Zee11Bharat

Zee11Bharat हर छोटी बड़ी खबर

29/12/2024

हिंदू धर्म में नया साल 1जनवरी को मनाना चाहिए, कमेंट में बताएं

 #पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांसदिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार...
27/12/2024

#पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया है। तबीयत बिगड़ने के बाद देर शाम उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वह 92 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

जानकारी के अनुसार साल 2006 में मनमोहन सिंह की दूसरी बार बाईपास सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से वह काफी बीमार चल रहे थे। गुरुवार को उन्हें सांस लेने में तक़लीफ और बेचैनी के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था।

मंईयां सम्मान के लिए बजट में सबसे बड़ी राशि, जानें किस दिन खाते में आएंगे 2500 रुपएरांची : झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत ...
12/12/2024

मंईयां सम्मान के लिए बजट में सबसे बड़ी राशि, जानें किस दिन खाते में आएंगे 2500 रुपए

रांची : झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों को 2500 रुपए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री श्री सोरेन 14 दिसंबर को अपनी विधानसभा सीट बरहेट के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वे महिला लाभुकों के खातों में 2500 रुपए की राशि ट्रांसफर कर सकते हैं.

मंईयां सम्मान वाले विभाग को 6390.55 करोड़ मिले
गौरतलब है कि बुधवार को मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश किया, जिसमें सबसे बड़ी राशि 6390.55 करोड़ महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग को आवंटित की गई. मंईयां सम्मान योजना इसी विभाग द्वारा संचालित हो रही है.

विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा आज
विभागीय सूत्रों के अनुसार, अनुपूरक बजट पर गुरुवार को विधानसभा में चर्चा होगी, जिसके बाद वित्त विभाग झारखंड सरकार में गजट प्रकाशन करेगा. इसके बाद लाभुकों के खातों में राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू होगी. उम्मीद की जा रही है कि अगले एक-दो दिनों में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और लाभुकों के खातों में 2500 रुपए का हस्तांतरण शुरू हो जाएगा.

08/12/2024

पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज कपका के बच्चों ने बिरसा जैविक उद्यान का किया भ्रमण

30/11/2024

34.87 करोड़ रुपये की लागत से इको टूरिज्म के रूप में विकसित होगा तिलैया डैम
कोडरमा. जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तिलैया डैम की तस्वीर बहुत जल्द बदलनेवाली है़ इसे ‘इको टूरिज्म’ के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है़

कोडरमा. जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तिलैया डैम की तस्वीर बहुत जल्द बदलनेवाली है़ इसे ‘इको टूरिज्म’ के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है़ यहां करीब 34.87 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटन के विकास का कार्य शुरू होने जा रहा है. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रयास से केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने एसएएससीआइ योजना के तहत इस विकास कार्य को मंजूरी दी है़ शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ने उक्त जानकारी साझा की.

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री को लिखा था पत्र
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा जिले की बराकर नदी पर स्थित तिलैया डैम को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने को लेकर गत माह केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र लिखा था़ पत्र में कहा गया था कि बराकर नदी पर स्थित तिलैया डैम दामोदर घाटी निगम द्वारा निर्मित स्वतंत्र भारत का पहला डैम होने के साथ ही सुंदर प्राकृतिक परिवेश के कारण पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है़ खूबसूरत नजारे को अपने में समेटे हुए तिलैया डैम को देखने हर वर्ष हजारों लोग पहुंचते हैं. करीब 35 वर्ग किमी में फैले तिलैया डैम के पास मुलभूत सुविधाओं का अभाव रहने के कारण पर्यटकों को परेशानी होती है़ ऐसे में पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की जरूरत है़ यहां पेयजल, शौचालय, बिजली, यातायात, रेस्टोरेंट व गेस्ट हाउस जैसी सुविधाएं बहाल की जानी चाहिए़़ मांग के अनुरूप मंत्रालय ने करीब 35 करोड़ रुपये की ‘इको टूरिज्म डेवलपमेंट ऑफ तिलैया डैम’ नाम से योजना को मंजूरी दी है़ पर्यटन मंत्रालय ने एसएएससीआइ योजना के तहत झारखंड के कोडरमा स्थित तिलैया डैम के साथ ही 23 राज्यों में 40 विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्रों के विकास को मंजूरी दी है.

अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा तिलैया डैम नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण है. इसे इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने की योजना को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की आभारी हूं. यह कोडरमा और आसपास के क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है. इससे यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी़ साथ ही यहां की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा.

