हाथरस समाचार

हाथरस समाचार Hathras samachar is a Newspaper of North India since 1973. We are always stand with Nation.
(7)

उस्ताद जाकिर हुसैन नहीं रहे, मानो तबले का एक नाद चला गया; 73 की उम्र में निधन।उस्ताद अल्ला रक्खा खां के पुत्र पद्म विभूष...
15/12/2024

उस्ताद जाकिर हुसैन नहीं रहे, मानो तबले का एक नाद चला गया; 73 की उम्र में निधन।

उस्ताद अल्ला रक्खा खां के पुत्र पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन का रविवार रात अमेरिका में निधन हो गया।

मौसिकी की दुनिया में जिनके तबले की थाप एक अलहदा पहचान रखती है, वो उस्ताद जाकिर हुसैन नहीं रहे। 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से रविवार रात यह खबर आई, जहां उन्हें एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उन्हें रक्तचाप की समस्या थी। उस्ताद जाकिर हुसैन उस्ताद अल्ला रक्खा खां के पुत्र थे। तबले की तालीम उन्होंने पिता से ही ली थी। उस्ताद जाकिर हुसैन की शख्सियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने महज 11 साल की उम्र में अमेरिका में पहला कॉन्सर्ट किया। यानी तकरीबन 62 साल तक उनका और तबले का साथ नहीं छूटा। उन्होंने तीन ग्रैमी अवॉर्ड जीते। पद्म विभूषण से भी नवाजे गए। तबले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा दिलाने में उनका अहम योगदान रहा।

पिता से विरासत में मिला था संगीत का हुनर
जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 में मुंबई में हुआ था। जाकिर हुसैन ने महज तीन साल की उम्र में अपने पिता से पखावज बजाना सीख लिया था। उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज से अपनी पढ़ाई की थी। 11 साल की उम्र में उन्होंने अमेरिका में अपना पहला कॉन्सर्ट किया और साल 1973 में 'लिविंग इन द मैटेरियल वर्ल्ड' नाम से अपना पहला एलबम लॉन्च किया। उनके इस एलबम ने जनता की खूब वाहवाही बटोरी थी।

संगीत की दुनिया में मिले कई पुरस्कार
जब तबले का जिक्र आता है तो सबसे बड़े नामों में उस्ताद जाकिर हुसैन का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। उन्होंने न सिर्फ अपने पिता उस्ताद अल्ला रक्खा खां की पंजाब घराने (पंजाब बाज) की विरासत को आगे बढ़ाया, बल्कि तबले के शास्त्रीय वादन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ले गए। उस्ताद को संगीत की दुनिया का सबसे बड़ा ग्रैमी अवॉर्ड 1992 में 'द प्लेनेट ड्रम' और 2009 में 'ग्लोबल ड्रम प्रोजेक्ट' के लिए मिला। इसके बाद 2024 में उन्हें तीन अलग-अलग संगीत एलबमों के लिए एकसाथ तीन ग्रैमी मिले। 1978 में जाकिर हुसैन ने कथक नृत्यांगना एंटोनिया मिनीकोला से शादी की थी। उनकी दो बेटियां हैं, अनीसा कुरैशी और इसाबेला कुरैशी।

तबले को इस तरह आम लोगों से जोड़ते थे...
उस्ताद जाकिर हुसैन तबले को हमेशा आम लोगों से जोड़ने की कोशिश करते थे। यही वजह थी कि शास्त्रीय विधा में प्रस्तुतियों के दौरान बीच-बीच में वे अपने तबले से कभी डमरू, कभी शंख तो कभी बारिश की बूंदों जैसी अलग-अलग तरह की ध्वनियां निकालकर सुनाते थे। वे कहते थे कि शिवजी के डमरू से कैलाश पर्वत से जो शब्द निकले थे, गणेश जी ने वही शब्द लेकर उन्हें ताल की जुबान में बांधा। हम सब तालवादक, तालयोगी या तालसेवक उन्हीं शब्दों को अपने वाद्य पर बजाते हैं। ...गणेश जी हमारे कुलदेव हैं।
1983 में जाकिर हुसैन ने फिल्म 'हीट एंड डस्ट' से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा। इसके बाद 1988 में 'द परफेक्ट मर्डर', 1992 में 'मिस बैटीज चिल्डर्स' और 1998 में 'साज' फिल्म में भी उन्होंने अभिनय किया।

