएस, शंकरपुर का विशाल व खूबसूरत मैदान नयनाभिराम शादी मंडप में तब्दील हो चुका है। शहनाइयों की गूंज सदाएं दे रही है
रांची : डेली मार्केट की 70-80 दुकानें स्वाहा, फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू, नुकसान का आकलन नहीं, मची रही अफरा तफरी #Ranchi #DailyMarket #FireAwareness #LiveNews #Jharkhand #Hazaribagh #dhanbad #Giridih #ranchipolice #mainroad
हज़ारीबाग़ सदर थाना पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ़्तार
*हजारीबाग के एक घर में लगी भीषण आग, परिवार के कई लोग हुए बुरी तरह घायल*
*घटना की सूचना पाते ही हजारीबाग विधायक पहुंचे अस्पताल, घायलों के मदद में जुटें*
हजारीबाग शहर के मालवीय मार्ग स्थित गायत्री टेंट हाउस के संचालक के आवास में भीषण
आग लग गई। जिससे कई घंटे तक परिवार के कई लोग फंसे रहने के बाद उन्हें निकाला गया। घटनास्थल पर दमकल की टीम पहुंची है आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है ।
इधर इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही रामगढ़ के रजरप्पा में आयोजित गंगा आरती में शामिल होने पहुंचें हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल कार्यक्रम से सीधे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और यहां की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था देख इलाज नहीं कर आराम से कुर्सी में बैठे चिकित्सक को जमकर फटकार लगाई और सभी घायलों को तत्काल बेहतर इलाज के लिए आरोग्यम हॉस्पिटल में भर्ती कराया और खुद भी यहां घायल
नरसिंह अस्थान पूरा सज के तैयार हो गया आज नरसिंह अस्थान मे मेला लगेगा।