इरफान अंसारी ने सीता सोरेन को अपने सोशल मीडिया के जरिए दिया जवाब,इरफान अंसारी✍🏽....Sita Soren (भाभी जी)आप के पोस्ट का जव...
26/11/2024

इरफान अंसारी ने सीता सोरेन को अपने सोशल मीडिया के जरिए दिया जवाब,

इरफान अंसारी✍🏽....
Sita Soren (भाभी जी)
आप के पोस्ट का जवाब।

हेमंत सोरेन जी Hemant Soren हमारे भगवान राम की तरह हैं और कल्पना सोरेन जी हमारी भाभी। हम सब एक परिवार की तरह रहते हैं।और हमारे परिवार के मुखिया आदरणीय राहुल गाँधी जी है।
सीता सोरेन जी, जब इस परिवार को आपकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब आप भाजपा के पाले में चली गईं और इस परिवार को अकेला छोड़ दिया।चोर, डाकेत,लुटेरा तक कह डाला।आपने पहले हमारे हेमंत सोरेन जी को लगातार निशाना बनाने की हर कोशिश की, और फिर आप मेरे पीछे पड़ी रहीं, हमारे चरित्र और छवि को धूमिल करने का हर संभव प्रयास किया।आपको पता होना चाइये मेरा भी परिवार है, मेरी भी बेटी है, बहन है। उस पर किया बीत रही होगी। खैर छोड़िये...?

लेकिन जामताड़ा की जनता मुझे भली-भांति जानती है और हमारे परिवार के मूल्यों को समझती है। आपकी हर कोशिश के बावजूद, जामताड़ा की जनता ने आपके बहकावे में नहीं आकर मुझे प्रचंड बहुमत देकर फिर से विधायक चुना। यह इस बात का सबूत है कि जनता का विश्वास मुझ पर और इस परिवार पर अटूट है।

अब हमारा पीछा छोड़ दीजिए। जनता ने जो भरोसा जताया है, उसे निभाने का समय आ गया है। हमें माताओं को सम्मान देना है, युवाओं को रोजगार देना है और झारखंड को मजबूत बनाना है। आप जिस परिवार में हैं, वहां रहकर उनकी चिंता कीजिए। हम सब की चिंता कल्पना भाभी कर लेगी। थोड़ा संस्कार उनही से सिख लेते।हमारा महागठबंधन का परिवार अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएगा।और लोगो का दिल तीसरी बार भी जीतेंगे।

— माननीय मंत्री डॉ. इरफान अंसारी
जामताड़ा विधायक, झारखंड सरकार

26/11/2024

पटना के खान सर के स्टाइल में पढ़ाते हैं यहां के शिक्षक देवनारायण कुमार

खुले मैदान में करते है टेस्ट का आयोजन

#झुमरीतिलैया :- अभी तक हम लोग पटना के खान सर की चर्चा पूरे झारखंड-बिहार में सुनते थे। जैसे खान सर पटना के गांधी मैदान और गंगा घाट के किनारे बच्चों का टेस्ट लेते हैं उसी प्रकार से यहां के फॉउंडजेन मैथेमेटिक्स क्लासेज के शिक्षक देवनारायण कुमार भी यहां के बच्चों का खुले मैदान में टेस्ट का आयोजन करते हैं,खुले मैदान में पढ़ने की व्यवस्था करते हैं।आज इसी के क्रम में उनके द्वारा स्थानीय सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में लगभग 200 विद्यार्थियों का मैथ से रिलेटेड टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को दूर-दूर पर बैठा करके उनका मैथ का टेस्ट लिया जा रहा है। जब शिक्षक देवनारायण कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि विद्यालय के कमरों में बच्चे टेस्ट देते समय एक दूसरे से चोरी करते हैं। इसलिए हमने खुले मैदान में उनका टेस्ट लिया ताकि एक दूसरे से दूर बैठकर विद्यार्थी अपने टेस्ट को लिखें और आत्मनिर्भर बने। उन्होंने कहा कि मैं 17 वर्षों से इस सेवा से जुड़ा हुआ हूं।और हमने कई इंजीनियर और अच्छे-अच्छे पोस्ट पर विद्यार्थियों को भेजा है। गत वर्ष हमारा विद्यार्थी टॉपर भी रहा है।आगे उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि इस बार के परीक्षा में लगभग 100 विद्यार्थी 90+ में जाएं। बताते चले की इस प्रकार का आयोजन उनके द्वारा निःशुल्क किया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर अन्य कोचिंग संस्थान या विद्यालय के बच्चे भी इस टेस्ट में भाग लेना चाहते हैं तो वह भी हमसे जुड़कर निःशुल्क टेस्ट दे सकते हैं। एक चीज देखने को मिला कि उनके द्वारा बिल्कुल अपने क्षेत्रीय भाषा में बच्चों को पढ़ाया जाता है। और बच्चे जब तक किसी भी सवाल को समझ ना जाए तब तक उनके द्वारा रिपीट किया जाता है। विद्यार्थियों से बात करने पर विद्यार्थियों ने कहा कि सर का पढ़ाने का अंदाज अलग है और जो भी सवाल वह देते हैं वह इस प्रकार से समझाते हैं कि जब तक मस्तिष्क में हम लोग का घुस नहीं जाता है तब तक सर उसको रिपीट करते हैं। और पूछते हैं कि बताओ तुमको समझ में आया कि नहीं आया। उनके द्वारा यह तैयारी मैट्रिक और इंटर के विद्यार्थियों के लिए कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी 3 महीने बाकी है परीक्षा में इस बीच कई बार टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। ताकि बच्चे प्रीपेड हो जाए की एग्जामिनेशन हॉल में जाकर बिल्कुल सटीक तरीके से निर्भीक होकर के अपना एग्जाम को लिखें।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मैं कोडरमा को शिक्षा का हब बनाना चाहता हूं और अगर इस तरह से पेरेंट्स और विद्यार्थियों का सहयोग मिलता रहे तो आने वाले समय में जो विद्यार्थी यहां से पढ़कर के पलायन करते हैं। यहां से बाहर कमाने के लिए चले जाते हैं वैसी नौबत कोडरमा में नहीं आएगी। क्योंकि जिसके पास शिक्षा है उसके पास रोजगार है अगर शिक्षा नहीं है तो रोजगार नहीं है। उनका यह पढ़ाने का अंदाज बिल्कुल ही अलग है और मिलता जुलता पटना के खान सर से है।