अवर अभियंता राहुल चौहान द्वारा सभाषद जी  ढकपुरा को ओटीएस योजना की जानकारी दी गई एवं ओटीएस की पंपलेट उपलब्ध कराई गई तथा उ...
14/12/2024

अवर अभियंता राहुल चौहान द्वारा सभाषद जी ढकपुरा को ओटीएस योजना की जानकारी दी गई एवं ओटीएस की पंपलेट उपलब्ध कराई गई तथा उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में सहयोग करने हेतु अनुरोध किया l

24/11/2024
अभी भी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हैं शेख हसीना!शेख हसीना ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के तौर पर राष्ट्रपति चुनाव जीतने...
08/11/2024

अभी भी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हैं शेख हसीना!

शेख हसीना ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के तौर पर राष्ट्रपति चुनाव जीतने के पर डोनाल्ड ट्रम्प को दी बधाई।

बधाई पत्र में शेख हसीना को बांग्लादेश का प्रधानमंत्री बताया गया है और अमेरिका के साथ आगे मिलकर काम करने की बात कही गयी है।

05/11/2024

ससुर ने दामाद पर लगाया फायरिंग का आरोप....

हाथरस, कोतवाली चंदपा के गांव नगला बिहारी निवासी व्यक्ति के दामाद व उसके तीन अन्य साथियों ने गांव में आकर उसके घर पर फायरिंग कर दी। न्यायालय में विचाराधीन मामले में गवाही न देने की धमकी दी। नगला बिहारी निवासी जगदीश शर्मा का आरोप है कि उसकी बेटी की शादी सादाबाद के सुरक्षा विहार कॉलोनी निवासी एक युवक से साढ़े चार साल पहले की थी। आरोप है कि ससुरालियों ने बेटी को अतिरिक्त दहेज के लिए काफी परेशान किया। अब उनके खिलाफ न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। हाल ही में दामाद व उसके तीन साथी गांव आए। उन्होंने घर में आकर धमकी दी और फायरिंग शुरू कर दी। न्यायालय में गवाही न देने की धमकी दी है।

आप सभी सुधी पाठको व डिजिटल दर्शको को गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
02/11/2024

आप सभी सुधी पाठको व डिजिटल दर्शको को गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से उनका आवास खाली करवा लिया गया है. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की टीम ने पहुंचकर मुख्यमंत्री ...
09/10/2024

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से उनका आवास खाली करवा लिया गया है. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की टीम ने पहुंचकर मुख्यमंत्री का सामान निकलवाया. वहीं आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री आवास से सीएम आतिशी का सारा सामान बाहर निकलवाया है.


08/09/2024

मध्य प्रदेश का रतलाम बना जंग का मैदान....

गणपति उत्सव में भड़के कट्टरपंथी|

सारा अली खान और सोनाक्षी जाहिर खान के गणपति आरती के वीडियो पर बबाल....

07/09/2024

गणपति आगमन

पुणे शहर से लाइव

06/09/2024

यूपी में मैक्स और बस की टक्कर, 15 की मौत:मरने वालों में 4 बच्चे, 4 महिलाएं शामिल, सभी एक ही परिवार के ......

हाथरस में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर मैक्स वाहन और अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस की टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में 4 बच्चे, 4 महिला और 7 पुरुष हैं। जो कि आगरा के रहने वाले हैं।

हादसा शुक्रवार शाम गांव मीतई के पास हाईवे पर हुआ। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री ने दुख जताते हुए आर्थिक मदद की घोषणा की है। मृतक के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मैक्स लोडर में सवार लोग चालीसवें में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। तभी रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मैक्स सवार लोग एक ही परिवार के थे। जो कि सासनी के मुकुंद खेड़ा खंदौली के पास गांव सेवला वापस लौट रहे थे।

राहगीर प्रदीप गुप्ता ने बताया कि मेरी आंखों के सामने ये सब कुछ हुआ। ये हादसा ओवरटेक की वजह से हुआ है। रोडवेज बस ने मैक्स में सामने से टक्कर मारी। मैक्स में करीब 30-35 लोग थे। हादसा बहुत भयावह हुआ है। लाशें बिखरी पड़ी थीं। लोग खून से लथपथ थे। चिल्ला रहे थे। महिलाएं, बच्चों की भी मौत हुई है।

आप सभी सुधी पाठकों व समस्त देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं||
26/08/2024

आप सभी सुधी पाठकों व समस्त देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं||

उत्तर प्रदेश ने बनाया रिकॉर्ड प्रदेश भर में रोपे गए 36,51,00,000+ पौधे |
01/08/2024

उत्तर प्रदेश ने बनाया रिकॉर्ड प्रदेश भर में रोपे गए 36,51,00,000+ पौधे |

फिल्मी 🎬 अपडेट
31/07/2024

फिल्मी 🎬 अपडेट

अनियमित बिजली कटौती को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओ का गुस्सा फूटा।   सासनी बिजली घर का किया घेराव। भारतीय किसान यूनियन टिकैत...
31/07/2024

अनियमित बिजली कटौती को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओ का गुस्सा फूटा।

सासनी बिजली घर का किया घेराव।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने 30 जुलाई को सासनी बिजली घर का घेराव किया। वह नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। आरोप था कि विद्युत विभाग मनमाने तरीके से कटौती कर रहा है। इससे आम लोगों समेत किसानों को परेशानी हो रही है।

जिला अध्यक्ष सत्यदेव पाठक व जिला संगठन मंत्री भोला सूर्यवंशी के साथ कार्यकर्ता बिजली की समस्या को लेकर बिजली घर पर पहुंच गए। विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते प्रदर्शन किया। एक्सईएन अभिनव तिवारी व एसडीओ डीके शर्मा ने नाराज कार्यकर्ताओं को समझाया। कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों को समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया। समस्याओं का समाधान न होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी भी दी। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष हाथरस बंटी ठाकुर, विष्णु चौधरी, योगेश ठाकुर, मूलचंद बघेल, सुनील शर्मा, आशीष भारद्वाज ,हारून मलिक आदि मौजूद रहे।

शराब बनी ई रिक्शा चालक की आत्महत्या का कारण। हाथरस कोतवाली सदर क्षेत्र का एक घर में क्लेश होने पर मंगलवार को फंदे पर झूल...
31/07/2024

शराब बनी ई रिक्शा चालक की आत्महत्या का कारण।

हाथरस कोतवाली सदर क्षेत्र का एक घर में क्लेश होने पर मंगलवार को फंदे पर झूल गया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

क्षेत्र के माया टॉकीज निवासी 32 वर्षीय बबलू पुत्र रामगोपाल 30 जुलाई की शाम को घरेलू कलह के चलते फंदे पर झूल गया। यह देख परिजनों के होश फाख्ता हो गए। उसे फंदे से नीचे उतारा और बागला जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिवार में मातम पसर गया।

रोते-बिलखते हुए परिजन शव का पोस्टमार्टम कराए बिना घर ले गए। जिला अस्पताल प्रशासन ने इस संबंध में कोतवाली हाथरस गेट पुलिस को सूचना भिजवाई है। युवक ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों ने बताया है कि युवक के प्रतिदिन शराब पीने की वजह से घर में कलह होती थी।

केरल में तबाही का मंजर : मुंह में कीचड़...कमर तक मलबा, मदद के लिए चिल्लाते रहे लोग; राज्य में दो दिन का शोककेरल सरकार ने...
31/07/2024

केरल में तबाही का मंजर : मुंह में कीचड़...कमर तक मलबा, मदद के लिए चिल्लाते रहे लोग; राज्य में दो दिन का शोक

केरल सरकार ने वायनाड हादसे के बाद राज्य में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा, राज्य सरकार इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बेहद दुखी है। मुख्य सचिव वी वेणु की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य में 30 और 31 जुलाई को राजकीय शोक रहेगा।