25/11/2024

पीड़ित ने शराब की अधिक मूल्य पर क्या कहा, सुने पूरी वीडियो में

25/11/2024

10साल बाद बरकट्ठा में भाजपा ने जीत का लहराया परचम, खबर कमेंट बॉक्स में

25/11/2024

वायरल वीडियो: कोडरमा के सरकारी दुकान में MRP से अधिक की राशि मांगने पर ग्राहक ने जमकर हंगामा
देखें वीडियो

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: चंदनकियारी  विधानसभा सीट से उमा कांत रजक ने बीजेपी को दी मात
23/11/2024

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: चंदनकियारी विधानसभा सीट से उमा कांत रजक ने बीजेपी को दी मात

मंईयां सम्मान की अपार सफलता पर भैया/बाउजी सम्मान योजना भी…!’, हेमंत सोरेन की फोटो सोशल मीडिया में वायरल, जानें क्या है म...
23/11/2024

मंईयां सम्मान की अपार सफलता पर भैया/बाउजी सम्मान योजना भी…!’, हेमंत सोरेन की फोटो सोशल मीडिया में वायरल, जानें क्या है मामला

रांची: बधाई हो. हेमंत दोबारा, उम्मीद करता हूं कि मईया सम्मान योजना की सफलता के बाद आप भैया/बाउजी सम्मान योजना भी लेकर आएंगे. इसके लिए प्रदेश के लोग आपके सदैव आभारी रहेंगे. इस तरह के कमेंट्स मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मेरी शक्ति लिखकर किए गए तस्वीर वाली पोस्ट पर आ रहे हैं।

मेरी शक्ति लिखकर किया है पोस्ट
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बच्चों के साथ खुशी के पल बिताते हुए तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कोई उन्हें लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने की बधाई दे रहा है तो कोई मंईयां सम्मान योजना के बाद भैया-बाउजी सम्मान योजना भी लेकर आने की भी उम्मीद जता रहा है. बता दें कि हेमंत सोरेन की पार्टी झामुमो राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. चुनाव परिणामों में झामुमो व उसके गठबंधन दलों को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है।

गांडेय विधानसभा से मुनिया देवी ने JMM प्रत्याशी कल्पना सोरेन को पछाड़ी गांडेय  विधान सभा से कल्पना सोरेन JMM 3965 वोट , ...
23/11/2024

गांडेय विधानसभा से मुनिया देवी ने JMM प्रत्याशी कल्पना सोरेन को पछाड़ी

गांडेय विधान सभा से कल्पना सोरेन JMM 3965 वोट , वही BJP से मुनिया देवी 7093 वोट . मुनिया देवी अभी 3128 मत से आगे .

SDO ने सड़क दुर्घटना को तत्काल बुलाई बैठक, जाने क्या हुई बैठक मेंhttps://zee11bharat.com/2024/11/22/एसडीओ-ने-सड़क-दुर्घट...
22/11/2024

SDO ने सड़क दुर्घटना को तत्काल बुलाई बैठक, जाने क्या हुई बैठक में

https://zee11bharat.com/2024/11/22/एसडीओ-ने-सड़क-दुर्घटना-को/

*अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9709009529 नंबर पर WhatsApp करें।*

*खबर पाने के लिए WhatsApp ग्रुप से जुड़े।*

👉https://chat.whatsapp.com/BxQEsy4ssgl73QadSSvl3E

Address

Hazaribag
825323

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Zee11Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Zee11Bharat:

Videos

Share