वायनाड में भूस्खलन के बाद का मंजर।

कोई आकर हमारी मदद करे, हमने अपना घर खो दिया है। हमें नहीं पता कि नौशीन (परिवार की सदस्य) जिंदा है या नहीं। वह दलदल में फंस गई है। उसका मुंह कीचड़ से भरा है। कोई उसे बचा ले। मदद की यह गुहार केरल के वायनाड के चूरलामाला इलाके में भूस्खलन में फंसी एक महिला की थी। मुंह में कीचड़ और कमर तक मलबे में फंसे होने के बावजूद अपनी बेटी की मदद के लिए गुहार लगाती महिला की आंखों में आंसू थे और मन में डर कि कहीं बेटी को कुछ हो न जाए। महिला ने तो जैसे-तैसे अपनी जान बचा ली, लेकिन उसकी बेटी बच नहीं पाई। उसने चिल्ला-चिल्ला कर लोगों से मदद मांगी, लेकिन मदद पहुंच नहीं पाई।

वायनाड में जहां भूस्खलन हुआ है, वहां की तस्वीर प्रलय से पस्त इलाके जैसी है। हादसे के बाद सामने आए वीडियो रौंगटे खड़े कर देने वाले हैं। वीडियो में लोग बिलख रहे हैं, मदद की गुहार लगा रहे हैं। लोग गले-गले तक कीचड़ में फंस चुके हैं। अब भी कई लोग मकानों और मलबों के ढेर में दबे हैं।

कांप रही थी धरती...हर जगह था शोर
चूरलमाला निवासी एक व्यक्ति ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि धरती कांप रही है। इस जगह पर बहुत शोर है। हमारे पास चूरलमाला से आने का कोई रास्ता नहीं है। एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि मुंदक्कई में बड़ी संख्या में लोग कीचड़ में फंसे हुए हैं और जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अगर कोई मेप्पाडी क्षेत्र से वाहन से यहां आ सकता है, तो हम सैकड़ों लोगों की जान बचा सकते हैं।

राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तीन विद्यार्थियों की मौत के मामले में खुलासा........ राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तीन...
31/07/2024

राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तीन विद्यार्थियों की मौत के मामले में खुलासा........

राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तीन विद्यार्थियों की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि इस संस्थान ने ही ड्रेनेज सिस्टम को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया था। दिल्ली के मुख्य सचिव की रिपोर्ट की रिपोर्ट में यह तथ्य भी सामने आया है कि संस्थान में सुरक्षा या बचाव की कोई व्यवस्था नहीं थी।

दिल्ली सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट के मुताबिक, कोचिंग संस्थान ने नाले को ऊपर से कवर कर दिया। संस्थान का पार्किंग स्थल सीधे सड़क से मिलता है और भारी बारिश की स्थिति में सड़क पर आने वाला पानी नाले में जाने के बजाय सीधा पार्किंग में जा सकता है। सुरक्षा स्टाफ भी नहीं था। अगर स्टाफ होता तो पानी भरने की स्थिति में सतर्कता रख सकता था और विद्यार्थियों की जान बच सकती थी। रिपोर्ट में एमसीडी पर भी सवाल उठाते हुए कहा गया है कि इमारत के बाहर सड़क पर अतिक्रमण और अवैध रैंप के कारण बारिश का पानी नालों में नहीं जा पाया।

पुस्तकालयों ने दोगुनी की फीस

सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं ने दावा किया कि ओल्ड राजेंद्र नगर और आसपास के इलाकों में पुस्तकालयों ने अब फीस दोगुनी कर दी है। पहले जहां 2000 रुपये फीस थी, वहीं अब 4 से 5,000 रुपये प्रतिमाह फीस मांगी जा रही है।

दिल्ली सरकार, निगम आयुक्त को एनएचआरसी का नोटिस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन विद्यार्थियों की मौत पर दिल्ली सरकार, पुलिस व दिल्ली नगर निगम के आयुक्त को नोटिस जारी किया है। मामले का स्वत:संज्ञान लेते हुए आयोग ने इनसे दो सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है, जिसमें संस्थानों के खिलाफ लंबित शिकायतें और संबंधित विभागों की कार्रवाई का ब्योरा भी शामिल हो।

हाईकोर्ट में आज सुनवाई

मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग वाली एक जनहित याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव गेडेला की पीठ सुनवाई करेगी। कुटुंब नामक संगठन ने यह जनहित याचिका दायर की है। याचिका में दिल्ली सरकार, दिल्ली नगर निगम और दिल्ली विकास प्राधिकरण को पक्ष बनाया गया है।

Address

Behind Prakash Cinema Gali No 02 Mursan Gate Hathras
Hathras
204101

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हाथरस समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category